Mata dhumavati ki sadhana kaise ki jati hai ? आपने माता धूमावती के बारे में कहीं ना कहीं अवश्य सुना होगा, जिस तरह साधक अन्य देवी देवताओं को प्रसन्न करने के लिए उनकी पूरे विधि विधान से साधना करते हैं|
उसी तरह कई साधक माता धूमावती की साधना भी उन्हें प्रसन्न करने के लिए करते हैं और जब माता धूमावती अपने साधक की तपस्या से प्रसन्न हो जाती है तब वह अपने साधकों को उसका मनचाहा वरदान देती हैं| Mata dhumavati ki pooja kab karni chahiye ?
अगर आप भी माता धूमावती साधना के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के लिए इंटरनेट पर सर्च करते रहते हैं तो आपकी जानकारी हमारे आज के इस आर्टिकल पर समाप्त हो जाएगी|
क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको माता धूमावती के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जैसा की आप जानते हैं कि हमारे हिंदू धर्म में नवरात्रि जी का काफी महत्व है, हमारे हिंदू धर्म में साल में दो बार नवरात्रि मनाई जाती है|
जिसमें से एक नवरात्रि अक्टूबर या नवंबर के महीने में आती है और एक नवरात्रि मार्च या अप्रैल के महीने में आती है ! यह पोस्ट आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है !
माता धूमावती की मंत्र साधना चैत्र नवरात्रि में ही की जाती है, धूमावती मंत्र साधना धूमावती माता के लिए की जाती है| परंतु आपकी जानकारी के लिए बता दें कि धूमावती माता बाकी सभी देवियों से काफी अलग होती है, बाकी सभी देवियां हमेशा सजी हुई होते हैं|
परंतु माता धूमावती का रूप विधवा के जैसा होता है| यह एक ऐसी माता है, जो अंधेरे को बहुत ही ज्यादा पसंद करती हैं और हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज के समय तक माता धूमावती को कोई भी हरा नहीं पाया है|
अगर आप शक्तिशाली बनने की इच्छा रखते हैं और चाहते हैं कि आपको जिंदगी में कोई भी ना हरा पाए, तो आपको माता धूमावती की साधना विशेष रूप से करनी चाहिए|
- 1. धूमावती मंत्र साधना प्रयोग कैसे करें ? Dhumavati Mantra Sadhana Prayog
- 2. माता धूमावती का रूप क्या है ? Maa Dhumavati form
- 3. माता धूमावती की पूजा कब करनी चाहिए ? When should we worship Maa Dhumavati
- 4. Mata dhumavati sadhana pdf download:
- 4.1. 1. माता धूमावती की साधना करने का पहला तरीका : The first way to practice Mata Dhumavati
- 4.2. 2. कर्जा उतारने के लिए : To borrow Loan
- 4.3. 3. गरीबी हटाने के लिए : To remove poverty
- 4.4. 4. संकट को टालने के लिए : To avert crisis
- 4.5. 5. जेल से मुक्ति के लिए : For release from prison
- 5. धूमावती माता को प्रसन्न करने की सामग्री क्या है ? Stuff to appease the Dhumavati mother
धूमावती मंत्र साधना प्रयोग कैसे करें ? Dhumavati Mantra Sadhana Prayog
हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि माता धूमावती स्वभाव से बहुत ही उग्र मानी जाती है और इसके अलावा इन्हें चंचला और मुक्तकेशी के नाम से भी पहचाना जाता है, जो साधक माता धूमावती की साधना करता है उसे सभी प्रकार के रोग, शत्रु और दरिद्रता से मुक्ति मिल जाती है|
माता धूमावती का रूप काला होता है और यह माता लक्ष्मी की रिश्ते में बड़ी बहन लगती है और इसी के कारण इन्हें जेष्ठ लक्ष्मी भी कहा जाता है| इनकी साधना करना हर किसी के बस की बात नहीं होती है|
क्योंकि इनकी साधना काफी कठिन होती है, इसीलिए जो व्यक्ति काफी धैर्यवान होता है| वही इनकी साधना को सफलतापूर्वक पूरा कर पाता है|
माता धूमावती का रूप क्या है ? Maa Dhumavati form
माता धूमावती अन्य देवियों की तरह सजी-धजी नहीं होती है| बल्कि माता धूमावती अकेली रहती हैं और इनकी पूजा एक विधवा के तौर पर की जाती है और यह सफेद कपड़े पहनती हैं और इनकी सवारी कौआ होती है|
इनके बाल हमेशा बिखरे हुए होते हैं, यह किसी भी प्रकार का श्रृंगार नहीं करते हैं, इस संसार में हम जितने भी क्रोधित ऋषियों को जानते हैं उन सभी की मूल शक्ति माता धूमावती ही है क्योंकि इनका गुस्सा बहुत ही भयानक होता है|
माता धूमावती की पूजा कब करनी चाहिए ? When should we worship Maa Dhumavati
अगर कोई आदमी माता धूमावती की पूजा चतुर्मास में करता है तो यह बहुत ही ज्यादा प्रसन्न होती हैं और अपनी पूजा करने वाले आदमी को वह सब कुछ देती हैं जिसकी वह कामना करता है|
यह भी पढ़े :
- लड़की पटाने का मंत्र ? स्त्री वशीकरण करने का मंत्र क्या होता है ? What is the mantra to hypnotise a woman?
- तुलसी से भयंकर वशीकरण कैसे करे ? 5 उपाय और मंत्र जाने ! What are mantra to captivate with Tulsi basil?
इनकी मंत्र शक्ति में इतनी ताकत होती है कि यह आदमी को इतना अमीर बना देती है कि वह चाहे जिंदगी भर बैठ कर पैसे खर्च करें, परंतु उसके पैसे में बिल्कुल भी कमी नहीं आएगी|
परंतु आपको इस बात का अवश्य ध्यान रखना है कि जब भी आप इनकी पूजा करें, तो आपको इनकी पूजा पूरे विधि विधान से करनी है, क्यूकि आपकी जरा सी भूल आपको काफी नुकसान पहुंचा सकती है, जो लोग आधे मन से या फिर आधे अधूरे भाव से माता धूमावती की पूजा करते हैं|
उन पर माता धूमावती क्रोधित हो जाती हैं, इसीलिए अगर आपके मन में श्रद्धा का भाग नहीं है तो आपको इनकी साधना बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए अन्यथा आपको नुकसान भी उठाना पड़ सकता है|
Mata dhumavati sadhana pdf download:
धूमावती साधना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करके यह pdf बुक्स डाउनलोड कर सकते है|
1. माता धूमावती की साधना करने का पहला तरीका : The first way to practice Mata Dhumavati
ऊं धूं धूं धूमावती ठ: ठ:
ऊपर दिए गए मंत्र को आपको केवल फूल के द्वारा ही माता धूमावती की आराधना करनी है| क्योंकि माता धूमावती थोड़ी सी चीजों से ही खुश हो जाती है और इस मंत्र से आप चाहे तो माता धूमावती का हवन भी कर सकते हैं|
2. कर्जा उतारने के लिए : To borrow Loan
अगर आपके ऊपर बहुत ही ज्यादा कर्जा है और आप कर्जे की समस्या से काफी परेशान हो गए हैं और आप कर्जे को खत्म करना चाहते हैं, तो आपको ऊपर दिए गए मंत्रों की आहुति के साथ नीम की पत्ती और घी का हवन करना चाहिए|
क्यूकि ऐसा करने से आपको निश्चित ही फायदा होगा और धीरे-धीरे आपके सर से कर्जे का बोझ उतर जाएगा और आपकी जिंदगी में खुशहाली आएगी|
3. गरीबी हटाने के लिए : To remove poverty
अगर आप अत्याधिक गरीब हैं और आपको गरीबी से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है, तो आपको माता धूमावती का हवन गुड़ के साथ करना चाहिए| ऐसा करने से आपको आपकी समस्या से निजात मिलेगी| यह पोस्ट आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है !
4. संकट को टालने के लिए : To avert crisis
अगर आपके ऊपर कोई संकट चल रहा है और आप उससे छुटकारा पाना चाहते हैं, तो आपको मीठी रोटी और घी के साथ माता धूमावती का हवन करना चाहिए और ऐसा करने से आपको राहत की प्राप्ति होगी|
- माता काली की पूजा कैसे करें ? सही पूजा विधि, सामग्री और आवश्यक सावधानियाँ जाने ! How to worship Mata Kali in hindi?
- लक्ष्मी माता की पूजा कैसे करें ? माँ लक्ष्मी से जुडी ऐसी बाते जाने जो कोई नही बतायेगा ! How to worship Lakshmi Mata in hindi?
5. जेल से मुक्ति के लिए : For release from prison
अगर आप या फिर आपके घर का कोई सदस्य काफी सालों से जेल में बंद है, तो उसे मुक्त करवाने के लिए आपको ऊपर दिए गए मंत्रों के साथ माता धूमावती का हवन काली मिर्च के साथ करना चाहिए और ऐसा करने से जल्द ही उस आदमी की मुक्ति हो जाएगी|
धूमावती माता को प्रसन्न करने की सामग्री क्या है ? Stuff to appease the Dhumavati mother
वर्तमान के समय में अधिकतर लोग फाइबर के बर्तन या कांच के बर्तन या फिर स्टील के बर्तनों का इस्तेमाल करते हैं| परंतु पहले के समय में मिट्टी से बने हुए बर्तनों को ही साफ और शुद्ध माना जाता था|
इसीलिए आपको माता धूमावती को शुद्ध मिट्टी के बने हुए बर्तनों में ही प्रसाद देना है| क्योंकि मिट्टी के बने हुए बर्तन से ज्यादा शुद्ध कुछ और नहीं हो सकता है|
इसके अलावा आपको माता धूमावती को सफेद फूल अर्पित करने हैं, साथ ही उन्हें सफेद कपड़े भी चढ़ाने हैं| क्योंकि माता धूमावती को सजना बिल्कुल भी पसंद नहीं है|
-: चेतावनी disclaimer :-
सभी तांत्रिक साधनाएं एवं क्रियाएँ सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से दी गई हैं, किसी के ऊपर दुरुपयोग न करें एवं साधना किसी गुरु के सानिध्य (संपर्क) में ही करे अन्यथा इसमें त्रुटि से होने वाले किसी भी नुकसान के जिम्मेदार आप स्वयं होंगे |
हमारी वेबसाइट OSir.in का उदेश्य अंधविश्वास को बढ़ावा देना नही है, किन्तु आप तक वह अमूल्य और अब तक अज्ञात जानकारी पहुचाना है, जो Magic (जादू) या Paranormal (परालौकिक) से सम्बन्ध रखती है , इस जानकारी से होने वाले प्रभाव या दुष्प्रभाव के लिए हमारी वेबसाइट की कोई जिम्मेदारी नही होगी , कृपया-कोई भी कदम लेने से पहले अपने स्वा-विवेक का प्रयोग करे !