गुस्से को कम करने का टोटका trick to reduce anger

❤ इसे और लोगो (मित्रो/परिवार) के साथ शेयर करे जिससे वह भी जान सके और इसका लाभ पाए ❤

Gussa kam karne ka totka kya hai ? आज के इस आर्टिकल में हम आपको गुस्सा शांत करने का मंत्र और गुस्से को कम करने के उपाय के बारे में जानकारी दे रहे हैं, अगर आपको अधिक गुस्सा आता है तो आपको हमारा आज का यह आर्टिकल अवश्य पढ़ना चाहिए| Gussa kam karne ka mantra kya hai ?

गुस्सा करना बहुत ही बुरी चीज होती है और कभी-कभी इंसान गुस्से में कुछ ऐसे कदम उठा लेता है जिसका बाद में गुस्सा शांत होने के बाद उसे काफी पछतावा होता है परंतु आपने वह कहावत तो सुनी ही होगी कि चिड़िया चुग गई खेत फिर पछताए का होत|

इसलिए आदमी को कम से कम गुस्सा करना चाहिए, हालांकि फिर भी हम चाहे कितनी भी कोशिश कर ले हमें कभी ना कभी किसी ना किसी बात पर अत्याधिक क्रोध आ ही जाता है|

क्योंकि क्रोध का निर्माण भगवान ने ही किया है,इसीलिए इस पर पूरी तरह से कंट्रोल पाना तो लगभग नामुमकिन है परंतु फिर भी गुस्से को कंट्रोल में करने के लिए ऐसे कई मंत्र और उपाय बताए गए हैं जिसे आजमा कर आप अपने गुस्से को कंट्रोल में कर सकते हैं और आगे आने वाली परेशानियों से बच सकते हैं|

पति का गुस्सा कम करने का उपाय, छोटी-छोटी बात पर गुस्सा आना, गुस्सा कम करने की मेडिसिन, गुस्सा शांत करने का उपाय, गुस्सा कम करने का मंत्र, गुस्सा कम करने की दवा, पत्नी का गुस्सा कम करने के उपाय, क्रोध पर नियंत्रण कैसे करें, गुस्सा कम करने की दवा, पति पत्नी के बीच झगड़े खत्म करने के उपाय, गुस्सा कम करने के लिए मंत्र, बच्चों का गुस्सा शांत करने के उपाय,, क्रोध पर नियंत्रण के उपाय, गुस्से का इलाज, जिसे बात बात पर गुस्सा आये उसे क्या कहते है, छोटी-छोटी बात पर गुस्सा आना, गुस्सा कम करने के लिए मंत्र, gussa aane par kya karen , gussa kam kaise karen, gusse ka ilaj , gussa kam karne ki dava , gussa kam karne ka mantra , gussa kam karne ki medicince ,

कई बार ऐसा होता है कि जब हम गुस्से में होते हैं तो उसका कोई ना कोई कारण होता है,सामान्य तौर पर हमें गुस्सा तब आता है जब कोई हमसे झूठ बोलता है या फिर हमारी अपने घर के किसी सदस्य से या फिर किसी अन्य व्यक्ति से कोई बहस हो जाती है जिसके कारण हमें गुस्सा आता है और गुस्से में हम सामने वाले व्यक्ति को अपशब्द बोल देते हैं और सामने वाला व्यक्ति भी हमें अपशब्द बोल देता है जिसके कारण आदमी को काफी क्रोध आता है, कई बार तो गुस्से में आदमी कुछ ऐसे निर्णय उठा लेता है जो काफी खतरनाक होते हैं|

इसीलिए जहां तक हो सके कम से कम क्रोध करना चाहिए और अपने अंदर इतनी क्वालिटी लेनी चाहिए कि क्रोध के समय आप कोई ऐसा निर्णय ना लें, जिसका आपको बाद में पछतावा हो और आपको नुकसान हो,आइए जानते हैं कि गुस्से को कम करने का उपाय क्या है|! यह पोस्ट आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है !

गुस्से को कम करने के लिए लाल मिर्च का टोटका : Red Chilli Totka to reduce anger

अगर किसी पत्नी का पति बहुत ज्यादा गुस्सा करता है या फिर उसे जल्दी गुस्सा आ जाता है तो कई बार यह पत्नी के लिए बड़ी समस्या बन जाती है, ऐसे में आपको अपने पति के क्रोध को कम करने के लिए लाल मिर्च का उपाय करना चाहिए|

इस उपाय को करने के लिए आपको सुखी डंठल वाली लाल मिर्च को लेना होगा और उसके बाद आपको उतने ही बीज लेने होंगे जितनी कि आपके पति की वर्तमान के समय में उम्र है|

उसके बाद आपको इसे तब आग में डालना है जब आपका पति आपके घर में हो, परंतु अपने पति को इस प्रयोग के बारे में आपको बिल्कुल भी जानकारी नहीं देनी है,ऐसा करने से आपके पति का क्रोध धीरे-धीरे शांत हो जाएगा और भविष्य में भी वह कम गुस्सा करेंगे, हालांकि इस प्रयोग को आपको महीने में एक बार अवश्य दोहरा लेना है, ताकि इसका असर बना रहे|

गुस्सा शांत करने का मंत्र क्या है ? Mantra to Reduce Anger?

ऊपर बताए गए प्रयोग के अलावा आप गुस्से को शांत करने के मंत्र का भी इस्तेमाल कर सकते हैं,हम आपको नीचे जो मंत्र दे रहे हैं वह गुस्से को शांत करने वाला मंत्र है और यह बहुत ही छोटा मंत्र है, इसीलिए आप इसका जप आसानी से कर सकते हैं|

इस मंत्र का इस्तेमाल करके गुस्से को कम करने के लिए आपको करना यह है कि आपको रोजाना इस मंत्र का हल्दी की माला से 21 बार जाप करना है,इसके बाद इसका प्रयोग करने के लिए आपके घर में जो भी व्यक्ति ज्यादा गुस्सा करता है उसे देखते हुए इस मंत्र का जाप करना है|

यह भी पढ़े :

ऐसा करने से धीरे उस आदमी का गुस्सा अपने आप शांत हो जाएगा, इस प्रयोग को आपको तब हर बार करना है जब कोई क्रोध करें|! यह पोस्ट आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है !

ॐ शांति प्रशांति सर्व क्रोधोपशमनि स्वाहा

‌‌‌1.गुस्सा कम करने का उपाय सरल क्रोध का मंत्र : Remedy to reduce anger Mantra of simple anger

गुस्सा कम करने के लिए एक और मंत्र हम आपको दे रहे हैं, यह मंत्र भी काफी छोटा मंत्र है, इसीलिए आप इसका जाप आसानी से कर सकते हैं और आप इसे आसानी से पढ़ भी सकते हैं|

आपको करना यह है कि आपको नीचे दिए गए मंत्र का 108 बार पांच माला कम से कम 10 दिनों तक जाप करनी है, इसके अलावा आपको ध्यान भी करना है, इस मंत्र का इस्तेमाल आप अपने गुस्से को कम करने के लिए कर सकते हैं|

ॐ गतक्रोधाय नम:

2.गुस्से को कम करने के लिए आकर्षण तिलक का प्रयोग Use of Charm Tilak to reduce anger

अगर आपको ज्यादा गुस्सा आता है और आप यह चाहते हैं कि आपका गुस्सा कम हो तो इसके लिए आप अट्रैक्शन तिलक का इस्तेमाल कर सकते हैं,अट्रैक्शन तिलक बनाने के लिए आपको सफेद आक को छाया के अंदर सुखाना होगा और उसके बाद उसके अंदर कपिल कपिला गाय का दूध मिलाकर तिलक बनाना होगा|

और फिर इसे सुबह नहाने के बाद आपको अपने माथे के बीच में लगाना होगा, ऐसा करने से आपको कम गुस्सा आएगा और आपके सामने वाले व्यक्ति को भी आपको देखकर कम गुस्सा आएगा|

इसके अलावा आप चाहे तो बबूल के पेड़ की जड़ को पानी के अंदर घिसकर तिलक लगा सकते हैं,ऐसा करने से भी सामने वाले व्यक्ति का गुस्सा अपने आप शांत हो जाएगा|

क्रोध को कम करने का तरीका क्या है ? How to reduce anger

अगर आपको ज्यादा क्रोध आता है तो यह उपाय आपके लिए काम कर सकता है,कई बार ऐसा होता है कि जब हमारी किसी अन्य व्यक्ति से बहस हो जाती है तो हमें काफी ज्यादा गुस्सा आ जाता है क्योंकि सामान्य तौर पर बहस के दरमियान लोग एक दूसरे को कुछ ऐसी बातें बोल देते हैं जिन्हें नहीं बोलना चाहिए और ऐसी अवस्था में दोनों ही लोग एक दूसरे से काफी गुस्सा हो जाते हैं|

हालांकि अगर आप अपने गुस्से को कम करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको जब भी गुस्सा आए तो लंबी लंबी और गहरी गहरी सांसें लेनी है,ऐसा करने से धीरे-धीरे आपका गुस्सा कम हो जाएगा| इसके अलावा जब भी आप से किसी का वाद विवाद हो और आपको ज्यादा गुस्सा आए तो आपको तुरंत ही उस जगह से चले जाना चाहिए,हम यह जानते हैं कि कई बार उस जगह से हटना सही नहीं होता है|

परंतु अगर आप उस समय उस जगह से हट जाते हैं तो एक तो झगड़ा समाप्त हो जाएगा, ऊपर से आपका गुस्सा भी उस जगह से हटने के बाद धीरे-धीरे शांत हो जाएगा और आगे आपको क्या निर्णय लेना है इसके बारे में आप अच्छी तरह से सोच पाएंगे|

❤ इसे और लोगो (मित्रो/परिवार) के साथ शेयर करे जिससे वह भी जान सके और इसका लाभ पाए ❤

Leave a Comment