Tantrik vidya ka tod kya hai ? हमारे भारत देश में तंत्र विद्या का बहुत अधिक बोलबाला है परंतु उसे लोगों को इसके विषय में पूर्ण जानकारी Information उपलब्ध नहीं है बस लोगों का मानना है कि तंत्र विद्या एक बहुत ही सिद्ध पुरुष perfect man के द्वारा किए जाते हैं परंतु शायद ऐसा नहीं है कोई भी कभी भी किसी भी समय में सीख सकता है |
आज हम आपको इसलिए के माध्यम से बताने वाले हैं कि कोई भी जवाब तो ऊपर किसी तंत्र मंत्र का उपयोग करता है तो उसे आप किस प्रकार से स्वयं को सुरक्षित Safe रह सकते हैं एवं इस प्रकार से आप उसका तोड़ निकाल सकते हैं क्योंकि बहुत से लोगों को तंत्र विद्या के तोड़ break of mechanics के विषय में जानकारी नहीं है |
इसलिए उन्हें आज हम उन सभी योजनाओं के विषय में जानकारी Information on the subject से अवगत कराने वाले हैं कि किस प्रकार तंत्र विद्या से जीता जा सकता है क्योंकि वर्तमान में तंत्र विद्या का गलत उपयोग बहुत अधिक होने लगा है लोग जादू टोने आदि का प्रयोग अपने मतलब के लिए करते हैं |
वैसे पैसा कमाने के लिए किसी भी मनुष्य को तकलीफ देने का कार्य करते हैं इससे कोई भी आम आदमी मिल सकता है इसलिए आज हम आपको तंत्र विद्या से जुड़े खतरों के विषय में बताएंगे और बताएंगे कि इनसे बचने का तोड़ क्या है दोस्तों आइए जानते हैं सभी समस्याओं का तोड़ हमें किस प्रकार से प्राप्त हो सकता है ।
- 1. जादू टोने के नाम पर होती है ठगी : Cheating happens in the name of witchcraft :
- 2. क्या तंत्र विद्या के माध्यम से वंश समाप्त हो जाता है ? Lineage ended
- 3. क्या तंत्र विद्या धर्म के विरुद्ध है ? Against religion
- 4. क्या भूत प्रेत को वश में किया जा सकता है ? Subdue the ghost
- 5. क्या तंत्र विद्या का प्रयोग करने पर जीवन समाप्त हो जाने का खतरा भी होता है ?
- 6. तंत्र विद्या प्राप्त करने के क्या फायदे है ? Advantages
जादू टोने के नाम पर होती है ठगी : Cheating happens in the name of witchcraft :
मैं तो घर के जादू टोने तंत्र की तो उसका प्रयोग वर्तमान समय में बहुत से तांत्रिक एवं बहुत से सिद्ध पुरुष करते हैं परंतु उनमें से कुछ ऐसे लोग भी हैं जिन्हें उसका जरा सा भी नॉलेज नहीं है लेकिन फिर भी वे इस प्रकार से जाहिर करते हैं जैसे कि उन्हें सबकुछ ज्ञात है |
वह बहुत सारी समस्याओं के समाधान के लिए लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं जैसे कि उनका कहना कि वे वशीकरण जानते हैं किसी को भी अपने वश में कर सकते हैं उन्हें इस विषय में जरा सा भी ज्ञान नहीं होता है |
बहुत बहुत से लोग बड़े-बड़े पोस्टर से 1 – लगाते हैं कि लव मैरिज एवं किसी की शादी नहीं हो रही है या आपको काला जादू सीखना है या किसी को अपने बस में करना है तथा आपको किसी तरह का कोई ताबीज बनवाना है इन सभी समस्याओं के लिए इस पते पर संपर्क करें इस नंबर पर कॉल करें आदि ।
क्या तंत्र विद्या के माध्यम से वंश समाप्त हो जाता है ? Lineage ended
बहुत से लोग कहते हैं कि तंत्र विद्या के माध्यम से किसी के भी वंश को समाप्त किया जा सकता है यह किसी को भी बहुत अधिक परेशान किया जा सकता है परंतु बहुत से लोग इस बात की सिर्फ अफवाह उड़ाते हैं उन्हें इस विषय में जरा सा भी ज्ञान नहीं होता है |
परंतु यह कहना कि तंत्र विद्या जादू टोना पूरी तरह से गलत है यह भी एक तरह की बेवकूफी भरी बात है क्योंकि तंत्र विद्या एवं जादू टोने तो होते ही हैं यह कोई अफवाह की बात नहीं है परंतु इसे इसलिए समझा जाता है |
क्योंकि इसके जाने वाले जो वाकई में लोग हैं कहीं दूर है इनके संपर्क में हम अभी आते ही नहीं हैं हमारे संपर्क में तो बस वही फ्रॉड तांत्रिक ही आते हैं इसलिए हम जादू टोने एवं सद्विद्या को झूठ समझते हैं ।
क्या तंत्र विद्या धर्म के विरुद्ध है ? Against religion
- तंत्र क्या है ? तंत्र साधना कैसे करे ? प्रमुख तंत्रों के नाम, तांत्रिक तंत्र फायदे और नुकसान ? What is tantra in hindi ?
- जलाभिषेक कैसे करे ? महाशिवरात्रि पूजा सामग्री how to jalabhishek of lord shiva
महान कवि तुलसीदास ने रामचरितमानस में कहा था कि ए जो तांत्रिक बाबा आदि होते हैं यह सब धर्म के विरुद्ध है परंतु इस बात का कोई ठोस प्रमाण नहीं मिला है जिसके माध्यम से यह साबित किया जा सके की तंत्र विद्या धर्म के विरुद्ध है |
परंतु अगर देखा जाए तो बहुत से तांत्रिक एवं बाबा ऐसे भी हैं जो तंत्र विद्या का प्रयोग धर्म के लिए भी करते हैं धर्म की रक्षा करते हैं एवं बहुत अच्छे से इसका प्रयोग करते हैं इसलिए यह कहना कि तंत्र विद्या धर्म के विरुद्ध है यह यह शायद गलत होगा |
क्योंकि तंत्र विद्या वह होता है जिसे पाने के लिए बहुत से तांत्रिक बहुत अधिक मेहनत करते हैं फिर भी वहां तक पहुंच नहीं पाते हैं लेकिन उसे तांत्रिक वहां तक पहुंच कर उसे हासिल करते हैं और उसका प्रयोग समाज की भलाई के लिए भी करते हैं इसलिए तंत्र विद्या को पूरी तरह से धर्म के विरुद्ध भी नहीं कहा जा सकता है ।
क्या भूत प्रेत को वश में किया जा सकता है ? Subdue the ghost
भाई बहुत से लोगों का यह भी सवाल होता है कि क्या तंत्र तंत्र मंत्र एवं जादू टोने आदि के माध्यम से भूत प्रेत को काबू में किया जा सकता है परंतु सबसे बड़ी बात तो यह होती है कि हमारा विश्वास भूत प्रेत डाकिनी के साथ में आदि के विषय में है या नहीं |
अगर हम भूत-प्रेत आदि पर भरोसा करते हैं तब शायद हमें वह मिलते भी हैं क्योंकि जो जिस चीज को जितना मानता है वह उसे उतना ही दिखाई देती है उसे लोगों का कहना होता है कि उन्होंने अपने जीवन काल में कभी भी भूत-प्रेत इत्यादि को देखा भी नहीं है |
वहीं बहुत से लोग कहते हैं कि उन्हें भूत प्रेत सदैव परेशान करते रहते हैं और वह बाबा तांत्रिक आदि को ढूंढते रहते हैं और फिर भी यह कामयाबी हाथ नहीं कर पाते क्योंकि उनके द्वारा किया गया प्रयास कभी सफल नहीं होता है |
जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया है कि जो जिस चीज को जितना अधिक मानता है वह उसके लिए उतना अधिक उसके जीवन को प्रभावित करती है इसलिए बेहतर यह है कि आपका जीवन जिस प्रकार चल रहा है उसे उसी प्रकार चलने दें आप भूत प्रेत इत्यादि पर बहुत अधिक भरोसा ना करते हुए अपने सामान्य जीवन को आगे बढ़ाने का प्रयास करें ।
क्या तंत्र विद्या का प्रयोग करने पर जीवन समाप्त हो जाने का खतरा भी होता है ?
तंत्र विद्या के बहुत अधिक प्रयोग करने पर बहुत से लोगों की जान तक चली जाती है परंतु यह बात कहने वाले बहुत कम ही लोग आपको मिलेंगे क्योंकि तंत्र विद्या का प्रयोग शायद अंजाम तक नहीं होता है तंत्र विद्या मुख्य रूप से दो प्रकार की होती हैं पहली होती है दक्षिण मार्ग |
की और दूसरी वाममार्गी और जिन लोगों को इन दोनों की पूर्ण जानकारी होती है वह किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करते हैं और तंत्र विद्या का सही उपयोग कर पाते हैं वहीं अगर बात की जाए कि वह कौन से लोग हैं जिनकी तंत्र विद्या के प्रयोग करने पर ध्यान तक चली गई है |
तो हम कह सकते हैं कि जिन लोगों को तंत्र मंत्र की पूरी जानकारी नहीं है सिर्फ उन्हीं की जान जाती है क्योंकि वह बिना वजह खतरा मोल ले लेते हैं और इन्हीं लोगों के चक्कर में पड़कर अपने जीवन से हाथ धो बैठते हैं इसलिए हमारा आपसे निवेदन है कि आप किसी भी विषय पर पहले पूरी तरह से जानकारी हासिल करें तभी उसने अपना हाथ डाले ।
- भैरव तांत्रिक यंत्र क्या है ? भैरव तांत्रिक यंत्र का उपयोग कैसे करते है ? What is Bhairav Tantric Yantra? How to use Bhairav Tantric Yantra?
- विश्वस्तरीय काला जादू और तंत्र-मंत्र , टोटका बचाव और उपाय ! World class black magic and tantra-mantra
तंत्र विद्या प्राप्त करने के क्या फायदे है ? Advantages
- अगर बात की जाए की तंत्र विद्या हासिल करने के कौन कौन से फायदे होते हैं तो उनमें पूर्व प्रमुख फायदे जो होते हैं वह कुछ इस प्रकार है
- सर्वप्रथम तो यदि आप तंत्र विद्या का संपूर्ण ज्ञान प्राप्त कर चुके हैं तो आपको बहुत सारी शक्तियां प्राप्त होंगे उन के माध्यम से आप अपने बहुत सारी समस्याओं का समाधान कर सकेंगे ।
- यदि आप तंत्र विद्या को अपने जीवन का आधार मानते हैं तो आप उन के माध्यम से स्वयं का ही नहीं बल्कि स्वयं के साथ-साथ अपने मित्रों आज की भी सहायता कर पाएंगे ।
- अगर आप ईश्वर में विश्वास रखते हैं तब आपके लिए तंत्र मंत्र और भी सहायता प्रदान सकता है क्योंकि तंत्र मंत्र के माध्यम से ईश्वर को प्राप्त करना भी कई हद तक आसान हो जाता है ।
- अगर आप लोगों की समस्याओं को देखकर परेशान होते हैं और अपने मन में यह ख्याल आते हैं कि काश मैं भी इन लोगों को उनकी समस्या से छुटकारा दिला पाता तो आपके लिए भी यह तंत्र मंत्र की जानकारी बहुत अधिक फायदेमंद साबित होने वाले हैं क्योंकि यदि आप तंत्र मंत्र की सही जानकारी प्राप्त करते हैं तो आप भी लोगों की सहायता करने के लिए तत्पर हो जाते हैं ।
तंत्र विद्या एक ऐसी विद्या है जिसके माध्यम से मनुष्य जो भी चाहे हासिल कर सकता है परंतु उसके लिए अवश्य किया है कि आपको सही जानकारी हो क्योंकि बिना सही जानकारी हासिल किए आप तंत्र विद्या का प्रयोग करते हैं तो आपको बहुत अधिक कठिनाइयां मिलते हैं |
इसलिए बेहतर यह है कि आप उन कठिनाइयों से बचने के लिए तंत्र विद्या पूरी तरह से हासिल करें उसके बाद ही उसका प्रयोग करें और यदि आप या आपके आस पड़ोस में कोई तंत्र मंत्र जादू टोने से परेशान हैं तो उसकी समस्या का समाधान भी आपसे ही कर सकते हैं |
उसके लिए आपको अपने दिल से एवं अपने मन आज को उसमें पूर्ण रूप से लगाना है लगाने के उपरांत आप अपनी इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं इसलिए मैं तो नहीं है कि आप जितना हो सके तंत्र मंत्र आदि से दूर रहें क्योंकि यह एक ऐसी समस्या है जिसमें एक बार शामिल होने के उपरांत मनुष्य उससे दूरी भी नहीं बना पाता है ।
-: चेतावनी disclaimer :-
सभी तांत्रिक साधनाएं एवं क्रियाएँ सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से दी गई हैं, किसी के ऊपर दुरुपयोग न करें एवं साधना किसी गुरु के सानिध्य (संपर्क) में ही करे अन्यथा इसमें त्रुटि से होने वाले किसी भी नुकसान के जिम्मेदार आप स्वयं होंगे |
हमारी वेबसाइट OSir.in का उदेश्य अंधविश्वास को बढ़ावा देना नही है, किन्तु आप तक वह अमूल्य और अब तक अज्ञात जानकारी पहुचाना है, जो Magic (जादू) या Paranormal (परालौकिक) से सम्बन्ध रखती है , इस जानकारी से होने वाले प्रभाव या दुष्प्रभाव के लिए हमारी वेबसाइट की कोई जिम्मेदारी नही होगी , कृपया-कोई भी कदम लेने से पहले अपने स्वा-विवेक का प्रयोग करे !