[सारी सामान] किराना स्टोर आइटम सूची : जनरल स्टोर का सामान लिस्ट | Kirana store item list : kirana items list जाने किराना शॉप में क्या बेचे ?

❤ इसे और लोगो (मित्रो/परिवार) के साथ शेयर करे जिससे वह भी जान सके और इसका लाभ पाए ❤

किराना स्टोर आइटम सूची | kirana store item list : नमस्कार दोस्तों यद्यपि आप एक नया किराना स्टोर खोल रहे हैं और उसके लिए आपको किराना सामान की लिस्ट चाहिए तो आज हम आपको kirana store item list के बारे में जानकारी देने वाले हैं अगर आप एक नया किराना स्टोर खोल रहे हैं तो शुरुआत में आपको उसमें सामान भरना होता है और उसी दुकान में सामान भरने के लिए आपको संपूर्ण किराना स्टोर की लिस्ट चाहिए होती है जो लिस्ट आज हम आपको इस लेख में देने वाले हैं.

वैसे तो आमतौर पर घर में प्रयोग करने वाली चीजें दाल , तेल , मसाले और रसोई की सामग्रियां आदि चीजों की आवश्यकता होती है उसी के अनुसार आपको अपनी किराना स्टोर की दुकान में सामान भरने की आवश्यकता होती है किराना स्टोर थोड़ा बड़ा होता है उस स्टोर में घर में प्रयोग करने वाली अधिक से अधिक सामग्रियां रखी जाती हैं.

kirana store item list, kirana store item list pdf, kirana store items list hindi, kirana store items list and rate, kirana store items list pdf in hindi, kirana store items list in english pdf, kirana store items list with price, kirana store items list in marathi, general store item list, general store items list with price, kirana store all items list, kirana store all items list in hindi, kirana store general store items list, grocery shop items list in bengali, kirana general store items list, kirana store items list pdf download, किराना स्टोर आइटम सूची, किराना स्टोर आइटम लिस्ट इन हिंदी, किराना स्टोर आइटम्स लिस्ट, किराना स्टोर आइटम प्राइस लिस्ट, जनरल स्टोर आइटम लिस्ट इन हिंदी, जनरल स्टोर आइटम लिस्ट pdf download,

लेकिन आपके मन में ऐसे सवाल उठते हैं कि आखिर किराना स्टोर में ऐसा कौन सा सामान रखा जाए जिसकी वजह से हमारी दुकान अत्यधिक चले या फिर आपके मन में ऐसे विचार उठते हैं कि कोई ऐसी लिस्ट मिल जाए जिसके सहारे हम दुकान के सामान को भर सके तो आपके लिए बहुत काम आसान हो जाएंगे इसी उद्देश्य से हमने kirana store item list को तैयार किया है.

आखिर एक जनरल स्टोर में कौन-कौन से वह सामान होने चाहिए जो किराना स्टोर में रखे जा सकते हैं जिनसे एक नई दुकान का शुभारंभ किया जा सके तो अगर आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ते हैं तो आपको kirana store item list की संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो जाएगी इसलिए अब हम आप लोगों को किराना स्टोर आइटम की संपूर्ण सूची देते हैं.

किराना स्टोर आइटम सूची | kirana store item list

यदि आप काफी समय से खाली बैठे हुए आपके पास कोई भी रोजगार नहीं है और उसी भी इसमें आपके मन में ऐसे विचार उठे हैं कि हमें एक किराना स्टोर खोलना चाहिए ताकि हम अपने जीवन को चलाने के लिए चार पैसे कमा सके अगर ऐसे विचार आपके मन में उठे हैं तो यह बहुत ही अच्छी बात है.

kirana Grocery dukan kaise khole ? kirana दुकान में कितनी kamyi hoti hai ? kirana store kholne ke liye plan kaise bnaye ? shop kholne ke liye kitne rupye ?

लेकिन आपने दुकान खोलने का मन तो बना लिया लेकिन उसमें कौन सी सामग्री रखनी है इसके विषय में आप विचार-विमर्श नहीं कर पा रहे हैं तो आज हम आपके कार्य को सरल बनाने के लिए kirana store item list के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं.

1. लेखन सामग्री
2.स्किन केअर
3.सॉस केचप आदि आइटम
4.सूखे मेवे-ड्राई फ्रूट
5.सफाई का सामान
6.रसोईघर के लिए हरी सब्जियां की लिस्ट
7.मसाले
8.बिस्कुट स्नैक्स
9.फलों की लिस्ट
10.पूजा की सामग्री
11.परफ्यूम डीओ
12.नमकीन और चिप्स
13.दाल
14.तेल और घी
15.डेयरी उत्पाद
16.टूथपेस्ट
17.चावल
18.चाय और कॉफी
19.कोल्डड्रिंक
20.इलेक्ट्रॉनिक का समान
21.आटा
22.अचार मुरब्बा
23.हेयर केअर

1. सूखे मेवे-ड्राई फ्रूट | Dried fruits

अगर आप में से कोई भी व्यक्ति किराना स्टोर खोल रहा है तो उसमें सूखे मेवे यानी कि Dried fruits अवश्य रखें क्योंकि आज के समय में डाइट के लिए अधिकतर लोग Dried fruits का इस्तेमाल करते हैं इसीलिए आज हम आपको इस लिस्ट में सूखे मेवे यानी की ड्राइंग फूड के नाम बता रहे हैं जो आप अपने किराना स्टोर में सजावट के साथ रख सकते हैं.

इम्यूनिटी बढ़ाने वाले ड्राई फूड कौन से हैं ?

1.सुपारी (areca nut)
2.सुखी खुबानी/ खुरमानी (dried apricots)
3.सुखी खजूर (dry dates)
4.सुखा अंजीर (dried figs)
5.सफेद काले तिल (white black tal )
6.शाहबलूत (chestnut)
7.मुनक्का (raisins)
8.मुंगफली दाने (peanuts)
9.मिश्री (Mishri)
10.मखाना (Fox Nut)
11.बादाम (almonds)
12.पिस्ता (pistachio)
13.नारियल (Coconuts)
14.तरबूज के बीज (melon seeds)
15.छोहारा (chhuhara)
16.चिलगोजा (chilgoza)
17.चिरोंजी (chironji)
18.चिया बीज (chia seeds)
19.खसखस (poppy seed)
20.खरबूज के बीज (cantaloupe seeds)
21.केसर (saffron)
22.किशमिश (Raisins)
23.काजू (cashew nuts)
24.कद्दू के बीज (Pumpkin Seeds)
25.आलुबखारा (Plum)
26.अलसी का बीज (Linseed)
27.अखरोट (walnuts)

2. मसाले | Spices

chili spices spices

वैसे तो हर घर में मसालों का प्रयोग किया जाता है क्योंकि सब्जी बनाते समय अलग-अलग मसाले जैसे कि गरम मसाला , सब्जी मसाला आदि मसालों की आवश्यकता होती है इसीलिए अगर आप एक किराना स्टोर खोल रहे हैं तो उसमें घर में प्रयोग करने वाले मसाले अवश्य रखें जिस की सूची हमने आपको नीचे दे दी है.

1.हींग (Asafoetida)
2.हल्दी पाउडर (turmeric powder)
3. सौंफ (Fennel)
4. सांभर मसाला (sambar masala)
5. सब्जी मसाला (vegetable masala)
6.लौंग (cloves)
7.लाल मिर्च पाउडर (red chili powder)
8. लहसुन (garlic)
9.रेशम मसाला (silk masala)
10.मेथी बीज (Fenugreek Seeds)
11.मंचूरियन मसाला (Manchurian Masala)
12.बेकिंग सोडा (Baking soda)
13.बेकिंग पावडर (baking powder)
14.पाव भाजी मसाला (Pav Bhaji Masala)
15.पानी पूड़ी मसाला (pani puri masala)
16.धनिया पाउडर (coriander powder)
17.तेज पत्ता (Bay leaf)
18.जीरा (Cumin)
19.जलजीरा पाउडर (Jaljeera Powder)
20.छोले मसाला (Chole Masala)
21.छोटी इलाइची (Small cardamom)
22.चौमिन मसाला (chowmein masala)
23.चाय मसाला (Chai Masala)
24.चाट मसाला (Chaat masala)
25.ग्रेवि मसाला (gravy masala)
26.गरम मसाला (aram Masala)
27.खड़ा मसाला (khada masala)
28.कॉफी मसाला (coffee masala)
29.केसर दूध पाउडर (saffron milk powder)
30.केसर (Kesar)
31.काली मिर्च पाउडर (freshly ground black pepper)
32.कस्टर्ड पाउडर (custard powder)
33.अमचूर मसाला (amchur masala)
34.अजवाइन (Celery)

3. आटा | Flour

भारत के सभी घरों में चावल और गेहूं का आटा उपलब्ध होता है लेकिन आज के समय में चने , ज्वार, बाजरे का आटा किसी भी घर में उपलब्ध नहीं होता है ऐसी स्थिति में सभी लोग किराना स्टोर पर जाकर आटे लेकर आते हैं इसीलिए अगर आप एक नया किराना स्टोर खोल रहे हैं तो उसमें आपको राशन का सामान अवश्य शामिल करना चाहिए.

1.सूजी (Semolina)
2.साधारण चावल (simple rice)
3.रागी का आटा (Ragi flour)
4.मैदा आटा (maida flour)
5.मल्टीग्रेन आटा (multigrain flour)
6.मक्के का आटा (corn flour)
7.ब्रॉउन राइस (brown rice)
8.बिरयानी चावल (biryani rice)
9.बासमती चावल (basmati rice)
10.बाजरे का आटा (millet flour)
11.डोसा राइस (dosa rice)
12.ज्वार का आटा (sorghum flour)
13.चावल (Rice)
14.चने का आटा (chickpea flour)
15.गेंहू का आटा (wheat flour)
16.कोलम राइस (Kolam Rice)
17.इडली राइस (Idli Rice)

4. सफाई का सामान | cleaning Supplies

cleaning of face

अपने घर को तो सभी लोग साफ रखते हैं लेकिन साफ करने का सामान भी उनके पास होना चाहिए जो कि किराना स्टोर पर मिलता है अगर आप में से कोई भी व्यक्ति नया किराना स्टोर खोल रहा है तो उस पर घर की साफ सफाई का सामान अवश्य होना चाहिए जो कि लिस्ट हमने आपको नीचे दे दी है.

1.मच्छर का इलाज
2.बर्तन साफ करने की जाली
3.बर्तन धोने का साबुन
4.बर्तन धोने का लिक्विड
5.बर्तन धोने का पाउडर
6.फिनायल
7.फर्श क्लीनर
8.नेफ्थेलीन की गोलियां
9.नहाने का साबुन
10.जीभ क्लीनर
11.छत क्लीनर
12.कपडे धोने का साबुन
13.कपडे धोने का पाउडर
14.कचरा पात्र थैली

5. तेल और घी | Oil and ghee

indian grocery ऐसी सामग्री है जिन्हें हर एक घर में यूज किया जाता है अगर ऐसी सामग्री घर में मौजूद नहीं होंगी तो लोग किराना स्टोर पर जाकर खरीदेंगे ऐसे में अगर आप एक नया किराना स्टोर खोल रहे हैं तो indian grocery list अवश्य रखें.

1.सोया तेल
2.सूरजमुखी तेल
3.सरसों तेल
4.सनफ्लॉवर तेल
5.वेजिटेबल तेल
6.वनस्पति तेल
7.वनस्पति घी
8.रिफायंड तेल
9.राइस ब्रांड तेल
10.मूंगफली तेल
11.बादाम तेल
12.पाल्म तेल
13.नारियल तेल
14.घी
15.गाय घी
16.एबिस तेल

6. डेयरी उत्पाद | Dairy Product

milk

अधिकतर लोग दही , दूध , पनीर आदि बहुत खाते हैं जिसके लिए उन्हें किराना स्टोर पर लेने जाना पड़ता है क्योंकि आज के समय में हर एक व्यक्ति के घर में दही और दूध नहीं होता है इसीलिए अगर आप एक नई किराना स्टोर की दुकान खोल रहे हैं तो हमारे द्वारा दी गई लिस्ट में से सभी सामानों को अपने किराना स्टोर की दुकान पर अवश्य रखें.

1.श्रीखंड (Shrikhand)
2.लस्सी (Lassi)
3.मक्खन (Butter)
4.फूल क्रीम मिल्क (Flower Cream Milk)
5.पनीर (Paneer)
6.दूध पाउडर (Milk powder)
7.दूध आइसक्रीम(Milk ice cream)
8.दूध (milk)
9.दही (curd)
10.छाछ (Buttermilk)
11.घी (Ghee)
12.क्रीम मलाई (cream malai)
13.क्रीम (Cream)

7.  दाल के नाम | Pulses Name

1.सूखे हरे मटर (Dried Green Peas)
2.साबुत मूंग (Sabut moong)
3.सफेद चना (White chana)
4.राजमा (Rajma)
5.राजमा (Rajma)
6.मोठ (Moth)
7..मूंग की दाल हरी (Moong Dal hari )
8.मूंग की दाल पीली (Moong Dal piri )
9.मसूर की दाल (masoor dal)
10.मक्का दाना (Corn grain)
11.तूअर दाल (Toor dal)
12.चना की दाल (Chana Dal)
13.कुलथी दाल (kulthi dal
14.काला चना (Black chana)
15.काबुली चना (Kabuli Chana)
16.उड़द दाल (Urad Dal)
17.अरहर की दाल (Arhar Dal)

8. बिस्कुट

1.पारले जी (Parle g)
2.नमकीन बिस्किट (Salted Biscuit)
3.टोस्ट (toast)
4.गुड डे (good day)
5.खारी (Khari)
6.क्रीम बिस्किट (Cream biscuit)
7.ओरियो (oreo)
8. 2020 बिस्किट
9.CNC बिस्किट
10.

ब्रिटानिया Britannia

11.

मैकविटीज़ McVities

12.

मोनाको Monaco

9. चाय और कॉफी | Tea And coffee

tea wine

1.हर्बल टी (Herbal tea)
2.लीफ टी (leaf tea)
3.रेड लेबल (red label)
4.टी बैग (Tea bags)
5.टाटा टी (tata tea )
6.ग्रीन टी (green tea)
7.काफी (Coffee)

10. टूथपेस्ट | Toothpaste

वैसे तो हर एक व्यक्ति के घर में टूथपेस्ट का प्रयोग किया जाता है इसे खरीदने के लिए सभी लोग किराना स्टोर पर जाते हैं तो अगर आप एक नहीं किराना स्टोर की दुकान खोल रहे हैं तो उसमें आप टूथपेस्ट अवश्य रखें.

  • माउथवाश (mouthwash)
  • दंतकान्ति (Dankanti)
  • डाबर रेड पेस्ट (Douber red paste)
  • टँग क्लीनर (tongue cleaner)
  • क्लोजअप(Close-up)

11. हेयर केअर | Hair care

बालों में मेहंदी लगाने के नुकसान

 

अधिकतर लड़की अपने बालों की केयर के लिए अलग-अलग प्रकार के तेल और शैंपू का इस्तेमाल करती हैं और उसी के साथ कंडीशनर का इस्तेमाल भी करती हैं तो अगर आप नया किराना स्टोर खोल रहे हैं तो उसमें आप हेयर केयर से संबंधित सभी आइटम अवश्य रखें.

  • हेयर शैम्पू (Hair shampoo )
  • हेयर तेल (hair oil)
  • हेयर सीरम (Hair serum)
  • कंडिशनर (conditioner )
  • हेयर कलर (Hair colour )

12. स्किन केअर | Skin care

  • फेस वॉश (Face wash)
  • सन स्क्रीम (Sunscreens )
  • बॉडी लोशन (body lotions)
  • टेलकम पाउडर (Talcum powder)
  • लिप केअर  (Lip care)
  • क्रीम्स (Creams)

13. इलेक्ट्रॉनिक का सामान

  • बल्ब( bulb)
  • घड़ी सेल AA (clock cell)
  • बैटरी (battery)
  • पेंसिल सेल AAA (pencil cell)
  • एलइडी  बल्ब (led bulb)

14. पूजा की सामग्री

सिंदूर

1.सूती धागा (cotton thread)
2.सिंदूर (sindoor)
3.रॉक कैंडी (rock Candy)
4.रूई (cotton woo)
5.रुई की बत्ती (cotton wick)
6.माचिस (Matchbox)
7.नारियल (Coconut)
8.धूप (Incense)
9.दीप तेल (Deep Oil)
10.चंदन (Chandan)
11.कुमकुम (kumkum)
12.कपूर (Kapoor)
13.अगरबत्ती (incense sticks)

15. बैंकिंग पाउडर

  • बैंकिंग सोडा
  • बंकींग पाउडर
  • फ़ूड टेस्ट पाउडर
  • फ़ूड कलर
  • नारियल पाउडर

FAQ : kirana store item list

सामान्य दुकान में कौन-कौन से सामान बेचे जाते हैं ?

अगर आप में से कोई भी व्यक्ति या जानना चाहता है कि सामान्य दुकान में कौन सी चीजें रखी जाती हैं तो उस दुकान में घरेलू सामग्री खिलौने उपकरण और दवाइयां एवं अन्य प्रकार की चीजें रखी जाती हैं।

किराना स्टोर में कितने आइटम होते हैं ?

किराना स्टोर में लगभग 15000 से 7000 का स्टॉक रखा जाता है।

किराना स्टोर क्या है ?

किराना स्टोर एक ऐसी जगह है जहां पर घर में प्रयोग की जाने वाली अधिकतर सामग्री मिल जाती है जैसे कि साबुन , तेल , मंजन , बिस्किट , नमकीन ऐसी कई ऐसी चीजें जो हमें किराना स्टोर पर उपलब्ध हो जाती है.

निष्कर्ष

दोस्तों जैसा कि आज हमने आप लोगों को इस लेख के माध्यम से kirana store item list के बारे में जानकारी दी है हमने आपको किराना स्टोर की संपूर्ण सामग्री जैसे कि घर में प्रयोग करने वाले मसाले , आटा , चाय, बिस्किट, नमकीन, दाल, तेल , धी आदि विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी दी है.

अगर आपने हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ा है तो आपको किराना स्टोर की संपूर्ण सामग्री की कई सारी लिस्ट मिल गई होंगी जिसमें आपको विस्तार से सामग्री के बारे में बताया गया है उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आपके लिए उपयोगी भी साबित हुई होगी.

❤ इसे और लोगो (मित्रो/परिवार) के साथ शेयर करे जिससे वह भी जान सके और इसका लाभ पाए ❤

Leave a Comment