Ghar kaise banate hai ? किसी भी इंसान से अगर आप पूछेंगे कि उसकी जिंदगी में सबसे ज्यादा अहमियत कौन-कौन सी चीजों की है तो वह शायद यही जवाब देगा कि रोटी, कपड़ा और मकान। रोटी कपड़ा और मकान यही तीन ऐसी चीजें हैं|
जिनके लिए आदमी अपनी पूरी जिंदगी भर मेहनत और परिश्रम करता है।क्योंकि इसमें से रोटी खाने के लिए चाहिए, कपड़ा अपना तन ढकने के लिए चाहिए और मकान अपने खुद के लिए रहने के लिए और परिवार के लिए रहने के लिए चाहिए।
हर आदमी यही सपना देखता है, कि उसके पास एक शानदार घर हो हालांकि जिसके पास कम पैसे होते हैं, वह कम से कम ऐसा घर तो चाहता ही है| जिसमें वह अपने सपनों की दुनिया बसा सके।
- 1. घर कैसे बनाते हैं? How to make house :
- 2. घर बनाने के लिए क्या करें ? What do I do to build a house:
- 2.1. 1: बजट और आवश्यकता के अनुसार प्रॉपर्टी खरीदें? Buy property as per budget and requirement:
- 2.2. 2: बैंक से लोन ले ? take loan from bank :
- 2.3. 3: जरूरी सामग्री थोक में मंगाए ? Buy essential items in bulk :
- 2.4. 4: घर का नक्शा तैयार करवाएं ? Get a house map drawn:
- 2.5. 5: ईंट की जगह ब्रिक्स का इस्तेमाल करें? use bricks instead of bricks:
- 2.6. 6: घर में दीवारें कम रखें ? Keep the walls low in the house :
- 2.7. 7: अपने आइडिया का इस्तेमाल करें ? Use your idea :
- 3. FAQ:
- 3.1. Q: कम पैसों में घर बनाने के लिए क्या करें ? What to do to build a house for less money
- 3.2. Q: घर बनाने के लिए लोन कैसे मिलेगा ? How to get loan to build house
- 3.3. Q: घर बनाने के लिए नक्शा तैयार करवाना आवश्यक क्यों है ? Why is it necessary to prepare a map for building a house
घर कैसे बनाते हैं? How to make house :
आजकल घर बनाना तो हर कोई चाहता है, परंतु आर्थिक परेशानी के कारण या फिर कम पैसों के कारण वह इस दिशा में अपने कदम आगे बढ़ाने से पहले सौ बार सोचता है।
कई लोग बैंक से लोन लेकर के या फिर अपने रिश्तेदारों से लोन ले करके अथवा पैसे उधार लेकर के घर बना लेते हैं और कई लोगों के अंदर इतनी क्षमता नहीं होती है, कि वह लोन लेकर के घर बनाए क्योंकि कई लोग लोन से बहुत ही ज्यादा घबराते हैं|
क्योंकि अक्सर लोन लेने पर उन्हें काफी ज्यादा ब्याज मूल रकम के साथ भरना पड़ता है, पर यह बात तो है, कि अगर आपको घर बनाना है, तो आपको कुछ ना कुछ जुगाड़ तो करना ही पड़ेगा।
घर बनाने के लिए क्या करें ? What do I do to build a house:
चलिए हम मान लेते हैं, कि आपके पास घर बनाने के लिए ठीक-ठाक फंड है| परंतु आपको यह जानकारी नहीं है, कि घर कैसे बनाया जाता है अथवा घर बनाने के लिए कौन-कौन सी बातों का ध्यान रखना पड़ता है ?
अगर आप भी इसी बात को लेकर परेशान हैं, कि घर बनाने में कितना खर्चा आता है, तो हमारा यह आर्टिकल आपकी सहायता आज करेगा| क्योंकि इस आर्टिकल में आप जानेंगे, कि घर बनाने की शुरुआत कैसे करें ?
1: बजट और आवश्यकता के अनुसार प्रॉपर्टी खरीदें? Buy property as per budget and requirement:
आपको बता दें, कि अगर आपके पास खुद की जमीन है, तो आप इस मुद्दे को छोड़ सकते हैं| परंतु जिन लोगों के पास खुद की जमीन नहीं है और वह घर बनाने के इच्छुक हैं, उन्हें यह मुद्दा पढ़ना चाहिए। अगर आपके पास घर बनाने के लिए जमीन नहीं है, तो सबसे पहले आपको जमीन खरीदनी ही पड़ेगी।
इसके लिए सबसे पहले तो आपको अपना बजट तय करना है, कि आप कितने तक की जमीन खरीद सकते हैं और आप की आवश्यकता क्या-क्या है ?
अगर आपका परिवार बड़ा है, तो आपको थोड़ी ज्यादा जमीन की आवश्यकता घर बनाने के लिए पड़ेगी और अगर आपके परिवार में 4 से 6 लोग हैं, तो तीन रूम से लेकर के चार रूम तक का घर आपके लिए काफी रहेगा।
अगर भारत में ग्रामीण इलाकों की बात करें, तो आपको 4 रूम से लेकर के 6 रूम तक का घर बनाने की जमीन तकरीबन ₹300000 से लेकर के ₹350000 के आसपास तक मिल जाएगी।
हालांकि कुछ इलाकों में यह रेट कम या ज्यादा भी हो सकता है| अगर वहीं शहरी इलाकों में बात करें, तो इतनी ही जमीन लेने के लिए आपको तकरीबन 1000000 रुपए से लेकर के 1200000 रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं।
इस प्रकार आप अपना बजट तय कर सकते हैं। अगर आपके पास बजट कम पड़ रहा है, तो आप अपने रिश्तेदारों से थोड़े पैसे उधार भी ले सकते हैं|
- मोबाइल पर घर का नक्शा बनाने वाला ऐप कौन सा है? How make house map on mobile app
- ऑनलाइन फ्रॉड कैसे होता है? कैसे बचें? ठगी करने के तरीके जाने ! Online fraud kaise hota hai ?
- नया आधार कार्ड कहां बनेगा जाने ! Aadhar card kaha banta hai
2: बैंक से लोन ले ? take loan from bank :
हम यह मान सकते हैं, कि बहुत लोगों के पास घर बनाने के लिए फंड होता है| परंतु इंडिया में जैसा की आप जानते हैं, कि मिडिल क्लास वाले लोगों की संख्या ज्यादा है और मिडिल क्लास वाले लोगों के लिए घर बनाना एक बहुत बड़ा सपना होता है।
कई बार तो उनके पास घर बनाने के लिए थोड़े पैसे इकट्ठे हो जाते हैं| परंतु जितना पैसे उन्हें घर बनाने के लिए चाहिए होते हैं| उतने पैसे उनके पास नहीं होते हैं और ऐसी अवस्था में हर वह व्यक्ति लोन के लिए अप्लाई कर सकता है.
जिसे घर बनाना है। अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा होगा, तो बैंक निश्चित ही आपको अपने घर का निर्माण करने के लिए लोन दे देगी। आपको यहां पर एक मास्टर ट्रिक और बता दें, कि लोन लेने से पहले आपको बहुत सारी बैंकों के होम लोन को एनालाइज करना है और जिनका ब्याज कम होता हो.
आपको उसी बैंक में लोन के लिए अप्लाई करना है।
3: जरूरी सामग्री थोक में मंगाए ? Buy essential items in bulk :
अगर आप अपने घर को कम पैसों में तैयार करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको घर में लगने वाली आवश्यक चीजों को थोक में लाना चाहिए। जैसा की हम जानते हैं, कि घर में मुख्य तौर पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल रेती, सीमेंट, गिट्टी और सरिया का ही पड़ता है.
ऐसे में आपको इन्ही चारों चीजों को थोक में मंगाना चाहिए।
आप अगर अपने शहर के मार्केट में जाएंगे, तो आपको वहां पर ऐसे कई दलालों के नंबर मिलेंगे, जो आपको सीधा एक ट्रक रेती, गिट्टी, सीमेंट या फिर सरिया का दाम बता देंगे। ऐसे में एक बार आपके थोड़े ज्यादा पैसे तो जाएंगे.
परंतु आपको एक ही बार में अपने पूरे घर का मटेरियल प्राप्त हो जाएगा और आप जो थोड़ा थोड़ा सामान करके मगाएंगे| उससे ज्यादा पैसे आपके बच जाएंगे, जिसका इस्तेमाल आप अन्य कामों में कर सकते हैं।
4: घर का नक्शा तैयार करवाएं ? Get a house map drawn:
जब कोई व्यक्ति बिना घर का नक्शा तैयार करवाए हुए सिर्फ मिस्त्री की सलाह के अनुसार घर का निर्माण करवाना चालू कर देता है, तो कभी-कभी जो लागत घर में वास्तविक तौर पर लगनी चाहिए| उससे ज्यादा लागत उसके घर में लग जाती है|
जिसके कारण उसके ऊपर कर्जे का बोझ हो जाता है या फिर उसके अधिक पैसे घर बनाने में खर्च हो जाते हैं। इसलिए अधिकतर लोग मिस्त्री से ज्यादा आर्किटेक्चर पर भरोसा करते हैं और लोग आर्किटेक्चर को अपने घर बनाने के प्लान के बारे में बताते हैं और फिर आर्किटेक्चर उनके प्लान के हिसाब से ही घर का नक्शा तैयार कर देता है|
जिसके कारण जब घर बनना चालू होता है और घर बन कर तैयार हो जाता है, तो थोड़े पैसों की बचत हो जाती है और आपका शानदार घर बनकर तैयार हो जाता है।
5: ईंट की जगह ब्रिक्स का इस्तेमाल करें? use bricks instead of bricks:
आजकल ईंट के दाम भी आसमान छू रहे हैं। ऐसे में पिछले कुछ सालों से लोग घर बनाने के लिए ईट की जगह पर ब्रिक्स फील्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं। आपको बता दें, कि ब्रिक्स फील्ड सीमेंट के रंग की होती है और यह चौड़े आकार में मार्केट में मिलती है।
इसकी कीमत ईट से कम होती है और साथ ही इसका फायदा यह है, कि इसमें ज्यादा तोड़फोड़ भी नहीं करनी पड़ती है।
क्योंकि यह एक समान साइज में आती है। इसके जरिए आप कम खर्च में अपने घर को तैयार कर सकते हैं। इसके साथ आपको यह भी बता दें, कि मजबूताई में यह ईट से जरा भी कमजोर नहीं होती है।
इंडिया अब बड़ी बड़ी बिल्डिंग भी इसके जरिए बन रही है। इस प्रकार आप इसका इस्तेमाल करके अपने लिए घर बनाना चालू कर सकते हैं अथवा बनवा सकते हैं।
- भूख लगने का टॉनिक कौन सी है? Bhukh lagne wali tonic
- सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे करें? सरकारी नौकरी कैसे मिलेगी ? Sarkari job kaise paye
- घर बैठे एक्टिंग कैसे सीखे? एक्टिंग कहां सीखें ? Acting career kaise start kare
6: घर में दीवारें कम रखें ? Keep the walls low in the house :
घर बनाते अथवा बनवाते समय आपको इस बात का ध्यान रखना है, कि आप को जितना हो सके| उतना ही दीवारें अपने घर के अंदर कम रखनी हैं, क्योंकि ऐसा करने पर घर की दीवारों में ईट का या फिर विक्र फील्ड का इस्तेमाल कम होगा और इससे आपके थोड़े पैसे बचेंगे।
इसके साथ ही आपको इस बात का भी ध्यान रखना है, कि आपको घर के बाहर की दीवारो की मोटाई ज्यादा रखनी है और अंदर की कम रखनी है। ऐसा करने पर आपके घर को अंदर से स्पेशल लुक मिलेगा और आपके पैसों की भी बचत होगी।
7: अपने आइडिया का इस्तेमाल करें ? Use your idea :
घर बनाने के दरमियान और घर बन जाने के बाद भी बहुत सारे काम बाकी होते हैं। जैसे आपके घर की पेंटिंग और आपके घर के अंदर की सजावट तथा अन्य चीजें होती है| जिस प्रकार हमने आपको ऊपर बताया, कि घर बनाने के लिए जो आवश्यक सामग्री लगती है|
उसे आपको थोक में ही लाना चाहिए। उसी प्रकार आप अपने पूरे घर की पेंटिंग करने के लिए पेंट भी थोक मे ला सकते हैं। इससे भी आपके पैसे बचेंगे और इसके अलावा आप अपने घर को स्पेशल लुक देने के लिए और पैसे बचाने के लिए घर की फर्श करवा सकते हैं और उसके ऊपर आप मैट लगवा सकते हैं|
यह बहुत ही कम दाम में आती है| परंतु यह मार्बल से किसी भी प्रकार से कम नहीं होती है। इसी प्रकार आप अन्य छोटी छोटी चीजों में अपने आइडिया को मिक्स करके अपने घर को अच्छा बना सकते हैं और पैसे की शेविंग भी कर सकते हैं।
FAQ:
Q: कम पैसों में घर बनाने के लिए क्या करें ? What to do to build a house for less money
Ans: घर की डिजाइन तैयार करवाएं, थोक में घर बनाने की सामग्री लेकर आएं, अनावश्यक चीजों का इस्तेमाल ना करें, ब्रिक्स फिल्ड का इस्तेमाल करें, सजावट के सामान पर ज्यादा पैसे खर्च ना करें, फर्स की जगह पर मैटी का यूज करें।
Q: घर बनाने के लिए लोन कैसे मिलेगा ? How to get loan to build house
Ans: जिस किसी बैंक में आपका खाता है, तो आप वहां पर जा करके अपने घर को बनाने के लिए लोन लेने के लिए ट्राई कर सकते हैं।
Q: घर बनाने के लिए नक्शा तैयार करवाना आवश्यक क्यों है ? Why is it necessary to prepare a map for building a house
Ans: इससे आपको यह आइडिया मिल जाएगा, कि आपका घर बन जाने के बाद कैसा दिखेगा और साथ ही अनावश्यक खर्चे से भी आप बच जाएंगे।