छिपकली का लड़ाई करना | Chhipkali ka ladai karna : अक्सर करके सभी लोग अपने घरों की दीवारों पर छिपकली देखते होगे, क्योंकि छिपकली एक सामान्य जीव हैं. जो अधिकतर लोगों के घरों में निवास करती हैं और कीड़े-मकोड़े खाकर अपना पेट भरती हैं इसलिए हर व्यक्ति के घर में एक या एक से अधिक छिपकली बड़ी आसानी से देखने को मिल जाती हैं. इसलिए कई लोग छिपकली को देखकर भी अनदेखा कर देते हैं .
लेकिन अधिक जानकारी के लिए हम आप लोगों को बता देना चाहते हैं कि छिपकली को ज्योतिष शास्त्र में मां लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता, जिसे देखने या शरीर के विभिन्न हिस्सों पर गिरने से अलग-अलग प्रकार के शुभ-अशुभ संकेत मिलते हैं, जो हमें हमारे भविष्य में होने वाली घटनाओं के विषय में जानकारी देते हैं.
ऐसे में आइए जानते हैं कि यदि दो छिपकली आपस में लड़ाई करती हुई दिखाई देती हैं तो इसका क्या मतलब होता ? और छिपकलियों की यह स्थिति हमें किस प्रकार का संकेत देती हैं ?
- 1. छिपकली का लड़ाई करना | chhipkali ka ladai karna
- 2. दो काली छिपकलियों का आपस में लड़ाई करना | Do Kali chipkaliyon ka aapas mein Ladai karna
- 3. सपने में छिपकली की लड़ाई देखना | Sapne Mein chipkali Ki Ladai dekhna
- 4. छिपकली की आवाज सुनाई देना | chhipkali ki awaz Sunai dena
- 5. छिपकली का पूजा घर में दिखाई देना | chhipkali ka Puja ghar mein Dikhai dena
- 6. छिपकली को दीवार के ऊपर चढ़ते हुए देखना | chhipkali ko Deewar ke upar chadhte Hue dekhna
- 7. छिपकली को दीपावली के दिन देखना | chhipkali ko Dipawali ke din dekhna
- 8. मरी हुई छिपकली देखना | Mari Hui chipkali dekhna
- 9. FAQ: छिपकली का लड़ाई करना
- 9.1. छिपकलियां शरीर पर गिर जाए तो क्या करना चाहिए ?
- 9.2. छिपकली कब काटती है ?
- 9.3. छिपकली देखना कब शुभ होता है ?
- 10. निष्कर्ष
छिपकली का लड़ाई करना | chhipkali ka ladai karna
शकुन शास्त्र में बताया गया है कि यदि कोई व्यक्ति दो या दो से अधिक छिपकलियों को आपस में लड़ता हुआ देखता है तो इसका तात्पर्य यह होता है कि आने वाले कुछ दिनों में आपके परिवार में लड़ाई झगड़ा होने वाला है. जिससे आपको शारीरिक हानि मिलने के साथ साथ धन हानि भी झेलनी पड़ सकती हैं. ऐसे में ऐसा सपना आने वाले व्यक्ति को हर किसी से सर्तक रहना चाहिए.
दो काली छिपकलियों का आपस में लड़ाई करना | Do Kali chipkaliyon ka aapas mein Ladai karna
शकुन शास्त्र में काली छिपकली को मां लक्ष्मी की बड़ी बहन अलक्ष्मी कहा जाता हैं, जिसको देखने या फिर घर में आगमन से धन हानि प्राप्त होती हैं , ऐसे में यदि कोई व्यक्ति दो काली छिपकलियों को आपस में लड़ाई करते हुए देखता है तो इसका मतलब यह होता है कि आपके साथ कोई बहुत बड़ी अशुभ दुर्घटना घटित होने वाली है. जिससे आपको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं.
सपने में छिपकली की लड़ाई देखना | Sapne Mein chipkali Ki Ladai dekhna
स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि कोई व्यक्ति सुबह-सुबह सपने में दो छिपकलियों को आपस में लड़ाई करते हुए सपना देखता है तो यह सपना बहुत अशुभ माना जाता हैं क्योंकि इस प्रकार का सपना देखने का तात्पर्य यह होता है कि आने वाले कुछ दिनों में आपका अपने किसी खास व्यक्ति से या फिर दुश्मन से झगड़ा होने वाला है.
छिपकली की आवाज सुनाई देना | chhipkali ki awaz Sunai dena
शकुन शास्त्र के अनुसार यदि कोई व्यक्ति छिपकली की आवाज को सुनता है तो यह उस व्यक्ति के लिए शुभ संकेत देता हैं क्योंकि छिपकली की आवाज सुनना किसी शुभ समाचार मिलने का संकेत होता हैं.
छिपकली का पूजा घर में दिखाई देना | chhipkali ka Puja ghar mein Dikhai dena
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार छिपकली का पूजा घर में दिखाई देना धन प्राप्ति का सकेत देता हैं लेकिन यदि इसी स्थान पर काली छिपकली दिखाई देती हैं तो यह धन प्राप्ति के स्थान पर धन हानि का संकेत देती हैं.
छिपकली को दीवार के ऊपर चढ़ते हुए देखना | chhipkali ko Deewar ke upar chadhte Hue dekhna
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि कोई व्यक्ति छिपकली को दीवार के ऊपर चढ़ते देखता है तो इसका मतलब आपको अपने कारोबार और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में सफलता प्राप्त होने वाली हैं.
छिपकली को दीपावली के दिन देखना | chhipkali ko Dipawali ke din dekhna
ज्योतिष शास्त्र में छिपकली को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता हैं. ऐसे में यदि कोई व्यक्ति दीपावाली के दिन अपने घर के किसी भी स्थान पर छिपकली को देखता है तो इसका मतलब उस घर में मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होने वाली हैं. लेकिन यदि इसी स्थान पर काली छिपकली दिखाई दे तो वह घर की आर्थिक स्थिति को कमजोर होने का संकेत देती हैं.
मरी हुई छिपकली देखना | Mari Hui chipkali dekhna
शकुन शास्त्र के अनुसार यदि कोई व्यक्ति सपने में या फिर हकीकत में मरी हुई छिपकली को देखता है तो इसका मतलब उस व्यक्ति साथ कोई बहुत बड़ी अशुभ दुर्घटना होने वाली है. जिससे उस व्यक्ति की जान खतरे में पड़ सकती है.
FAQ: छिपकली का लड़ाई करना
छिपकलियां शरीर पर गिर जाए तो क्या करना चाहिए ?
छिपकली कब काटती है ?
छिपकली देखना कब शुभ होता है ?
निष्कर्ष
मित्रों जैसा कि आपका प्रश्न था कि छिपकली का लड़ाई करना किस प्रकार का संकेत देता है ? इस प्रश्न के सही जवाब के लिए हमने शकुन शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस प्रश्न का सही जवाब ऊपर की लेख में विस्तार पूर्वक से बताया है.
ऐसे में यदि आप लोगों ने इस लेख को शुरू से अंत तक पढ़ा होगा तो आप लोगों को छिपकली का लड़ाई करना टॉपिक से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी मिल गई होगी तो दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि आप लोगों को हमारे द्वारा बताई गई जानकारी अच्छी लगी होगी साथ में उपयोगी भी साबित हुई होगी.