खाटू श्याम की आरती | khatu shyam ki aarti : दोस्तों नमस्कार स्वागत है आपका हमारे आज के इस नए लेख में आज हम आप लोगों को इस लेख के माध्यम से खाटू श्याम की आरती khatu shyam ki aarti के बारे में बताने वाले हैं वैसे क्या आप जानते हैं कि कलयुग में श्री कृष्ण के अवतार के रूप में बाबा खाटू श्याम जी को सबसे बड़ा दाता कहा गया है.
क्योंकि खाटू श्याम ने शीश का दान किया था हमारी धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ऐसा कहा गया है कि खाटू श्याम जी का नाम बर्बरीक था और वह बहुत ही वीर योद्धा थे और उन्हें दुर्गा माता से विजय होने का वरदान भी प्राप्त हुआ था क्योंकि वह प्राणों की प्रवाह किए बिना अपना सिर धड़ से अलग करने वाले बर्बरीक से प्रसन्न होकर.
उन्हें श्रीकृष्ण ने वरदान दिया था कि तुम कलयुग में उनके श्याम नाम से जाने जाओगे ऐसा कहा जाता है कि कलयुग में जो भी व्यक्ति उनका नाम लेता है उसके सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और नीले घोड़े की सवारी करने वाले खाटू श्याम बाबा को हारे का सहारा, लखदातार, शीश का दानी, खाटू श्याम जी आदि नामों से भी जाना जाता है.
ऐसा कहा जाता है कि खाटू श्याम बाबा की पूजा और आरती करने से व्यक्ति के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं इसीलिए आज हम आप लोगों को इस लेख के माध्यम से खाटू श्याम की आरती khatu shyam ki aarti के बारे में बताने वाले हैं.
इसके अलावा खाटू श्याम की पूजा विधि और खाटू श्याम की आरती, खाटू श्याम की आरती का महत्व , खाटू श्याम की आरती के लाभ , खाटू श्याम के 11 मंत्र, खाटू श्याम के 11 नाम इन सारे विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं.
अगर आप लोग इस जानकारी को विस्तार से प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे इस लेख को अंकिता अवश्य पढ़े ताकि आप लोगों को इसकी संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके और आप भी खाटू श्याम बाबा की विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना और आरती कर सकें.
- 1. खाटू श्याम की पूजा विधि | Shri Khatu Shyam pujan vidhi
- 2. खाटू श्याम की आरती | khatu shyam ki aarti
- 3. खाटू श्याम जी की आरती का महत्व | Khatu Shyam Ji Ki Aarti ka mahatva
- 4. श्याम बाबा की आरती के लाभ | Shyam Baba ki aarti ke Labh
- 5. खाटू श्याम के 11 नाम | Khatu Shyam Ke 11 Naam
- 6. खाटू श्याम के मंत्र | Khatu Shyam Ke Mantra
- 7. FAQ : khatu shyam ki aarti
- 7.1. खाटू श्याम जी की आरती का क्या महत्व है ?
- 7.2. श्याम बाबा की आरती के क्या लाभ हैं ?
- 7.3. खाटू श्याम की आरती कब होती है?
- 8. निष्कर्ष
खाटू श्याम की पूजा विधि | Shri Khatu Shyam pujan vidhi
- अगर आप लोग खाटू श्याम बाबा की पूजा करना चाहते हैं तो हम आप लोगों को बता दें कि खाटू श्याम के लिए भक्ति का प्रेम आस्था और अटूट विश्वास बहुत ही महत्वपूर्ण है लेकिन जो लोग खाटू श्याम बाबा की विधि विधान पूर्वक पूजा करते हैं या फिर करना चाहते हैं.
- तो उसके लिए हमने खाटू श्याम बाबा की पूजा विधि निम्न प्रकार से नीचे आपको दे दी है खाटू श्याम बाबा की पूजा करने का तरीका बहुत ही आसान है इस विधि में किसी भी विशेष सामग्री की आवश्यकता नहीं होती है।
- खाटू श्याम बाबा की पूजा शुरू करने से पहले आपको उनकी एक मूर्ति या फिर चित्र को बाजार से खरीद कर ले आना है उसके बाद किसी साफ-सुथरे स्थान पर या फिर अपने पूजा घर के स्थान पर उन्हें विराजमान कर देना है.
- उसके बाद आपको खाटू श्याम बाबा की मूर्ति के सामने अगरबत्ती धूप, घी का दीपक ,फूल, फूल माला, कच्चा दूध, आदि सामग्री प्रसाद के साथ सब तैयार करके रख लेना है।
- उसके बाद आपको खाटू श्याम बाबा की मूर्ति या फिर फोटो दही दूध या फिर पंचामृत स्नान कराना है अब आप को साफ पानी से खाटू श्याम बाबा को पुनः स्नान कराना है उसके बाद किसी साफ-सुथरे तोलिया , रुमाल किसी भी चीज से पहुंचकर साफ करके स्थापित कर देना है उसके बाद आपको खाटू श्याम बाबा को फूल माला पहनाना है फिर फूल चढ़ाने हैं।
- उसके बाद आपको उनके सामने घी का दीपक जलाना है और धूपबत्ती अगरबत्ती दिखाएं।
- उसके बाद आपको खाटू श्याम बाबा को पहले कच्चा दूध और उसके पश्चात भोग प्रसाद और सारी सामग्री चलानी है।
- अब आप को भोग लगाने के बाद खाटू श्याम बाबा की आरती गाते हुए उनकी वंदना करनी है।
- जैसे ही आप की आरती समाप्त होती है और आप की पूरी पूजा समाप्त हो जाती है उसके बाद आपको अंत में खाटू श्याम बाबा से कहना है कि पूजन विधि में जाने अनजाने में हुई किसी भी गलती के लिए क्षमा प्रदान करें और उसके बाद खाटू श्याम बाबा से कृपा प्राप्त करने के लिए उनसे विनती करें।
खाटू श्याम की आरती | khatu shyam ki aarti
ॐ जय श्री श्याम हरे,
बाबा जय श्री श्याम हरे।
खाटू धाम विराजत,
अनुपम रूप धरे॥
ॐ जय श्री श्याम हरे…॥
रतन जड़ित सिंहासन,
सिर पर चंवर ढुरे ।
तन केसरिया बागो,
कुण्डल श्रवण पड़े ॥
ॐ जय श्री श्याम हरे…॥
गल पुष्पों की माला,
सिर पार मुकुट धरे ।
खेवत धूप अग्नि पर,
दीपक ज्योति जले ॥
ॐ जय श्री श्याम हरे…॥
मोदक खीर चूरमा,
सुवरण थाल भरे ।
सेवक भोग लगावत,
सेवा नित्य करे ॥
ॐ जय श्री श्याम हरे…॥
झांझ कटोरा और घडियावल,
शंख मृदंग घुरे ।
भक्त आरती गावे,
जय-जयकार करे ॥
ॐ जय श्री श्याम हरे…॥
जो ध्यावे फल पावे,
सब दुःख से उबरे ।
सेवक जन निज मुख से,
श्री श्याम-श्याम उचरे ॥
ॐ जय श्री श्याम हरे…॥
श्री श्याम बिहारी जी की आरती,
जो कोई नर गावे ।
कहत भक्त-जन,
मनवांछित फल पावे ॥
ॐ जय श्री श्याम हरे…॥
जय श्री श्याम हरे,
बाबा जी श्री श्याम हरे ।
निज भक्तों के तुमने,
पूरण काज करे ॥
ॐ जय श्री श्याम हरे…॥
ॐ जय श्री श्याम हरे,
बाबा जय श्री श्याम हरे।
खाटू धाम विराजत,
अनुपम रूप धरे॥
ॐ जय श्री श्याम हरे…॥
खाटू श्याम जी की आरती का महत्व | Khatu Shyam Ji Ki Aarti ka mahatva
अगर आप लोग यह जानना चाहते हैं कि खाटू श्याम बाबा की आरती को पढ़ने के क्या महत्व है तो हम आप लोगों को बता दें कि श्री खाटू श्याम जी की आरती का पाठ करने से आपके घर में सुख समृद्धि आती है अगर आप लोग खाटू श्याम बाबा की आरती पढ़ते हैं तो खाटू श्याम बाबा अपने सभी भक्तों को मनोवांछित फल की प्राप्ति करवाते हैं.
जो भी व्यक्ति खाटू श्याम बाबा का निरंतर जाप करता है उसके जीवन में सकारात्मकता आती रहती है हमारे हिंदू धर्म की कथाओं के अनुसार सर कहा गया है कि श्री कृष्ण ने वरदान देते हुए कहा था कि तुम्हारे नाम मात्र के जाप से ही भक्तों के कष्ट दूर हो जाएंगे।
श्याम बाबा की आरती के लाभ | Shyam Baba ki aarti ke Labh
- क्या आप लोग जानते हैं कि खाटू श्याम बाबा हमेशा बेसहारा और सहारा और हारे हुए व्यक्तियों का साथ देते हैं.
- खाटू श्याम बाबा की कृपा से व्यक्ति के सारे कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण हो जाते हैं.
- ऐसा कहा जाता है कि खाटू श्याम बाबा का निरंतर जाप करने से व्यक्ति को साहस प्रदान होता है.
- खाटू श्याम बाबा के भक्त परोपकारी और लोगों का हित करने में पीछे नहीं हटते हैं.
- ऐसा कहा जाता है कि खाटू श्याम बाबा की आरती का पाठ करने से उनके भक्तों को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.
- अगर कोई व्यक्ति खाटू श्याम बाबा का प्रतिदिन अपने जीवन में निरंतर जाप करता है तो उसे शुभ फल प्राप्त होते रहते हैं.
खाटू श्याम के 11 नाम | Khatu Shyam Ke 11 Naam
क्रम संख्या | खाटू श्याम के 11 मंत्र |
1. | जय श्री श्याम |
2. | जय खाटू वाले श्याम |
3. | जय हो शीश के दानी |
4. | जय हो कलियुग देव की |
5. | जय खाटू नरेश |
6. | जय मोर्वये |
7. | जय हो खाटू वाले नाथ की |
8. | जय मोर्विनंदन श्याम |
9. | लीले के अश्वार की जय |
10. | लखदातार की जय |
11. | हारे के सहारे की जय |
खाटू श्याम के मंत्र | Khatu Shyam Ke Mantra
क्रम संख्या | खाटू श्याम के मंत्र |
1. | ॐ श्याम देवाय नमः |
2. | ॐ मोर्वये नमः |
3. | ॐ मोर्वी नंदनाय नमः |
4. | ॐ शीशदानेश्वराय नमः |
5. | ॐ खाटूनाथाय नमः |
6. | ॐ सुहृदयाय नमो नमः |
7. | ॐ महाधनुर्धर वीरबर्बरीकाय नमः |
8. | ॐ श्याम शरणं ममः |
9. | ॐ श्याम देवाय बर्बरीकाय हरये परमात्मने, प्रणतः क्लेशनाथाय सुहृदयाय नमो नमः |
10. | ॐ मोर्वी नंदनाय विदमहे श्याम देवाय धीमहि तन्नो बर्बरीक प्रचोदयात् |
FAQ : khatu shyam ki aarti
खाटू श्याम जी की आरती का क्या महत्व है ?
श्याम बाबा की आरती के क्या लाभ हैं ?
खाटू श्याम की आरती कब होती है?
निष्कर्ष
दोस्तों जैसा कि आज हमने आप लोगों को इस लेख के माध्यम से खाटू श्याम की आरती khatu shyam ki aarti के बारे में बताया इसके अलावा खाटू श्याम बाबा की पूजा विधि क्या है और खाटू श्याम बाबा के 11 मंत्र और खाटू श्याम बाबा के 11 नाम कौन-कौन से हैं अगर आपने हमारे इस लेख को अच्छे से पढ़ा है तो आपको इसकी संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई होगी उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आपकी भी साबित हुई होगी.