आप सब जब आटा चक्की पर जाते हैं तो देखते हैं कि आटा पीसने वाली लोग आपके मनपसंद कांटा नहीं पीसते हैं जिससे आपका काफी नुकसान होता है कभी मोटा हो जाता है तो कभी दरिया बना देते हैं ऐसे में आपको 10 से 20% आटा का नुकसान हो जाता है|
आपके मनमाफिक आटा ना मिलने की वजह से आप परेशान रहते हैं क्योंकि बहुत सारा आटा आप का व्यर्थ हो जाता है कभी-कभी आप के आटे में पत्थर के टुकड़े भी आ जाते हैं जिससे शरीर के लिए नुकसान होता है
ऐसे में अगर आप अपने घर पर ही एक आटा चक्की रखने तो आपको पूरी तरह से अच्छा आटा भी लेगा और मिलावट कभी कोई चांस नहीं रहेगा आपको बाहर जाने के झंझट से छुट्टी मिल जाएगी और बिना मिलावट फ्रेश आटा घर में मौजूद हो जाएगा|
आटा पीसने के लिए यदि आप चक्की लगाना चाह रहे हैं और एक आटा चक्की की कीमत के विषय में नहीं पता तो आपको हम अपने इस आर्टिकल में कुछ ऐसे आटा चक्की के नाम बताएंगे जिन्हें आप खरीद कर अपने घर पर लगाकर अच्छा आटा प्राप्त कर सकते हैं और छोटा बिजनेस भी कर सकते हैं।
बेहत रीन आता चक्कियों के नाम | आटा चक्की रेट लिस्ट
Sonar stone grinder flour mill | 10हजार से 15 हजार |
Microscope(R) classic aata chakki | 14 हजार से 18 हजार |
STC swaroop kite aata chakki | 14 हजार से 16 हजार |
NAVSUKH prima flour mill | 15 हजार से 18 हजार |
CLASSIC AATA CHAKKI | 16 हजार से 18 हजार |
Naresh Viva Gharghanti aata chakki | 18 हजार से 20हजार |
Milicent neo talking automatic | 20 हजार से 25हजार |
Nagraj tall aata chakki | 20 हजार से 25 हजार |
Nagraj Florence aata chakki | 21 हजार से 25 हजार |
VARUNA AATA CHAKKI | 25 हजार से 30 हजार |
अच्छी आटा चक्की कौन सी और कैसे खरीदे ?
आज के समय में मार्केट में हजारों प्रकार की आटा चक्की देखने को मिलते हैं जिसमें से एक अच्छी आटा चक्की खरीदना मुश्किल काम है ऐसे में कुछ प्रमुख आटा चक्की उससे संबंधित बातें ध्यान देना जरूरी है आइए हम एक अच्छी आटा चक्की की गुणवत्ता के विषय में बताते हैं जिसे देखकर आप खरीद सकते हैं।
1. मटेरियल और चेंबर को देखना
आज के समय में सभी प्रकार की आटा चक्की चेंबर युक्त आती हैं जिसमें प्लास्टिक कांच और लकड़ी के चेंबर लगे हुए होते हैं परंतु हम आपको बता दें यदि आप आटा चक्की खरीद रहे हैं तो सबसे अच्छी चक्की वही है जिसमें लकड़ी का चेंबर लगा हुआ है क्योंकि लकड़ी के चेंबर में टूटने या अन्य प्रकार के खतरे कम रहते हैं।
सभी आटा चक्की बेचने वाले 10 साल से लेकर 35 साल तक गारंटी और वारंटी लेते हैं ऐसे में अधिक समय तक गारंटी और वारंटी वाली आटा चक्की को खरीदना ज्यादा बेहतर है भले ही थोड़ा सा महंगी हो जाती है परंतु मजबूती अधिक मिलती हैं|
- फ्री में इंग्लिश अंग्रेजी सिखाने वाली टॉप वेबसाइट और एप्लीकेशन – आसानी से घर बैठे सीखे , Easy to learn free English teaching top Websites and Applications
- शटरिंग का बिजनस कैसे शुरू करें ? सेटरिंग व्यापार में फायदा और सावधानियाँ How to start a shuttering business hindi?
2. फीचर्स को ध्यान दें
सभी प्रकार की कंपनियों की चक्की अपनी विशेष की चर्चा के लिए जानी जाती हैं ऐसे में ध्यान देना जरूरी है कि जिस चक्की में चाइल्ड लॉक और लोड प्रोटक्शन अधिक मिलता है वह चेक कि हमारे लिए ज्यादा बेहतर होती हैं।
चक्की खरीदते समय चाइल्ड लॉक और लोड प्रोडक्शन पर विशेष ध्यान दें जिससे निकट भविष्य में आपको किसी प्रकार का कोई खतरा ना हो क्योंकि इलेक्ट्रॉनिक सामान पर इन सब चीजों का ध्यान देना आवश्यक होता है।
3. पिसाई क्षमता पर ध्यान दें
बाजार में बिकने वाली सभी प्रकार की आटा चक्की की पिसाई की क्षमता 7 से 10 किलो प्रति घंटा होती हैं परंतु बहुत से चकिया ऐसी भी हैं जो 12 से 13 किलो तक 1 घंटे में पीस सकती हैं ऐसे में आपको अधिक पिसाई क्षमता वाली आटा चक्की ऊपर ध्यान देना चाहिए।
यदि आप घरेलू आटा चक्की स्वयं के लिए लगा रहे हैं तो कम से कम हाइपर साइज पर भी ध्यान दें अर्थात कम से कम 5 से 6 किलो तक का हाइपर साइज होना चाहिए।
- दूध डेयरी कैसे खोले? डेयरी फार्म का बिजनेस आईडिया कैसे शुरू करें? लाइसेंस कैसे ले dairy business में मुनाफा कितना होता ?
- बिजनेस करना कैसे सीखें ? पूरी जानकारी How learn business in hindi
4. डायमेंशन और वजन पर ध्यान दें
हालांकि जो व्यक्ति आटा चक्की खरीदना चाह रहे हैं और वह आटा चक्की लगाना चाहते हैं तो सबसे महत्वपूर्ण बात है कि डायमेंशन और वजन पर ध्यान देना जरूरी है क्योंकि आमतौर पर सभी चकिया 30 से 50 किलो तक वजन मैं हैं।
ऐसे में यदि आप चक्की खरीद रहे तो जहां पर आप चक्की लगाएंगे वहां की जगह पर निर्भर करता है जब जगह कम है तो कम डायमेंशन वाली चक्की खरीदें अगर जगह आपके पास अधिक है तो आप किसी भी प्रकार की डायमेंशन और वजन की चक्की को दे सकते हैं।
5. आटा चक्की की कीमत पर ध्यान दें
हालांकि जो भी लोग आटा चक्की लगाते हैं वह कीमत पर ध्यान नहीं देते हैं जबकि हमें कीमत पर भी ध्यान देना चाहिए हालांकि अपनी क्षमता के अनुसार पैसे लगाकर चक्की खरीदें बाजार में आटा चक्की की कीमत 13 हजार 30000 तक की कीमत की चकिया होती है।
यदि आपको आटा चक्की लगाना ही है तो आप थोड़ा अच्छी कीमत की चक्की खरीदें जिससे आपको अधिक समय तक आटा चक्की का लाभ ले सकते हैं।