Ghar me bhoot pret badha ke lakshan जब घर में किसी भी प्रकार की हलचल उठापटक समस्या उत्पन्न हो जाती है तो निश्चित रूप से घर में किसी नकारात्मक ऊर्जा का निवास हो जाता है या फिर किसी भूत प्रेत आत्मा का निवास बन गया है।
यदि इसमें किसी भी प्रकार से कोई चीज है तो निश्चित रूप से घर में बहुत सारी परेशानियां या दिक्कतें होती हैं। घर परिवार के सभी लोग परेशान हो जाते हैं और धीरे धीरे जीवन में बदलाव आ जाता है.
यदि घर में विभिन्न प्रकार की समस्याएं हैं और उनके समाधान के लिए आपने कई प्रयास किए और असफल हुए हैं तो निश्चित रूप से मान लिया जाता है कि घर भी किसी नकारात्मक शक्ति का वास है अथवा भूत प्रेत का साया है।
ऐसे में यदि आपको इस चीज का पता नहीं चलता है तो आइए जानते हैं कि घर में भूत प्रेत होने की क्या लक्षण है? हम आपको यहां पर कुछ ऐसे लक्षण बताने जा रहे हैं जिनसे पता चल जाएगा कि घर में भूत प्रेत का साया है या न कोई नकारात्मक शक्ति निवास कर रही है.
- 1. घर में भूत प्रेत होने के लक्षण | Ghar me bhoot hai kaise jane
- 1.1. 1. घर का वातावरण बदल जाता है
- 1.2. 2. परिवार में आपसी लड़ाई है
- 1.3. 3. कोई ना कोई बीमार रहता है
- 1.4. 4. आत्महत्या जैसे विचार आते हैं
- 1.5. 5. रात में अदृश्य भय रहता है
- 1.6. 6. घर में अच्छा नहीं लगता
- 1.7. 7. घर की सामान खराब रहती है
- 1.8. 8. किसी कार्य में मन नहीं लगता
- 1.9. 9. कोई ना कोई अभाव बना रहता है
घर में भूत प्रेत होने के लक्षण | Ghar me bhoot hai kaise jane
Ghar me bhoot hai kaise jane ? घर में यदि भूत प्रेत या अन्य कोई नकारात्मक उर्जा की उपस्थिति को जानने के लिए कुछ लक्षण दिए जा रहे हैं जिनसे पता चलेगा कि घर में भूत प्रेत हैं .
1. घर का वातावरण बदल जाता है
Ghar me bhoot pret badha ke lakshan अगर घर में भूत प्रेत का साया निवास करता है अपना कोई नकारात्मक उर्जा निवास करती है तो निश्चित रूप से घर के वातावरण में बदलाव दिखाई देता है जिसकी वजह से घर की सुख शांति में बाधा उत्पन्न होती हैं.
जहां एक और घर में सुख शांति बनी रहती थी वहीं पर लड़ाई झगड़ा प्रारंभ हो जाता है घर के वातावरण की स्थिति करना और भयानक हो जाती है.
- घर पर प्रेत का साया या प्रेत बाधा कैसे जाने ? How to know that there is a ghost in the house?
- पूजा घर या मंदिर वास्तु शास्त्र के अनुसार किस दिशा में होना चाहिए ? Best direction home temple by Vastu Shastra
2. परिवार में आपसी लड़ाई है
Ghar me bhoot pret badha ke lakshan अक्सर भूत प्रेत या नकारात्मक ऊर्जा के होली आने की स्थिति में घर के हर सदस्य के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा होने लगता है एक दूसरे के बीच में मनमुटाव और बात-बात पर क्रोध को आने लगता है।
कोई भी व्यक्ति एक दूसरे से प्रेम पूर्वक बात नहीं करता है बल्कि जरा जरा सी बात को लेकर उखड़ जाता है यूं कहा जाए तो लोग अपनी अपनी तरफ चले जाते हैं कोई किसी की कोई बात नहीं सुनता है.
3. कोई ना कोई बीमार रहता है
भूत प्रेत या फिर कोई नकारात्मक उर्जा के प्रवेश कर जाने के बाद घर में अक्सर कोई ना कोई एक के बाद एक बीमार रहने लगता है।
बीमारी की वजह से लोग डॉक्टर के पास आते जाते रहते हैं परंतु कोई ठीक नहीं होता है एक ठीक होता है तो दूसरा बीमार हो जाता है ऐसी स्थिति में भूत प्रेत या नकारात्मक उर्जा है।
4. आत्महत्या जैसे विचार आते हैं
भूत-प्रेत की बाधा होने पर घर के कुछ सदस्यों के अंदर आत्महत्या जैसे विचार आते हैं क्योंकि जरा जरा सी बात पर झगड़ा होता है तो उनके अंदर सोचने समझने की क्षमता समाप्त हो जाती है जिसकी वजह से वह आत्महत्या की ओर प्रेरित होते हैं।
- भूत प्रेत कैसे भगाएं ? भूत प्रेत भगाने झाड़ने का मंत्र और 7 उपाय जाने ! How to get rid of ghosts?
- किया-कराया, काला जादू, टोना-टोटका को कैसे खत्म करें ? जाने 8 बेहतरीन टोटका और मंत्र ! How to Remove black magic in hindi
5. रात में अदृश्य भय रहता है
Ghar me bhoot pret badha ke lakshan यदि घर परिवार के सदस्यों को रात में सोते समय किसी प्रकार का अदृश्य है भय सताता है तो निश्चित रूप से भूत प्रेत का साया हो सकता है जब भी कोई व्यक्ति रात में सोता है तो ठीक से नींद नहीं आती है।
कुछ लोगों को घर में हमेशा किसी अनजान के होने का भय बना रहता है कभी कभी रात में चौक उठ जाता है जिसकी वजह से नींद नहीं आती है।
6. घर में अच्छा नहीं लगता
घर परिवार में यदि कोई भी नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव रहता है तो जैसे ही व्यक्ति बाहर से घर के अंदर आता है उसका व्यवहार बदल जाता है उसको महसूस होता है कि घर में आने के बाद कुछ बदला-बदला सा लगता है.
घर परिवार में आते ही उसका मन व्यथित हो जाता है घर में रहने का मन नहीं करता है उसे कुछ भी अच्छा नहीं लगता है.
7. घर की सामान खराब रहती है
अक्सर देखा जाता है कि जब घर परिवार में किसी प्रकार की नकारात्मक उर्जा या भूत प्रेत कवास हो जाता है तो घर की बहुत सी सामान घड़ी टीवी या इलेक्ट्रॉनिक सामान खराब हो जाते हैं।
8. किसी कार्य में मन नहीं लगता
Ghar me bhoot pret badha ke lakshan अक्सर देखा जाता है कि घर में नकारात्मक ऊर्जा या भूत प्रेत होने की स्थिति में बच्चों का मन पढ़ाई में नहीं लगता है वह चिड़चिड़ी हो जाते हैं स्वभाव से जिद्दी हो जाते हैं.
इसके अलावा घर के बड़े बुजुर्ग लोगों का भी मन कार्य में नहीं लगता है वह बहके बहके से रहते हैं यदि उन्हें कोई कार्य करने को कहा जाता है तो वे से दूर भागते हैं.
9. कोई ना कोई अभाव बना रहता है
नकारात्मक ऊर्जा या भूत प्रेत होने की स्थिति में घर में सबसे बड़ी समस्या आर्थिक उत्पन्न होते हैं लाख पैसा बचाने की कोशिश करते हुए भी पैसा नहीं बचता है व्यक्ति परेशान हो जाता है.
आर्थिक स्थिति पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है मैं दिन भर चिंतित रहता है जिससे मानसिक और शारीरिक कमजोरी महसूस होती हैं बड़े व्यक्तियों में भी बच्चों की तरह चिड़चिड़ापन दिखाई देता है।