शादीशुदा जिंदगी को बेहतर कैसे बनाएं? Happy married life Tips hindi

❤ इसे और लोगो (मित्रो/परिवार) के साथ शेयर करे जिससे वह भी जान सके और इसका लाभ पाए ❤

हमारा यह आर्टिकल शादीशुदा लोगों के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपके साथ मैरिड लाइफ को बेहतर बनाने के कुछ जरूरी टिप्स Trips और तरीके शेयर करने वाले हैं| इसमें आपको कुछ ऐसे उपाय मिलेंगे, जिसे फॉलो follow करके आप अपनी शादीशुदा marriage जिंदगी life को सुधार सकते हैं|

हम इस आर्टिकल में आपके साथ जो भी टिप्स और तरीके शेयर करने वाले हैं, इसे पति-पत्नी दोनों को फॉलो करना जरूरी है, क्योंकि यह दोनों का कर्तव्य है कि, उन्हें अपनी शादीशुदा जिंदगी को अच्छी बनाने की कोशिश करना चाहिए|

पत्नी को काबू में कैसे करें, पत्नी को खुश करने की शायरी, पत्नी को कैसे प्यार करें, पति को कैसे खुश रखना चाहिए, पत्नी से बात करने का तरीका, पत्नी को सुधारने के उपाय, स्त्री को कैसे खुश करें, पत्नी को कैसे मनाये, पत्नी को खुश कैसे रखे , , अपनी पत्नी को रात में कैसे खुश करें, वाइफ से प्यार करने का तरीका, पत्नी को काबू में कैसे करें, स्त्री को कैसे खुश करें, पत्नी से बात करने का तरीका, पत्नी को कैसे मनाये, पत्नी को खुश करने की शायरी, पत्नी को सुधारने के उपाय, वाइफ से प्यार करने का तरीका, पत्नी को काबू में कैसे करें, पत्नी से प्यार भरी बातें, पत्नी का दिल कैसे जीते, पत्नी का फोन पे बात कर, पत्नी को खुश करने का तरीका, पत्नी की गुप्त बातें, पति पत्नी की रोमांटिक बातें, ptani ko kaise khush rakhe , ptani se pyaar kaise karen , patni ko kaise dil jeete ,

बहुत से पति-पत्नी ऐसे होते हैं, जिनके बीच में बहुत ही ज्यादा लड़ाई झगड़ा होता रहता है और वह लोग आए दिन एक दूसरे से बहस करते रहते हैं,जिसके कारण उनकी शादीशुदा जिंदगी में कई समस्याएं पैदा हो जाती हैं और इसी के कारण वह अपनी शादीशुदा marriage जिंदगी life को सही ढंग से नहीं जी पाते हैं|

अगर आप दोनों के बीच भी समस्या problems होती है तो आपको इस पोस्ट को पूरा पढ़ना चाहिए| आइए जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी को अच्छा कैसे बनाएं|

1. आपस में लड़ाई झगड़ा ना करें : Don’t fight with each other

सबसे पहले तो आपको अपनी शादीशुदा जिंदगी को अच्छा बनाने के लिए जो काम करना है, वह यह है कि, आपको अपने बीच होने वाले लड़ाई झगड़ों को बिल्कुल बंद कर देना है और आपको झगड़ों से बिल्कुल दूरी बना लेनी है, तभी आप एक दूसरे के साथ अच्छे से जी पाएंगे और एक दूसरे के साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी को इंजॉय कर पाएंगे|

husband wife fight solution in hindi

जब तक आप दोनों के बीच लड़ाई झगड़ा होता रहेगा,तब तक आप दोनों के बीच प्रॉब्लम रहेगी|इसीलिए आप लोगों को सबसे पहले अपने बीच होने वाले झगड़े के कारण का पता लगाना है और फिर उस कारण को खत्म करने का प्रयास करना है|

ऐसा करने से आपकी जिंदगी में काफी चीजें बढ़िया हो जाएंगी और आप दोनों के बीच झगड़े भी नहीं होंगे, जिससे आपको कोई भी चिंता नहीं रहेगी और आप हमेशा खुश रहेंगे|

2. Happy married Life के लिये एक दूसरे के साथ प्यार से रहे : be in love with each other

किसी भी रिश्ते में प्यार और मोहब्बत का होना बहुत ही जरूरी होता है और जब किसी रिश्ते में इसकी कमी हो जाती है, तो उस रिश्ते में समस्याएं पैदा होने लगती हैं| जब आपकी नई-नई शादी होती है, तो आप दोनों के बीच में शुरू में बहुत ही ज्यादा प्यार होता है|

परंतु जैसे ही शादी को हुए 1 साल या 2 साल हो जाते हैं, तो आप दोनों के बीच प्यार में कमी आ जाती है, जिसके कारण एक ही घर में रहने के बावजूद भी आप लोग एक दूसरे से कम बोलते हैं|

हालांकि हम आपको बता दें कि प्यार एक ऐसी चीज होती है, जो कभी भी खत्म नहीं होती है|बस आपको अपने अंदर के प्यार को अपनी पत्नी या अपने पति के प्रति दिखाना होता है|

इसीलिए आप दोनों के बीच प्यार को बरकरार रखने के लिए आप दोनों को ही कोशिश करनी चाहिए| ऐसा करने से आपकी शादीशुदा जिंदगी काफी अच्छी चलेगी और आप खुश भी रहेंगे|

3. खुशहाल शादीशुदा लाईफ के लिये एक दूसरे का कहना माने : Obey each other

शादी होने के बाद पति और पत्नी दोनों को ही एक दूसरे का कहना मानना चाहिए|ऐसा करने से दोनों के बीच प्यार बढ़ता है और उनके बीच में लड़ाई झगड़े भी कम होते हैं|

कई बार ऐसा देखा जाता है कि, जब पति अपनी पत्नी से कुछ बोलता है तो पत्नी वह काम नहीं करती है,वहीं कई बार जब पत्नी अपने पति से कोई बात बोलती है, तो पति उसकी बात नहीं सुनता है|

ऐसे में दोनों के बीच झगड़े होने लगते हैं| इसीलिए आप लोगों को ऐसा नहीं करना चाहिए,बल्कि आप लोगों को एक दूसरे की बात माननी चाहिए| ऐसा करने पर आपकी मैरिड लाइफ अच्छी रहती है|

4. खुशहाल शादीशुदा लाईफ के लिये समस्या का समाधान निकालें : Solve the problem

अगर आप दोनों के बीच कोई समस्या पैदा हो गई है, तो आप दोनों को एक दूसरे के साथ सबसे पहले तो लड़ना बंद करना है| उसके बाद आप दोनों को एक दूसरे के साथ बैठकर शांत दिमाग से उस समस्या का समाधान निकालने का प्रयास करना है जिसके कारण आपको प्रॉब्लम हो रही है|

क्योंकि शांत दिमाग से किसी भी प्रॉब्लम का सलूशन निकालने पर उसका कोई ना कोई समाधान अवश्य निकलता है|

5. खुशहाल शादीशुदा लाईफ के लिये एक दूसरे पर विश्वास करें : Trust each other

जब लड़का और लड़की शादी करते हैं, तो वह लोग शादी के समय यह कसम खाते हैं कि, वह लोग एक दूसरे पर पूरी जिंदगी विश्वास करेंगे और वह एक दूसरे का साथ मरते दम तक नहीं छोड़ेंगे|

परंतु कभी-कभी जिंदगी में कुछ ऐसी बात हो जाती है, जिसके कारण यह भरोसा और ट्रस्ट कम होने लगता है| इसीलिए अगर आप दोनों के बीच भरोसा कम होने लगा है, तो आप दोनों को एक दूसरे के ऊपर भरोसा करना चाहिए|

ऐसा करने से शादीशुदा जिंदगी में हमेशा खुशहाली बरकरार रहती हैं और आप दोनों एक दूसरे पर भरोसा करने के कारण बड़ी से बड़ी मुसीबत को भी पार कर जाते हैं|

6. भविष्य की प्लानिंग करें : Plan for the future

शादी होने के बाद आपको अपने फ्यूचर के बारे में अवश्य सोचना चाहिए|जैसे कि, जब आपके फ्यूचर में बच्चे होंगे, तो उनकी पढ़ाई लिखाई और उनके अच्छे भविष्य के लिए आपको क्या करना है,आपको इसके बारे में सोचना चाहिए|

बहुत से कपल्स ऐसे होते हैं, जो इस बात को इग्नोर करते हैं जिसके कारण आगे चलकर उन्हें कई प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है|

इसीलिए शादी होने के बाद आपको अपनी फ्यूचर प्लानिंग अवश्य करनी चाहिए,क्योंकि जो लोग अपनी फ्यूचर प्लानिंग नहीं करते हैं,उन्हें आगे जाकर सामाजिक के साथ-साथ आर्थिक परेशानी का सामना भी करना पड़ता है|

7. खुशहाल शादीशुदा लाईफ के लिये पॉजिटिव सोच रखें : Have a positive attitude

आपको बता दें कि, आपका दिमाग जैसा सोचता है, वैसा ही असर आपके पर्सनल की और आपके व्यक्तित्व पर होता है|इसीलिए आपकोa कभी भी अपने दिमाग में नेगेटिव थिंकिंग नहीं लानी चाहिए और आपको हमेशा पॉजिटिव सोचना चाहिए|

क्योंकि लाइफ को अच्छी बनाने के लिए पॉजिटिव सोच का होना बहुत ही ज्यादा आवश्यक होता है|इसलिए आपको यह कोशिश करनी चाहिए कि, आपको हमेशा अपने दिमाग में पॉजिटिव बातों को सोचना चाहिए, साथ ही पॉजिटिव बातें भी कहनी चाहिए|ऐसा करने से आपके अंदर हमेशा कॉन्फिडेंस रहेगा, जिसके कारण आप हमेशा प्रसन्न महसूस करेंगे|

अगर आपके अंदर सकारात्मक सोच होगी तो आप अच्छे से अपना काम भी कर पाएंगे, साथ ही आप अपने जीवन में तरक्की भी कर पाएंगे,क्योंकि नेगेटिव सोच वाले कभी भी अपने जीवन में तरक्की नहीं कर पाते हैं|

8. शादी को सफल करने के लिए एक दूसरे का साथ दें : Support each other

जब आप दोनों शादी करते हैं, तो आप मंडप में यह कसम खाते हैं कि, आप एक दूसरे का साथ कभी नहीं छोड़ेंगे| फिर चाहे जिंदगी में कैसी भी समस्या क्यों ना आ जाए|

इसीलिए आपको हमेशा अपने पति या अपनी पत्नी से यह बात कहनी चाहिए कि, आप उनसे बहुत ज्यादा प्यार करते हैं और आप उन्हें किसी भी प्रॉब्लम में अकेला नहीं छोड़ेंगे| ऐसा करने से आप दोनों के बीच प्यार बढ़ता है और आपकी मैरिड लाइफ भी अच्छी होती है|

❤ इसे और लोगो (मित्रो/परिवार) के साथ शेयर करे जिससे वह भी जान सके और इसका लाभ पाए ❤

Leave a Comment