गृह कलह निवारण के अनुभूत उपाय Grah kalah nivaran ke anubhut upay : हेलो दोस्तो नमस्कार आज हम आप लोगों को इस लेख के माध्यम से गृह कलह निवारण के अनुभूत उपाय के विषय में बताएंगे क्योंकि कई बार रिश्तो में मजबूती होने के बावजूद भी गृह कलह की समस्या बनी रहती है और जिस घर में हर दिन झगड़े होते रहते तो उस व्यक्ति के पास सब कुछ होते हुए भी कुछ ना होने जैसा अनुभव होने लगता है.
क्योंकि सुख तभी मिलता है जब घर में प्रेम और शांति बनी रहती है ऐसे में अगर आपके घर में आए दिन गृह कलह की समस्या बनी है तो इसका कारण आपकी कुंडली में आपकी राशि का स्वामी कमजोर हो चुका है क्योंकि जब कुंडली में राशि का स्वामी कमजोर हो जाता है तो उसका प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है और घर में सुख शांति तथा आर्थिक परेशानियां जन्म ले लेती है.
जिसकी वजह से घर में हर दिन नई नई समस्याएंओ का सामना करना पड़ता है ऐसे में अगर आपके घर में भी गृह कलह की समस्या चल रही है तो आज हम इस लेख में गृह कलह निवारण के अनुभूत उपाय की जानकारी प्रदान करेंगे अगर आप उन उपाय की जानकारी को विधि पूर्वक प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख को शुरू से अंत तक अवश्य पढ़ें
- 1. गृह कलह निवारण के अनुभूत उपाय | Grah kalah nivaran ke anubhut upay
- 1.1. 1. घर में कूड़े का ढेर ना लगा रखे
- 1.2. 2. उत्तर दिशा की तरफ सिर करके सोए
- 1.3. 3. हर सुबह घर के मंदिर की साफ सफाई अवश्य करें
- 1.4. 4. घर प्रवेश के दौरान कथा आयोजन करें
- 1.5. 5. घर में टूटी फूटी कोई वस्त्र ना रखें
- 1.6. 6. शाम को घर में दिया अवश्य जलाएं
- 1.7. 7. पीपल के वृक्ष की पूजा करें
- 1.8. 8. घर में कपूर का धुआ फैलाए
- 1.9. 9. मंगलवार को हनुमान बाबा की पूजा करें
- 1.10. 10. रोज सुबह पक्षियों को दाना खिलाए
- 1.11. 11. घर में निकली चींटियों को आटा दान करें
- 1.12. 12. हर सोमवार गाय को रोटी खिलाएं
- 1.13. 13. सावन के सोमवार व्रत रखें
- 1.14. 14. घर में सुगंधित खुशबू देने वाले पौधे लगाएं
- 2. FAQ : गृह कलह निवारण के अनुभूत उपाय
- 2.1. घर में अगर वैवाहिक संबंध ठीक ना हो तो क्या करना चाहिए ?
- 2.2. घर में सुख शांति कैसे बनाएं ?
- 2.3. घर में गृह क्लेश की समस्या का प्रमुख कारण क्या है ?
- 3. निष्कर्ष
गृह कलह निवारण के अनुभूत उपाय | Grah kalah nivaran ke anubhut upay
तो दोस्तों आइए जानते हैं गृह कलह निवारण के अनुभूत उपाय के विषय में जिसमें हम बताएंगे गृह कलह निवारण के अनुभूत उपायों को किस प्रकार से और किस समय करना चाहिए क्योंकि किसी काम को सही समय पर और सही तरीके से करने से उसका शुभ फल मिलता है.
इसीलिए आप गृह कलह निवारण के अनुभूत उपाय की जानकारी को अच्छी तरीके से प्राप्त करने के लिए इस लेख को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें गृह कलह को दूर करने के कई प्रकार के अनुभूत उपाय होते हैं जैसे :
1. घर में कूड़े का ढेर ना लगा रखे
अगर आपके घर में रोज सुबह बिना वजह एक दूसरे में झगड़ा होता है या फिर कोई नई समस्या आ जाती है तो इसका प्रमुख कारण आपके घर में कचरे का ढेर लगा होना होता है इसीलिए आप घर में सुबह के समय गृह कलेश की समस्या को ठीक करने के लिए घर में कूड़े के ढेर को लगाकर ना रखें.
2. उत्तर दिशा की तरफ सिर करके सोए
अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में सुबह-सुबह गृह कलह की समस्या ना हो तो इसके लिए आप जब भी शाम को सोने जाए तो अपना सर उत्तर दिशा या फिर पूर्व दिशा की ओर करके सोए क्योंकि इस दिशा की ओर सिर करके सोने से मन में सकारात्मक ऊर्जा निवास करती है और सुबह उठकर मन को शांति प्राप्त होती है.
इसके विपरीत अगर आप इन दिशाओं के विपरीत सिर करके सोते हैं तो आपके अंदर नकारात्मक उर्जा प्रवेश करेगी जिसके कारण घर में लड़ाई झगड़ा और कलह की समस्या बनी रहेगी रहेगी
3. हर सुबह घर के मंदिर की साफ सफाई अवश्य करें
अगर घर में बने मंदिर की नियमित रूप से साफ सफाई नहीं की जाती है तो कुंडली में गृह स्वामी कमजोर हो जाता है. जिसका असर व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है और आपके परिवार में गृह कलह की समस्या उत्पन्न हो जाती है तथा व्यापार में भी रुकावट आने लगती है. इसीलिए आपको नियमित रूप से घर के मंदिर को साफ सुथरा धोकर अगरबत्ती धूप बत्ती जलाना चाहिए ऐसा करने से घर में सुख शांति और मां लक्ष्मी निवास करती हैं
4. घर प्रवेश के दौरान कथा आयोजन करें
ज्योतिष शास्त्र और बुजुर्ग लोगों के अनुसार कहा गया है अगर कोई व्यक्ति नया नया घर बनवाता है और उस घर में बिना कथा सुने ही निवास करता है तो फिर उस घर में कभी भी सुख शांति और आर्थिक उन्नति नहीं होती है जिसकी वजह से वह घर श्मशान घाट से भी ज्यादा बदतर लगने लगता है.
इसीलिए अगर आपके जीवन में लगातार गृह कलह की समस्या चल रही है तो आप अपने घर में कथा का आयोजन करें और परिवार सहित कथा को सुने तो आपके घर में सुख शांति बनी रहेगी और कथा सुनने के बाद हर दिन भगवान गणेश के किसी भी स्त्रोत का पाठ अवश्य करें
5. घर में टूटी फूटी कोई वस्त्र ना रखें
अगर किसी व्यक्ति के घर में कोई भी टूटी-फूटी वस्त्र रखी होती है जैसे टूटा हुआ कंघा या कंघी, टूटा हुआ शीशा, टूटा हुआ चूल्हा, टूटी हुई मूर्ति, सुहाग की फटी हुई साड़ी, टूटी हुई चूड़ियां, टूटे हुए चप्पल, इत्यादि घर पर लंबे समय तक रखे रहते हैं, तो इससे भी घर में सुख शांति का माहौल नहीं रहता है और हर एक दिन नई समस्या उत्पन्न होती है.
इसीलिए हर व्यक्ति को चाहिए कि वह अपने घर में टूटी हुई कोई भी वस्त्र ना रखें और टूटी हुई मूर्ति को बहते हुए जल में प्रवाहित करना चाहिए और घर के कपड़े बर्तन इत्यादि को सही जगह पर रखना चाहिए ऐसा करने से घर में सुख शांति बनी रहती है
6. शाम को घर में दिया अवश्य जलाएं
अगर घर में सुख शांति नहीं रहती है और आपका वैवाहिक जीवन भी सुख में नहीं है तो इसके लिए विवाहित स्त्री को चाहिए वह हर शाम को सोने से पहले अपनी चौखट पर सरसों के तेल से दीपक जलाएं और मां लक्ष्मी की फोटो के सामने देसी घी का दीपक जलाएं तो आपके घर में मां लक्ष्मी निवास करेंगी तथा आप की चौखट पर चलाए गए सरसों तेल का दीपक से आपके घर में उत्पन्न दरिद्रता खत्म हो जाएगी फिर आपके वह वैवाहिक जीवन के संबंध में भी सुधार आएगा और घर में हो रहे लड़ाई झगड़े भी कम हो जाएंगे
7. पीपल के वृक्ष की पूजा करें
घर में चल रहे गृह क्लेश को खत्म करने के लिए हर महिला पुरुष को चाहिए वह हर रोज पीपल के वृक्ष की पूजा करें जिसके लिए हर रोज सुबह के समय पीपल के वृक्ष को जल अर्पण करें तथा शाम को पीपल के वृक्ष के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं और उनसे घर में सुख शांति बनी रहे. इसके विषय में प्रार्थना करें ऐसा नियमित आठ 10 दिन तक लगातार करने से घर में हो रहे गृह क्लेश की समस्या ठीक हो जाएगी और घर के हर एक सदस्य के बीच मधुर संबंध बनेंगे तथा घर में आर्थिक उन्नति होगी
8. घर में कपूर का धुआ फैलाए
कई प्रकार के ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार बताया गया है घर में कपूर का धुआ फैलाने से घर में नकारात्मक शक्ति दूर होकर सकारात्मक शक्तियां निवास करती हैं इसीलिए अगर आपके घर में लगातार नई नई समस्या आ रही हैं तो आप इनसे छुटकारा पाने के लिए हर रोज सुबह और शाम अपने घर में कपूर जलाकर पूरे घर में कपूर धुंआ फैलाए. ऐसा नियमित एक हफ्ते तक करने से आपके घर में चल रही हर एक समस्या का समाधान हो जाएगा और सुख शांति प्राप्त होगी.
9. मंगलवार को हनुमान बाबा की पूजा करें
हनुमान बाबा को संकट मोचन के नाम से जाना जाता है क्योंकि हनुमान बाबा हर व्यक्ति के संकट का निवारण करते हैं इसलिए उन्हें संकटमोचन कहा जाता है ऐसे में आपको अपने घर से गृह कलेश की समस्या से छुटकारा पाने के लिए हर मंगलवार को बजरंग बली बाबा की प्रतिमा के सामने धूपबत्ती, अगरबत्ती जलाना चाहिए और पंचमुखी दीप जलाकर प्रज्वलित करना चाहिए इसी के साथ में हनुमान बाबा के समक्ष अष्टगंध जलाकर उसके धुए को घर में चारों तरफ फैलना चाहिए तो घर में सकारात्मक शक्तियां प्रवेश करेंगी जिससे घर में सुख शांति आएगी
10. रोज सुबह पक्षियों को दाना खिलाए
घर में गृह क्लेश की समस्या से छुटकारा पाने के लिए प्रतिदिन सुबह के समय छत पर या फिर द्वार पर सभी प्रकार के पक्षियों के लिए एक पात्र में दाना रखें और एक पात्र में पानी रखें ऐसा नियमित 15 दिन तक करने से आपके घर से गृह कलेश की समस्या ठीक हो जाएगी और सुख शांति भी बनी रहेगी घर की स्थिति बेहतर होने पर भी आप चिड़ियों को दाना और पानी अवश्य खिलाएं
11. घर में निकली चींटियों को आटा दान करें
अगर आपके घर में कोई व्यक्ति बार बार बीमार पड़ता है और आपका वैवाहिक जीवन ठीक नहीं रहता है तो इसके लिए एक महिला को चाहिए वह घर में निकली चीटियों को सूखा आटा दान करें तो बहुत जल्दी घर से अछूत की समस्या दूर हो जाएगी और आपके वैवाहिक जीवन में सुख शांति प्राप्त होगी
12. हर सोमवार गाय को रोटी खिलाएं
अगर आपके घर में उन्नति के सभी रास्ते बंद हो चुके हैं और एक दूसरे के प्रति नफरत की भावना जागृत हो गई है तो इन सभी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए एक सुहागन महिला को चाहिए वह हर सोमवार को गाय को अपने खाना खाने से पहले एक रोटी खिलाए, तो आपको बहुत जल्दी शुभ परिणाम देखने को मिलेंगे और आपके घर में अगर कोई संतान नहीं है, तो आपके घर में संतान प्राप्ति का सुख प्राप्त होगा.
13. सावन के सोमवार व्रत रखें
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बताया गया है सावन के सोमवार व्रत रखने पर घर में सकारात्मक शक्तियों का निवास होता है और नकारात्मक शक्तियां हमेशा के लिए घर से निकल जाती हैं जिससे घर में हमेशा सुख शांति बनी रहती है क्योंकि सावन के सोमवार भोलेनाथ के दिन होते हैं और ऐसे महीने में भोलेनाथ के हर एक मंदिर पर मेला लगता है. जिसे एक त्यौहार के रूप में मनाया जाता है.
इसीलिए अगर कोई पुरुष हर सोमवार भोलेनाथ के दर्शन करने जाता है या व्रत रखता है तो भोलेनाथ उसकी मनोकामना अवश्य पूर्ण करते हैं खास करके जो कुंवारी लड़कियां लड़का होते हैं वह सावन के सोमवार व्रत रखते हैं तो उन्हें बहुत जल्दी सुंदर वर वधु की प्राप्ति होती है और अगर कोई निसंतान औरत सोमवार के व्रत रखती है तो उसे बहुत जल्दी एक संतान की प्राप्ति होती है
14. घर में सुगंधित खुशबू देने वाले पौधे लगाएं
कई वैज्ञानिकों का मानना है घर में सुगंधित फूल खिलते हैं तो घर का वातावरण सुखमय बदल जाता है क्योंकि जब घर में सुगंधित खुशबू रहती है तो घर में नकारात्मक शक्तियां दूर होकर सकारात्मक शक्तियों का प्रवेश होता है यहां तक की वैज्ञानिकों का कहना है सुगंधित पुष्प की खुशबू व्यक्ति के मन को प्रसन्न करती है.
जिसकी वजह से घर में सुख शांति बनी रहती है. इसीलिए हर व्यक्ति को चाहिए वह अपने घर में तुलसी माता का पौधा और सुगंधित पुष्प के पौधे अवश्य लगाएं और नियमित रूप से उनकी सेवा करें.
FAQ : गृह कलह निवारण के अनुभूत उपाय
घर में अगर वैवाहिक संबंध ठीक ना हो तो क्या करना चाहिए ?
घर में सुख शांति कैसे बनाएं ?
घर में गृह क्लेश की समस्या का प्रमुख कारण क्या है ?
निष्कर्ष
दोस्तो आज हमने आप लोगों को इस लेख के माध्यम से गृह कलह निवारण के अनुभूत उपाय के विषय में जानकारी प्रदान की है जिसमें हमें आप लोगों को बहुत ही सरल और फलदायक उपाय बताए हैं अगर आप लोगों ने इस लेख को शुरू से अंत तक पढ़ा होगा तो आप लोगों को उन उपाय के विषय में विस्तार से जानकारी प्राप्त हो गई होगी जिनके माध्यम से आप लोग इन उपाय को अपनाकर अपने घर के गृह क्लेश की समस्या को ठीक कर सकते हैं तो दोस्तों हम उम्मीद करते हैं आप लोगों को हमारे द्वारा बताई गई जानकारी पसंद आई होगी और हमारा यह लेख आप लोगों के लिए उपयोगी साबित हुआ होगा