Kaise jane ki ghar me bhoot hai | कैसे जाने कि घर में भूत है ? भूत प्रेत से किसे डर नहीं लगता है केवल वही लोग नहीं डरते हैं. जिनसे भूत-प्रेतों का सामना नहीं होता है परंतु जैसे ही कभी किसी समय भूत प्रेत का साया दिखाई पड़ता है तो निश्चित रूप से व्यक्ति के अंदर डर महसूस होने लगता है।
अक्सर छोटे बच्चों को दादी-नानी भूत प्रेतों की कहानियां सुनाकर डराती रहती हैं। बहुत से लोग भूतों पर विश्वास करते हैं परंतु कुछ लोग भूतों पर बिल्कुल विश्वास नहीं करते हैं।
परंतु जब रात के समय कोई भी व्यक्ति बाहर निकलता है और उसे किसी अजीब आवाज की आहट होती है तो उसके मन में एक बार भूत प्रेत से लेकर शंका जरूर होती है. अगर आप भूत प्रेतों में विश्वास करते हैं या नहीं करते हैं।
परंतु घर में अगर ऐसी स्थिति आती है, तो घर में भूत प्रेत होने के लक्षण कैसे नजर आते हैं कैसे जाने कि घर में भूत है ? आइए हम इस विषय पर इस आर्टिकल के माध्यम से जानने का प्रयास करेंगे। जिस प्रकार से हैं वायु को ना देख सकते हैं और ना ही पहचान सकते हैं.
परंतु अनुभव कर सकते हैं उसी प्रकार से भूत प्रेत भी हमारे घर में होने पर हमें केवल अनुभव कराते हैं दिखाई नहीं देते हैं आइए जानते हैं कैसे जाने कि घर में भूत है ?
- 1. कैसे जाने कि घर में भूत है ? | Kaise jane ki ghar me bhoot hai ?
- 1.1. 1. घर पर लगी हुई घड़ी आदि हिलते हुए दिखाई देना
- 1.2. 2. रात में अजीब आवाज सुनाई देती है
- 1.3. 3. डरावने सपने महसूस होते हैं
- 1.4. 4. काली परछाई दिखाई देती है
- 1.5. 5. टीवी या कंप्यूटर अचानक चलने लगते हैं.
- 1.6. 6. घर में जानवरों का व्यवहार अजीब होता है.
- 1.7. 7. रोने की आवाजे आना
- 1.8. 8. लगातार कोई आपको देखता है.
- 1.9. 9. बल्ब या चिराग काजल जाना
- 1.10. 10. अजीब अजीब सी सुगंध महसूस होना
- 1.11. 11. अचानक दरवाजे खोलना या बंद हो जाते हैं.
- 1.12. 12. किसी के चलने की आहट होती है.
- 1.13. 13. कोई चीज अचानक गायब होकर दिखाई देना
- 1.14. 14. अचानक कोई पैरों को छूता है.
कैसे जाने कि घर में भूत है ? | Kaise jane ki ghar me bhoot hai ?
कैसे जाने कि घर में भूत हैं इसके बारे में हम आपको नीचे क्रम के अनुसार बताएँगे, जो इस प्रकार हैं :
1. घर पर लगी हुई घड़ी आदि हिलते हुए दिखाई देना
घर में भूत प्रेत के लक्षण होने पर अक्सर लोगों को घर पर दीवारों के ऊपर टंगी हुई चीजों को हिलते हुए देखता है कभी-कभी घड़ी असमय रुक जाती है और फिर चलने लगती है।
घर में टंगे ही घड़ी के अलावा घर में टंगे हुए फोटो तथा अन्य वस्तुएं हिलते हुए या अचानक गिरती हुई दिखाई देते हैं। इससे पता चलता है कि घर में भूत प्रेत का साया है।
2. रात में अजीब आवाज सुनाई देती है
यदि घर में कभी भूत प्रेत का साया निवास करने लगता है तो किसी न किसी व्यक्ति को रात में अजीब अजीब सी आवाजें सुनाई देती हैं डरावनी आवाजें आते हैं अचानक कोई सामान्य गिरने की आवाज आती है तो कहीं पायल जैसी चीजें खनक ने की आवाज आती है।
यदि इस प्रकार से कोई भी आवाज आती है तो निश्चित रूप से भूत प्रेत का साया निवास करता है।
3. डरावने सपने महसूस होते हैं
भूत प्रेत का घर में साया होने पर किसी न किसी व्यक्ति को हमेशा अपने आसपास डरावने सपने जैसे दृश्य महसूस होते रहते हैं उसको लगता है कि मेरे आस-पास कोई चल रहा है ।
रात में जब सो सो जाता है तुम उसको अजीब अजीब से सपने दिखाई देते हैं कभी-कभी वह डर जाता है जिसे अचानक चौक कर जाग जाता है।
- भूत प्रेत कैसे भगाएं ? भूत प्रेत भगाने झाड़ने का मंत्र और 7 उपाय जाने ! How to get rid of ghosts?
- घर का वास्तु शास्त्र बताइए ? घर का वास्तु टिप्स ghar ka vastu kaisa hona chahiye
4. काली परछाई दिखाई देती है
भूत प्रेत जैसी आत्माएं घर में निवास करती हैं व्यक्ति को अचानक काली परछाई महसूस होती है या दिखाई देती है जब वह चलता है तो उसके पीछे ऐसा लगता है कि कोई जानवर या इंसान आ जा रहा है।
यदि यदि कभी कभी कोई काली परछाई जैसा दृश्य दिखाई देता है तो यह स्पष्ट कर देता है कि कोई आत्मा भूत प्रेत के रूप में घर में निवास कर रही है।
5. टीवी या कंप्यूटर अचानक चलने लगते हैं.
बहुत बार आप लोगों ने किसी को कहते सुना होगा कि आज हमारा टीवी अपने आप शुरू हो गया जब इस प्रकार की घटना किसी के सामने आती है तो यह घर में भूत प्रेत होने के लक्षण होते हैं।
इसके अलावा यदि आपका कंप्यूटर अचानक चालू हो जाता है तो यह भी एक प्रकार का भूत प्रेत होने को महसूस कराता है कंप्यूटर और टीवी का अचानक चलना भूत प्रेत की घटना की ओर इशारा करता है।
अगर आपके घर में कोई पालतू कुत्ता बिल्ली या अन्य जानवर है तो घर में भूत प्रेत होने की स्थिति में रात में बिना वजह अजीब अजीब सी आवाजें निकालते हैं या हरकतें करते हैं।
कहा जाता है कि कुत्ता बिल्ली जैसे जानवरों को भूत प्रेतों का साया दिखाई देता है परंतु वही साया व्यक्ति को नहीं दिखाई देता है जिसकी वजह से कुत्ता या दिल्ली घर में अजीब अजीब सी हरकतें करते हैं।
7. रोने की आवाजे आना
कई बार ऐसा होता है की रात में व्यक्ति को अचानक किसी को रोने की आवाज आती है या फिर सिसक सिसक कर रो रहा हो इस प्रकार की आवाजें भूत प्रेत का होने का एहसास दिलाती हैं।
यदि आपको देर रात में जोड़ने और सेतिया लेने जैसी आवाजें सुनाई देती है तो निश्चित है कि कहीं ना कहीं आपके घर में किसी दुखी आत्मा का वास है जो एक प्रकार की भूत प्रेत की योनि में है.
8. लगातार कोई आपको देखता है.
घर में अचानक से आपको मैं कभी-कभी यह महसूस होता है कि किसी कोने में खड़ा कोई व्यक्ति हमें देख रहा है परंतु जब हम पीछे मुड़कर देखते हैं तो हमारे पीछे कोई नहीं होता है.
9. बल्ब या चिराग काजल जाना
आध्यात्मिक और मनोवैज्ञानिक लोगों का कहना है यदि घर में भूत प्रेत का साया होता है तो बिजली के बल्ब अचानक जल उठते हैं
अथवा कभी-कभी जलते हैं.
बिजली के बल्ब बुझ जाते हैं या फिर जलने बजने लगता है इससे पता चल जाता है कि घर में कोई बुरी आत्मा मौजूद है।
10. अजीब अजीब सी सुगंध महसूस होना
Kaise jane ki ghar me bhoot hai ? बहुत बार ऐसा होता है कि गर्मी हम किसी प्रकार की कोई पर तुम नहीं जानते हैं फिर भी हमें अचानक सुगंध महसूस होने लगती हैं।
यदि ऐसा आप तो अचानक महसूस होता है तो निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि आपके घर में कोई ना कोई भूत-प्रेत का साया मौजूद है।
- सही दिशा- वास्तु शास्त्र से घर में शौचालय Toilet कहां पर बनवाये ? Right Direction of toilet in the house from Vastu Shastra
- जादू टोना करने वाले का नाम कैसे पता करें? jadu tona karne wale ka naam kaise pata kare
11. अचानक दरवाजे खोलना या बंद हो जाते हैं.
Kaise jane ki ghar me bhoot hai ? घर के अंदर भूत जैसी आत्मा निवास होने पर घर के दरवाजे अचानक बंद हो जाते हैं या तो खुल जाते हैं परंतु जब हम उन्हें देखने जाते हैं तो हमारे दरवाजे ज्यों का त्यों होते हैं।
कभी-कभी दरवाजे बहुत तेज आवाज के साथ बंद होते हैं आपको लगता है कि किसी हवा के कारण हुआ है परंतु हवा भी नहीं होती है तब आप सावधान हो जाएं क्योंकि आपके घर में कोई न कोई आत्मा निवास कर रही है।
12. किसी के चलने की आहट होती है.
कभी-कभी घर के अंदर ऐसा महसूस होता है कि जैसे कोई गुरुओं की आवाज करते हुए चल रहा है या फिर पैरों की आहट सुनाई देती है।
इसके अलावा आपको ऐसा लगेगा कि जैसे कोई कुछ घोड़ा चौराहा हो या फिर कोई चीज अचानक गिर गई हो इस तरह की आवाज है आपको आत्मा की आवाज का संकेत देती हैं।
13. कोई चीज अचानक गायब होकर दिखाई देना
अक्सर लोगों के अंदर में बहुत सी चीजें अचानक ढूंढने पर नहीं मिलती हैं गायब हो जाती हैं परंतु थोड़ी देर बाद वही चीजें वहीं पर रखी हुई दिखाई देने लगती हैं। अगर इस तरह से आपके घर में आपको कोई चीज अचानक गायब और फिर मिल जाती है तो समझ जाइए कि आपके घर में किसी ना किसी भूत-प्रेत की परछाई निवास करती हैं।
14. अचानक कोई पैरों को छूता है.
कई बार ऐसा होता है कि आपको यह लगता है कि आपके पैरों को किसी ने छुआ है और जैसे ही आप उस पर ध्यान देते हैं वैसे ही आप को कोई नहीं दिखाई देता ।
इस प्रकार यदि आप महसूस करते हैं तो निश्चित है कि कोई आत्मा आपसे कुछ कहना चाहती है जिसकी वजह से उसने आपके पैर छुए हैं परंतु आपको दिखाई नहीं दिया।