गर्लफ्रेंड / लड़की से फोन पर क्या बात करें : अधिकांशतः देखा गया है कि लड़का और लड़की अक्सर एक-दूसरे पर कई सारी बातें फोन पर करते रहते हैं बहुत से लड़के ऐसे हैं जो फोन पर बात करते करते लड़की को अपना फ्रेंड बना लेते हैं और वे उन्हें अपने जीवन में प्राप्त करना चाहते हैं, girlfriend se kya baat kare ? gf se kya bate kare ?
परंतु लड़की उनको प्रपोज नहीं कर रही है तू ऐसे में यदि आप लड़की को फोन पर अपनी लवर बनाना चाहते हैं तो आप क्या करेंगे सबसे पहली बार फोन पर बात करने के तौर-तरीके आपको जरूर होनी चाहिए जो एक लड़की को आपके करीब लाते हैं.
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आपको अपनी गर्लफ्रेंड पर फोन पर कौन सी बातें करनी चाहिए.आपको बता दें कि, मोबाइल पर किसी से बात करना भी एक कला होती है और जिसने इस कला में महारत हासिल कर ली समझलो वह लड़कियों के दिल में राज करने लगता है.
कई लड़के हमसे इस बारे में पूछते हैं कि, हम अपनी गर्लफ्रेंड को फोन पर कैसे इंप्रेस करें,क्योंकि कुछ लड़के ऐसे होते हैं,जिन्होंने नई नई गर्लफ्रेंड बनाई होती है, परंतु उन्हें यह पता ही नहीं होता है कि, गर्लफ्रेंड से फोन पर उन्हें कौन सी बातें करनी चाहिए.
क्योंकि उन्हें गर्लफ्रेंड से बात करने का कोई मुद्दा ही नहीं मिलता है, तो लड़कों की इसी समस्या को देखते हुए हमने इस आर्टिकल में ऐसे कई तरीके बताए हैं, जिन्हें करके आप अपनी गर्लफ्रेंड पर फोन से कौन सी बातें करते हैं इसके बारे में जान सकते हैं,आइए चलते हैं मुख्य आर्टिकल पर.
- 1. गर्लफ्रेंड / लड़की से फोन पर क्या बात करें ? | Girlfriend / ladki se phone par kya baat kare ?
- 1.1. 1. गर्लफ्रेंड से फ़ोन पर उसका हाल-चाल पूछे
- 1.2. 2. लड़की से फ़ोन पर उसकी तबीयत पूछे
- 1.3. 3. गर्लफ्रेंड से फ़ोन पर रोमांटिक बातें करें
- 1.4. 4. girlfriend को हँसाने के लिए फ़ोन पर जोक्स मारे
- 1.5. 5. अपनी गिर्लफ्रैंड की स्माइल की फ़ोन पर तारीफ करे
- 1.6. 6. गिर्लफ्रैंड से फ़ोन पर बात करने में इंटरेस्ट दिखाएँ
- 1.7. 7. गिर्लफ्रैंड को फ़ोन पर I love you बोले
- 1.8. 8. गर्लफ्रैंड से फ़ोन पर लड़ाई ना करे
- 1.9. 9. लड़ाई के बाद गर्लफ्रेंड को फ़ोन पर मनाये
गर्लफ्रेंड / लड़की से फोन पर क्या बात करें ? | Girlfriend / ladki se phone par kya baat kare ?
1. गर्लफ्रेंड से फ़ोन पर उसका हाल-चाल पूछे
यह बहुत ही आवश्यक है कि, जब कभी भी आपकी बात अपनी गर्लफ्रेंड से फोन पर हो, तो आपको सबसे पहले अपनी गर्लफ्रेंड से उसके हाल चाल के बारे में पूछना चाहिए. ऐसा करने से आपकी गर्लफ्रेंड को बहुत ही अच्छा लगेगा और उसे यह लगेगा कि आप उसकी बहुत ही ज्यादा चिंता करते हैं.
इससे आपकी गर्लफ्रेंड आपसे और ज्यादा इंप्रेस हो जाएगी. वैसे तो यह छोटी बात है, परंतु यह आपकी गर्लफ्रेंड के ऊपर काफी गहरा असर छोड़ती है, क्योंकि किसी भी लड़की को ऐसा बॉयफ्रेंड बहुत ही ज्यादा पसंद होता है, जो उसकी फिक्र करता है और उसका हालचाल लेता रहता है.
- प्यार में लड़कियों को कौन सी बात अच्छी लगती है ? What do girls like and favorite talk topic in hindi
- लड़की या गर्लफ्रेंड को कैसे हंसाए ? How to make girl or girlfriend laugh?
2. लड़की से फ़ोन पर उसकी तबीयत पूछे
अगर आपकी गर्लफ्रेंड की तबीयत थोड़ी सी भी खराब चल रही है, तो आपको जैसे ही यह पता चले कि, आपकी गर्लफ्रेंड की तबीयत खराब है,तो आपको उससे अवश्य यह पूछना चाहिए कि, अब तुम्हारी तबीयत कैसी है.
साथ ही आपको उनसे यह भी पूछना चाहिए कि तुमने दवाई ली कि नहीं. अगर आप ऐसा करते हैं, तो आपकी गर्लफ्रेंड बहुत ही ज्यादा खुश होती है, क्योंकि उसे लगता है कि, आप उससे बहुत ज्यादा प्यार करते हैं और आप उसे तकलीफ में नहीं देखना चाहते.
3. गर्लफ्रेंड से फ़ोन पर रोमांटिक बातें करें
जब गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के बीच रोमांस नहीं होता है, तो उनका रिलेशनशिप काफी बोरिंग लगने लगता है. इसीलिए जब आपको यह लगे कि, आपकी गर्लफ्रेंड का मूड अच्छा है, तो आपको अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रोमांस वाली बातें करनी चाहिए.
आपको बता दें कि, लड़कियों को रोमांटिक बातें करना बहुत ही अच्छा लगता है. हालांकि कुछ लड़कियां ऐसी होती है, जो रोमांटिक बातें ज्यादा करना पसंद नहीं करती हैं. इसलिए जब आपकी कोई गर्लफ्रेंड होगी, तो आपको यह तो पता ही रहेगा कि आपकी गर्लफ्रेंड का मिजाज कैसा है और अगर आपकी गर्लफ्रेंड का मिजाज रोमांटिक है तो आप उसके साथ रोमांटिक बातें कर सकते हैं.
4. girlfriend को हँसाने के लिए फ़ोन पर जोक्स मारे
अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड से बहुत ही ज्यादा प्यार करते हैं, तो यह जाहिर सी बात है कि, आप भी अपनी गर्लफ्रेंड के चेहरे पर हमेशा खुशी देखना चाहते होंगे,तो इसीलिए आपको जब भी अपनी गर्लफ्रेंड से बात करने का मौका मिले तो आपको उन्हें थोड़े जोक्स भी सुनाने चाहिए.
ऐसा करने से उन्हें हंसी आएगी.आपको बता दें कि, लड़कियों को ऐसे बॉयफ्रेंड भी काफी पसंद होते हैं, जो उन्हें किसी भी अवस्था में हंसा सके.यह एक स्पेशल टैलेंट होता है, जो हर किसी लड़के के अंदर नहीं होता है, परंतु अगर आपके अंदर यह टैलेंट है,तो आप आसानी से अपनी गर्लफ्रेंड को हंसा सकते हैं.
5. अपनी गिर्लफ्रैंड की स्माइल की फ़ोन पर तारीफ करे
अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड को फोन पर और भी ज्यादा इंप्रेस करना चाहते हैं, तो आपको अपनी गर्लफ्रेंड से यह बोलना चाहिए कि, जब तुम फोन पर हंसती हो, तो तुम बहुत ही अच्छी लगती हो.तुम्हारे ऊपर उदास चेहरा अच्छा नहीं लगता है.इसीलिए तुम हमेशा ऐसे ही हंसती रहा करो. जब आप अपनी गर्लफ्रेंड से ऐसा कहेंगे, तो उन्हें मन के अंदर बहुत ही ज्यादा खुशी महसूस होगी.
6. गिर्लफ्रैंड से फ़ोन पर बात करने में इंटरेस्ट दिखाएँ
जब भी आपकी गर्लफ्रेंड से बात हो, तो आपको उसे यह कहना है कि मैं जब भी तुमसे बात करता हूं तो मुझे बहुत ही ज्यादा अच्छा महसूस होता है और मेरा मन करता है कि मैं दिन भर तुमसे बातें ही करता रहूंगा.
जब आप अपनी गर्लफ्रेंड को ऐसा कहेंगे, तो उन्हें बहुत ही ज्यादा अच्छा लगेगा. उन्हें ऐसा लगेगा कि आपको उनसे बात करने में काफी खुशी महसूस होती है, साथ ही आपको उनसे बात करने में काफी मजा आता है. ऐसे में वह भी आपसे काफी लंबे समय तक बातचीत करने के लिए तैयार रहेंगी.
7. गिर्लफ्रैंड को फ़ोन पर I love you बोले
जो भी व्यक्ति किसी से प्यार करता है, उसके लिए यह 3 शब्द बहुत ही ज्यादा मायने रखते हैं.इसीलिए आपको समय-समय पर अपनी गर्लफ्रेंड से आई लव यू बोलते रहना चाहिए. ऐसा करने से उसे बहुत ही ज्यादा अच्छा लगेगा और वह आपसे और भी ज्यादा इंप्रेस हो जाएगी.
परंतु बहुत से लोग ऐसे होते हैं, जो यह गलती करते हैं कि जब उनकी गर्लफ्रेंड उनके पास रहती है तो वह उसे बहुत ज्यादा आई लव यू नहीं बोलते हैं और जब वह उनसे दूर चली जाती है तो फिर वह उनसे बात बात पर आई लव यू कहने लगते हैं.
ऐसे में आपको चाहे आपकी गर्लफ्रेंड पास रहे या दूर,आपको समय-समय पर उसे आई लव यू बोलना चाहिए.आई लव यू बोलने से आपकी गर्लफ्रेंड आपको और भी ज्यादा प्यार करने लगती है.
- सच्चे प्यार में धोखा क्यों मिलता है ? 5 प्रमुख वजह जाने ! Why cheating in true love?
- लड़कों की कौन सी 6 आदत, लड़कियों को खराब लगती है ? Bad habit of boys girl don’t like in hindi ?
8. गर्लफ्रैंड से फ़ोन पर लड़ाई ना करे
वैसे तो गर्लफ्रेंड औरमेहंदी मेरी बीवी सेक्सी वीडियो के रिलेशनशिप में झगड़ा होना सामान्य बात है, परंतु फिर भी आपको इसके ऊपर हमेशा कंट्रोल करना चाहिए. आपको अपनी गर्लफ्रेंड से फोन पर ज्यादा लड़ाई झगड़ा नहीं करना चाहिए, वरना ऐसा करने से आप दोनों के बीच धीरे-धीरे दूरियां बढ़ने लगती है.
क्योंकि झगड़ा किसी को भी पसंद नहीं होता है और अगर किसी कारण आप दोनों के बीच झगड़ा हो रहा है, तो आपको उस कारण को दूर करने का प्रयास करना चाहिए.
9. लड़ाई के बाद गर्लफ्रेंड को फ़ोन पर मनाये
अगर आपकी गर्लफ्रेंड आपसे किसी भी बात पर नाराज हो गई है, तो आपको उसे फोन पर मनाने की कोशिश करनी चाहिए. ऐसा करने से उसका गुस्सा पूरी तरह से शांत हो जाएगा और आपको बता दें कि, लड़कियों को यह बहुत ही अच्छा लगता है कि जब उनका बॉयफ्रेंड उन्हें मनाता है.
हालांकि लड़कियां जानबूझकर थोड़ी देर ही नखरे करते हैं, परंतु धीरे-धीरे वह मान जाती है. इसीलिए आपको अपनी गर्लफ्रेंड को नाराज होने पर फोन पर मनाना चाहिए.