Boyfriend ladke ko impress kaise kare ? आज फिर हम आपके साथ एक रिलेशनशिप वाले पोस्ट पर चर्चा करने वाले हैं|आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि, आपको अपने बॉयफ्रेंड की तारीफ कैसे करनी चाहिए|इस आर्टिकल में हम आपके साथ काफी अच्छे तरीके शेयर share करने वाले हैं,जिसे करके आप अपने बॉयफ्रेंड boyfriend की तारीफ कर सकती हैं और ऐसा करने से आपका बॉयफ्रेंड काफी खुश happy भी होगा|
अगर आप अपने बॉयफ्रेंड boy friend से ज्यादा प्यार करती हैं और आप कभी भी उसे खोना नहीं चाहती हैं,तो आपको हमेशा अपने बॉयफ्रेंड को अपनी तरफ आकर्षित करके रखना चाहिए और अगर आपने थोड़ी भी ढील दे दी, तो वह किसी और लड़की girl के पास चला जाएगा| ladki ki tareef kaise karte hai ? ladke ko apni bhato me kaise fsate hai ? boyfriend ko kaise manaye ?
हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि असल जिंदगी life में अधिकतर लड़के ऐसे होते हैं और अगर आप अपने बॉयफ्रेंड को किसी भी हाल में किसी भी और लड़की का नहीं होना देना चाहती हैं, तो आपको हमेशा अपने बॉयफ्रेंड boyfriend को अपनी तरफ अट्रैक्ट करते रहना चाहिए|
इसके लिए सबसे बढ़िया तरीका है उसकी तारीफ करना,तो चलिए जानते हैं कि, बॉयफ्रेंड की तारीफ कैसे करें या फिर बॉयफ्रेंड की तारीफ करने का तरीका क्या है|
- 1. 1. Boyfriend को impress करने के लिए उसके लुक की तारीफ करे : Compliment the look
- 2. 2. बॉयफ्रेंड का दिल जीतने के लिए उसके कपड़ो की तारीफ करें : Compliment boyfriend clothes
- 3. 3. बॉयफ्रेंड को impres करने के लिए उसकी हंसी की तारीफ करें : Compliment boyfriend’s laughter
- 4. 4. बॉयफ्रेंड का दिल जीतने के लिए उसकी पर्सनालिटी की तारीफ करें : Boyfriend’s personality
- 5. 5. बॉयफ्रेंड का दिल जीतने के लिए उसे यह कहते रहे कि “तुम मेरे हो” You are mine
- 6. 6. बॉयफ्रेंड को impress करने के लिये उसके बात करने के स्टाइल की तारीफ करें : Compliment the Boyfriend’s Talking Style
1. Boyfriend को impress करने के लिए उसके लुक की तारीफ करे : Compliment the look
सिर्फ बॉयफ्रेंड ही नहीं आप अगर किसी से भी कहेंगी कि आप बहुत ज्यादा अच्छे दिखते हैं और आप बहुत ज्यादा स्मार्ट और हैंडसम लगते हैं, तो यह जाहिर सी बात है कि, उसे बहुत ही ज्यादा अच्छा लगेगा और सच बताएं तो लड़कों को अपनी तारीफ सुनना बहुत ही अच्छा लगता है|
खासतौर पर जब उनसे ऐसी बातें कोई लड़की कहती है, तो उन्हें ऐसा लगता है,जैसे वह जन्नत में पहुंच गए हैं और उनका कॉन्फिडेंस लेवल भी बहुत ज्यादा बढ़ जाता है|
इसीलिए अगर आप अपने बॉयफ्रेंड को खुश करना चाहती हैं,तो आपको अपने बॉयफ्रेंड के लुक्स की तारीफ करनी चाहिए| ऐसा करने से आपका बॉयफ्रेंड बहुत ही ज्यादा खुश होगा|
यह भी पढ़े :
- अच्छा और मददगार बॉयफ्रेंड कैसे बने ? टॉप 10 क्वालिटीज जाने how to be a good boyfriend in hindi
- लड़कियां लड़कों में क्या देखती है ? लड़कियां कौन से लड़के पसंद करती है ? What do girls look for in boys in hindi ?
2. बॉयफ्रेंड का दिल जीतने के लिए उसके कपड़ो की तारीफ करें : Compliment boyfriend clothes
अगर आपका बॉयफ्रेंड किसी दिन बहुत ही अच्छा कपड़ा पहन कर आता है,तो आपको उसके कपड़े की तारीफ अवश्य करनी चाहिए|ऐसा करने से उसे बहुत ही अच्छा लगेगा|
आपने भी कई बार यह महसूस किया होगा कि जब आप खुद भी कोई अच्छी ड्रेस पहनती हैं और कोई आपके ड्रेस की तारीफ करता है तो आपको कितना ज्यादा अच्छा लगता है और आप यह सोचती हैं कि, मेरी कपड़ों की पसंद कितनी अच्छी है| ठीक इसी प्रकार आपको भी अपने बॉयफ्रेंड के कपड़ों की तारीफ करनी चाहिए क्योंकि जो आप सोचती हैं कपड़ों के बारे में वही आपका बॉयफ्रेंड भी सोचता है|
3. बॉयफ्रेंड को impres करने के लिए उसकी हंसी की तारीफ करें : Compliment boyfriend’s laughter
किसी भी व्यक्ति की हंसी उसके लुक्स को चार चांद लगा देती है और उसके लुक्स को और भी ज्यादा निखार देती है|अगर आपके बॉयफ्रेंड की स्माइल अच्छी है,तो आपको उन्हें यह अवश्य कहना चाहिए कि यार जब तुम हंसते हो तो तुम और भी ज्यादा स्मार्ट लगते हो|
बस आपके इतना कहते ही आपका बॉयफ्रेंड बहुत ही ज्यादा खुश हो जाएगा और उसकी खुशी उसके चेहरे से साफ तौर पर झलकने लगेगी, परंतु अगर आपके बॉयफ्रेंड की हंसी अच्छी नहीं है, तो आपको उसकी झूठी तारीफ नहीं करनी है|
वरना आपके बॉयफ्रेंड को पता चल जाएगा कि, आप उसका मजाक बना रही है और उसे बहुत ही ज्यादा बुरा लगेगा और फिर शायद वह आपसे दोबारा मिलना भी पसंद ना करें|इसीलिए अगर आपके बॉयफ्रेंड की हंसी अच्छी है,तभी आपको अपने बॉयफ्रेंड की स्माइल की तारीफ करनी है| झूठी झूठी तारीफ आपको नहीं करनी है|
4. बॉयफ्रेंड का दिल जीतने के लिए उसकी पर्सनालिटी की तारीफ करें : Boyfriend’s personality
अगर आपका बॉयफ्रेंड लंबी हाइट का है या फिर उसकी बॉडी बहुत ही बढ़िया है, तो आपके लिए यह बहुत ही अच्छा है और आपको उसकी पर्सनालिटी को लेकर उसे कंप्लीमेंट देना चाहिए|
अगर सच बताएं, तो कई लड़के ऐसे होते हैं, जो सिर्फ इसीलिए बॉडी बनाते हैं, ताकि वह अधिक से अधिक लड़कियों को अपनी तरफ आकर्षित कर सके और उन्हें इंप्रेस कर सके और अगर आपके बॉयफ्रेंड की पर्सनैलिटी अच्छी है, तो आपको उनकी बॉडी की तारीफ करनी चाहिए|ऐसा करने से उन्हें बहुत ही ज्यादा अच्छा लगेगा,साथ ही आप दोनों के बीच प्यार और भी बढ़ेगा|
5. बॉयफ्रेंड का दिल जीतने के लिए उसे यह कहते रहे कि “तुम मेरे हो” You are mine
यह आवश्यक नहीं है कि, हर लड़के के पास महंगी गाड़ी हो, बंग्ला हो या फिर वह बहुत ज्यादा स्मार्ट अथवा हैंडसम हो और अगर आप अपने बॉयफ्रेंड से सच्चे दिल से प्यार करती हैं,तो आपके लिए यह सभी चीजें कोई भी मायने नहीं रखती है|
क्योंकि प्यार दिल से होता है और अधिकतर सच्चा प्यार करने वाले लोग अपनी गर्लफ्रेंड या अपने बॉयफ्रेंड के अलावा किसी से भी मतलब नहीं रखती हैं और अगर आपको यह पता है कि, आपके बॉयफ्रेंड के पास ज्यादा पैसे नहीं है या उसके पास महंगी गाड़ी नहीं है, तब भी आपको उससे यह बोलते रहना चाहिए कि मुझे पैसा वैसा कुछ नहीं चाहिए|
तुम जैसे हो मुझे वैसे ही बहुत अच्छे लगते हो और मैं तुमसे दिल से बहुत ज्यादा प्यार करती हूं|मैं तुम्हारे साथ खुश हूं और मुझे तुम्हारे अलावा कुछ भी नहीं चाहिए|
अगर आप ऐसी बातें अपने बॉयफ्रेंड से बोलेंगी,तो उनकी तारीफ कि आपको कोई आवश्यकता नहीं रहेगी, क्योंकि इस शब्दों में ऐसी ताकत है, जो आपके बॉयफ्रेंड को आपकी तरफ खींच लाएंगी और अगर आप इन शब्दों को अपने बॉयफ्रेंड से बोलती हैं, तो वह आपके ऊपर बहुत ही ज्यादा भरोसा करने लगेगा और वह आपसे बहुत प्यार करने लगेगा|
यह भी पढ़े :
- लड़की को लड़के वाले देखने आए तो वो लड़की या उसके घर वाले क्या करें ? जरुरी 5 टिप्स जाने !
- लड़कियों से फ्लर्ट कैसे करें ? लड़की से बात करना सीखे ! How to flirt with girls in hindi ?
6. बॉयफ्रेंड को impress करने के लिये उसके बात करने के स्टाइल की तारीफ करें : Compliment the Boyfriend’s Talking Style
बॉयफ्रेंड की तारीफ करने के लिए यह भी काफी अच्छा तरीका है| अगर आपके बॉयफ्रेंड की बोलने की कला काफी अच्छी है या फिर उसकी बोलने की स्टाइल अच्छी है, तो आपको अपने बॉयफ्रेंड से ऐसा कहना है कि, यार जब तुम बोलते हो तो मुझे बहुत ही अच्छा लगता है और जब तुम मेरे साथ बातें करते हो तो मुझे काफी बढ़िया महसूस होता है|
और मैं सोचती हूं कि काश तुम ऐसे ही बोलते रहो और मैं घंटों तक तुम्हें ऐसे ही सुनती रहूं|तुम्हारी आवाज में पता नहीं क्या जादू है जिसके कारण में हमेशा तुम्हारी आवाज सुनना पसंद करती हूं|
जब आप यह सब बातें अपने बॉयफ्रेंड से बोलेंगी, तो उन्हें बहुत ही ज्यादा अच्छा लगेगा और ऐसा होने से आपकी बातचीत भी अपने बॉयफ्रेंड से लंबी चलेगी, जिसके कारण आप दोनों एक दूसरे को अच्छी तरह से समझ पाएंगे|