ladki pasand karti hai kaise jane ? नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे इस Osir.in पर| अगर हम सही है तो आप को किसी से प्यार हो गया है और आप उसे अपने दिल की बात बताना चाहते हैं यानी कि उसे प्रपोज करने के बारे में सोच रहे हैं लेकिन आपके मन में यह सवाल उठ रहा है कि वह मुझसे प्यार करती है या नहीं |अगर वह आपसे प्यार नहीं करती तो जाहिर सी बात है कि वह आपका प्रपोजल ठुकरा सकते हैं|
लेकिन ऐसा होना नहीं चाहिए आपकी प्रपोजल को ठुकराए ऐसी नौबत ही नहीं आनी चाहिए| इसीलिए दोस्तों अब हम आपको बताएंगे कि जो लड़की आपको पसंद करती है या प्यार करती है तो कैसे पता करें कि आपको वह लड़की पसंद करती है दोस्तों आपका जानना जरूरी है कि आप पर कोई लड़की फिदा तो नहीं है| हालाकि यह हमेशा जान पाना आसान नहीं है|
कुछ लड़कियां जाहिर तौर पर फ्लर्ट करती हैं हंसी मजाक करती है और जब कभी भी आप उनके आसपास होते हैं|ladki ko kaise jane ki pyar karti hai ?तो शरमा कर अपनी भावनाएं व्यक्त करने के मामले में बहुत ही शर्मीली होती हैं और अपनी सच्ची भावनाओं को सांकेतिक रूप में व्यक्त करना पसंद करती हैं }
फिर भी आप जिस लड़की के बारे में सोच रहे हैं वह किसी भी तरह की क्यों ना हो यहां पर ऐसे बहुत सारे तरीके हैं जिनसे आप उनकी भावनाओं का पता लगा सकते हैं |भले ही आप भी उन लड़कियों को पसंद करते हो और चाहते फिर आप सिर्फ जानकारी पाना चाहते हो कि क्या आपके ग्रुप में कोई लड़की या क्लास की कोई लड़की आपको पसंद करती है| kaise pata kare ladki aapko pasand karti hai ?
- 1. कैसे पता करे की वो मुझसे प्यार करती है ? | kaise pta kare ki vo mujhse pyar karti hai ?
- 2. कैसे पता करें कि वह आपसे प्यार करती है ? | How to know that she loves you ?
- 2.1. 1. लड़की प्यार करती है या नहीं जाने के लिए बॉडी लैंग्वेज को समझे
- 2.2. 2. लड़की के टच से पता करें कि लड़की लाइक करती है
- 2.3. 3. उसे अपनी तरफ देखते हुए पकड़े
- 2.4. 4. देखें कि वह आपके सामने आने पर शर्मआ जाती है
- 2.5. 5. आपके सामने ज्यादा हंसती और मजाक तो नहीं करती
- 2.6. 6. उसके दोस्तों के व्यवहार पर ध्यान दें
- 2.7. 7. ध्यान दें क्या वह आपके साथ बात करने के बहाने ढूंढते हैं ?
- 2.8. 8. क्या हुआ आपके सामने अपनी बाहरी जैसे कि वह कैसी दिख रही है और उसके बाल कैसे हैं उस पर ज्यादा ध्यान देती है ?
- 2.9. 9. ध्यान दें क्या वह आपको मस्ती में परेशान करती है ?
- 2.10. 10. ध्यान दें क्या वह आपकी तारीफ करती हैं ?
- 2.11. 11. बात करने के मौके तलाशती है
- 2.12. 12. क्या तुम किसी लड़की को पसंद करते हो ध्यान दें यदि वह आपसे कुछ ऐसे पूछ रही है ?
- 2.13. 13. इस बात पर भी ध्यान दें कि वह अन्य लड़कों के बारे में क्या बोलती है ?
- 2.14. 14. क्या हुआ आपको बहुत ज्यादा फोन या मैसेज करती है ?
- 3. पता करें कि वह आपको पसंद करती है ? | Find out if she likes you ?
- 3.1. 1. अपने दोस्तों से पूछे ?
- 3.2. 2. उसके मित्रों से पूछें ?
- 4. सलाह
कैसे पता करे की वो मुझसे प्यार करती है ? | kaise pta kare ki vo mujhse pyar karti hai ?
कहीं ना कहीं आप भी उस लड़की से थोड़ा बहुत अटैच है तो आपके मन में भी कई सारे सवाल उठेंगे जैसे कि लड़की हमें चाहती है या नहीं ? कैसे पता करें लड़की हमें पसंद करती है या नहीं ? कैसे जाने वह मुझसे से प्यार करती है ? कैसे समझे किसी के दिल की बात को ? वह मुझे प्यार करती है ? कैसे पता लगाएं कि वह मुझे चाहती है ? कैसे समझे कि वह मुझे प्यार करती है ?
ऐसे ही आपके मन में कई सारे सवाल उठेंगे जिनका जवाब ढूंढने के लिए कि आपको वह लड़की पसंद करती है या नहीं | आज के इस लेख में हम आपके मन में उठ रहे इन सभी सवालों को गारंटी के साथ प्रूफ कर देंगे कि क्या वह लड़की आपसे प्यार करती है या नहीं, जानने के लिए आखिरी तक बने रहे इस लेख के साथ|
वैसे तो आपको इस ट्रिप्स के बारे में यूट्यूब और गूगल पर बहुत सारी वीडियो और आर्टिकल में मिल जाएंगी, लेकिन इस आर्टिकल में कुछ स्पेशल बातों के बारे में बताया गया है जिनकी वजह से आप किसी भी प्रकार से भ्रम में नहीं रहेंगे| आज हम आपको कुछ ऐसे संकेत के बारे में बताएंगे जिनकी मदद से आप यह जान सकते हैं कि लड़का या लड़की आपसे प्यार करती है या नहीं|
कैसे पता करें कि वह आपसे प्यार करती है ? | How to know that she loves you ?
यदि कोई लड़की आपसे बात करती है या आपके आसपास होने पर नर्वस हो जाती है तो निम्न तरीके से जाने कि वह लड़की आपको पसंद करती है या नहीं|
1. लड़की प्यार करती है या नहीं जाने के लिए बॉडी लैंग्वेज को समझे
लड़की आपको पसंद करती है या नहीं जानने के लिए लड़की की बॉडी लैंग्वेज पर ध्यान दें लड़की से बातचीत करते समय ध्यान दें कि उसकी बॉडी किस दिशा में फेस कर रही है |अगर वह पूरी बॉडी से आपकी तरफ फेस करके बात करती है उसकी छाती और चेहरा आपकी तरफ करती है तो इसका मतलब है कि लड़की आपसे बात करने में इंटरेस्टेड है|
अगर आप की नकारात्मक बॉडी लैंग्वेज है|जैसे कि उसने दोनों हाथों को फ़ोल्ड किया हुआ हो और किसी और दिशा में हो तो इसका मतलब है वह आपसे बात नहीं करना चाहती और जल्दी से बातचीत खत्म करके वहां से जाना चाहती है|
2. लड़की के टच से पता करें कि लड़की लाइक करती है
लड़की का आपके शरीर या आपके हाथ और सोल्डर को बार-बार टच करना एक संकेत है कि वह टच फिल पर्सन ना हो तब तक उसका हाथ यह सोल्डर को छूना इस बात का संकेत है कि वह आपको पसंद करती है|
3. उसे अपनी तरफ देखते हुए पकड़े
वह आपसे प्यार करती है या नहीं यह जानने का यह सबसे आसन तरीका है ,यदि वह आपको बार-बार देखती है और आपने एक बार नहीं कई बार नोटिस किया है| अगर वह आपको देखती है और जब आप उसे देखते हैं आप कहीं पर भी हो क्लास रूम में कमरे में या फिर किसी पार्टी में उसे देखते हैं और वह आपकी ओर देखती है तो शायद वह आपको पसंद करते हैं}| यदि वह आप की ओर देखते हुए हल्की सी मुस्कान देती है तो भी संभावना है कि शायद वह आपको पसंद करती है|
उसे अपनी ओर देखते हुए पकड़ने में जरा सावधानी बरतें |बार बार उसकी तरफ ना देखें वरना उसे लगने लगेगा कि आप उसे घूर रहे हैं|
4. देखें कि वह आपके सामने आने पर शर्मआ जाती है
इस बात का यह एक और संकेत है कि वह आपको पसंद करती है यदि हर बार आप जब भी उसके पास जाते हुए या फिर आप से बाद करते हुए उसे शर्म से लाल होते हुए पकड़ते हैं तो यह भी एक बात का संकेत है कि वह आपको पसंद करती है और आपके सामने ज्यादा कुछ बोलने से शर्माती रहती है|
यदि आप उसे शरमाते हुए पाते हैं तो इस बात को लेकर बिल्कुल भी परेशान ना हों, वरना वह आपसे बात करने में कतराती रहेगी क्योंकि लड़कियों की एक खासियत होती है कि वह लड़कों के सामने बात करने में और कुछ कहने में शरमाती रहती है|
हां लेकिन आगे बढ़ने से पहले यह बात परख लें कि कहीं वह इस तरह की लड़की तो नहीं है जो बात करते वक्त हर किसी को देखकर शरमाती है तो हो सकता है कि वह इतनी ज्यादा भी शर्मीली लड़की ना हो इतना शर्माना भी अच्छा नहीं होता है|
5. आपके सामने ज्यादा हंसती और मजाक तो नहीं करती
अधितार लड़कियां ऐसा ही करती हैं, वे अपने आसपास इस तरह से ज्यादा हंसी मजाक करके उसका ध्यान अपनी तरफ खींचने की कोशिश करती है यदि कोई लड़की आपकी बिना मजाक वाली बातों पर भी जोर जोर से हंसती है तो वह ऐसा इसलिए करती है क्योंकि वह आपको पसंद करती है और हो सकता है कि आप उस पर इतना ज्यादा हवाई हो चुकी हो कि आपकी कहीं हर एक बात उसे मजाक लगने लगेगी |
अब अगली बार जब भी आप उससे बात करें तो इस बात पर जरूर ध्यान दें कि वह कितना हंस रही है एक छोटा सा मजाक करें और देखें यदि वह हद से ज्यादा हंसती है तो सच में आपको पसंद करती है
6. उसके दोस्तों के व्यवहार पर ध्यान दें
एक लड़की के फ्रेंड आपके प्रति उसकी भावनाएं प्रदर्शित कर सकते हैं |अब अगली बार जब भी वह अपनी सहेलियों के साथ में आपके सामने से गुजरे तो उसके व्यवहार में इन बातों पर ध्यान देने की कोशिश करें, क्या हुआ ? अपने दोस्तों के सामने आपको आंखें दिखा कर कुछ बोलने की कोशिश कर रही है या फिर उसकी सहेलियां आप की ओर देखकर उसे कोहनी मार रही है या फिर आपकी और कुछ इशारा तो नहीं कर रही या फिर आप के उसके पास में होने का इशारा कर रही है|
यदि उसकी सहेलियां आपकी और हमेशा मुस्कुरा कर देखती हैं तो शायद इस तरह से वे आपको उसकी भावनाएं दर्शाने की कोशिश कर रही हैं|
7. ध्यान दें क्या वह आपके साथ बात करने के बहाने ढूंढते हैं ?
यदि कोई लड़की आपको पसंद करती है तो वह किसी ना किसी तरह से आपके आसपास रहने की कोशिश करेगी |यदि वह आपको पसंद करती होगी तो आपके साथ रहने के लिए हर तरह के बहाने बनाएगी जैसे गणित का होमवर्क करने में मदद मिलेगी या अपने साथ मूवी देखने चलने या फिर किसी कॉन्सर्ट में चलने का पूछेगी और वह आपसे यह सब बातें पूछते वक्त आपको इस बात का एहसास भी नहीं होने देगी कि वह आपको पसंद करती है|
यदि आप दोनों किसी समारोह में एक साथ हैं और वह बहुत रात होने के बावजूद भी उस समारोह में मौजूद है तो यह इसी बात का संकेत है कि वह आपको पसंद करती है|
- प्यार की फीलिंग कैसी होती है ? प्यार में क्या अहेसास होता है ? 6 गजब के अनुभव How is the feeling of love?
- पति प्यार न करे तो क्या करे ? 5 टिप्स- पति प्यार क्यों नही करता है ? What should I do if my husband does not love?
8. क्या हुआ आपके सामने अपनी बाहरी जैसे कि वह कैसी दिख रही है और उसके बाल कैसे हैं उस पर ज्यादा ध्यान देती है ?
यदि कोई लड़की आपके सामने आने पर अपने कपड़े और मैं कभी अपने बालों पर ज्यादा ध्यान देती है तो इसका एक ही अर्थ निकलता है कि वह आपको पसंद करती है और आप को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है यदि आप लोग किसी एक ग्रुप में खड़े होकर बात कर रहे हैं और वह अपना ज्यादा से ज्यादा समय अपनी लिपस्टिक या टिप टॉप लगाने में या फिर अपना चेहरा आईने में देखने में बिताती है |
इसका मतलब यह है कि वह आपको प्रभावित करने की कोशिश कर रही है और शायद वह आपको अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश कर रही है|
यदि वह अचानक आपके सामने तैयार होकर आती है तो शायद वह आपको प्रभावित करने की कोशिश कर रही है| यदि आप दोनों अचानक ही किसी स्टोर पर टकरा जाते हैं और वह अपनी साधारण सी ड्रेस को लेकर मजाक बनाती है तो शायद वह इस बात को लेकर परेशान हो रही है| आपके सामने वह बहुत ही साधारण कपड़ों में आ गई है|
9. ध्यान दें क्या वह आपको मस्ती में परेशान करती है ?
यदि वह आपको परेशान करती है तो यह भी इस बात का संकेत है कि वह आपको पसंद करती है |इस तरह से परेशान करना भी एक तरह की फीलिंग ही है जिसमें वह आपको मजाकिया रूप मैं यह दर्शाने की कोशिश करती है कि आप उसे अच्छे लगते हैं| यदि वह आपको परेशान कर रही है तो वह आपके कपड़ों पर मजाक करेगी, आपके बालों और यहां तक कि जूते का भी मजाक उड़ाएगी इस बात से परेशान ना हो यह आपको अपनी भावनाएं बताने का सिर्फ एक तरीका है|
इस बात पर भी ध्यान दें कि वह सिर्फ आपको ही परेशान करती है या अन्य लोगों को भी इसी तरह से परेशान करती है| यदि वह हर किसी को इस तरह से परेशान करती है तो फिर या उसकी आदत ही है और यदि सिर्फ आपको ही परेशान करती है तो आप उसके लिए जरूर कोई विशेष व्यक्ति है|
10. ध्यान दें क्या वह आपकी तारीफ करती हैं ?
यदि कोई लड़की हमेशा आपकी तारीफ करती तो यहां पर उसके आपको पसंद करने की संभावना होना संभव है| यदि वह आपके जूते की तारीफ करें या आपके बालों की तारीफ करें तो सच में उसके मन में आपके लिए भावनाएं मौजूद हैं ,यदि किसी लड़के ने मन में आपके लिए भावनाएं होगी तो वह आपकी हर तरह कि चीजो की तारीफ करेगी और उसे आपकी हर एक बात पसंद आएगी और वह यह सब बातें आपको बोलने में नहीं हिचकिचाएगी |
11. बात करने के मौके तलाशती है
यदि किसी लड़की को आप पसंद है तो वह जितना हो सके आप से बात करने की कोशिश करेगी | यदि आप दोनों के बीच में कोई भी मित्र ना हो या एक दूसरे के साथ होने के आपके पास कोई भी कारण ना हो तो वह आपके पास आकर आपसे कुछ बेहद ही सामान्य सवाल करेंगी जिससे वह किसी भी मित्र या व्यक्ति से पूछ सकती है |यहां तक की वह आप से कुछ बेहद आसान सवाल पूछने के लिए फोन या मैसेज करेगी कि शायद इससे ही बात आगे बढ़ाई जा सके|
12. क्या तुम किसी लड़की को पसंद करते हो ध्यान दें यदि वह आपसे कुछ ऐसे पूछ रही है ?
क्या तुम किसी को पसंद करते हो क्या तुम किसी के साथ हो तो वह इस तरह के और भी प्रश्न करेगी लड़कियों को ऐसा लगता है| कि यदि वह आपसे इस तरह के सवाल करेंगी तो आपको उनकी भावनाओं का एक और संकेत मिलेगा और आप उन्हें पहचान लेंगे यदि वह आपसे यह सवाल करती हैं| कि क्या तुम किसी को पसंद करते हो तो इसका वास्तविक मतलब क्या है कि इसका मतलब तुम मुझे पसंद करते हो होता है उसे समझने का प्रयास करें|
हां यहां पर ऐसा भी हो सकता है कि वह ऐसा इसीलिए पूछ रही हो क्योंकि उसकी कोई मित्र आपको पसंद करती हो और वह इस सवाल का जवाब ले जाकर उसे देना चाहती है |
13. इस बात पर भी ध्यान दें कि वह अन्य लड़कों के बारे में क्या बोलती है ?
क्या वह लड़की आपकी अन्य मित्रों लड़की को आपके सामने किसी ना किसी वजह से नीचा दिखा कर रही है क्या वह आप की पहली गर्लफ्रेंड की बुराई करती है यदि ऐसा है तो शायद उससे ऐसा लगता है कि वही है जो आपके लिए बनी है और इस तरह से आपकी मित्रों को नीचा दिखाने का एक और कारण उसके मन में पैदा हुई जलन है वह बिल्कुल भी नहीं चाहती कि आप उसके अलावा किसी और लड़की पर ध्यान दें ,
- अरेंज मैरिज और लव मैरिज में क्या अंतर है ? What is the difference between arranged marriage and love marriage?
- रोमांस प्यार करने का सही तरीका क्या है ? रोमांस कैसे करें ? What is the right way to love romance?
14. क्या हुआ आपको बहुत ज्यादा फोन या मैसेज करती है ?
यदि वह हर समय आपको मैसेज या फोन करती रहती है तो यहां पर उसके मन में आपके लिए भावनाएं होने के संकेत मिलते हैं यदि वह आपको मैसेज में बहुत ज्यादा स्माइल भेज रही है या फिर फोन करने के कुछ बेतुके सवाल करती है या फोन करने के कुछ पेट के कारण बताती है तो वह आपसे बात करने के कारणों की तलाश में है|
यदि वह आपको एक स्माइल भेजकर सिर्फ हा हा हा लिखती है तो वह आपकी टांग खींच रही है|
पता करें कि वह आपको पसंद करती है ? | Find out if she likes you ?
1. अपने दोस्तों से पूछे ?
इसे जानने का सबसे पहला साधन आपके दोस्त हैं उनसे अपने बारे में पूछें पूछे कि क्या तुम लोगों ने मुझे उसके साथ देखा है क्या लगता है वह मुझे पसंद करती है आपके मित्र यह जानने में आपकी बहुत मदद करेंगे कि वह सच में आपको पसंद करती भी है या सिर्फ आपको घुमा रही है उनसे ईमानदारी के साथ जवाब देने को कहें यदि उन्हें लगेगा कि वह आपको चाहती है तो वह जरूर बताएंगे|
2. उसके मित्रों से पूछें ?
खुद से पूछने से बेहतर है कि आप उनकी सहेलियों से उनकी भावनाओं के बारे में पूछे लेकिन यदि आप सच में उनकी सहेलियों पर विश्वास करते हैं और आपको पता है कि वह जाकर उसे कुछ नहीं बताएंगे तभी पूछे अन्यथा परिस्थितियां बेकाबू हो सकती है इस बात को बहुत ज्यादा भी बढ़ावा ना दें उस लड़की के प्रति अपनी भावनाओं को सब के सामने ना आने दे |
सलाह
यदि आप किसी लड़की को पसंद करते हैं और उसे बताना चाहते हैं या उससे पूछना चाहते हैं कि क्या वह आप को पसंद करती हैं तो लांच में या किसी क्लास के बाद ऐसी बातें ना करें या किसी को भी पसंद नहीं आएगा किसी निजी शांत स्थान पर जाएं और बताए उसके के साथ एक कदम दूसरी दुनिया के प्राणी की तरह बर्ताव ना करें उससे अनदेखा भी ना करें वरना आप उसके दिल को तोड़ देंगे यदि आप भी उसे पसंद करते हैं और लड़की थोड़ी सी शर्मीली है तो आपको ही अपने कदम आगे बढ़ाने होंगे डरे हुए इंसान की तरह बर्ताव ना करें वरना वह शायद आप से नफरत करने लगेगी स्वाभाविक बर्ताव करें|
आशा करते हैं कि आपको हमारा लड़की प्यार करती है या नहीं कैसे पता करें आर्टिकल को पढ़कर आपके सभी डाउट क्लियर हो गए होंगे अगर आपके मन में फिर भी कोई डाउट है तो हमें नीचे कमेंट कर जरूर बताएं हम आपकी पूरी पूरी मदद करेंगे अगर आपको ऊपर बताए गए इन संकेतों में से 5 संकेत मिल रहे हैं तो 80 परसेंट या कहा जा सकता है कि वह आपसे प्यार करती है अगर आपको यह संकेत देखने को मिल रहे हैं|
तो आपको अब कोई भी देरी करने की जरूरत नहीं है उसे जाकर अपने दिल की बात बता दीजिए वह आपका इंतजार कर रही है हम आपको सलाह देते हैं कि उसे प्रपोज करने से पहले आप उसके बार मैं अच्छे से जान ले जैसे कि क्या वह आपके लायक है, क्या आप उसके लायक हैं ,क्या आप उसे खुश रख सकते हैं , अगर आप उसके काबिल हैं, और वह आपके काबिल है , तो फिर देर किस बात की बता दीजिए उसे अपने दिल की बात हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं|