Chote bacho ki nazar utarne ka tarika छोटे बच्चों में नजर लगना साधारण बात होती है क्योंकि छोटे बच्चे कहीं ना कहीं अपनी मनमोहक सूरत के माध्यम से लोगों को आकर्षित कर लेते हैं या फिर अपनी चंचलता से अपनी और आकर्षित करते हैं जिसकी वजह से किसी न किसी की बुरी नजर का प्रभाव पर पड़ जाता है।
जब बुरी नजर किसी भी बच्चे पर लगती है तो उसके अंदर नकारात्मक ऊर्जा प्रवाहित कर जाती है और सकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती है जिसकी वजह से बच्चे में अचानक उल्टी होने लगती है बीमार हो जाता है और या फिर बार-बार रोने लगता है।
बच्चे में नजर लगने पर घर परिवार के लोग परेशान होने लगते हैं साथ ही बच्चे में चिड़चिड़ापन होता है अचानक बुखार की वजह से शरीर अपनी लगता है ऐसे में हमारे घरों में बच्चे को बुरी नजर से बचाने के लिए कई उपाय किए जाते हैं। छोटे बच्चों की नजर उतारने के उपाय घरों में बहुत से किए जाते हैं जिससे बच्चा बुरी नजर से बच जाता है अक्सर देखा होगा की बुरी नजर से बचने के लिए बच्चों के काला टीका या काला धागा बांध दिया जाता है।
- 1. छोटे बच्चों ने नजर उतारने के आसान और सरल उपाय
- 1.1. 1. मंदिर पर चढ़ी फूलों से नजर उतारे
- 1.2. 2. सेंधा नमक से नजर उतारे
- 1.3. 3. शक्कर पानी से नजर उतारे
- 1.4. 4. नमक राई आज से नजर उतारे
- 2. हनुमान जी के मंदिर के सिंदूर से नजर उतारे
- 3. छोटे बच्चों ने नजर उतारने के उपाय | Chote bacho ki nazar utarne ke upay
- 3.1. 1. रूई की बाती से नजर उतारे
- 3.2. 2. पत्थर से नजर उतारे
- 3.3. 3. इमली की डाली से नजर उतारे
- 3.4. 4. तेल लगी रोटी से नजर उतारे
- 3.5. 5. गुलाब जल से नजर उतारे
- 3.6. 6. फिटकरी से नजर उतारे
- 3.7. 7. अजवाइन और पीली सरसों से नजर उतारे
- 3.8. 8. झाड़ू या चप्पल से नजर उतारे
- 3.9. 9. मिर्च और चोकर से नजर उतारे
- 3.10. 10. कुत्ते को दूध पिलाकर नजर उतारे
- 3.11. 11. नींबू से छोटे बच्चे की नजर उतारे
- 4. निष्कर्ष
छोटे बच्चों ने नजर उतारने के आसान और सरल उपाय
हालांकि आजकल इसे एक अंधविश्वास के रूप में ही देखा जाता है परंतु जब असर दिखाई देता है तो लोग विश्वास करते हैं आइए हम छोटे बच्चों में नजर उतारने के उपाय के विषय में बताते हैं।
1. मंदिर पर चढ़ी फूलों से नजर उतारे
छोटे बच्चे बहुत ही नाजुक सहज और सरल स्वभाव के आकर्षक होते हैं इसलिए उन पर नजर लग जाती हैं ऐसे में बच्चों की नजर उतारने के लिए मंदिर पर चढ़े फूलों को ले आए। इन फूलों को एक तांबे के लोटे में पानी लेकर बच्चे के ऊपर 11 बार उतार ले और किसी गमले में डाल दें जिससे नजर का प्रभाव कम हो जाएगा।
2. सेंधा नमक से नजर उतारे
जब किसी बच्चे को बुरी नजर लगती है तो बच्चा कई प्रकार की हरकतें करता है जैसे रोता अधिक है बुखार आ जाता है इस प्रकार से बच्चे में कुछ संकेत दिखाई देते हैं। ऐसे में बुरी नजर को उतारने के लिए सेंधा नमक को बच्चे के ऊपर 7 बार उतार कर एक गिलास पानी में डाल दें जैसे-जैसे नमक घुलता जाएगा बच्चे पर नजर दोष समाप्त हो जाएगा।
3. शक्कर पानी से नजर उतारे
छोटे बच्चों की नजर उतारने के लिए एक मुट्ठी शक्कर को पानी में डालकर सिर से लेकर पैर तक 7 बार उतार ले और कहीं बाहर जाकर डाल दें। इसके अलावा यदि बच्चे की नजर लगी है और छोटे बच्चों की नजर उतारने के उपाय कर रहे हैं तो दूध में मिश्री डाल कर 7 बार उतारे और शिवजी के मंदिर में रख दें। इस प्रकार से नजर का प्रभाव कम हो जाएगा।
4. नमक राई आज से नजर उतारे
छोटे बच्चों में नजर उतारने के उपाय के अंतर्गत थोड़ा सा नमक राई लहसुन प्याज के सूखे छिलके और 7 या 5 लाल मिर्ची को लेकर बच्चे के ऊपर 7 बार उतार लें तथा आग में झोंकने से बुरी नजर का प्रभाव कम हो जाता है।
हनुमान जी के मंदिर के सिंदूर से नजर उतारे
बच्चों को नजर लगने पर हनुमान जी के मंदिर में जाएं और हनुमान के कंधे पर लगे हुए सिंदूर को ले आए और इस सिंदूर को बच्चे के माथे पर तिलक लगा दें जिससे नजर का प्रभाव खत्म हो जाएगा।
छोटे बच्चों ने नजर उतारने के उपाय | Chote bacho ki nazar utarne ke upay
1. रूई की बाती से नजर उतारे
हमारे घरों में यह एक बहुत पारंपरिक और पुराना छोटे बच्चों की नजर उतारने का उपाय है ऐसे नहीं यदि बच्चे पर नजर का प्रभाव है तो 3 या 5 रुई की बत्ती बनाने और उन्हें सरसों के तेल में भिगो लें। इन भीगी हुई बत्तियों को भैंसा के गोबर को दीवाल में चिपका कर उसने बत्तियों को लगा दे और उसमें आग लगा दें तथा बच्चे को उन जलती हुई बत्तियों को दिखाएं जब तक बत्ती जलती रहे तब तक बच्चे को उसे दिखाते रहें इस प्रकार से नजर दोष समाप्त हो जाता है
2. पत्थर से नजर उतारे
अगर घर में किसी भी बच्चे को किसी व्यक्ति की बुरी नजर लग चुकी है तो उसकी नजर को उतारने के लिए एक पत्थर का टुकड़ा लाएं और उसे धोकर बच्चे के ऊपर से तीन बार उतार कर चारपाई के नीचे रख दें। यह काम रात के सोते समय करें अगर बच्चे को बुरी नजर लगी है तो सुबह पत्थर टूटा हुआ मिलेगा इस प्रकार से नजर का प्रभाव भी कम होगा।
3. इमली की डाली से नजर उतारे
यह दूध पीते बच्चे को नजर लग जाती है तो उसकी नजर उतारने के लिए तीन छोटी छोटी इमली की डाली ने आएं और उनमें आग लगाकर बच्चे के ऊपर 3 से 7 बार उतार ले उसके बाद पानी में बुझा दे इस तरह से बुरी नजर का प्रभाव खत्म हो जाएगा।
4. तेल लगी रोटी से नजर उतारे
छोटे बच्चों को नजर लगने पर उसे हटाना जरूरी होता है जिससे बच्चा स्वस्थ रहे इसलिए छोटे बच्चों को नजर उतारने के लिए तीन रोटी लेकर उसने तेल लगा ले और बच्चे के ऊपर से 7 बार वार कर किसी कुत्ते को खिला दें नजर दोष समाप्त हो जाएगा।
5. गुलाब जल से नजर उतारे
अगर बच्चे को नजर लगी हुई है और बच्चा खाना नहीं खाता है तो ऐसे में बच्चे को खाने के नजर उतारने के लिए तैयार भोजन से थोड़ा थोड़ा केले के पत्ते पर लेकर गुलाब जल छिड़कने और किसी चौराहे पर रख दें इससे बच्चे की नजर दोष समाप्त हो जाएगा।
6. फिटकरी से नजर उतारे
छोटे बच्चों की नजर उतारने के उपाय बहुत से इसमें से कोई 1 उपाय आप करके नजर उतार सकते हैं नजर उतारने के उपाय के अंतर्गत एक फिटकरी का टुकड़ा बच्चे के सिर से पांव तक सात बार उतारे और कंडे की याद में डाल दें इससे नजर दोष समाप्त हो जाएगा।
7. अजवाइन और पीली सरसों से नजर उतारे
छोटे बच्चों की नजर उतारने के लिए लाल मिर्च अजवाइन और पीली सरसों को मिट्टी के बर्तन में रखकर जलाएं और उसे धूप से बच्चे की नजर उतारने के लिए उसके ऊपर घुमाएं इस प्रकार से बुरी नजर समाप्त हो जाती है।
8. झाड़ू या चप्पल से नजर उतारे
अगर बच्चे के ऊपर बुरी नजर का प्रभाव बहुत अधिक हो चुका है तो उसे खत्म करने के लिए शनिवार के दिन एक झाड़ू ले ले या फिर बाएं पैर की चप्पल ले और इसे 7 बार उल्टा बच्चे के ऊपर उतार कर दरवाजे के बाहर दहलीज पर तीन बार झाड़ मारे इस प्रकार से बुरी नजर का प्रभाव खत्म होता है।
9. मिर्च और चोकर से नजर उतारे
बच्ची पर बुरी नजर का साया होने पर बच्चा बीमार रह जाता है या चिड़चिड़ा हो जाता है तो 5 या 7 साबुत लाल मिर्च और थोड़ा सा चोकर व नमक लेकर बच्चे के ऊपर 7 बार उतार कर आग में डाल दें। नजर दोष समाप्त हो जाएगा।
10. कुत्ते को दूध पिलाकर नजर उतारे
अगर बच्चे को बुरी नजर लगी है और दूध नहीं पीता है तो शनिवार के दिन थोड़ा सा कच्चा दूध लेकर बच्चे के ऊपर 7 बार उतार कर किसी कुत्ते को पिला दें इससे बुरी नजर का प्रभाव कम हो जाता है।
11. नींबू से छोटे बच्चे की नजर उतारे
छोटे बच्चों की नजर उतारने के उपाय यदि आप कर रहे हैं तो यह उपाय भी काफी कारगर है इसके लिए आपको एक नींबू के चार टुकड़े करके बच्चे के ऊपर 7 बार उतार कर किसी चौराहे पर रख दे। नींबू के टुकड़ों को चौराहे पर रखने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखना है इस प्रकार से बच्चे में लगी नजर दूर हो जाएगी।
निष्कर्ष
छोटे बच्चों में नजर लगना साधारण सी बात है क्योंकि छोटे बच्चे मनमोहक सरल और चंचल होते हैं जिसकी वजह से किसी ना किसी की नजर का बुरा प्रभाव पड़ जाता है ऐसे में छोटे बच्चों की नजर उतारने के उपाय करना जरूरी हो जाता हैअरे ही कोई विश्वास करें या ना करें परंतु कहीं ना कहीं छोटे बच्चों की नजर उतारने के उपाय कारगर साबित होते हैं और इससे बच्चे के स्वास्थ्य में भी सुधार हो जाता है इसलिए नजर उतारने के उपाय कहीं ना कहीं कारगर है।