जादू टोना सच है क्या ? | Jadu Tona sach hai kya : नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में दी जाने वाली जानकारी जादू टोना पर अधारित है जिसके अंतर्गत हम जादू टोना सच है क्या इस विषय का खुलासा करेंगे ताकि आप लोगों को आपके द्वारा पूछे गए सवाल का संतुष्टि पूर्वक जवाब मिल सकें.
क्योंकि जादू टोना सच है या नहीं यह बात हमारे भारतीय समाज का एक बहुत गंभीर मुद्दा बना चुका है ऐसा इसलिए क्योंकि हमारे भारतीय समाज के कुछ प्रतिशत लोग जादू टोना झाड फूँक इत्यादि बातों पर विश्वास करते हैं तो वही कुछ प्रतिशत लोग जादू टोना टोटका को अध्विश्वास मानते हैं .
जिसके कारण बहुत से लोगों के मन में जादू टोना से जुड़े ऐसे कई सवाल आते रहते हैं जिनका संतुष्टि पूर्वक उत्तर मिलना उनके लिए मुश्किल हो जाता हैं क्योंकि जादू टोना सच है या नहीं इस बात का पुष्टि आज तक न तो वैज्ञानिक तौर से हो पाई है और न ही धार्मिक तौर से जिसके कारण जादू टोना आज भी हमारे देश में एक विवाद का पद बना हुआ हैं जिसको लेकर आएं दिन 2,4 लोगों में बहस होती रहती हैं.
ऐसे में जादू टोना के इस विवाद पद को ध्यान में रखते हुए आज मैं इस लेख में जादू टोना सच है क्या इस बात का खुलासा करुगी जिसकी मदद से आप लोगों को आपके द्वारा पूछे गए प्रश्न का सटीक जवाब मिल जाएगा. तो चलिए जानते हैं जादू टोना सच है क्या .
- 1. जादू टोना क्या है? | Jadu Tona kya hai ?
- 2. जादू टोना सच है क्या ? | Jadu Tona sach hai kya ?
- 3. लोगों की मान्यताओं के तौर पर जादू टोना का सच
- 4. जादू टोना कैसे काम करता है ? | Jadu Tona Kaise kam karta hai ?
- 5. जादू टोना कैसे सीखा जाता हैं ? | Jadu Tona Kaise Sikha Jata Hai ?
- 5.1. 1. योग्य गुरु चुनकर जादू टोना सीखें
- 5.2. 2. जादू टोना से संबंधित पुस्तकों को पढ़कर जादू टोना सीखें
- 5.3. 3. इंटरनेट के जरिए जादू टोना सीखें
- 6. FAQ: जादू टोना सच है क्या ?
- 6.1. सात्विक सिद्धि किसे कहते हैं?
- 6.2. जादू टोना से बचने के लिए क्या करना चाहिए?
- 6.3. घर से नकारात्मक ऊर्जा को कैसे बाहर निकाले ?
- 7. निष्कर्ष
जादू टोना क्या है? | Jadu Tona kya hai ?
जादू टोना सच है या नहीं इस बात की पुष्टि करने से पहले हम यहां पर आप लोगों को जादू टोना क्या होता है इसके विषय में बताएंगे ताकि आप लोगों को जादू टोना से जुड़ी विशेष जानकारी प्राप्त हो सके. तो चलिए जानते हैं जादू टोना क्या होता हैं.
जादू टोना तंत्र मंत्र शास्त्र की एक ऐसी विद्या है जिसमे सिद्ध किए गए कई प्रकार के मंत्रों की मदद से साधक अपनी इच्छा अनुसार कार्य को सफल करता है. जादू टोना सिर्फ वही इंसान कर सकता हैं जिसने किसी देवी देवता या फिर अलौकिक शक्ति की कठोर साधन करके उनकी सिद्धि को प्राप्त कर लिया हो .
कोई आम इंसान जादू टोना नहीं सीख सकते हैं क्योंकि जादू टोना सीखने के लिए मन के अंदर का डर निकाल कर दिन रात भयानक साधना करनी पड़ती है जिस दौरान कुछ नकारात्मक शक्तियां आपको डराने की कोशिश करेंगी ऐसे में यदि आप डर गए तो वह शक्तियां आप पर हावी हो सकती है जिससे आपकी जान भी जा सकती है इसीलिए आम इंसान जादू टोना नहीं सीख सकता हैं.
जादू टोना सच है क्या ? | Jadu Tona sach hai kya ?
जादू टोना सच है या नहीं इस बात की पुष्टि अगर वैज्ञानिक तौर पर की जाए तो वैज्ञानिकों के तमाम रिसार्ज के बाद भी आज तक ऐसा कोई भी पुख्ता सबूत नहीं प्राप्त हुआ है जो हमारे बीच जादू टोना या फिर भूत प्रेत होने का दावा करते हों.
क्योंकि वैज्ञानिकों का कहना है हमारे बीच वातावरण में जो कुछ भी मौजूद है वह सब भौतिक है जिसे हम देख सकते हैं ,सुन सकते हैं, महसूस कर सकते हैं, और उस विषय पर चर्चा कर सकते हैं बाकी सब कुछ अंधविश्वास है ऐसे में वैज्ञानिक आधार पर यह कहा जा सकता है कि जादू टोना नहीं होता है.
लोगों की मान्यताओं के तौर पर जादू टोना का सच
आज के समय में हमारे भारतीय समाज में जादू टोने का प्रचलन इतना ज्यादा बढ़ चुका है कि हमारे देश की अधिकांश जनसंख्या जादू टोने पर दिल से विश्वास करती है. ऐसा इसलिए क्योंकि जादू टोने की मदद से कई प्रकार के बिगड़े हुए कार्यों को पल भर में बनाया जा सकता हैं जिसके कारण लोग जादू टोने को महत्त्व देने लगते हैं.
लेकिन जो लोग पुरानी मान्यताओं और परंपराओं को त्याग चुके हैं और भूत प्रेत पर विश्वास नहीं करते हैं उन लोगों के लिए जादू टोना महज एक अंधविश्वास के बराबर है ऐसे में दो प्रकार के लोगों की मान्यताओं के आधार पर यह कहा जा सकता है कि जादू टोना कुछ लोगों के लिए सच है और कुछ लोगों के लिए अंधविश्वास है.
जादू टोना कैसे काम करता है ? | Jadu Tona Kaise kam karta hai ?
किसी भी व्यक्ति पर जादू टोना करने के लिए उस व्यक्ति के द्वारा इस्तेमाल की गई किसी भी एक वस्तु की मदद से उस व्यक्ति पर सिद्ध किए गए मंत्रों की मदद से जादू टोना किया जा सकता है जिनमें से प्रमुख वस्तुएं, उस व्यक्ति की फोटो, उसके पैर की धूल, उसके कपड़े और उसके सिर के बाल शमिल है जिनकी सहायता से उस व्यक्ति पर जादू टोना किया जा सकता हैं.
जादू टोना करने वाले व्यक्ति के पास कई प्रकार की अलौकिक शक्तियां प्राप्त होती हैं जिनकी मदद से वह व्यक्ति अपनी इच्छा अनुसार किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार का कष्ट और पीड़ा दे सकता है इसके अलावा यदि साधक चाहे तो वह जादू टोने का सही इस्तेमाल करके लोगों की भलाई भी कर सकता हैं.
क्योंकि जादू टोने का प्रभाव सकारात्मक और नकारात्मक दोनो प्रकार का होता है ऐसे में यह बात साधक के ऊपर निर्भर करती है कि वह जादू टोने को किस तरीके से इस्तेमाल करता है.
जादू टोना कैसे सीखा जाता हैं ? | Jadu Tona Kaise Sikha Jata Hai ?
आज के समय में हमारे भारतीय समाज में जादू टोना सीखने के कई सारे तरीके प्रचलित हैं जिनमें से मैं कुछ प्रमुख तरीकों को नीचे प्रस्तुत कर रही हूं जो निम्न प्रकार के हैं जैस-
1. योग्य गुरु चुनकर जादू टोना सीखें
यदि आप जादू टोना सीखना चाहते हैं तो इसके लिए आप एक ऐसे गुरु का चयन करें जिन्होंने पहले से ही जादू टोना सीखने की सिद्धि प्राप्त किया हो. ताकि वह आपको जादू टोना सीखने के विषय में पूरी प्रक्रिया को अच्छे समझ सके . इस प्रकार से आप एक अच्छे गुरु के माध्यम से जादू टोना सीख सकते हैं.
2. जादू टोना से संबंधित पुस्तकों को पढ़कर जादू टोना सीखें
यदि आप जादू टोना सीखना चाहते हैं तो इसके लिए आप जादू टोना से संबंधित पुस्तकें खरीद कर उसमें दी हुई जानकारी को पढ़कर जादू टोना बहुत ही आसानी से सीख सकते हैं. क्योंकि जादू टोना सीखने की पुस्तकों में जादू टोना सीखने की पूरी जानकारी विधवत तरीके से लिखी रहती है जिसकी मदद से कोई भी इंसान जादू टोना सीख सकता है.
3. इंटरनेट के जरिए जादू टोना सीखें
जैसे कि आप सभी लोगों को मालूम होगा इंटरनेट के माध्यम से किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त की जा सकती है ऐसे में जो लोग जादू टोना सीखना चाहते हैं तो वह लोग इंटरनेट की मदद से जादू टोना सीखने की जानकारी प्राप्त करके बहुत ही आसानी से घर बैठे जादू टोना सीख सकते हैं लेकिन इसके लिए जादू टोना सीखने के नियमों को विशेष रूप से ध्यान में रखें.
FAQ: जादू टोना सच है क्या ?
सात्विक सिद्धि किसे कहते हैं?
जादू टोना से बचने के लिए क्या करना चाहिए?
घर से नकारात्मक ऊर्जा को कैसे बाहर निकाले ?
निष्कर्ष
दोस्तों जैसा कि आप लोगों का प्रश्न था कि जादू टोना सच है क्या जिस प्रश्न के उत्तर में हमने वैज्ञानिक आधार और लोगों की मान्यताओं के अनुसार आपके द्वारा पूछे गए प्रश्न का उत्तर देने की पूरी कोशिश हैं जिसको पढ़ने के बाद आपको आपके प्रश्न का जवाब मिल जाएगा.
तो दोस्तों हम उम्मीद करते हैं आज इस लेख में दी गई जानकारी को पढ़ने के बाद आप लोगों के मन में जादू टोना को लेकर चल रहे प्रश्नों का संतुष्टि पूर्वक उत्तर मिल गया होगा और आप लोग हमारे द्वारा दी गई जानकारी से सहमत होंगे.