रत्न ज्योतिष : जाने कौन सा रत्न कितने दिन में असर दिखाता है ? | कितने दिन में असर दिखाते हैं रत्न : Kitne din me asar dikhata hai ratna

❤ इसे और लोगो (मित्रो/परिवार) के साथ शेयर करे जिससे वह भी जान सके और इसका लाभ पाए ❤

कितने दिन में असर दिखाते हैं रत्न | Kitne din me asar dikhata hai ratna : हेलो मित्रों नमस्कार आज मैं आप लोगों इस आर्टिकल में कितने दिन में असर दिखाते हैं रत्न इसके विषय में जानकारी प्रदान करूगी, जिसमें पूरे 9 प्रकार के रत्नों के विषय में क्रम वाइज से बताऊंगी कि कौन सा रत्न कितने दिन अपना असर करता है.

कितने दिन में असर दिखाते हैं रत्न | Kitne din me asar dikhata hai ratna

क्योंकि रत्न ज्योतिष में हर राशि और उस राशि के स्वामी को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग प्रकार के रत्नों का निर्माण किया गया है, जिनको लेकर रत्न विज्ञान का कहना है अगर 12 राशियों में से कोई भी राशि का जातक जातिका अपनी राशि के हिसाब से रत्न को पूरे विधि विधान के साथ धारण करता है, तो इस रत्न से उस व्यक्ति के जीवन के समस्त कष्टों का निवारण हो जाता है और उस व्यक्ति के जीवन में सदैव सुख शांति बनी रहती है.

लेकिन रत्न के इतने सारे लाभ पाने के लिए यह जानना आवश्यक है कि कौन सा रत्न किस राशि वालों को किस दिन किस विधि विधान के साथ धारण करना चाहिए तो यह रत्न आपके जीवन में शुभ फल प्रदान करेगा.

ऐसे में अगर आप लोग सभी प्रकार के रत्न से संबंधित विशेष जानकारी को प्राप्त करना चाहते हैं तो कृपया करके इस लेख को शुरू से अंत तक अवश्य पढ़ें, तो आप लोगों को कौन सा रत्न कितने दिन में असर करता है इस जानकारी के साथ-साथ आपकी राशि से संबंधित कौन सा रत्न आपके लिए शुभ है इसकी जानकारी भी आपको प्राप्त हो जाएगी.

रत्न के प्रकार | Ratna ke prakar

रत्न शास्त्र ने हर राशि को ध्यान में रखते हुए 9 अलग-अलग प्रकार के रत्नों का निर्माण किया गया है जो कुछ इस प्रकार से है जैसे :

क्रम संख्यारत्न का नामगृह रत्न 
1माणिकसूर्य रत्न
2मोतीचन्द्र रत्न
3मूंगामंगल रत्न
4पन्नाबुध रत्न
5पुखराजगुरु रत्न
6हीरा शुक्र रत्न
7नीलमशनि रत्न
8लहसुनियांकेतु रत्न
9गोमेद

कितने दिन में असर दिखाते हैं रत्न ? | Kitne din me asar dikhata hai ratn ?

मित्रों रत्न शास्त्र में हर राशि के हिसाब से 9 प्रकार के रत्नों का निर्माण किया गया है. जिनके नाम हमने आपको ऊपर बताया है, अब आइए हम एक विस्तार से जान लेते हैं कि कौन सा रत्न कितने दिन में असर करता है :

1. माणिक रत्न

माणिक रत्न कितने दिन में असर दिखाता है | Manik ratna kitne din me asar dikhata hai

रत्न शास्त्र का कहना है माणिक रत्न को धारण करने के 15 या फिर 1 महीने के बाद इसका असर नजर आता है.

माणिक रत्न को सूर्य रत्न का प्रतिनिधित्व रत्न माना गया है ,इस रत्नों को मेष सिंह धनु वृश्चिक, कर्क आदि राशियों को सोने या फिर तांबे की धातु में जड़वाकर पहनना उत्तम माना गया है.

2. मोती रत्न

मोती रत्न को पूरी विधि विधान के साथ धारण करने पर यह रत्न 1 हफ्ते के अंदर अपना असर दिखाने लगता है.

मोती रत्न चंद्र ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है इसीलिए इस रत्न को मेष, कर्क, तुला, और मीन राशियों के लिए पहनना सबसे शुभ माना गया हैं.

3. मूंगा रत्न

मूंगा रत्न

मूंगा रत्न अपना असर 21 दिन 1 महीने के बाद दिखाता है. मूंगा रत्न मंगल ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है इस रत्न को मेष और वृश्चिक राशि के जातक जातिका के लिए शुभ माना गया है.

4. पन्ना रत्न

पन्ना रत्न को पूरे विधि विधान के साथ धारण करने पर यह रत्न एक हफ्ते के अंदर अपना शुभ असर दिखाने लगता है.

पन्ना रत्न बुध ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है. इसीलिए इस रत्नों को मिथुन राशि और कन्या राशि के लिए सबसे ज्यादा उत्तम माना जाता है. इसके अलावा पन्ना वृषभ, तुला, मकर और कुंभ राशि के जातक भी पहन सकते हैं.

5. पुखराज रत्न

पुखराज

पुखराज रत्न को धारण करने से 15 दिन में यह रत्न आपके जीवन में असर दिखाने लगता है.

पुखराज रत्न बृहस्पति ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है इसलिए इस रत्न को मिथुन ,कन्या, वृषभ राशि के जातकों के लिए पुखराज रत्न धारण बेहद करना शुभ माना गया हैं.

6. हीरा रत्न

हीरा रत्न को धारण करने के 22 दिन बाद इस रत्न का असर शुरू होता है.

हीरा रत्न शुक्र ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है इसीलिए रत्न को वृषभ, मिथुन, तुला, कन्या और मकर राशि वाले जातक हीरा धारण कर सकते हैं.

7. नीलम रत्न

नीलम रत्न को धारण करने के दो-तीन दिन बाद ही इस रत्न का प्रभाव आपके जीवन में पडने लगेगा.

नीलम रत्न शनि ग्रह से संबंधित है इसीलिए इस रत्न को कुंभ और मकर राशि के जातकों के शुभ होता है, वहीं वृषभ राशि और तुला राशि के जातक भी नीलम रत्न पहन सकते हैं.

8. लहसुनियां रत्न

लहसुनिया रत्न

लहसुनिया रत्न को धारण करने 1 महीने बाद इसका असर शुरू होता है.

लहसुनिया रत्न राहु केतु ग्रह से जुड़ा है. इसीलिए इस रत्न को ज्योतिश शास्त्री के अनुसार राशि के जातक जातिका शुभ और अशुभ समय को ध्यान में रखते हुए धारण कर सकते हैं.

9. गोमेद रत्न

गोमेद रत्न 15 या फिर 30 दिन के बाद अपना असर शुरू करता है.

ज्‍योतिष के अनुसार, वृषभ, मिथुन, कन्‍या और तुला व कुंभ राशि के जातकों के लिए गोमेद रत्‍न धारण करना शुभ माना जाता है.

FAQ : कितने दिन में असर दिखाते हैं रत्न

दुनिया में कितने रत्न हैं ?

उच्च कोटि में 48 प्रकार के रत्न बताए गए हैं.

दुनिया का सबसे बेशकीमती रत्न कौन सा है ?

ब्लू डायमंड रत्न दुनिया का सबसे बेशकीमती रत्न माना गया हैं.

कौन सा रत्न सबसे शक्तिशाली माना गया है ?

रत्न शास्त्र में सबसे शक्तिशाली नीलम रत्न को माना गया है क्योंकि यह रत्न शनि ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है और शनि ग्रह सभी ग्रहों की महाराजा माने गए हैं. इसीलिए यह रत्न सभी रत्नों से शक्तिशाली माना जाता है.

निष्कर्ष

तो मित्रों जैसा कि आज हमने आप लोगों को इस आर्टिकल में कितने दिन में असर दिखाते हैं रत्न इस टॉपिक से संबंधित जानकारी प्रदान की है जिसमें हमने आप लोगों को ज्योतिष शास्त्र में हर राशि के लिए अलग-अलग प्रकार के बताए गए रत्न के विषय में संपूर्ण जानकारी बताइ हैं.

अगर आप लोगों ने इस लेख को शुरू से अंत तक पढ़ा होगा तो आप लोगों को मालूम हो गया होगा कौन सा रत्न कितने दिन में असर करता है और आपको अपनी राशि के हिसाब से कौन सा रत्न धारण करना चाहिए ?

❤ इसे और लोगो (मित्रो/परिवार) के साथ शेयर करे जिससे वह भी जान सके और इसका लाभ पाए ❤

Leave a Comment