काली छिपकली देखना | Kali chhipkali dekhna : अधिकांश लोग छिपकली को देखकर डर जाते हैं, जबकि सच तो यह है कि छिपकली एक सामान्य जीव प्राणी है, जो अधिकतर लोगों के घरों में निवास करती हैं, यह बिना किसी दबाव के लोगों को नुकसान नहीं पहुंचाती है और कीड़े मकोड़े खाकर अपना पेट भरती हैं.
भारतीय ज्योतिष शास्त्र में छिपकली को मां लक्ष्मी का प्रतीक बताया जाता है, जिसे देखना या फिर शरीर पर गिरना बहुत शुभ सकेत माना जाता हैं. लेकिन इसके लिए आपको इस बात पर ध्यान देने की आवश्यकता है कि आपने किस रंग की छिपकली को, किस समय, किस स्थिति में देखा है.
क्योंकि शकुन शास्त्र में छिपकली के रंग को भी शुभ-अशुभ संकेतों से जोड़ा गया है. ऐसे में आइए जानते हैं कि काले रंग की छिपकली को देखना कैसा होता हैं ? और इसको देखने से किस प्रकार का संकेत मिलता है ?
- 1. काली छिपकली देखना | Kali chhipkali dekhna
- 2. सपने में काली छिपकली देखना | Sapne me kali chhipkali dekhna
- 3. पूजा घर में काली छिपकली का दिखना | Puja ghar me kali chhipkali ka dikhna
- 4. दो काली छिपकलियों को आपस में लड़ते हुए देखना | Do kali chhipkaliyo ko aapas me ladte hue dekhna
- 5. मरी हुई काली छिपकली देखना | Mari hui kali chhipkali dekhna
- 6. FAQ: काली छिपकली देखना
- 6.1. छिपकली को देखना कब शुभ माना जाता है ?
- 6.2. सुबह-सुबह छिपकली दिख जाए तो क्या होता है ?
- 6.3. छिपकली किसका रूप होती है ?
- 7. निष्कर्ष
काली छिपकली देखना | Kali chhipkali dekhna
ज्योतिष शास्त्र और शकुन शास्त्र के अनुसार छिपकली देखना बहुत ही शुभ माना जाता है क्योंकि छिपकली मां लक्ष्मी का प्रतीक होती है, लेकिन काले रंग की छिपकली देखना अशुभ माना गया हैं, क्योंकि काली छिपकली अलक्ष्मी का प्रतीक मानी जाती है जिसे मां लक्ष्मी की बड़ी बहन कहा जाता है, इसके घर में आगमन से धन हानि होती है .
ऐसे में यदि आपने अपने घर में काली छिपकली देखा है, तो इसका तात्पर्य है कि आपको धन हानि मिलने वाली है.
सपने में काली छिपकली देखना | Sapne me kali chhipkali dekhna
शकुन शास्त्र में बताया गया है कि यदि सुबह-सुबह सपने में काली छिपकली दिख जाए, तो इसका तात्पर्य है कि आपके साथ कुछ बहुत बड़ा अपशगुन होने वाला है, क्योंकि काली छिपकली को शकुन शास्त्र में अशुभ माना गया है .
पूजा घर में काली छिपकली का दिखना | Puja ghar me kali chhipkali ka dikhna
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि पूजा करते समय पूजा घर में काली छिपकली नजर आ जाए, तो इसका मतलब होता है कि आपको धन हानि होने वाली है, क्योंकि काली छिपकली को लक्ष्मी मां की बड़ी बहन अलक्ष्मी माना जाता है. जिसके आगमन से जीवन में धन हानि होती है.
दो काली छिपकलियों को आपस में लड़ते हुए देखना | Do kali chhipkaliyo ko aapas me ladte hue dekhna
शकुन शास्त्र में बताया गया है कि यदि कोई व्यक्ति सुबह-सुबह दो काली छिपकलियों को आपस में लड़ते हुए देख लेता है, तो इसका तात्पर्य है कि उस दिन आपका किसी न किसी व्यक्ति के साथ बहुत बड़ा विवाद होने वाला है, जिससे आपको कई तरह के नुकसान झेलने पड़ सकते हैं, इसीलिए उस दिन विशेष रूप से अपने क्रोध पर काबू रखें और अपने काम से काम रखें.
मरी हुई काली छिपकली देखना | Mari hui kali chhipkali dekhna
ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि यदि किसी व्यक्ति को घर में या घर से बाहर आसपास के स्थान पर मरी हुई काली छिपकली नजर आती है, तो इसका तात्पर्य है कि आपके या फिर आपके परिवार में किसी व्यक्ति को स्वास्थ्य संबंधित कोई बड़ी समस्या होने वाली है, जिससे उस व्यक्ति की जान भी जा सकती है. ऐसे परिस्थितियों में हर व्यक्ति को ज्योतिष उपायों का सहारा लेना चाहिए.
FAQ: काली छिपकली देखना
छिपकली को देखना कब शुभ माना जाता है ?
सुबह-सुबह छिपकली दिख जाए तो क्या होता है ?
छिपकली किसका रूप होती है ?
निष्कर्ष
मित्रों जैसा कि आज हमने इस लेख में काली छिपकली देखना कैसा होता है ? उसके विषय में ज्योतिष शास्त्र और शकुन शास्त्र के अनुसार शुभ अशुभ संकेत के विषय में बताया है, जिसमें हमने काली छिपकली को हकीकत या फिर सपने में देखने को अशुभ संकेत बताया है.
क्योंकि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार काली छिपकली अलक्ष्मी का प्रतीक है, जिसके दिखाने या फिर घर में आगमन से धन हानि के साथ-साथ स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उत्पन्न होती हैं.
ऐसे में यदि आप लोगों ने इस लेख को शुरू से अंत तक पढ़ा होगा तो आप लोगों को काली छिपकली देखना टॉपिक से संबंधित विशेष जानकारी प्राप्त हो गई होगी तो दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि आप लोगों को हमारे द्वारा बताई गई जानकारी पसंद आई होगी साथ में उपयोगी भी साबित हुई होगी.