Garib se Amir banne ke liye kya kare ? आज के हमारे आर्टिकल का टॉपिक बहुत ही इंटरेस्टिंग है, क्योंकि आज के इस आर्टिकल का टॉपिक है “गरीब से अमीर कैसे बने” और गरीब से अमीर बनने के लिए क्या करना पड़ता है ? हमारे भारत में जो मिडिल क्लास के लोग होते हैं.
उनका यही सपना होता है कि, वह मिडिल क्लास से अमीर बने, वही जो लोग गरीब होते वह भी यही सपना देखते हैं कि, वह भी एक ना एक दिन अमीर बने.
अमीर बनने के लिए सबसे पहले तो आपको अपनी सोच बड़ी करनी होगी, क्योंकि सोच बड़ी करने में तो कम से कम पैसे नहीं लगते हैं,इसीलिए अगर आपको कुछ बड़ा करना है या बड़ा बनना है, तो आपको अपनी सोच भी बड़ी करनी होगी.
हम आपको एक बात क्लियर कर दे कि, अमीर बनने के लिए कोई शॉर्टकट नहीं है,बल्कि इसके लिए आपको निरंतर प्रयास जारी रखना पड़ता है और लगातार मेहनत भी करनी पड़ती है.
गरीब से अमीर कैसे बने ? | Garib se Amir kaise bane
गरीब से अमीर बनने के लिए आपको एक रणनीति के तहत काम करना होता है,साथ ही आपको हमेशा मेहनत करने के लिए और प्रयास करने के लिए तैयार रहना पड़ता है,क्योंकि भगवान ने हम सभी इंसानों को एक ही तरह बनाया है.
फिर भी कुछ लोग अमीर बन जाते हैं और कुछ लोग जिंदगी भर गरीबी ही भोंगते हैं, परंतु अगर आपके अंदर कुछ कर दिखाने का जज्बा है,तो आप अपनी गरीबी से बाहर निकल सकते हैं और अपनी मेहनत और अपने प्रयास से गरीब से अमीर बन सकते हैं,आइए जानते हैं कि गरीब से अमीर कैसे बने या फिर गरीब से अमीर बनने का तरीका क्या है.
1. मेहनत करने के लिए तैयार रहें
जैसा कि हमने आपको ऊपर पहले ही बताया कि, अमीर बनने के लिए आपको हमेशा मेहनत करने के लिए तैयार रहना पड़ेगा, क्योंकि बिना मेहनत किए जिंदगी में कुछ भी हासिल नहीं होता है. आप चाहे ऑनलाइन काम करें या फिर ऑफलाइन, आपको दोनों कामों को करने के लिए मेहनत करनी ही पड़ेगी.
कई लोग ऐसे होते हैं,जो मेहनत करने से डरते हैं या फिर मेहनत करना ही नहीं चाहते, साथ ही वह यह भी सपना देखते हैं कि, वह अमीर बन जाए,तो ऐसे लोगों का यह सपना सपना ही रह जाता है, क्योंकि सपना सिर्फ बैठकर सोचते रहने से नहीं बल्कि कुछ करने से ही पूरा होता है.
अगर आप यह सोचे कि मैं घर बैठे बैठे ही अमीर बन जाऊं, तो यह तो बिल्कुल नामुमकिन है.अमीर बनने के लिए आपको फील्ड में उतरना पड़ेगा और जमीनी स्तर पर काम करना पड़ेगा,तभी आपकी मेहनत रंग लाएगी और आप धीरे-धीरे सफलता की सीढ़ी पर आगे बढ़ेंगे.
इसलिए सबसे पहले आपको अपने मन में यह निश्चय लेना है कि, चाहे कुछ भी हो जाए,चाहे आंधी आ जाए या तूफान आ जाए,मैं मेहनत करने से पीछे नहीं हटूंगा और मैं एक दिन अपने परिश्रम के बल पर सफलता अवश्य हासिल करूंगा,क्योंकि जब आपका मन आपके साथ रहेगा तो कोई भी काम को करना आपके लिए ज्यादा मुश्किल नहीं रहेगा.
2. अपनी सोच पॉजिटिव रखें
आपने कई बार यह सुना होगा कि, किसी भी काम को करने के लिए और सफलता प्राप्त करने के लिए सोच पॉजिटिव होनी चाहिए, परंतु कई लोगों की यह समस्या होती है कि, उनके मन में पॉजिटिव सोच से ज्यादा नेगेटिव सोच आती है.
जैसे वह अगर कोई भी नया काम चालू करना चाहते हैं, तो उनके दिमाग में पॉजिटिव विचारों की जगह पर निगेटिव विचार ज्यादा आते हैं. ऐसे में उनका मन यहां-वहां भटकने लगता है और वह यह सोचने लगते हैं कि, वह अपना काम चालू करें या नहीं.
परंतु हम आपको बता दें कि, आपको कभी भी नेगेटिव विचारों के चक्कर में नहीं पड़ना है,क्योंकि जैसा कि आप जानते हैं कि, नेगेटिव मतलब बुरा विचार और यह हमेशा आपको आगे बढ़ने से रोकने का काम करता है. इसीलिए अगर आपका विचार पॉजिटिव है, तो आपका कॉन्फिडेंस लेवल भी ज्यादा रहता है और आपके अंदर कुछ करने की या कुछ सोचने की क्षमता अच्छी रहती है.
जिसके कारण आप समझदारी के साथ अपना फायदा और नुकसान समझ पाते हैं.इसीलिए अगर आपको गरीब से अमीर बनना है, तो आपको हमेशा पॉजिटिव सोच अपने दिमाग में रखनी होंगी. अगर आपको यह नहीं पता कि, पॉजिटिव सोच कैसे डेवलप की जाती है तो इसके लिए आप यूट्यूब का सहारा ले सकते हैं.
क्योंकि वहां पर बहुत सारे मोटिवेशनल वीडियो है जो आपके अंदर की दबी हुई सफलता की आग को जगा देंगे और उन वीडियो को देखने के बाद आपको वास्तव में यह लगेगा कि अमीर बनना नामुमकिन नहीं है,बस उसके लिए चाहिए मेहनत और कुछ कर दिखाने का जज्बा.
3. नेगेटिव विचारों को बाहर निकाले
जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि Garib se Amir kaise bane आगे बढ़ने के लिए और कुछ कर दिखाने के लिए आपको पॉजिटिव सोचना चाहिए,क्योंकि जब आप पॉजिटिव सोचते हैं,तो आपको आगे बढ़ने के लिए अनेक प्रकार के रास्ते दिखाई देते हैं,
वहीं जब आपके मन में नेगेटिव विचार आते हैं तो वह कोई काम चालू करने से पहले ही आपको इतना ज्यादा डरा देते हैं कि आप उस काम को करने से पहले सौ बार सोचते हैं और कभी-कभी तो अपना काम आप चालू भी नहीं करते हैं.
जिसके कारण आपकी सफलता की सीढ़ी पर आप एक कदम भी आगे नहीं बढ़ा पाते हैं और ना ही आप अपनी जिंदगी में तरक्की कर पाते हैं.इसीलिए आपको नेगेटिव थिंकिंग नहीं करनी चाहिए.
जो लोग नेगेटिव सोच रखते हैं, वह लोग अक्सर डिप्रेशन के शिकार हो जाते हैं और फिर वह हमेशा अपनी जिंदगी में सभी चीजों को नेगेटिव नजरिए से ही देखते हैं.इसीलिए आपको नेगेटिविटी को अपने दिमाग से हटाना होगा,ताकि आप अपनी लाइफ में आगे बढ़े और प्रोग्रेस कर पाए.
4. छोटे से शुरुआत करें
जैसा कि, आप जानते हैं कि Garib se Amir kaise bane जो लोग गरीब से अमीर बनना चाहते हैं,तो ऐसे में यह जाहिर सी बात होती है कि उनके पास किसी बड़े काम को अंजाम देने के लिए पैसे नहीं होते हैं और गरीब से अमीर बनने के लिए सबसे पहले आपको कोई काम चालू करना पड़ता है और उसमें आपको पैसे इन्वेस्टमेंट करने पड़ते हैं,तभी आपका काम चालू होता है.
इसलिए अगर आप मिडल क्लास फैमिली से है या आप गरीब हैं और आप गरीब से अमीर बनना चाहते हैं,तो इसके लिए अगर आपके पास पर्याप्त पैसे नहीं है, तो आप किसी छोटे काम से भी अपनी गरीब से अमीर बनने की शुरुआत कर सकते हैं.
हम जानते हैं कि, लोग आपको तब ताना देंगे जब आप कोई छोटा काम चालू करेंगे परंतु आपको उनकी बातों पर ध्यान नहीं देना है.आपको सिर्फ अपने लक्ष्य पर ध्यान देना है,क्योंकि एक बात तो तय है कि, जब आप गरीब से अमीर बन जाएंगे या फिर जब आप बड़े आदमी बन जाएंगे, तो जो लोग आपको पहले ताना दे रहे थे, वही लोग आपकी प्रशंसा भी करेंगे.
इसीलिए आपको इस बात से नहीं डरना है कि, लोग क्या कहेंगे या फिर लोग क्या सोचेंगे,क्योंकि लोग तो लोग होते हैं उनका काम ही कहना होता है.जब आप दुख में रहेंगे तो वह आपकी बुराई करेंगे, जब आप सुख में रहेंगे तब वह आपकी बढ़ाई करेंगे.
इसीलिए आपको लोगों की बातों को नजरअंदाज करते हुए छोटे तौर पर ही अपना काम चालू करना चाहिए और उसी को अपनी मेहनत के दम पर और अपनी सोच के दम पर आगे बढ़ाना चाहिए. कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है, काम सिर्फ काम होता है.आपने यह कहावत कई बार सुनी होगी. बस आप इसी कहावत को उदाहरण के तौर पर लें और अपनी जिंदगी में एक नई शुरुआत आगे बढ़ने के लिए करें.
5. खुद के मालिक बने
अगर आप मेहनत करने के लिए तैयार हैं,साथ ही आपके पास पॉजिटिव थिंकिंग है तो इसके बाद सबसे महत्वपूर्ण चीज यह होती है कि आपको गरीब से अमीर बनने के लिए नौकरी की जगह पर अपना खुद का धंधा करना चाहिए.
हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि अगर आप नौकरी करते हैं, तो आपकी अमीर बनने की संभावना बहुत ही कम है, क्योंकि नौकरी करने पर आपको महीने की आखिरी में एक सीमित सैलरी मिलती है जिसे आपको अलग-अलग कामों के लिए खर्च भी करना पड़ता है.
ऐसे में आपके पास ज्यादा पैसे नहीं बचते हैं,वहीं अगर आप अपना खुद का धंधा करते हैं तो आप अपने धंधे के खुद मालिक होते हैं और आपको यह अच्छी तरह से पता होता है कि, आपके धंधे में आपको कितना फायदा हो रहा है,साथ ही अपने धंधे को आगे कैसे बढ़ाना है.
धंधा करने पर जो भी फायदा होगा वह आपका ही होगा. इसके अलावा जब आपका धंधा तरक्की कर लेगा तो आपकी महीने की इनकम भी अच्छी खासी हो जाएगी, जो की नौकरी में संभव नहीं होती. नौकरी में आप दूसरे के लिए काम करते हैं, वही बिजनेस में आप अपने खुद के मालिक होते हैं.
ऐसे में आपको आपके बिजनेस से जितना भी फायदा होता है, वह आपका ही रहता है, जिसका इस्तेमाल आप किसी अन्य काम को चालू करने में कर सकते हैं या फिर चाहे तो आप इसे बैंक बैलेंस बनाकर रख सकते हैं.
निष्कर्स
यह लेख अंत तक पढने के बाद अब आप को पता चल गया होगा की Garib se Amir kaise bane साथ ही हमने अमीर बनने के 5 तरीकों के बारे में भी बताया है अगर आप इनका एक लंबे वक्त जैसे 10 साल तक प्रयोग करते है तो कोई शक नही की आप निश्चित ही करोड़पति बन जायेंगे .