Ghar ka naksha 4 room नमस्कार दोस्तों यदि आप एक घर बनाने का सोच रहे हैं तो मैं आपको बता दूं की सबसे पहले आप आपने प्लॉट की जगह निर्धारित करें और फिर घर का नक्शा बनवाकर ही घर बनवाना शुरू करें क्योंकि घर रोज-रोज नहीं बनवाए जाते हैं.
और घर बनवाने में अत्यधिक पूंजी लगती है इसलिए आप घर बनवाना चाहते हैं तो पहले घर का नक्शा रेडी हो जाने के बाद ही उसी के हिसाब से घर बनवाना शुरू करें क्योंकि एक बार घर उल्टा सीधा बन जाता है फिर पछताने से कोई फायदा नहीं होता है.
इसलिए पहले से ही घर बनाने की प्लानिंग अच्छे से कर ले तभी अपने घर बनवाने का कार्य शुरू करवाएं जिससे कि आपको भविष्य में आने वाली समस्याओं का सामना ना करना पड़े यदि आप नक्शा बनवाकर घर बनवाते हैं तो आपका घर बहुत ही अच्छा लगता है.
आपका घर दिखने में सुंदर और आकर्षक लग सकता है इसलिए घर का नक्शा अवश्य बनवाएं इसके लिए आप किसी आर्किटेक्ट या फिर नक्शा स्पेशलिस्ट से मदद ले सकते हैं.
बाकी हम आपको स्वयं अपने घर का नक्शा बनाने का उपाय बताने वाले हैं तो आइए जानते हैं कि ghar ka naksha 4 room कैसे बनाएं और घर का नक्शा बनाने का आसान तरीका क्या है?
- 1. घर का नक्शा बनाने का सरल तरीका
- 1.1. 1. घर का ड्राइंग रूम
- 1.2. 2. घर का बेडरूम
- 1.3. 3. घर का किचन
- 1.4. 4. घर का आंगन
- 1.5. 5. घर का पूजा स्थल
- 1.6. 6. घर का बाथरूम
- 1.7. 7. घर का पार्किंग एरिया
- 2. ghar ka naksha 4 room कैसे बनाएं ?
- 3. ऑनलाइन घर का नक्शा कैसे बनाएं ?
- 4. FAQ : Ghar ka naksha 4 room
- 4.1. Q. घर बनवाने में कितना पैसा खर्च होता है?
- 4.2. Q. घर का नक्शा कैसे बनाएं?
- 4.3. Q. घर में मुख्य द्वार की दिशा क्या होनी चाहिए?
- 5. निष्कर्ष | Conclusion
घर का नक्शा बनाने का सरल तरीका
जैसा कि हम सभी जानते हैं कोई भी व्यक्ति घर रोज-रोज नहीं बनवा देता है यह कोई ऐसी चीज नहीं है जिसको रोज-रोज बदला जा सके इसलिए जब भी आप घर बनवाए तो सबसे पहले उसका नक्शा अवश्य तैयार कर लें क्योंकि बिना नक्शे का बना हुआ घर अच्छा नहीं बनता है.
और फिर यह बनने के बाद आकर्षक नहीं लगता है तब आपको पछतावा होता है लेकिन इसका कोई फायदा नहीं होता है आज हम आपको घर का नक्शा बनाने का आसान तरीका बताने वाले हैं.
1. घर का ड्राइंग रूम
यह घर का गेस्ट रूम होता है इसको सदैव मुख्य द्वार के पास बनवाना चाहिए इसका आकार आप अपने प्लॉट के हिसाब से निर्धारित कर सकते हैं यह मुख्य द्वार के पास होना अनिवार्य है क्योंकि यह गेस्ट रूम होता है गेस्ट रूम में कई मेहमान आते हैं.
और मुख्य द्वार से ड्राइंग रूम में आकर ही चले जाते हैं इससे हमारे परिवार के अन्य सदस्यों को कोई दिक्कत नहीं होती है कुछ लोग घर के अंदर ना आए ही बेहतर होता है.
2. घर का बेडरूम
यह घर का सबसे बड़ा कमरा होता है जैसा कि इसका नाम बेडरूम होता है क्योंकि इसमें बेड पड़ता है इसलिए या बेडरूम कहलाता है इस कमरे का आकार इतना होना चाहिए कि इसमें आराम से बेड व अन्य सामान पड़ सके.
यदि आपके प्लांट का साइज बड़ा है तो आप इसे काफी बड़ा बनवा सकते हैं जिससे कि सामान रखने में कोई समस्या ना आए.
3. घर का किचन
किसी भी घर में किचन अति आवश्यक होता है किचन हमेशा डायनिंग हॉल के समीप होना चाहिए जहां पर हम लोग बैठकर खाना खाते हैं उसके नज़दीक किचन होना ठीक रहता है इससे घर की औरतों को कोई समस्या नहीं आती है और साफ-सफाई भी रहती है.
4. घर का आंगन
आंगन घर का केंद्र स्थल होता है यदि किसी घर में आंगन नहीं बनता है तो वह घर घर नहीं लगता है इसलिए घर में आंगन होना अनिवार्य है घर में आंगन ना होना अशुभ भी माना जाता है घर का आंगन हमेशा घर के केंद्र में बनता है यह आप अपनी जगह के अनुसार अर्जेस्ट कर सकते हैं.
5. घर का पूजा स्थल
घर में एक छोटा सा पूजा घर भी बनवाना चाहिए जिसमें परिवार के सभी सदस्य रोजाना पूजा कर सके और इससे आपके घर में सुख शांति भी बनी रहे भगवान साक्षात आपकी नजरों के सामने रहे.
इसलिए घर में आप एक पूजा स्थल भी अवश्य बनवाएं और ध्यान रखें कि पूजा स्थल कभी भी बाथरूम के पास व सीढ़ियों के नीचे नहीं होना चाहिए.
6. घर का बाथरूम
यदि आप एक घर बनवा रहे हैं तो उसमें सबसे जरूरी बाथरूम होता है क्योंकि बाथरूम ना होने पर परिवार जनों को समस्या होती है और घर की औरतों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है इसलिए घर में एक बाथरूम अनिवार्य रूप से बनवाना ही चाहिए.
आपका बाथरूम ऐसी जगह होना चाहिए जिसमें आपके मेहमानों और परिवार के सदस्यों को वह सुविधाजनक लगे.
7. घर का पार्किंग एरिया
घर का पार्किंग एरिया हमेशा मुख्य द्वार पर होता है यह आप अपनी स्वेच्छा अनुसार बनवा सकते हैं जिस हिसाब से आपके पास जगह उपलब्ध है उस हिसाब से आप इसका आकार बनवा सकते हैं.
ghar ka naksha 4 room कैसे बनाएं ?
यदि आप एक घर बनवा रहे हैं और आप उसमें चार कमरे बनवाना चाहते हैं तो आपको बिल्कुल परेशान होने की आवश्यकता नहीं है हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार कहां पर चार कमरे आसानी से बनवा सकते हैं Ghar ka naksha 4 room.
इसके लिए आपको सबसे पहले अपने प्लॉट की लंबाई और चौड़ाई का ज्ञान होना चाहिए जिससे कि आप आसानी से चार कमरे अपने घर के नक्शे में बनवा पाएंगे इसके लिए आप इसी आर्किटेक्ट व नक्शा स्पेशलिस्ट की मदद ले सकते हैं.
जिससे कि आपका घर आकर्षक और सुंदर बन सके हालांकि हम आपको घर के नक्शे में चार कमरे बनवाने के बारे में बता देंगे लेकिन इसमें आप आर्किटेक्ट की मदद ले ले तो बेहतर होगा यदि आपने घर के नक्शे में चारों बनवाना चाहते हैं.
तो आपको मैं बता दूं कि आप अपनी जगह के अनुसार चार कमरों में से दो कमरे फ्रंट पर और दो आंगन के बाद आंगन से जुड़े हुए दरवाजों के साथ आप चार कमरे बनवा सकते हैं.
और बीच में आपका आंगन से जुड़ा हुआ एक साइड में बाथरूम और दूसरे साइड में किचन व पूजा घर आराम से बन सकता बाकी इस पर आप किसी आर्किटेक्ट से बात अवश्य कर लें.
ऑनलाइन घर का नक्शा कैसे बनाएं ?
आजकल आप एक हाईटेक टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर रहे हैं जिसके जरिए आप आसानी से किसी भी घर का नक्शा बना सकते हैं ऐसी कई वेबसाइट और apps इंटरनेट पर उपलब्ध है जिनके जरिए आप आसानी से घर का नक्शा बना सकते हैं.
- Google SketchUp
- Sweethome 3D
- Florplan 3D
FAQ : Ghar ka naksha 4 room
Ans. वैसे तो घर बनवाने में बहुत ज्यादा पैसा खर्च होता है लेकिन यह आप पर डिपेंड करता है कि आप कैसा घर बनवाते हैं और कितना बड़ा बनवाते हैं उसी हिसाब से आपका पैसा खर्च होता है.
Q. घर का नक्शा कैसे बनाएं?
Ans. घर का नक्शा बनाने के लिए आपको किसी आर्किटेक्ट व नक्शा स्पेशलिस्ट की मदद लेनी चाहिए.
Q. घर में मुख्य द्वार की दिशा क्या होनी चाहिए?
Ans. घर के मुख्य द्वार की दिशा यदि दक्षिण की ओर है तो यह शुभ माना जाता है हालांकि जो लोग वास्तु और दिशा दोस्त मानते हैं वही इन सब चीजों पर ज्यादा ध्यान देते हैं.
निष्कर्ष | Conclusion
हम आशा करते हैं कि आपने ghar ka naksha 4 room बनाने के बारे में अच्छे से जान लिया होगा और अब आपको ऐसी कोई समस्या नहीं आएगी यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों व अन्य जानने वालों के साथ शेयर करें.
ताकि उनको भी ऐसी महत्वपूर्ण जानकारी का लाभ मिल सके यदि आपको से संबंधित कोई अन्य सवाल पूछना हो तो हमारे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं.