घर से भागे हुए व्यक्ति को बुलाने का उपाय जाने !

❤ इसे और लोगो (मित्रो/परिवार) के साथ शेयर करे जिससे वह भी जान सके और इसका लाभ पाए ❤

Ghar se bhage hue vyakti ko bulane ke kya upay hai ? आज के इस आर्टिकल में हम आपको यह बताने वाले हैं कि घर से भागे हुए व्यक्ति को वापस कैसे बुलाएं या फिर घर से भागे हुए व्यक्ति को वापस बुलाने का उपाय क्या है, वर्तमान के समय में लगभग सभी घरों में छोटे-मोटे झगड़े होते ही रहते हैं और आप तो यह बात जानते ही हैं कि आज के समय में कोई भी आदमी किसी की बातों को सुनने के लिए खाली नहीं है|

इसीलिए अक्सर लड़ाई झगड़े के दरमियान जब किसी आदमी को कोई बात बुरी लग जाती है तो वह घर से भाग जाते हैं,वही नौजवान लड़के और लड़कियां भी घर में छोटे-मोटे झगड़े होने पर भी घर से भाग जाते हैं और ऐसी अवस्था में उनके घरवाले काफी परेशान हो जाते हैं और उन्हें ढूंढने के लिए तरह-तरह के उपाय करने लगते हैं|

इसके अलावा कुछ लोग दुश्मनी के कारण किसी का अपहरण भी कर लेते हैं, वहीं महिलाएं भी अपने पति से या फिर अपने सास-ससुर से झगड़ा होने के कारण घर छोड़कर चली जाती हैं और इन सभी अवस्था में उनके परिवार वालों को काफी परेशान होना होता है|

जब कोई व्यक्ति घर छोड़कर चला जाता है या फिर कोई बुरा आदमी किसी व्यक्ति का अपहरण कर लेता है तो सबसे पहले उसके घर वाले उसे अपने स्तर से खोजने का प्रयास करते हैं और जब हर जगह छानबीन करने के बाद भी उन्हें आदमी नहीं मिलता है तो वह पुलिस का सहारा लेते हैं और पुलिस में जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट लिख पाते हैं जिसके बाद पुलिस अपने स्तर से उस व्यक्ति की तलाश करती है|

सामान्य तौर पर पुलिस सभी थानों में उस व्यक्ति के फोटो को भेज देती है और कहीं पर भी अगर वह व्यक्ति दिखाई देता है तो उसकी सूचना थाने में देने के लिए कहती है, हालांकि कई बार पुलिस की लाख कोशिश करने के बावजूद भी आदमी का पता नहीं लगता है, जिसके कारण उसके परिवार वाले काफी परेशान होते हैं|

खोए हुए व्यक्ति को कैसे ढूंढे, खोए हुए व्यक्ति को वापस लाने का उपाय, खोया हुआ व्यक्ति कैसे मिलेगा, गुमशुदा की तलाश के टोटके, खोए हुए व्यक्ति की सूचना, घर बुलाने का टोटका, देवी बुलाने का मंत्र, किसी को भुलाने के लिए यंत्र मंत्र तंत्र, बुलाने का उपाय, खोया हुआ व्यक्ति कैसे मिलेगा,, घर से भागे हुए व्यक्ति को वापस लाना, घर से भागे हुए व्यक्ति को बुलाने का टोटका, किसी को बुलाना, खोए हुए व्यक्ति को वापस लाने का उपाय, देवी बुलाने का मंत्र, खोए हुए व्यक्ति को कैसे ढूंढे, घर से भागे हुए व्यक्ति को वापस लाना ,खोया हुआ व्यक्ति कैसे मिलेगा ,खोए हुए व्यक्ति को वापस लाने का उपाय ,देवी बुलाने का मंत्र ,खोए हुए व्यक्ति को कैसे ढूंढे ,घर बुलाने का टोटका ,पति को वश में करने का उपाय ,गुमशुदा की तलाश के टोटके,

वहीं कई बार तो ऐसा होता है कि किसी घर का एकमात्र लड़का ही घर छोड़ कर भाग जाता है और ऐसी अवस्था में उसके माता-पिता बहुत ही ज्यादा दुखी हो जाते हैं|

हालांकि कई बार कई लोग घर से भागे हुए व्यक्ति को ढूंढने के लिए या फिर अपहरण किए गए व्यक्ति का पता लगाने के लिए तंत्र मंत्र का सहारा लेते हैं और यह बात सही भी है क्योंकि हमारे भारत में ऐसे कई सिद्ध तांत्रिक और पंडित हैं जो यह बता देते हैं कि घर से भागा हुआ व्यक्ति या फिर अपहरण किए गए व्यक्ति का पता कहां है और वह वर्तमान के समय पर कहां पर है|

अगर आप भी इंटरनेट पर यह सर्च करते रहते हैं कि घर से भागे हुए व्यक्ति को वापस कैसे लाएं या फिर आप सामान्य जानकारी के लिए यह जानना चाहते हैं कि घर से भागे हुए व्यक्ति को तंत्र का इस्तेमाल करके वापस कैसे बुलाएं, तो इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़ें,क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको घर से भागे हुए व्यक्ति को वापस कैसे लाएं, इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं|

1. घर से भागे व्यक्ति को बुलाने के लिए माता काली की पूजा कैसे करें ? Worship of Mother Kali to call a fleeing person

 

घर से भागे हुए व्यक्ति को बुलाने के लिए आप माता काली की पूजा कर सकते हैं, ऐसा करने के लिए आपको शनिवार के दिन काली माता के मंदिर में जाना है और उनके सामने घी का दिया जलाना है और उनकी पूरी विधि विधान से पूजा करनी है और मन ही मन घर से भागे हुए व्यक्ति को वापस घर भेजने की अरदास लगानी है,ऐसा करने से धीरे-धीरे आपको फायदा होने लगेगा|

2. घर से भागे हुए व्यक्ति को बुलाने के लिए सिंदूर का प्रयोग कैसे करें ? Use of vermilion to call a runaway person

अगर कोई व्यक्ति बिना बताए ही आपका घर छोड़कर चला गया है और आप यह जानना चाहते हैं कि वह कहां पर है तो उसका पता लगाने के लिए आपको किसी भी मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में जाना है और वहां पर जाकर उनको प्रणाम करना है और फिर लाल सिंदूर के द्वारा कागज के ऊपर आपको उस व्यक्ति का नाम लिखना है जो आपका घर छोड़कर चला गया है और फिर उस कागज को हनुमान जी के पैरों में समर्पित कर देना है और उनसे प्रार्थना करनी है|

ऐसा लगातार आपको 11 मंगलवार करना है, ऐसा करने से निश्चित ही घर से गया हुआ व्यक्ति वापस आपके घर लौट आएगा|

3. घर से भागे हुए व्यक्ति को वापस बुलाने का मंत्र क्या है ? The mantra to recall a runaway person

mantra kya hai ,manta kaise bole

यह टोटका बहुत ही आसान है और इसे कोई भी कर सकता है, इस टोटके को करने के लिए आपको सबसे पहले एक कपूर जलाना होगा और उसके ऊपर आपको एक दीपक रखकर काजल तैयार करना होगा|

उसके बाद आपको उसी काजल से घर से भागे हुए व्यक्ति के कपड़े पर दाहिने हाथ की उंगली से ही क्ष्री यंत्र बनाना होगा, उसके बाद आपको उस कपड़े को हाथ में लेकर यह शब्द बोलने होंगे कि ‌”” हे भगवान मे आप से विनती करता हूं या करती हूं कि वह जल्दी से जल्दी घर मे वापस लौट आए””  इतना बोलने के बाद आपको उस कपड़े को पूजा स्थल के अंदर ही किसी भारी वस्तु से दबा देना होगा, ऐसा करने से निश्चित ही आपको फायदा होगा|

4. घर से भागे हुए व्यक्ति को वापस बुलाने के लिए स्टील का प्रयोग करें : Use of steel to bring back a runaway person

इस प्रयोग को करने के लिए सबसे पहले आपको एक लोटा लेना होगा, लोटा स्टील का ही होना चाहिए, उसके बाद आपको स्टील के लोटे को अपने घर के मुख्य दरवाजे के बाहर उल्टा करके रखना होगा और बोलना होगा कि मेरे घर का अमुक सदस्य घर से भाग गया है उसे जल्द से जल्द वापस घर लाने की कृपा करें|

इतना कहने के बाद आपको तब तक लौटा वहीं पर पड़ा रहने देना है, जब तक की सदस्य घर में वापस नहीं आ जाता| आपको यह प्रक्रिया सोमवार को करनी है नहा धोकर|

5. घर से भागे हुए व्यक्ति को वापस बुलाने के लिए लॉन्ग का प्रयोग करें : Using the Long to Recall the Runaways

यह काम आपको सुबह 3:00 बजे से लेकर 4:00 बजे के बीच करना है, इस काम को करने के लिए आपको पांच लॉन्ग लेनी है और एक कपूर लेना है, इसके बाद आपको इन सभी सामग्री को उस आदमी के कपड़े पर रखना है जो घर से भाग गया है और फिर आपको उस कपड़े के ऊपर लाल स्याही से उस आदमी का नाम भी लिखना है|

इसके बाद आपको इसे अपने घर के आस-पास स्थित किसी चौराहे के पास लेकर जाना है और इसे उसी चौराहे पर फेंक देना है और बिना बोले अपने घर चले आना है, ऐसा करने से आपको फायदा होगा|

-: चेतावनी disclaimer :-

यह सारी जानकारी इंटरनेट से ली गयी है , इसलिए इसमें त्रुटि होने या किसी भी नुकसान के जिम्मेदार आप स्वयं होंगे | हमारी वेबसाइट OSir.in का उदेश्य अंधविश्वास को बढ़ावा देना नही है, किन्तु आप तक वह अमूल्य और अब तक अज्ञात जानकारी पहुचाना है, इस जानकारी से होने वाले प्रभाव या दुष्प्रभाव के लिए हमारी वेबसाइट की कोई जिम्मेदारी नही होगी , कृपया-कोई भी कदम लेने से पहले अपने स्वा-विवेक का प्रयोग करे !  

❤ इसे और लोगो (मित्रो/परिवार) के साथ शेयर करे जिससे वह भी जान सके और इसका लाभ पाए ❤

Leave a Comment