लक्ष्मी प्राप्ति के सरल उपाय और धन प्राप्ति के टोटके जाने Dhan prapti ke achuk upay

❤ इसे और लोगो (मित्रो/परिवार) के साथ शेयर करे जिससे वह भी जान सके और इसका लाभ पाए ❤

laxmi prapti ke achook upay? लक्ष्मी प्राप्त करने के लिए क्या करे? लक्ष्मी को कैसे प्राप्त करे ?वर्तमान दौर में आदमी के अंदर एक चाहत है कि धनवान बने हैं और अपने जीवन में इतना अधिक तरक्की करें पैसों की कमी ना महसूस हो क्योंकि आज के आर्थिक दौर में धन को ही भगवान का दूसरा रूप माना गया है। लक्ष्मी को किस तरह प्राप्त किया जाय? लक्ष्मी प्राप्ति के लिए क्या करना चाहिए? dhan prapti ke upay? dhan prapti ke liye upay bataye?dhan prapti ke liye upay kaise kare?

धन-संपत्ति से ऐश्वर्य की प्राप्ति करने और अपनी आय अधिक से अधिक बढ़ाने के लिए कोई ना कोई उपाय करता है| कोई तंत्र मंत्र विद्याओं का प्रयोग करके, कोई पूजा पाठ करके तथा बहुत सारे नियमों को अपनाते हुए अधिक से अधिक धन प्राप्ति करने की होड़ में लगा रहता है।

बात जब बहुत अधिक पैसे की कमाने की चल रही हो तो बहुत अधिक धन प्राप्ति के लिए अपने जीवन में कुछ उपायों को आजमा लेना ही लाभदायक होता है। Laxmi prapti ke asan upay?  laxmi prapti kaise kare?

, लक्ष्मी प्राप्ति के घरेलू उपाय, नवरात्रि में लक्ष्मी प्राप्ति के उपाय, अति शीघ्र धन प्राप्ति के उपाय, धन प्राप्ति के लिए मंत्र, लक्ष्मी प्राप्ति के 151 सरल उपाय, धन प्राप्ति के उपाय लाल किताब, रविवार धन प्राप्ति के उपाय, धन प्राप्ति के टोटके, शीघ्र धन प्राप्ति के उपाय, लक्ष्मी प्राप्ति के घरेलू उपाय, आर्थिक समृद्धि के उपाय, धन प्राप्ति के लिए शिव मंत्र, धन प्राप्ति के लिए लक्ष्मी मंत्र, धन प्राप्ति के लिए मंत्र, धन प्राप्ति के टोटके, नवरात्रि में लक्ष्मी प्राप्ति के उपाय, रविवार धन प्राप्ति के उपाय, लक्ष्मी प्राप्ति के घरेलू उपाय, गुप्त धन प्राप्ति के उपाय, शीघ्र धन प्राप्ति के उपाय, लक्ष्मी प्राप्ति के घरेलू उपाय, लक्ष्मी प्राप्ति के 151 सरल उपाय, जमीन में गड़ा धन निकालने के उपाय, गुप्त धन कैसे खोजे, रविवार धन प्राप्ति के उपाय, गुप्त धन प्राप्ति मंत्र, dhan prapti ke upaaye , , dhan prapti ke upay in hindi, dhan prapti ke upay bataen, dhan prapti ke upay lal kitab, dhan prapti ke upay mantra, dhan prapti ke upay batao, dhan prapti ke upay, dhan prapti ke upay odia, laxmi prapti ke upay on diwali, dhan prapti ke achuk upay, dhan prapti ke aasan upay, dhan prapti ke achuk upay in hindi, dhan prapti ke achuk upay bataen, dhan prapti ke aasan upay in hindi, laxmi prapti ke achook upay, laxmi prapti ke asan upay, achanak dhan prapti ke achuk upay, dhan prapti ke upay bataye, achanak dhan prapti ke upay bataen, dhan prapti ke liye upay bataen, achanak dhan prapti ke upay bataye, dhan prapti ke liye upay bataye, dhan prapti ke chamatkari upay, dhan prapti ke liye kya upay karna chahie, ,

लक्ष्मी प्राप्ति के लिए अपने जीवन को सुख समृद्ध बनाने एवं ऐश्वर्य की प्राप्ति करने के लिए कोई ना कोई विशेष दिन या फिर प्रतिदिन पूजा पाठ करके लक्ष्मी प्राप्ति की कामना करता रहता है|

धन या लक्ष्मी प्राप्ति के लिए आइए हम यहां पर कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं | जिनको अपने जीवन में उतारकर लक्ष्मी प्राप्त कर के जीवन को खुशहाल बना सकते हैं |

लक्ष्मी प्राप्ति के उपाय क्या है ? : Some ways to get Lakshmi

  • लक्ष्मी प्राप्त करने के लिए यदि कोई व्यवसाय कर रहे हैं तो व्यवसायिक स्थान पर कोई धन प्राप्ति हेतु यंत्र को स्थापित करें |
  • धनतेरस एक धन प्राप्ति का दिन माना जाता है इसीलिए धनतेरस के दिन हल्दी, चावल और केसर से अपने दरवाजे पर ओम का चिन्ह स्थापित करने से धन का आगमन होने लगता है |
  • लक्ष्मी प्राप्ति हेतु दीपावली के दिन लक्ष्मी का पूजन करते शंख से शंखनाद करने से लक्ष्मी का आगमन होने लगता है।

shell-shankh

  •  दीपावली के दिन हकीक का पूजन करके उसे अपनी दुकान में या जेब में या घर में रखने से धन में वृद्धि होने लगती है |
  •  धन के अभाव को दूर करने के लिए या अधिक धन संपत्ति प्राप्त करने के लिए लक्ष्मी गणेश यंत्र कुबेर यंत्र या श्री यंत्र का पूजन करने से लक्ष्मी प्राप्ति होने लगती है |
  • आर्थिक स्थिति को सुधारने या फिर आर्थिक स्थिति में बढ़ावा हो इसके लिए दीपावली के दिन लक्ष्मी मंदिर मैं मां लक्ष्मी को लाल वस्त्र लाल चुनरी चढ़ाने से धन की कमी पूरा होने लगती है |
    धन प्राप्ति का सबसे शुभ दिन दीपावली का दिन होता है इसीलिए दीपावली के दिन लक्ष्मी मंत्र का जाप करते हैं मां लक्ष्मी को कमल का फूल चढ़ाकर पूजन करने से लक्ष्मी की प्राप्ति होती है |
  • दीपावली के अवसर पर मां लक्ष्मी को पीली कौड़ियों को अर्पण करके उन कौड़ियों को लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रखने से धन धान्य में बढ़ोतरी होने लगती है |
  • धन की देवी लक्ष्मी को दीपावली के दिन सफेद मिठाई लेकर माता लक्ष्मी को भोग लगाएं और प्रसाद के रूप में उसे बांट दें तो धन वृद्धि होने लगती है।
  •  धन प्राप्ति करने के लिए दीपावली के दिन सूर्यास्त के पहले बरगद के पेड़ में निकलने वाली जटाओ में गांठ बांध देने से भी मां लक्ष्मी धन की कृपा करती हैं जब धन की प्राप्ति होने लगी तो उस गांठ को खोल देना चाहिए |
  • माता काली की पूजा कैसे करें ? सही पूजा विधि, सामग्री और आवश्यक सावधानियाँ जाने ! How to worship Mata Kali in hindi?
  • लक्ष्मी माता की पूजा कैसे करें ? माँ लक्ष्मी से जुडी ऐसी बाते जाने जो कोई नही बतायेगा ! How to worship Lakshmi Mata in hindi?

aerial-roots-Banyan

  • धन प्राप्ति एवं धन संचय करने के लिए इमली की टहनी का टुकड़ा लेकर मां लक्ष्मी की उपासना करते हुए अपनी तिजोरी में रखने से भी धन में वृद्धि होती है।
  • अपने घर के मुख्य द्वार पर निरंतर मिट्टी का दीपक जलाकर दीपावली के दिन या फिर दीपावली के दूसरे दिन से यह उपाय करने पर धन में वृद्धि होने लगती है।
  • मां लक्ष्मी की कृपा अपने ऊपर बनी रहे इसके लिए मां लक्ष्मी की प्राप्ति हेतु दीपावली के दिन पीपल के पेड़ के नीचे दूध घी और मिश्री मिलाकर रखने से भी धन प्राप्ति का योग बनने लगता है।

bodhi-leaves pipal

  • धन प्राप्ति के लिए पीपल के पेड़ के नीचे घी के सात दीपक जलाकर पेड़ के चारों ओर 7 बार फेरे लगाने से भी आर्थिक समस्या का समाधान हो जाता है।
  • धन प्राप्ति के लिए दीपावली के दिन सुबह के समय तुलसी की माला बना कर मां लक्ष्मी को अर्पित करने से धन में वृद्धि होने लगती है
    आर्थिक समस्या है छुटकारा पाने के लिए या फिर धन प्राप्ति करने के लिए एक मिट्टी के बर्तन में शहद भरकर किसी निर्जन स्थान पर दीपावली के दिन गाड़ देने से भी आर्थिक समस्या समाप्त हो जाती है |
  • धन प्राप्ति के लिए ‘ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुंडायै विच्चै।’ मंत्र के उच्चारण करते समय हल्दी को लेकर परिवार में सभी सदस्यों के सिर से उतार कर उस हल्दी को दक्षिण दिशा में फेंक देने से भी धन में बृद्धि होने लगती है।

haldi tarmaric

  •  लक्ष्मी प्राप्त करने के लिए दीपावली के दिन सायं काल एक सौ एक सुपारी और तांबे का सिक्का लेकर उस पर कुमकुम का तिलक लगाकर पीपल के पेड़ के नीचे रखकर उस सामग्री को किस किसी रविवार के दिन उस सामग्री को पीपल के पत्ते पर रखकर पास रखने से लक्ष्मी प्राप्ति होने लगती है |
  • लक्ष्मी प्राप्त करने के लिए एक दक्षिणावर्ती शंख मोती संघ और गोमती चक्र लेकर लक्ष्मी मां की पूजा करने वाले स्थान पर रखने से लक्ष्मी प्राप्ति होने का लाभ प्राप्त होता है |
    लक्ष्मी प्राप्ति मंत्र का 108 बार जाप करने के लिए काली गुंजा के 11 दाने मां लक्ष्मी को समर्पित करके अपने घर में तिजोरी में रखने से धन प्राप्ति होने लगती है।
  • धन प्राप्ति का उपाय करने के लिए दीपावली की रात को काले तिल लेकर परिवार में कितने सदस्य हैं उनके सिर पर 7 बार उतार कर उन दानों को पश्चिम दिशा ने फेंक देने से धन लाभ होने लगता है|
  • धन प्राप्ति करने के लिए सुबह उठते वक्त अपने हाथों को खोल कर इस मंत्र का तीन बार स्मरण करते हुए हाथों को मस्तक पर लगाने से भी धन प्राप्ति होती है।
  • आम के पत्ते से निश्चित वशीकरण कैसे करे ? जाने 5 वशीकरण मंत्र और उपाय ! How to vashikaran by mango leaves?
  • मदार से वशीकरण कैसे करें ? वशीकरण मंत्र क्या है ? How to do Vashikaran with Madar?

मंत्र इस प्रकार है|

कराग्रे वसते लक्ष्मी कर मध्ये सरस्वती
कर मूले तू गोविन्दाय प्रभाते कर दर्शनम्।

  • घर पर धन का भंडार भरा रहे इसके लिए जब कभी घर पर बाहर से आए तो कुछ ना कुछ अपने हाथों में लेकर आएं उससे भी धन में कमी नहीं आती पैसे के लिए ही व्यापार करते हैं इसीलिए व्यापार से संबंधित कागजातों पर कोई मां लक्ष्मी श्री यंत्र को स्थापित करें |

mha laxmi yntra ki photo

  • घर में लक्ष्मी बनी रहे इसके लिए कभी भी रसोईघर में जूठे बर्तन कचरा तथा कोई गंदगी वाले वस्तुएं नहीं रखना चाहिए|
    धन के लिए संचय के लिए हमेशा संध्या समय घर पर मां लक्ष्मी का नियमित पूजन करना चाहिए|
  • लोग पैसे को गिनते समय थूंक का प्रयोग करते हैं ऐसा नहीं करना चाहिए इससे भी लक्ष्मी का अपमान होता है|
  • किसी जमा खाते में पैसा जमा करते समय मां लक्ष्मी का मंत्र का जाप करने से भी धन वृद्धि होती हैधन में वृद्धि हो या फिर धन की प्राप्ति बराबर बनी रहे इसके लिए पूजा स्थल पर एक ही देवी देवता का चित्र या मूर्ति की स्थापना करें|

  • धन  की वृद्धि हेतु अपने यथासंभव जितना हो सके जरूरतमंदों को मदद या दान करना चाहिए|घर में बहुत ज्यादा खराब वस्तु रद्दी सामानों को महीने के हर शनिवार को घर से बाहर निकाल देना चाहिए और उससे जो प्राप्ति हो उस पैसे को कुछ नया खरीद कर रखने से भी लाभ होता है|
  • धन वैभव प्राप्ति हेतु अब कभी भी काले रंग की सामान जैसे- लोहा आदि चीजें नहीं लेना चाहिए |
  • हाथों के पैरों की नाखून तभी भी मंगलवार गुरुवार और शनिवार के दिन नहीं काटना या कटवाना चाहिए।
  • लक्ष्मी प्राप्ति करने के लिए अपने पास जो भी रुपया पैसा जेवरात आदि का मान हमेशा पीले कपड़े में लपेट कर ही रखना चाहिए।
  • यदि आप अपने जीवन में पैसों के अभाव को कम करना चाहते हैं तो कम से कम किसी देवी देवता के मंदिर में एक बार अवश्य दर्शन करने जाना चाहिए।

    -: चेतावनी disclaimer :-

    सभी तांत्रिक साधनाएं एवं क्रियाएँ सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से दी गई हैं, किसी के ऊपर दुरुपयोग न करें एवं साधना किसी गुरु के सानिध्य (संपर्क) में ही करे अन्यथा इसमें त्रुटि से होने वाले किसी भी नुकसान के जिम्मेदार आप स्वयं होंगे |

    हमारी वेबसाइट OSir.in का उदेश्य अंधविश्वास को बढ़ावा देना नही है, किन्तु आप तक वह अमूल्य और अब तक अज्ञात जानकारी पहुचाना है, जो Magic (जादू)  या Paranormal (परालौकिक) से सम्बन्ध रखती है , इस जानकारी से होने वाले प्रभाव या दुष्प्रभाव के लिए हमारी वेबसाइट की कोई जिम्मेदारी नही होगी , कृपया-कोई भी कदम लेने से पहले अपने स्वा-विवेक का प्रयोग करे !  

❤ इसे और लोगो (मित्रो/परिवार) के साथ शेयर करे जिससे वह भी जान सके और इसका लाभ पाए ❤

Leave a Comment