हनुमान जी के दर्शन करने का मंत्र Hanuman ji ke darshan karne ka mantra : हेलो दोस्तो नमस्कार आज हम आप लोगों को इस लेख के माध्यम से हनुमान जी के दर्शन कराने का मंत्र बताने वाले है हमारे हिंदू धर्म के शास्त्रों में ऐसा कहा गया है कि हनुमान जी भगवान शिव के रूद्र अवतार हैं हनुमान जी की पूजा मंगलवार एवं शनिवार के दिन की जाती है.
मंगलवार एवं शनिवार के दिन जो भी व्यक्ति हनुमान जी की पूजा करता है उससे हनुमान भगवान जल्द ही प्रसन्न हो जाते हैं और उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण कर देते हैं ऐसा कहा जाता है कि कलयुग में हनुमान जी ही एक ऐसे देवता है जो अभी भी धरती पर मौजूद है.
अगर कोई व्यक्ति सच्चे मन से और भक्ति भाव से हनुमान भगवान की पूजा करता है तो किसी ना किसी रूप में हनुमान भगवान उसे दर्शन देते हैं ज्योतिष के अनुसार ऐसा बताया गया है कि मंगलवार के दिन जो भी व्यक्ति हनुमान भगवान की पूजा करता है.
उसके ऊपर हनुमान जी की कृपा हमेशा बरसती रहती है. इसीलिए आज हम आप लोगों को हनुमान जी के दर्शन करने का मंत्र बताने वाले हैं ताकि आप लोग इस कलयुग में हनुमान जी के दर्शन कर पढ़ें.
अगर आप लोग हनुमान जी के दर्शन करने के लिए बहुत ही उत्सुक है तो इस लेख को अब तक अवश्य पढ़ें तभी आप लोगों को हनुमान जी के दर्शन करने का मंत्र पता चल पाएगा और आप उसका अच्छे से पालन कर पाएंगे तो आइए जानते हैं हनुमान जी के दर्शन करने का मंत्र कौन सा है और उसके उपाय कौन-कौन से हैं. आज का
- 1. हनुमान जी के दर्शन करने का मंत्र | Hanuman ji ke darshan karne ka mantra
- 2. हनुमान के दर्शन पाने का मंत्र | Hanuman ke darshan pane ka mantra
- 2.1. 1. हनुमान बीज मंत्र
- 2.2. 2. हनुमान प्रत्यक्ष दर्शन शाबर मंत्र | Hanuman Darshan Shabar Mantra
- 3. मंत्र जाप करते समय रखें ध्यान
- 4. हनुमान जी को प्रकट का मंत्र | Hanuman ji ko prakat karne ka mantra
- 5. हनुमान जी का शक्तिशाली मंत्र कौन सा है ?
- 5.1. 1. द्वादशाक्षर हनुमान मंत्र
- 5.2. 2. मनोकामना पूर्ण करवाने के लिए
- 5.3. 3. हनुमान जी का मंत्र भूत भगाने का
- 6. हनुमान जी के मंत्र राशि अनुसार
- 6.1. 1. वृश्चिक राशि
- 6.2. 2. धनु राशि
- 6.3. 3. मकर राशि
- 7. गुप्त हनुमान मंत्र
- 8. हनुमान जी के दर्शन और कृपा पाने के उपाय
- 9. FAQ : हनुमान जी के दर्शन करने का मंत्र
- 9.1. हनुमान जी का प्रिय मंत्र कौन सा है?
- 9.2. हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए कौन सा मंत्र बोलना चाहिए?
- 9.3. हनुमान जी का आवाहन मंत्र क्या है?
- 10. निष्कर्ष
हनुमान जी के दर्शन करने का मंत्र | Hanuman ji ke darshan karne ka mantra
ओम नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसहांरणाय सर्वरोगाय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा.
हनुमान अष्टदशाक्षर मंत्र: नमो भगवते आन्जनेयाये महाबलाये स्वाहा. ‘
हनुमान के दर्शन पाने का मंत्र | Hanuman ke darshan pane ka mantra
1. हनुमान बीज मंत्र
ॐ ऐं भ्रीम हनुमते, श्री राम दूताय नम:
मनोजवं मारुतुल्यवेगं जितेंद्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठम्. वातात्मजं वानरयूथमुख्यं श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये.
अतुलित बलधामं, हेमशैलाभदेहमं. दनुजवनकृशानुं, ज्ञानिनामग्रगण्यम्.
सकलगुण निधानं, वानराणामधीशम्. रघुपतिप्रिय भक्तं वातजातम् नमामि.
ओम नमो हनुमते रुद्रावतराय वज्रदेहाय वज्रनखाय वज्रसुखाय वज्ररोम्णे वज्रनेत्राय –
वज्रदंताय वज्रकराय वज्रभक्ताय रामदूताय स्वाहा.
ओम नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसहांरणाय सर्वरोगाय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा.
हनुमान अष्टदशाक्षर मंत्र: नमो भगवते आन्जनेयाये महाबलाये स्वाहा.’
2. हनुमान प्रत्यक्ष दर्शन शाबर मंत्र | Hanuman Darshan Shabar Mantra
ॐ हनुमान
बारह वर्ष के जवान
हाथ में लडडू, मुख में पान
आयो बाबा हनुमान
ना आयो तो दुहाई सिया-रामचंद्र की
मंत्र जाप करते समय रखें ध्यान
- अगर आप हनुमान जी के इन मंत्रों का जाप करते हैं तो आपको हनुमान जी को तिल के तेल में लिपटा हुआ सिंदूर हनुमान जी के चरणों में चढ़ाना है हनुमान जी को सिंदूर लिपटाना अच्छा और अधिक विशाल कारी माना जाता है.
- अगर आप हनुमान जी के इन मंत्रों का जाप करते हैं तो आपको हर शनिवार या फिर मंगलवार के दिन कमल , गेंदे के फूल सूरजमुखी के फूल अर्पित करने चाहिए.
- उसके बाद चंदन को घोलकर के केशर में मिलाकर हनुमान जी को लगा दे यह करने से हनुमान जी की कृपा आपके ऊपर हमेशा बनी रहेगी
- हनुमान जी की सिंदूर से लगी हुई मूर्ति को देखते हुए इन मंत्रों का जाप करना है.
- जिस समय आप भगवान हनुमान जी की पूजा कर रहे होते हैं उस समय आपको ब्रह्मचर्य का पालन करना आवश्यक है.
हनुमान जी को प्रकट का मंत्र | Hanuman ji ko prakat karne ka mantra
॥ ॐ नमो आदेश गुरु को, सोने का कड़ा
तांबे का कड़ा हनुमान वन्गारेय सजे मोंढे आन खड़ा ॥
हनुमान जी का शक्तिशाली मंत्र कौन सा है ?
1. द्वादशाक्षर हनुमान मंत्र
ऊँ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट।
2. मनोकामना पूर्ण करवाने के लिए
महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते।
हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये।।
3. हनुमान जी का मंत्र भूत भगाने का
ॐ महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते।
हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये।।
अगर आप लोग हर प्रकार की बाधाओं से मुक्त होना चाहते हैं तो आपको शनिवार के दिन सुबह 4:00 से 6:00 के बीच में भगवान हनुमान जी के मंदिर में जाकर लाल आसन पर बैठने के बाद हमारे द्वारा बताए गए इन मंत्रों का 1100 बार जाप करना है के बाद 7 बार श्री हनुमान चालीसा का पाठ करना है।
हनुमान जी के मंत्र राशि अनुसार
1. वृश्चिक राशि
‘ॐ अं अंगारकाय नमः’
इस मंत्र का आपको निरंतर जाप करना है.
2. धनु राशि
‘ॐ हं हनुमते नमः’
इस मंत्र का निरंतर आपको जाप करना है अधिक लाभ लेने के लिए आपको बजरंगबाण का पाठ करना है.
3. मकर राशि
‘ॐ नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा’
मकर राशि वाले बाधाओं से मुक्त होने के लिए किस मंत्र का जाप कर सकते हैं.
गुप्त हनुमान मंत्र
तांबे का कड़ा हनुमान वन्गारेय सजे मोंढे आन खड़ा ॥
जिस पर पिंड हमारा पेठा।
हमारे आठो आमो का जती हनुमंत रखवाला।
ऐसा कहा जाता है कि हनुमान जी के गुप्त मंत्र का जाप करने से हनुमान जी जल्द ही प्रसन्न हो जाते हैं वह अपने भक्तों को सुख एवं समृद्धि प्रदान करते हैं.
हनुमान जी के दर्शन और कृपा पाने के उपाय
क्या आप जानते हैं की हनुमान जी एक छोटी सी पूजा से ही प्रसन्न हो जाते हैं दिल्ली अगर आप हनुमान जी की कृपा को प्राप्त करना चाहते हैं या फिर उनके दर्शन पाना चाहते हैं तो आपको कुछ उपाय करने की आवश्यकता होती है जैसे कि आप अपने मन , वचन और कर्म से पवित्र रहे कभी भी झूठ मत बोलो किसी भी प्रकार का नशा ना करें मांस का सेवन ना करें और अपने घर के सभी सदस्यों से प्रेम पूर्वक संबंध रखें.
- अगर आप हनुमान जी के दर्शन को प्राप्त करना चाहते हैं तो प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें और हनुमान वडवानल स्त्रोत का पाठ करें और उसके बाद मंगलवार या फिर शनिवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में जाकर उन्हें चोला चढ़ाएं उसके बाद अन्य सभी देवी देवताओं की पूजा और प्रार्थना करें इस प्रकार के कार्य करते हुए नीचे दिए गए उपायों का पालन करें.
- मंगलवार के दिन आपको सुबह स्नान आदि से संपन्न होने के बाद स्वच्छ कपड़े धारण करें उसके बाद एक लोटे में जल लेकर हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान जी की मूर्ति को स्नान कराएं.
- पहले दिन आपको एक दाना साबुत उड़द का लेकर हनुमान जी के सर पर रखने के बाद 11 बार उसकी परिक्रमा करें जो भी मनोकामना मांगना चाहते हैं वह अपने मन में दोहराए फिर उस दाने को लेकर घर वापस आ जाए उसके बाद उस दाने को अलग रखें.
- उसके बाद दूसरे दिन आपको 1 – 1 उड़द का दाना रोज उस उड़द में बढ़ाना है अगर आप यह प्रक्रिया लगातार करते रहे कम से कम 41 दिन तक 41 दाने रखने के बाद 42 दिन 1 – 1 दाना कम करते रहे जैसे ही 42वें 40, 43 में 39 और 81 वें दिन एक दाना 81 दिन तक या अनुष्ठान आपको करना है 81 वें दिन रात में आपको हनुमान जी आपको दर्शन देंगे और आपकी मनोकामना का आशीर्वाद है इस प्रक्रिया के दौरान आपने जितने भी दाने उड़द के हनुमानजी को अर्पित करें थे वह सारे दाने नदी में प्रवाह करें.
- ऐसा कहा जाता है कि जो भी व्यक्ति भक्ति भाव के साथ हनुमान जी का स्मरण करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं हनुमान जी हमेशा उसके आसपास होते हैं और उस व्यक्ति के सभी कष्टों को समाप्त कर देते हैं धन्य है वह व्यक्ति जो हनुमान जी का भक्त है .
FAQ : हनुमान जी के दर्शन करने का मंत्र
हनुमान जी का प्रिय मंत्र कौन सा है?
हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए कौन सा मंत्र बोलना चाहिए?
हनुमान जी का आवाहन मंत्र क्या है?
निष्कर्ष
जैसा कि आज हमने आप लोगों को इस लेख के माध्यम से हनुमान जी के दर्शन करने का मंत्र बताया है अगर आपने हमारे इस लेख को अच्छे से पढ़ा है तो आपको हनुमान जी के दर्शन करने का मंत्र पता चल गया होगा उसे किस प्रकार करना है यह अभी बताया है.
अगर आप को हनुमान जी के दर्शन को प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताए गए इस मंत्र का जाप अवश्य करें तो उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आपके लिए उपयोगी भी साबित हुई होगी.