कार्य सिद्धि हनुमान मंत्र | karya siddhi hanuman mantra : हेलो दोस्तों नमस्कार स्वागत है आपका हमारे आज के नए लेख में आज हम आप लोगों को इस लेख के माध्यम से karya siddhi hanuman mantra के बारे में बताने वाले हैं वैसे क्या आप जानते हैं कि सप्ताह के हर दिन किसी ना किसी देवता को समर्पित किए गए हैं उसी प्रकार हनुमान जी को मंगलवार का दिन समर्पित किया गया है.
ऐसा कहा जाता है कि इस दिन हनुमान भगवान की पूजा करने से आपके सारे कष्ट दूर हो जाते हैं वैसे तो हमारे हिंदू धर्म के अनुसार हनुमान भगवान को शिव का रूद्र अवतार माना जाता है हनुमान भगवान भगवान श्री राम के सबसे बड़े भक्त हैं हनुमान जी ने अपना पूरा जीवन श्री राम को समर्पित कर दिया था हनुमान बहुत ही शक्तिशाली है.
हनुमान जी को महावीर मारुति पवन पुत्र अंजनी य के नाम से भी जाना जाता है ऐसा कहा जाता है कि जो भी व्यक्ति पूरे नियम और भक्ति के साथ हनुमान जी की पूजा करता है उसके सभी कष्ट दूर हो जाते हैं इसीलिए उन्हें संकट मोचन के नाम से भी जाना जाता है इसीलिए आज हम आप लोगों को इस लेख के माध्यम से हनुमान जी का एक ऐसा karya siddhi hanuman mantra बताने वाले हैं.
जिसके द्वारा आपके सभी कार्य आसानी से संपूर्ण हो जाएंगे इसके साथ और कार्य सिद्धि हनुमान मंत्र की विधि क्या है सर्व कार्य सिद्धि व शत्रु नाशक हनुमान मंत्र कौन सा है इसके बारे में भी बताएंगे तो अगर आप इस विषय को विस्तार से जानना चाहते हैं तो आप हमारे इस लेख को अंतर अवश्य पढ़ें ताकि आप लोगों को इसकी संपूर्ण जानकारी मिल सके।
- 1. कार्य सिद्धि हनुमान मंत्र | Karya siddhi hanuman mantra
- 2. कार्य सिद्धि हनुमान मंत्र विधि | Karya Siddhi Hanuman Mantra Prayog Vidhi
- 3. हनुमान जी के सिद्ध मंत्र | Hanuman ji ke siddh mantra
- 3.1. 1. भय नाश के लिए
- 3.2. 2. संकट दूर करने के लिए मंत्र
- 3.3. 3. कर्ज से मुक्ति के लिए मंत्र
- 3.4. 4. सभी बाधाओं से मुक्ति के लिए मंत्र
- 3.5. 5. संकटों से छुटकारा के लिए मंत्र
- 4. सर्व कार्य सिद्धि व शत्रु नाशक हनुमान मंत्र | Sarv Karya Siddhi Hanuman Mantra
- 4.1. मंत्र जप विधि :-
- 5. कार्य सिद्धि हनुमान मंत्र के लाभ | Karya siddhi hanuman mantra ke labh
- 6. FAQ : karya siddhi hanuman mantra
- 6.1. हनुमान जी का पावरफुल मंत्र कौन सा है?
- 6.2. हनुमान जी का गुप्त मंत्र कौन सा है?
- 6.3. हनुमान जी का गुरु मंत्र क्या है?
- 7. निष्कर्ष
कार्य सिद्धि हनुमान मंत्र | Karya siddhi hanuman mantra
आजकल की इस भागदौड़ की दुनिया में कोई भी व्यक्ति भगवान का नाम नहीं ले पाता है इसीलिए चलते फिरते और प्रभु की भक्ति करते हुए और उन का आनंद लेते हुए सबसे बड़ा मंत्र हनुमान चालीसा और बजरंग माना जाता है ऐसा कहा जाता है कि हनुमान जयंती के विशेष अवसर पर हमें हनुमान सर्व कार्य सिद्धि दायक मंत्र का जाप करना चाहिए इसीलिए हम आप लोगों को karya siddhi hanuman mantra के बारे में बताने वाले हैं।
“ॐ नमो हनुमते सर्वग्रहान् भूत भविष्यत्-वर्तमानान् दूरस्थ समीपस्यान् छिंधि छिंधि भिंधि भिंधि सर्वकाल दुष्ट बुद्धानुच्चाट्योच्चाट्य परबलान् क्षोभय क्षोभय मम सर्वकार्याणि साधय साधय।
ॐ नमो हनुमते ॐ ह्रां ह्रीं ह्रूं फट् ।
देहि ॐ शिव सिद्धि ॐ ।
ह्रां ॐ ह्रीं ॐ ह्रूं ॐ ह्रः स्वाहा।”
इस मंत्र के द्वारा आप अपने सभी कार्यों को सिद्ध कर पाएंगे अगर आप इस मंत्र को सिद्ध करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान जी की पंचोपचार से पूजा करनी होगी उसके बाद हनुमान जी की मूर्ति के सामने शुद्ध देसी घी का दीपक जलाना होगा और उन्हें फूल माला चढ़ाना होगा उसके गुग्गल की धूप से हनुमान भगवान को प्रसन्न करना है।
उसके बाद आपको हनुमान जी को भुने हुए चने और गुड़ का भोग हनुमानजी को अर्पित करना है उसके बाद ऊपर दिए गए मंत्र का जाप करना है मंत्र को सिद्ध करने के लिए आपको कम से कम एक माला या इससे अधिक जाप करना होगा 11 दिन तक प्रतिदिन आपको इस मंत्र का जाप करना है।
11 दिन तक इस मंत्र का पाठ करने के बाद आपको इसका समापन करने के लिए दशमांश हवन करना है इस हवन को आप ब्राह्मण या फिर उचित यादों को धनधान्य देकर इस हवन को संपन्न कर सकते हैं अगर आप अपने शांति हृदय से भगवान श्री राम का नाम लेते हैं तो आपके आधे कष्ट यूं ही खत्म हो जाते हैं।
कार्य सिद्धि हनुमान मंत्र विधि | Karya Siddhi Hanuman Mantra Prayog Vidhi
- अगर आप लोग अपने सभी कार्य को सिद्ध करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको शुक्ल पक्ष के मंगलवार के दिन दक्षिण दिशा की ओर मुख करके हनुमान मंदिर जाकर वहां पर बैठ जाना है उसके बाद उनकी मूर्ति की चौपाई पढ़ते हुए 108 बार परिक्रमा करनी है।
- अब आपको हनुमान जी की प्रतिमा के सामने चमेली का तेल एवं गाय का शुद्ध देसी घी केसर सिंदूर का चोला चढ़ाएं और उन्हें जनेऊ अर्पित करें भोग में उन्हें बेसन या बूंदी के लड्डू अवश्य चढ़ाएं।
- उसके बाद आपको 40 दिन के नीचे बताए गए उस चौपाई को उत्तर मुखी या पूर्व मुखी दिशा में बैठकर लाल रंग के आसन पर बैठ जाना है लाल चंदन या मूंगे की माला से रोजाना 10 माला जाप करना है।
- मंगलवार के दिन आपको निर्जला व्रत रखना चाहिए और साथ में 40 दिन तक ब्रह्मचर्य का पालन भी करना चाहिए।
- अगर आप हमारे द्वारा बताई गई विधि से Karya Siddhi Hanuman Mantra आज आप करते हैं तो आपके सभी प्रकार के कार्य हो जाते हैं संकट का निवारण निश्चित ही हो जाता है।
हनुमान जी के सिद्ध मंत्र | Hanuman ji ke siddh mantra
1. भय नाश के लिए
ॐ हं हनुमंते नम: ,
ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट।
महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते।
हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये।।
ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।
2. संकट दूर करने के लिए मंत्र
ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।
3. कर्ज से मुक्ति के लिए मंत्र
ॐ नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा।
4. सभी बाधाओं से मुक्ति के लिए मंत्र
आदिदेव नमस्तुभ्यं सप्तसप्ते दिवाकर।
त्वं रवे तारय स्वास्मानस्मात्संसार सागरात।
अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं, दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्।।
सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं, रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि ।।
5. संकटों से छुटकारा के लिए मंत्र
आदिदेव नमस्तुभ्यं सप्तसप्ते दिवाकर! त्वं रवे तारय स्वास्मानस्मात्संसार सागरात!!
सर्व कार्य सिद्धि व शत्रु नाशक हनुमान मंत्र | Sarv Karya Siddhi Hanuman Mantra
ॐ एं ह्रीं श्रीं नमो भगवते हनुमते , मम कार्येषु ज्वल ज्वल, प्रज्वल
असाध्यं साधय साधय मां रक्ष रक्ष , सर्व दुष्टेभ्यो हूँ फट् स्वाहा ।
मंत्र जप विधि :-
- सर्व कार्य सिद्धि व शत्रु नाशक हनुमान मंत्र का जाप करने के लिए आपको ऊपर दिए गए मंत्र का जाप मंगलवार के दिन शुरू करना होगा और साथ मंगलवार तक इस मंत्र का जाप लगातार करना है।
- इस मंत्र का जाप आपको प्रतिदिन कम से कम 108 बार करना है।
- मंत्र जाप को शुरू करने से पहले आपको गणेश भगवान को नमस्कार करना है और हनुमान जी का स्तुति मंत्र जाप करना है उसके बाद ही आपको सर्व कार्य सिद्धि व शत्रु नाशक हनुमान मंत्र का जाप शुरू करना है।
- इस मंत्र का जाप आपको रुद्राक्ष या फिर कमल गट्टे की माला से ही करना है।
- फिर आपको प्रातः काल मंगलवार के दिन हनुमान जी को मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाकर उसे प्रसाद के रूप में सभी लोगों को दे देना है।
- ऊपर दिए गए मंत्र के साथ आपको हनुमान जी की आराधना करनी है और जिस भी कार्य को सिद्ध करने के लिए आप मंत्र का जाप का प्रयोग कर रहे हैं वह आपका कार्य अवश्य पूर्ण होता है और उसके साथ आपके सभी प्रकार के शत्रु का नाश भी हो जाता है।
कार्य सिद्धि हनुमान मंत्र के लाभ | Karya siddhi hanuman mantra ke labh
- कार्य सिद्धि हनुमान मंत्र का जाप करने से आप अपने शत्रु की कुबुद्धि – दुर्बुद्धि को ठीक कर सकते है.
- कार्य सिद्धि हनुमान मंत्र का जाप करने से बड़े से बडा कार्य हो जाता है.
- इस मंत्र का जाप करने से भय और डर का नाश हो जाता है.
FAQ : karya siddhi hanuman mantra
हनुमान जी का पावरफुल मंत्र कौन सा है?
हनुमान जी का गुप्त मंत्र कौन सा है?
हनुमान जी का गुरु मंत्र क्या है?
निष्कर्ष
जैसा कि आज हमने आप लोगों को इस लेख के माध्यम से karya siddhi hanuman mantra के बारे में बताया और उसके साथ इसकी संपूर्ण विधि भी दी है और सर्व कार्य सिद्धि व शत्रु नाशक हनुमान मंत्र भी बताया है अगर आपने हमारे इस लेख को अच्छे से पढ़ा है तो आपको इसकी संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई होगी उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आपके लिए उपयोगी भी साबित हुई होगी।