नाम और डेट ऑफ बर्थ से विवाह के लिए फ्री कुंडली मिलान- Horoscope matching by name and date of birth | नाम और डेट ऑफ बर्थ से कुंडली मिलान

❤ इसे और लोगो (मित्रो/परिवार) के साथ शेयर करे जिससे वह भी जान सके और इसका लाभ पाए ❤

नाम और डेट ऑफ बर्थ से कुंडली मिलान | Horoscope matching by name and date of birth : हेलो नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब दोस्तों आज आपका इस नए लेख में बहुत-बहुत स्वागत है आज के इस लेख में हम आपको नाम और डेट ऑफ बर्थ से कुंडली मिलान के बारे में जानकारी देने वाले हैं.

भारतीय संस्कृति में विवाह केवल दो व्यक्तियों का नहीं, बल्कि दो परिवारों का मिलन माना जाता है। इस प्रक्रिया में कुंडली मिलान का विशेष महत्व है, जो वैवाहिक जीवन की सुख-शांति और सामंजस्य सुनिश्चित करने के लिए किया जाता है।

नाम और डेट ऑफ बर्थ से कुंडली मिलान, नाम और डेट ऑफ बर्थ से कुंडली मिलान कैसे करें, name or date of birth se kundli milan in hindi, kundli milan in hindi by name and date of birth free, kundli milan by name and date of birth and time in hindi, नाम से कुंडली मिलान, कुंडली मिलान से नाम या जन्मतिथि, नाम या जन्मतिथि से कुंडली, नाम और जन्मतिथि से कुंडली मिलान, नाम या जन्मतिथि से कुंडली मिलान, naam se kundalee milan hindi mein, according to birth anniversary nihshulk in hindi, Hindu mein kundalee match according to date of birth and time, Only name and date of birth are found in Hindi., According to name and date of birth, Hindu mein kundalee match, kundalee match only according to birth date in hindi,

कुंडली मिलान में जन्मतिथि और नाम का उपयोग करके दोनों व्यक्तियों की ग्रह स्थिति, गुण, दोष और भविष्य का अध्ययन किया जाता है। इसमें 36 गुणों का मिलान किया जाता है, जो जीवनसाथी के बीच मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक तालमेल को दर्शाते हैं। यदि गुण मिलान में किसी प्रकार का दोष पाया जाता है, तो उसके निवारण के उपाय भी सुझाए जाते हैं।

यह प्रक्रिया वैवाहिक जीवन के प्रति एक वैज्ञानिक और आध्यात्मिक दृष्टिकोण प्रस्तुत करती है, जो भारतीय परंपराओं की समृद्धि को दर्शाती है।

तब आपको हमारे इस लेख को शुरुआत से लेकर अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ने की आवश्यकता होगी क्योंकि इस लेख में आपको इस विषय के बारे में संपूर्ण जानकारी और इससे जुड़ी जानकारी प्राप्त होगी तो आइए आपका ज्यादा वक्त ना लेते हुए आज के इस लेख को शुरू करते हैं और जानते हैं कि नाम और डेट ऑफ बर्थ से कुंडली मिलान कैसे किया जाता है.

कुंडली मिलान क्या है ? | kundali milan kya hai ?

जब किसी का जन्म होता है तो उस नवजात शिशु के जन्म के समय आसमान में बना रहे ग्रह नक्षत्रों की दिशा और स्थिति को ज्योतिष लोग कुंडली पर बनाते हैं और उन्ही नक्षत्रों की स्थिति के अनुसार एक कुंडली बनाई जाती है वह उस व्यक्ति के जीवन में आने वाली घटनाओं को दर्शाती है.

कुंडली मिलान भारतीय ज्योतिष शास्त्र की एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, जिसका उपयोग वैवाहिक जीवन में सामंजस्य, सुख और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए किया जाता है। इसे “गुण मिलान” या “अष्टकूट मिलान” भी कहा जाता है।

इस प्रक्रिया में वर और वधू की जन्मकुंडली का अध्ययन करके उनकी ग्रह स्थिति, नक्षत्र और जन्म तिथि के आधार पर 36 गुणों का मिलान किया जाता है। ये गुण दोनों व्यक्तियों के स्वभाव, सोच, शारीरिक और मानसिक तालमेल, परिवार की समृद्धि और जीवन की चुनौतियों का सामना करने की क्षमता को दर्शाते हैं।

कुंडली मिलान के दौरान मंगली दोष, नाड़ी दोष और अन्य ज्योतिषीय दोषों की जांच की जाती है। यदि कोई दोष पाया जाता है, तो उसके निवारण के उपाय भी बताए जाते हैं। कुंडली मिलान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि वैवाहिक जीवन में प्रेम, समझदारी और स्थिरता बनी रहे। यह भारतीय संस्कृति और परंपरा में विवाह को सफल और सुखद बनाने का एक साधन है।

kundali

नाम और डेट ऑफ बर्थ से कुंडली मिलान | Naam aur det of birth se kundali milan

दोस्तों यदि आप और नाम और डेट ऑफ बर्थ से कुंडली मिलान कैसे किया जाता है इसके बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे हमने आपको कुछ स्टेप बताएं हैं आप उन स्टेप को फॉलो कर के नाम और डेट ऑफ बर्थ से कुंडली मिलान कैसे किया जाता है इसे सीख सकते हैं.

  1. नाम और डेट ऑफ बर्थ से कुंडली मिलान करने के लिए सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
  2. जैसे ही आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा.
  3. उस पेज में आपको कुंडली मैचिंग का ऑप्शन पेज के बाएं साइड पर देखने को मिलेगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  4. उसके बाद आप उस पेज पर अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ, टाइम, बर्थ सिटी आदि टाइप कर सकते थे.
  5. उसके बाद आप जिसके साथ विवाह करना चाहते हैं उसका नाम, डेट ऑफ बर्थ, बर्थ टाइम, बर्थ सिटी आदि को लिखना है.
  6. इसके बाद आपके सामने एक ऑप्शन आएगा वह पूछेगा कि आप हिंदी में कुंडली देखना चाहते हैं या फिर इंग्लिश में आप जिस भी भाषा में अपनी कुंडली देखना चाहते हैं आप उस भाषा को सिलेक्ट कर सकते हैं.
  7. इसके बाद आपको मैच कुंडली पर क्लिक करना है.
  8. वह सही आप मैच कुंडली पर क्लिक करेंगे आपकी स्क्रीन पर आपकी तथा आप जिसके साथ विवाह करना चाहते हैं दोनों की कुंडली दिखाई देने लगेगी.

इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से नाम और डेट ऑफ बर्थ से कुंडली मिलान कर सकते हैं तथा देख सकते हैं कि आप जिसके साथ विवाह करना चाहते हैं उसके साथ आपका वैवाहिक जीवन किस तरह का होगा.

Horoscope matching websiteWebsite link

नाम से कुंडली कैसे मिलाए ? | Naam se kundli kaise milaye ?

यदि आप अपने तथाजिसके साथ विवाह करना चाहते हैं दोनों के नाम से कुंडली मिलाना चाहते हैं तो आप इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं.

Hindu_Janam_Kundali

  1. नाम से कुंडली मिलान करने के लिए सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या मोबाइल के स्क्रीन पर ब्राउज़र को ओपन करना होगा या फिर आप चाहे तो नीचे दिए गए लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.
  2. इसके बाद आपके सामने नाम से कुंडली मिलान करने का होम पेज ओपन हो जाएगा.
  3. होम पेज के ऊपर आपको एक ऑप्शन दिखेगा जिसमें कुंडली लिखा होगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  4. इसके बाद आपको नाम से कुंडली मिलान पर क्लिक करना है.
  5. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें दो ऑप्शन होंगे पहले ऑप्शन में आपको अपना नाम टाइप करना होगा और दूसरे में आप जिस से शादी करना चाहते हैं उसका नाम लिखना होगा और मिलान के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  6. जैसे ही आप कुंडली मिलान के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपके तथा आप जिसके साथ विवाह करना चाहते हैं दोनों की कुंडली मिलकर स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगी.

इस तरह से आप अपने तथा जिस से विवाह करना चाहते हैं उसके नाम से अपनी कुंडली मिला सकते हैं तथा वैवाहिक जीवन स्थितियों को पहचान सकते हैं.

kundli matching website by nameWebsite link

कुंडली मिलान के लिए 36 गुण कौन से हैं ?

दोस्तों विवाह के समय कुंडली मिलान में अष्टकूट गुड़ देखे जाते हैं इसमें नाड़ी के 8 गुण, भकूट के 7 गुण, गण मैत्री के 6 गुण, ग्रह मैत्री के 5 गुण, योनि मैत्री के 4 गुण, ताराबल के 3 गुण, वश्य के 2 गुण और वर्ण के 1 गुण का मिलान होता है इस प्रकार कुंडली मिलाते वक्त पूरे 36 गुणों का मिलान किया जाता है.

कुंडली मिलान में ध्यान देने वाली बातें | Kundali milan mein dhyan dene vali bate

Vigyan Bhairav

जब आप अपनी तथा जिसके साथ विवाह करना चाहते हैं उसकी कुंडली मिलाते हैं तो उसमें कुछ ऐसी बातें होती हैं जिनका ध्यान देना बहुत ही जरूरी होता है जैसे यदि किसी व्यक्ति की कुंडली मांगलिक है यानी की कुंडली में मांगलिक दोष है तो उस व्यक्ति का विवाह उसी व्यक्ति से कराना चाहिए.

जिसकी कुंडली में मांगलिक दोष हो सामान्य व्यक्ति से उस व्यक्ति का विवाह नहीं करना चाहिए यदि ऐसा होता है तो उनका वैवाहिक जीवन ठीक नहीं रहता है तथा तरह तरह की परेशानियां कदम कदम पर आती रहती हैं.

कितने गुण मिलने पर वैवाहिक जीवन उत्तम रहता है ? | Kitane gun milne par vaivahik jivan uttam rahta hai ?

यदि आप जिसके साथ विवाह करना चाहते हैं उस व्यक्ति के 18 से कम गुण मिलते हैं तो यह एक ऐसा विवाह है जिसके सफल होने के चांस बहुत ही कम होते हैं वहीं पर यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति से विवाह करते हैं जिस व्यक्ति के 18 से 25 गुण आपके साथ मिलते हैं तो आपका वैवाहिक जीवन अच्छा माना जाता है.

pooja

25 से 32 गुण यह वह संख्या है कि जब इन लोगों का विवाह होता है तो उनका वैवाहिक जीवन बहुत ही उत्तम होता है कहा जाता है कि ऐसा विवाह सदैव सफल रहता है अगर किसी व्यक्ति के 32 से 36 गुण मिलते हैं तो उनका वैवाहिक जीवन बहुत ही उत्तम होता है ऐसा विवाह सात जन्मों के लिए बंधा रहता है.

FAQ: नाम और डेट ऑफ बर्थ से कुंडली मिलान

कुंडली मिलान में नाड़ी दोष क्या है?

कुंडली मिलान में नाड़ी दोष तब होता है जब दो व्यक्तियों में प्रत्येक की नारी समान होती है तब नाड़ी दोष मौजूद होता है इस दोष के कारण आप जिसके साथ विवाह करना चाहते हैं उसकी भलाई पर इसका प्रभाव पड़ सकता है यह बांझपन और एक असफल विवाह का कारण बनता है हालांकि अगर शादी से पहले नाड़ी दोष निवारण की पूजा की जाए तो यह दोष समाप्त किया जा सकता है.

मांगलिक दोष कितने साल तक रहता है?

मांगलिक दोष एक ऐसा दोष है जो 28 साल तक रहता है इसके पश्चात या स्वयं ही समाप्त हो जाता है.

फ्री में ऑनलाइन कुंडली मिलाने वाली वेबसाइट कौन सी है?

यदि आप फ्री में ऑनलाइन कुंडली मिलाना चाहते हैं तो आप इस साइट का इस्तेमाल अपनी कुंडली मिलाने के लिए कर सकते हैं.
Horoscope matching websiteWebsite link

कुंडली कैसे मिलाते हैं?

यदि आप कुंडली मिलाना चाहते हैं तो आप विवाह के पहले किसी ज्योतिषी से अपनी तथा जिसके साथ विवाह करना चाहते हैं उसकी कुंडली मिलवा सकते हैं इसके लिए आपको वर-वधू का नाम, उनकी जन्म की तिथि, जन्म स्थान और जन्म का समय ज्योतिष को बताना होगा.

राक्षस गढ़ में कौन-कौन सी राशि आती है?

यदि किसी व्यक्ति का जन्म 9 नक्षत्रों में होता है तो वह व्यक्ति राक्षस लड़का होता है. विशाखा, मघा, अश्लेषा, कृत्तिका, चित्रा, ज्येष्ठा, मूल, धनिष्ठा, शतभिषा।

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको नाम और डेट ऑफ बर्थ से कुंडली मिलान के बारे में जानकारी दी है जब इन्हीं लोगों का विवाह होता है तो विवाह के पहले उन दो लोगों की कुंडली मिलाई जाती है और जब उनकी कुंडली में दोनों लोगों के गुण विवाह के योग्य होते हैं तभी उनका विवाह कराया जाता है.

अन्यथा ऐसा माना जाता है कि उनका वैवाहिक जीवन सफल नहीं होता है इसलिए हमने आपको कुंडली मिलान क्या है? नाम और डेट ऑफ बर्थ से कुंडली मिलान, नाम से कुंडली कैसे मिलाए? तथा कुंडली मिलान के 36 गुण कौन-कौन से होते हैं? और उसके साथ-साथ कुंडली मिलान में ध्यान देने वाली बातें तथा कितने गुण मिलने पर वैवाहिक जीवन उत्तम रहता है.

इसके बारे में जानकारी दी है यदि आपने हमारे इस लेख को शुरुआत से लेकर अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ा होगा तो आपको इस विषय के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार से प्राप्त हो गई होगी उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा लिखा गया या लेख आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा धन्यवाद.

❤ इसे और लोगो (मित्रो/परिवार) के साथ शेयर करे जिससे वह भी जान सके और इसका लाभ पाए ❤