Kismat chamkane ka tarika : किस्मत चमकाने के आसान उपाय दुनिया में हर आदमी अपनी-अपनी किस्मत के बल पर जीवन यापन करते हैं और जो जितनी मेहनत करता है उतना ही उसको मिलता है यहां हर आदमी भाग्य और किस्मत को दोष देता है जबकि व्यक्ति अगर कर्म करे तो उसका जीवन बदल जाता है हर आदमी यही सोचता है कि उसको बैठे – बैठे दुनिया के तमाम शोहरत धन दौलत खुशी आनंद प्राप्त हो जाए परंतु ऐसा होना क्या संभव है शायद नहीं। फिर भी किस्मत चमकाने के आसान उपाय हमारे धर्म शास्त्रों में वर्णित हैं.
अगर आप सच्चे मन और श्रद्धा से इन उपायों को विश्वास के साथ करते हुए चलते हैं तो कहीं ना कहीं आपकी किस्मत एक दिन रंग लाएगी क्योंकि जब व्यक्ति अपनी किस्मत चमकाने के उपाय करता है तो उसमें आस्था और विश्वास जुड़ जाता है और उसका परिणाम से मिल जाता है।
- 1. किस्मत चमकाने के आसान उपाय | kismat chamkane ke aasan upay
- 1.1. 1. प्रातः उठकर अपनी हथेली देखें
- 1.2. 2. सूर्य देव की आराधना करें
- 1.3. 3. गाय को रोटी खिलाएं
- 1.4. 4. चींटियों को आटा खिलाएं
- 1.5. 5. देवी-देवताओं पर ताजे फूल चढ़ाएं
- 1.6. 6. गणेश जी की पूजा करें
- 1.7. 7. सुबह घर की सफाई अवश्य करें
- 1.8. 8. मछलियों को आटा खिलाएं
- 1.9. 9. बड़ों का आशीर्वाद प्राप्त करें
- 1.10. 10. खाली हाथ घर ना आए
- 1.11. 11. पीपल पर जल चढ़ाएं
- 1.12. 12. पत्नी और बच्चों को खुश रखें
- 1.13. 13. लक्ष्मी जी की पूजा करें
- 2. निष्कर्ष
किस्मत चमकाने के आसान उपाय | kismat chamkane ke aasan upay
बिना कम के फल कहां मिलता है अर्थात कर्म करना हर प्राणी का कर्तव्य है और यदि कोई व्यक्ति अपनी किस्मत चमकाने का आसान उपाय करना चाहता है तो कर्म के साथ-साथ किस्मत चमकाने के उपाय उनको भी किया जा सकता है हमारे दैनिक जीवन में बहुत से ऐसे उपाय हैं जिनसे किस्मत चमक जाती है और व्यक्ति के जीवन में खुशी के क्षण प्राप्त होते हैं आइए हम किस्मत चमकाने के उपाय संक्षिप्त में बताते हैं.
1. प्रातः उठकर अपनी हथेली देखें
अगर आप अपनी किस्मत चमकाना चाहते हैं और भी अपने घर में लक्ष्मी का निवास चाहते हैं तो आपको प्रतिदिन प्रातः काल उठने के बाद कुछ देर अपनी हथेली को देखें और नीचे दिए गए मंत्र को पढ़ें। धर्मानुसार हथेली के ऊपरी भाग में लक्ष्मी बीच में सरस्वती और नीचे विष्णु का स्थान होता है इसलिए रोज सुबह अपनी हथेलियों को मंत्र के साथ पढ़ते हुए कुछ पल के लिए देखते हैं तो निश्चित रूप से आपकी किस्मत बदल जाएगी घर में लक्ष्मी का वास होगा
कराग्रे वसते लक्ष्मी कर मध्ये सरस्वती।
कर मूले तू गोविंदा प्रभाते कर दर्शनम्।।
2. सूर्य देव की आराधना करें
प्रकृति के सबसे बड़े देवता के रूप में सूर्य ही हैं ऐसे में अपनी किस्मत चमकाने के लिए सूर्य देवता की आराधना करनी चाहिए और प्रतिदिन स्नान आदि करके सूर्य देवता को जल अर्पित करें इससे आपकी किस्मत चमकेगी
3. गाय को रोटी खिलाएं
घर में बनने वाले खाने में पहली रोटी को किसी गाय को खिलाने से घर में देवी देवताओं का निवास होता है । यदि प्रतिदिन आप अपने घर में बनने वाली रोटी को गाय को खिलाते हैं तो आपकी हर मनोकामना पूर्ण हो जाएगी और किस्मत चमक उठेगी।
4. चींटियों को आटा खिलाएं
यदि आप अपनी किस्मत चमकाने का उपाय ढूंढ रहे हैं तो यह उपाय आपके लिए बहुत ही अच्छा है अर्थात चीटियों को यदि प्रतिदिन आटा खिलाते हैं तो आपके पाप पुण्य में बदल जाएंगे और आपकी किस्मत भी बदल जाएगी चींटियों को आटा खिलाने से आपकी मनोकामनाएं पूर्ण होती है घर में धन-धान्य से पूर्णता रहती है और आप कम समय में अपनी इच्छाएं पूर्ण कर लेंगे।
5. देवी-देवताओं पर ताजे फूल चढ़ाएं
यदि आप किसी भी देवी देवता की सच्चे मन से पूजा करते हैं तो निश्चित है कि देवी देवता आपकी हर मनोकामना पूर्ण कर देते हैं। यदि आप मंदिर में जाकर किसी भी देवी देवता फूल चढ़ाते हैं तुम यह ध्यान देना जरूरी है कि जब आप फूल चढ़ाने जा रहे हैं तो स्नान करके ताजे फूल ही चलाएं जिससे आपके जीवन में हर परेशानी दूर हो जाएगी और आपकी किस्मत चमकेगी।
6. गणेश जी की पूजा करें
यदि आप अपनी किस्मत चमकाने का उपाय कर रहे हैं तो गणेश जी की पूजा भी आपके लिए बहुत ही अच्छा उपाय है। यदि आप गणेश भगवान की प्रतिदिन विधि विधान से पूजा करते हैं तो आपकी किस्मत बदल जाएगी गणेश जी की पूजा करने के लिए ॐ गं गणपतये नमः मंत्र का जाप अवश्य करें जिससे सुख समृद्धि धन संपत्ति में वृद्धि होगी।
7. सुबह घर की सफाई अवश्य करें
घर में धन लक्ष्मी सुख समृद्धि प्राप्त करने के लिए घर की साफ सफाई बहुत आवश्यक है परंतु ध्यान रहेगी प्रातः काल सूर्योदय से पहले यदि अपने घर की साफ सफाई करते हैं तो व्यक्ति को आर्थिक नुकसान नहीं होता है कभी भी सूर्यास्त के बाद घर में झाड़ू ना लगाएं यदि आप झाड़ू पोछा करना है तो सूर्यास्त से पहले करें इससे भी आज की किस्मत में बदलाव आएगा और घर में सब समृद्धि स्थापित होगी
8. मछलियों को आटा खिलाएं
अपनी किस्मत चमकाने के आसान उपाय यदि आप करना चाहते हैं यह उपाय जी आपके लिए बहुत ही अच्छा और अचूक उपाय है यह उपाय करने से धन संबंधी समस्याएं समाप्त हो जाती हैं और घर में सुख समृद्धि आती है इसलिए प्रतिदिन किसी तालाब झील या नदी के पास जाकर आटे की गोलियां मछलियों को खिलाएं जिससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर आपकी किस्मत चमका देंगी।
9. बड़ों का आशीर्वाद प्राप्त करें
हम किसी भी कार्य से घर से बाहर निकलते हैं तो अपने बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद देने का कार्य नहीं करते हैं जबकि बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद पैर छूकर लेने से सभी प्रकार की समस्याएं कम होने लगती हैं यदि अपने माता-पिता दादा-दादी आदि के पैर छूकर हम घर से बाहर निकलते हैं तो हमारे ग्रह हमारे अनुकूल शुभ फल प्राप्त कराते हैं और किसी भी प्रकार के संकट हम पर नहीं आते हैं।
10. खाली हाथ घर ना आए
यदि आप शाम को घर आ रहे हैं तो खाली हाथ ना आए अर्थात कुछ न कुछ घर जरूर लगाएं। भले ही एक या दो बिस्किट लेकर आए पर कुछ न कुछ जरूर लाएं
11. पीपल पर जल चढ़ाएं
अपनी किस्मत चमकाने के आसान उपाय यदि आप कर रहे हैं तो यह भी उपाय आप कर सकते हैं इस उपाय के अंतर्गत आप पीपल के वृक्ष पर प्रतिदिन जल चढ़ाएं यदि प्रतिदिन नहीं चढ़ाते हैं तो शनिवार के दिन निश्चित जल चढ़ाएं
पीपल के पेड़ पर रोज जल चढ़ाने से भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होता है और आपकी किस्मत के ग्रह दशा जो विपरीत हैं वह अनुकूल होते जाते हैं।
12. पत्नी और बच्चों को खुश रखें
पत्नी सुख दुख का साथी होती है और बच्चे प्रेम का प्रतीक माने जाते हैं ऐसे में यदि आप अपनी किस्मत को चमकाने के उपाय कर रहे हैं तो अपनी पत्नी और बच्चों को कभी भी दुख ना दें। परिवार जितना खुशहाल रहेगा आपकी किस्मत इतनी ही अच्छी रहेगी यदि आप अपने बच्चों को दुख देते हैं तो आपके तरक्की के रास्ते भी बाधित होते हैं इसलिए ध्यान रहे कि अपनी किस्मत को चमकाने के लिए सदैव पति पत्नी और बच्चों को खुश रखें।
13. लक्ष्मी जी की पूजा करें
आपकी किस्मत को चमकाने के लिए लक्ष्मी जी की पूजा करें क्योंकि किस्मत पैसे से चमकती है जब तक आपके पास पैसा नहीं है आज की कामनाएं पूर्ण नहीं होती यह अपनी सभी प्रकार की कामनाओं को पूरा करने के लिए लक्ष्मी का होना अनिवार्य है।
मां लक्ष्मी धन की देवी है इसलिए उनकी पूजा और आराधना करने से धन वैभव की कमी नहीं रहती और जो भी समस्याएं हैं वह सब समाप्त हो जाती है किस्मत चमकाने के आसान उपाय कितने भी करो लेकिन मां लक्ष्मी की पूजा बगैर धन प्राप्ति होना असंभव है। इसलिए मां लक्ष्मी की पूजा प्रतिदिन अवश्य करें
निष्कर्ष
दुनिया का कोई भी इंसान जब किसी भी प्रकार की समस्या से गिरा तो निश्चित रूप से उसका कर्म और भाग्य साथ नहीं दे रहा है ऐसे में अपनी किस्मत चमकाने के आसान उपाय करना जरूरी है अपनी किस्मत चमकाने के उपाय के अंतर्गत हजारों उपाय हैं इन में से कोई एक उपाय अगर आप पूर्ण श्रद्धा और विश्वास के साथ करते हैं तो आपकी किस्मत निश्चित चमक उठेगी इसमें कोई संदेह नहीं है।