दोस्तों यदि आपको जादू में रुचि है तो कोई शक नहीं कि आपने हॉलीवुड की फिल्म हैरी पॉटर जरूर देखी होगी या फिर यह भी संभव है की इस फिल्म को देखने के बाद ही आप की रूचि जादू में बढ़ी हो , बात कोई भी हो किन्तु जादुई दुनिया है ही इतनी रहस्यमय की इसे जानने की इच्छा सब की होती है |
हैरी पॉटर फिल्म जादू मंत्र के एक स्कूल पर आधारित है यह फिल्म देखने के बाद हम में से बहुत लोगों के मन में यह ख्याल आता है कि काश ऐसा कोई स्कूल सच में होता जहां पर जाकर हम ऐसे जादू की पढ़ाई कर सकते हैं|
दोस्तों आज ऐसे ही एक जादू के स्कूल के बारे में आपको हम बताने वाले हैं जहां पर जाकर आप जादूगरी या चुड़ैल बनने की सिच्छा ले सकते हैं|
हालांकि आपको यह सुनकर बिल्कुल भी यकीन नहीं हो रहा होगा लेकिन यह बात पूर्ण रूप से सत्य है. पोलैंड में स्थित यह स्कूल जिसका नाम “कॉलेज ऑफ विजर्ड्री” है |
जहां पर लड़कों को जादूगर और लड़कियों को चुड़ैल बनने की शिक्षा दी जाती | जादू के प्रेमिओ के लिए इस कॉलेज की सुरुआत 2014 में हुई थी .
कॉलेज में कोर्स के दौरान वे जादू की छड़ी से वे खुद को स्कूली बच्चों में बदल लेते हैं जो पूरी ताकत के साथ शैतानों के खिलाफ संघर्ष करते हैं. तीन दिन तक वे एक लाइव रोल प्ले के दौरान जादू का हुनर सीखते हैं. और इस आयोजन को देखने के लिए दुनिया भर से फैंटेसी के प्रेमी यहां पहुंचते हैं.
यह भी पढ़े :
- Magic Trick जादुई चाल मैजिक ट्रिक सीखे , आसानी से जादू सीखे !
- मैथ मैजिक भविष्यवाणी पांच संख्याओ के जोड़ का उत्तर पहले ही बता दो बिना देखे और जोड़े ! Predictions in mathematics
- तंत्र-मंत्र, असली जादू और काले जादू के बारे में जाने Learn about real magic and black magic in hindi
इस कॉलेज में कौन से कोर्स पढ़ाये जाते है ?
इस कॉलेज में छात्र पांच कोर्सों में से एक कोर्स चुन सकते हैं. मैजिशियन और चुड़ैल का पेशा सीखने के अलावा यहां हीलर और ओझा बनने की भी ट्रेनिंग दी जाती है. यहां छात्रों को खास गणित भी सिखाया जाता है ताकि वे आंकड़ों की मदद से भविष्यवाणी करने की कला सीख सकें.
प्रोफेसर सिमोन बोरुता की अलकेमी की क्लास हमेशा भरी होती है. यहां मैजिक के छात्र रसायनों को जादुगरी के साथ जोड़ना सीखते हैं. ये एक मैजिकल मिक्सचर है. प्रोफेसर सिमोन बोरुता बताते हैं, “अलकेमी बहुत ही महत्वपूर्ण है,
विभिन्न तरह के जादुई ड्रिंक बनाने के लिए. उसमें लव ड्रिंक भी शामिल है या ड्रिंक जो मूड बदलते हों, या किसी चीज से सुरक्षा करते हों. इरादा अच्छा भी हो सकता है और बुरा भी. हम किसी को अच्छा या बुरा महसूस करा सकते हैं. अलकेमी भावनाओं के साथ जुड़ा है.”
अल्केमी एक बहुत विस्त्रत विषय है जिसके बारे में हम इस वेबसाइट osir.in पर अन्य लेख में बताएँगे!
यहां पर जादू सीखने वाले विद्यार्थियों को एक जादू की किताब दी जाती है जिसे जादू की बाइबिल कहते हैं इसमें जादू से जुड़ी बहुत सी जानकारियां होती हैं|
यहां विद्यार्थियों को जादूगरी से जुड़ा एक बेहतर अनुभव मिलता है जो कि उन्हें यहां से जाने के बाद भी बहुत अधिक दिनों तक याद रहता है|
यह भी पढ़े :
is school me dakhka kese karvaye