क्या आप भी कोई Shop दुकान खोलने की सोच रहे है , पर समझ नहीं आ रही की किस टाइप की Store खोलू तो यह पोस्ट केवल आप के लिए ही हैं top Shop idea in Hindi start in India | आज हम आपको कुछ ऐसे दुकान खोलने के आइडियाज Shop Start Idea (विचारो) के बारे में बताएंगे जिन्हें कम पूंजी less Investment के साथ शुरू किया जा सकता है, और इनमे किसी स्पेशल जानकरी या Specialization विशेषज्ञता की भी जरुरत नही होती है , और थोड़ी सी मेहनत के साथ अच्छा मुनाफा Profit कमाया जा सकता है|
साथ में हमने आज के समय की Competitive मार्केट, प्रतिस्पर्धी बाजार को भी ध्यान में रखते हुए उन बिजनेस आइडियाज को निकाल दिया है जोकि ई-कॉमर्स E-Commerce की वजह से पतन की कगार पर हैं, इसके बारे में जानकारी हम आपको अगली पोस्ट में देंगे कि कौन से व्यापार आगे आने वाले वर्षों में समाप्त होने वाले हैं .
यदि आपके पास व्यापार करने के लिए पूंजी बहुत ही कम है तब आपको सर्विस सेक्टर के बिजनेस करने की आवश्यकता है, जिसके लिए आपको हमारी यह पोस्ट सर्विस सेक्टर के टॉप बिजनेस आइडिया पढ़ना चाहिए, किंतु इन बिजनेस को करने के लिए आपके अंदर एक स्पेशल विशेषज्ञता होनी अनिवार्य है .
यह भी पढ़े :-
- एक्टिव और पैसिव इनकम (कमाई) क्या है ? अमीर होना है तो यह जरुर जाने ! What is Active and Passive Income ?
- (P2) रुपये नहीं है ? बिजनेस करना है ? ये 10 बिजनेस आइडिया ट्राई करे ! 10 Offline Business Idea Start with NO Money .
- startup व्यापार में रूचि रखते है तो ये हिंदी फिल्में अवस्य देखे ! Every entrepreneur must watch these Hindi film
हालाकी दुकान के idea का चुनाव selection मार्केट और एरिया के की जरुरत के आधार पर ही करना चाहिये | वह दुकान खोलनी चाहिए जो आप के एरिया में अभी तक न हो इससे मोनोपोली बन जाती है और first mover advantage पहले सुरुआत करने का फायदा भी मिल जाता है|
अन्यथा मार्केट में दामों की प्रतियोगिता आप के व्यापार की रीड़ की हड्डी तोड़ देती है, जिससे profit margin फायदा घट जाता है, जो की आपके व्यापर के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है , और इस वजह से आप मार्केट में ज्यादा दिन तक टिक नही कर पते है |
दुकान खोलना कैसे है इसके लिए आप को हमारी यह पोस्ट P1 (फुल गाइड) कोई भी दुकान (शॉप) कैसे खोले/स्टार्ट करे ? अवश्य पढनी चाहिए चलिए अब हम आप को बताते है दुकान खोलने के आईडियाज के बारे में ,
- 1. बिजनेस आईडिया के नाम | business ideas List
- 1.1. 1. किराना की दूकान Grocery Shop Business
- 1.2. 2. स्टेशनरी एंड ऑफिस सप्लाई / कॉपी किताबो की दुकान Stationery & Office Supply / Bookshop
- 1.3. 3. हार्डवेयर स्टोर / लोहा और प्लास्टिक प्रोडक्ट Hardware Store / Iron & Plastic Products
- 1.4. 4. रेडीमेड और कपडे की दूकान Ready made and clothing stores
- 1.5. 5. जनरल स्टोर General Store Business
- 1.6. 6. बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर Building Material Supplier
- 2. रिस्की बिजनेस आईडिया जो आने वाले टाइम में खत्म हो जायेंगे : Risky business idea
बिजनेस आईडिया के नाम | business ideas List
यहां पर केवल हमने दुकान खोलने के आइडियाज के बारे में बताया है हर आईडिया को विस्तार पूर्वक हम अगली पोस्टों में बताएंगे यदि आप इनमें से किसी आईडिया को implement शुरु करना चाहते हैं, तो आपको उस आइडिया पर क्लिक करना होगा जिससे आप उस आइडिया से जुड़े business plan बिजनेस प्लान तक पहुंच जाएंगे और वह Shop शॉप आपको कैसे खोलनी है इसके बारे में एक विस्तारपूर्वक प्लानिंग पढ़ और समझ पाएंगे |
1. किराना की दूकान Grocery Shop Business
किराना Grocery की दुकान एक ऐसी दुकान होती है जहां पर दैनिक जीवन Daily Life में उपयोग होने वाली सभी सामान उपलब्ध होती हैं। या यूं कहें हम कि किराना की दुकान एक ऐसी जगह है, जहां से हम प्रतिदिन घर परिवार में इस्तेमाल use होने वाली खाद्य सामग्री Food item को खरीदते हैं।
>>किराना/जनरल स्टोर की दुकान कैसे खोले ? how to open Kirana general store in Hindi
2. स्टेशनरी एंड ऑफिस सप्लाई / कॉपी किताबो की दुकान Stationery & Office Supply / Bookshop
आज के दौर में लेखन सामग्री जैसे कॉपी, रजिस्टर, पेन, व पठन पाठन की किताबें आदि की दुकान स्टेशनरी कहलाती है ,जहां पर हमें कॉपी,किताब, रजिस्टर व अन्य लेखन सामग्री प्राप्त होती। दूसरे शब्दों में यूं कहा जाए कि कंप्यूटर प्रिंटर व अन्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों में प्रयुक्त होने वाली सामग्री स्टेशनरी कहलाती है।
>कॉपी-किताब / स्टेशनरी की दुकान कैसे खोले ? How to open Stationery shop in hindi
3. हार्डवेयर स्टोर / लोहा और प्लास्टिक प्रोडक्ट Hardware Store / Iron & Plastic Products
4. रेडीमेड और कपडे की दूकान Ready made and clothing stores
5. जनरल स्टोर General Store Business
6. बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर Building Material Supplier
बढ़ती आबादी घटती सुविधाएं के आधार पर आज दिन प्रतिदिन लोग नए-नए सिरे से मकानों का निर्माण करवा रहे हैं जिसके लिए उन्हें बिल्डिंग मटेरियल की आवश्यकता पड़ती है यह बिल्डिंग मटेरियल building material आप कहीं ना कहीं से जरूर किराए पर लाते होंगे। इसलिए यदि आप बिल्डिंग मटेरियल की दुकान खोलना चाहते हैं तो यह बिजनेस बहुत ही फायदेमंद profitebal होगा क्योंकि आज के दौर में किसी भी बिल्डिंग का निर्माण बिना बिल्डिंग मटेरियल के संभव नहीं है।
रिस्की बिजनेस आईडिया जो आने वाले टाइम में खत्म हो जायेंगे : Risky business idea
ये वो दुकान के आईडिया है जो जल्द ही ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट के द्वारा ख़त्म कर दिये जायेंगे या फिर ख़त्म कर दिए गए है ,
- मोबाइल और मोबाइल एक्ससोरिज की शॉप
- कम्प्यूटर और लैपटॉप सेलिंग
- छोटे और मध्यम साइज़ के इलेक्ट्रिनिक प्रोडक्ट / होम अपलाइनसेज
- मोबाइल रिचार्ज और मनी ट्रान्सफर etc
यहां पर आपने ऐसे शॉप आइडियाज के बारे में पढ़ा है, जिनमें किसी खास तरह की स्पेशलाइजेशन यानी की विशेषज्ञता की आवश्यकता नहीं होती है बस आपको कुछ रुपए की आवश्यकता है, और आप इस व्यापार को आराम से शुरू कर सकते हैं |
समय के साथ या व्यापार बड़ा होता जाता है और आपका मुनाफा भी बढ़ता जाता है यदि आपके पास भी कोई बिज़नेस आईडिया है तो नीचे कमेंट करें हम उसे इस लिस्ट में शामिल करेंगे जब जब आप किसी खास बिजनेस आइडिया के बारे में जानना चाहते हैं तो उसे भी कमेंट करें जिससे हम इस वेबसाइट पर उसके बारे में आप लोगों को जानकारी दे सके |
Jewellery ki shop kholna hai