दुनिया की 6 सबसे रहस्यमय स्थान कौन से है जाने ! Duniya ke sabse rahasyamayi jagah?

Duniya me 6 sabse rahasyamay sthan kaun se hai ? दुनिया में 6 सबसे रहस्यमय स्थान कौन से है ? वैज्ञानिक का काम भी तरह-तरह के अनसुलझे रहस्य से पर्दा उठाना है इस काम को करने के लिए दुनिया भर के वैज्ञानिक रात दिन लगे रहते हैं, लेकिन इसके अलावा भी हमारी दुनिया में कुछ ऐसे अनसुलझे रहस्य मौजूद हैं |

दुनिया की आश्चर्यजनक बातें, duniya ki sabse rahasyamayi jagah, duniya ka sabse rahasyamayi jagah, duniya ke sabse rahasyamayi jagah, duniya ki sabse rahasyamayi chije, duniya ki sabse rahasyamayi kitab, duniya ki rahasyamayi jagah, sabse rahasyamayi jagah, दुनिया की सबसे रहस्यमय जगह, duniya ki sabse rahasyamay jagah, duniya ka sabse rahasyamay jagah, duniya ke sabse rahasyamay jagah, duniya ki sabse, दुनिया में सबसे अच्छी जगह कौन सी है, दुनिया की अद्भुत चीज, duniya ki sabse badi train, दुनिया की रहस्यमय चीजें, दुनिया की रहस्यमय जगह, दुनिया की रहस्यमयी जगह, दुनिया की सबसे रहस्यमयी किताब, अजीबोगरीब जगह, अजीबोगरीब आविष्कार, duniya ke rahasya in hindi, duniya ke rahasya, duniya ki rahasyamayi chije, दुनिया की सबसे अच्छी जगह, duniya ka sabse bada rahasya, दुनिया की सबसे फास्ट ट्रेन कौन सी है, duniya ki sabse tej chalne wali train, दुनिया की अद्भुत चीजें, दुनिया की सबसे रहस्यमयी घटना, duniya ka sabse, दुनिया की सबसे हॉन्टेड जगह, duniya ki sabse badi jayanti, duniya ki sabse badi masjid, दुनिया की सबसे बड़ी खोज, दुनिया की सबसे डरावनी जगह कौन सी है, duniya ka sabse bada ship, duniya ka sabse rahasyamayi jagah, duniya ki sabse rahasyamayi jagah, duniya ke ajib insan, duniya ke sabse ajeeb jagah, duniya ke rahasya mein jagah, duniya ke rahasya mai jagah, duniya ke sabse khatarnak rahasya, duniya ki rahasyamayi jagah, duniya ke 5 rahasya, sabse rahasyamayi jagah,,विश्व की रहस्यमय घटनाएं, भारत के अजब गजब रहस्य, विज्ञान के रहस्य, समुद्र में गुफाएं, रहस्यमय घटनाएँ, दूसरी दुनिया का रहस्य, दुनिया की अद्भुत चीज, duniya ke rahasymay sathan , दुनिया के 10 रहस्यमय स्थान, दुनिया के रहस्यमय स्थान, duniya ke ajib rahasya, duniya ke 5 rahasya, duniya ke ansuljhe rahasya, duniya ke sabse bade rahasya, duniya ka sabse bada rahasya, duniya ke khatarnak rahasya, duniya ke rahasya mai, duniya ke rahasya, duniya ke sabse rahasyamayi jagah, duniya ke kuch rahasya, ,

जहां पर होने वाली हम घटनाओं का आज भी कोई पता नहीं चल सका लेकिन या फिर कोई नहीं कह सकते कि विज्ञान इन सभी सवालों का कोई जवाब नहीं देगा विज्ञान कुछ समय तो जरूर लेता है लेकिन भरा हस्तियों का पर्दा की पुख्ता सबूतों के साथ करता है|

दुनिया की 6 सबसे रहस्यमय स्थान कौन से है ? Which are the 6 most mysterious places in the world?

आईये जानते है की दुनिया में 6 रहस्यमय स्थान कंहा-कंहा पड़ते है और उनके name क्या है, जो नीचे पूरी जानकारी के साथ आपको इस आर्टिकल्स में बताया गया है –

दुनिया की रहस्यमय स्थान केरल का कोडिनी गांव कैसा स्थान है ? Kodini village of Kerala.

इसकी जनसंख्या मात्र 20000 ही है पर यह आंकड़ा बिल्कुल चौका देने वाला है कि यहां पर 500 के आसपास जोड़ने मिलते हैं यदि इन आंकड़ों को पूरे भारत के साथ मिलाया जाए तो यह आंकड़े चौका देने वाले हो जाते हैं|

जो कि संपूर्ण भारत में देखा जाए तो 1000 में सिर्फ 9 जुड़वा बच्चे ही पैदा होते हैं लेकिन इस गांव में हर 1000 पर 45 जोड़ी पाए जाते हैं जो दुनिया के किसी भी देश में पाए जाने वाले जोड़ों की अपेक्षा काफी अधिक है ।

यह घटना दुनिया में किसी भी अन्य जगह नहीं होती है इस रहस्य को समझने के लिए अमेरिका जर्मनी व अन्य देशों के वैज्ञानिक आ चुके हैं जिससे इन गांव में रहने वाले सभी लोगों की डीएनए की जांच करके पता लगाया जा सके|

क्या यह किसी विशेष प्रकार का म्यूटेशन है या कोई और वजह आज हमारे पास इतने तकनीकी और वैज्ञानिक समझ के बाद भी उसका कोई जवाब नहीं है।

world में रहस्यमय स्थान मैक्सिको में बसा हुआ शहर लाओस कैसा दिखता है ?  Laos, a city in New Mexico.

किस शहर में अनेकों सेलिब्रिटी रहते हैं और सिर्फ इसलिए यह प्रसिद्ध नहीं है एक ऐसी वजह और भी है जो इसे मशहूर बनाए रखती है इस शहर से एक ऐसी विचित्र घटना जुड़ी है जो 1990 से आज तक मौजूद है |

यहां जो भी लोग निवास करते हैं उन सभी की अक्सर एक समस्या रहती है कि उन्हें कभी कभी अजीबो गरीब सी आवाज सुनाई पड़ती है जिसे सुनकर यहां के लोगों में गुस्से और तनाव की भावना उत्पन्न हो जाती है |

वहां के वैज्ञानिकों ने समाज के आने के स्रोत को खोज निकालने की बहुत कोशिश की लेकिन असफल रहे क्या है यह प्रकृति घटना जिसका अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है ।

दुनिया के रहस्मय स्थान में नामीबिया का फेरी क्राइसिस कैसा स्थान है ?  Namibia’s Ferry Crisis.

यहां पर एक ऐसा घास का मैदान है, जो लगभग 24 किलोमीटर तक फैला हुआ है लेकिन इस तरह से वहां पर पाए जाने वाले गोलोंसे जुड़ा है| यह आश्चर्यजनक बात है कि वहां पर पाए जाने वाले सभी गुणों का डायमीटर 7 फीट से 39 फीट के करीब है |

लेकिन उनकी दूरी सभी ओर से समान है, दिखने में लगता है, कि इन लोगों को मनुष्य ने बनाया है इन दोनों की एक विशेषता यह भी है कि यह एक दूसरे को कभी और लेफ्ट नहीं करते हैं विज्ञान का कहना है| कि यह बोले सेंटर मार्ट की वजह से बनते हैं लेकिन इस बात का अभी भी कोई पुख्ता सबूत नहीं मिल पाया है।

 दुनिया में रहस्यमय स्थानो में से मिनेसोटा में पाया जाने वाला रहस्य झरना कैसा है ? Mystery May Waterfall Found in Minnesota.

इसे दुनिया का सबसे रहस्यमई झरना ने कहा जाता है और एक चट्टान के कारण दो भागों में बांट जाता है | इसका एक हिस्सा लेक सुपीरियर झील की तरफ और दूसरा हिस्सा एक रहस्यमई गुफा में चला जाता है और चट्टान के अंदर जाने वाले इस झरने का आज तक कोई पता नहीं लगा पाया है |

कई वैज्ञानिकों ने इसे समझने की कोशिश की लेकिन उनके सभी प्रयास असफल ही रहे एक वैज्ञानिक मित्रों से जाने वाले पानी में रंग भी मिला दिया लेकिन रंगीन पानी का कोई पता नहीं चल पाया।

world में रह्श्यमय स्थानो में से होस्टेलन लाइट कैसा स्थान है ? Hostelen light.

एनआरबी देश में एक विलन नामक जगह है यहां पर 1930 से कुछ विचित्र प्रकाशीय घटनाएं घटित होती रहती हैं जिन्हें कभी भी एयरक्राफ्ट से देखा जा सकता है|

इसकी विशेषता है कि अलग-अलग आकार और रंग के दिखाई देते हैं | यह रचना है प्रत्येक वर्ष कुछ दिनों तक देखी जाती है 1981 से 1984 के बीच 15 से 20 बार हर हफ्ते उन्हें देखा गया।

लेकिन इस समय यह प्रत्येक वर्ष 10 से 20 बार दिखाई पड़ती है इस मामले में वैज्ञानिकों का कहना है कि यहां पर कुछ कूलिंग क्रिस्टल बनते हैं |जिनकी वजह से ऑनलाइट का अलग-अलग आकार प्राप्त होता है इस कारण कभी वैज्ञानिक कोई ठोस आधार नहीं खोज पाए हैं।

दुनिया में रहस्यमय स्थानों में से साउथ अटलांटिकअनोमली कैसा स्थान है ?  South Atlantic Anomaly.

दक्षिण महासागर में पाए जाने वाले इस रहस्यमई जगह को स्पेस का बरमुंडा ट्रायंगल माना जाता है क्योंकि जब कोई स्पेस शटल 200 मीटर से अधिक ऊंचाई से इसके 20 से गुजरता है तब उसने कोई ना कोई समस्या जरूर आती है |

यह एक तथ्य है कि यहां पर कोई अंतरिक्ष यात्री नहीं जा सकता यदि गया हो तो उसका वापस आना नामुमकिन हो जाता है विज्ञान के पास आज इन घटनाओं का कोई विश्लेषण नहीं है |

वैज्ञानिकों के अनुसार पृथ्वी ऊपरी सतह पर एंटी प्रोडक्ट का निर्माण होता है 200 किलोमीटर से 53 किलोमीटर तक के एल्टीट्यूटस पर भारी मात्रा के ग्रेडेशंस उत्पन्नहोते हैं |

जिन्हें एलियंस विंस रेडिएशन बेल्ट कहा जाता है और इसी रेडिएशन बेल्ट के कारण यहां सभी घटनाएं घटित होती रहती है।

Leave a Comment