कुंभ राशि की कमजोरी कुंभ राशि के अच्छे दिन कब आएंगे : प्रणाम गुरुजनों आज हम आप लोगों को इस लेख के माध्यम से कुंभ राशि की कमजोरी कुंभ राशि के अच्छे दिन कब आएंगे इसके बारे में बताएंगे दोस्तों क्या आप जानते हैं कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दुनिया में होने वाली सभी घटनाओं के संकेत दिए जाते हैं बस हम लोग उन संकेतों को जल्द समझ नहीं पाते इसीलिए आज हम आप लोगों को कुंभ राशि की कमजोरी से अवगत कराने वाले हैं.
यदि आपकी राशि कुंभ है या फिर आपकी किसी करीबी की राशि कुंभ है तो आपके लिए यह लेख लाभकारी होने वाला है। क्योंकि आज हम आप लोगों को इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि कुंभ राशि वालों की सबसे बड़ी कमजोरी क्या है.
कुंभ राशि के अच्छे दिन कब आएंगे और कुंभ राशि वालों की परेशानियों के उपाय क्या हैं अगर आप इन सारे विषयों के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।
- 1. कुम्भ राशि वालों की सबसे बड़ी कमजोरी | Kumbh rashi valo k sabase badi kamjor
- 2. कुंभ राशि के अच्छे दिन कब आएंगे | Kumbh rashi ke acche din kab aaenge
- 3. कुंभ राशि की परेशानियों के उपाय | Kumbh rashi ki pareshani ke upay
- 3.1. 1. यह उपाय आर्थिक परेशानियों को करेगा दूर
- 3.2. 2. मान-सम्मान प्राप्ति के लिए करें यह उपाय
- 3.3. 3. घरेलू क्लेश को दूर करने के लिए करें यह उपाय
- 3.4. 4. इस उपाय से प्रेम जीवन की परेशानियां होंगी दूर
- 3.5. 4. शिक्षा क्षेत्र में कामयाबी के लिए करें यह उपाय
- 3.6. 5. कुंभ राशि वाले धारण करें ये चीजें
- 4. FAQ : कुंभ राशि के अच्छे दिन कब आएंगे
- 4.1. कुंभ राशि के देवता कौन है?
- 4.2. कुंभ राशि के दुश्मन कौन है?
- 4.3. कुंभ राशि का जीवनसाथी कौन है?
- 5. निष्कर्ष
कुम्भ राशि वालों की सबसे बड़ी कमजोरी | Kumbh rashi valo k sabase badi kamjor
अगर आप यह जानना चाहते हैं कि कुंभ राशि वालों की सबसे बड़ी कमजोरी क्या होती है तो आज हम आप लोगों को यह बताएंगे कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा कहा गया है कि कुंभ राशि वालों की ” सबसे बड़ी कमजोरी उनका दिल फेक अंदाज होता है कुंभ राशि वाले लोग बिना सोचे समझे किसी के प्रेम में पड़ जाते हैं उसके बाद उन्हें कई सारी दिक्कतों का सामना करना भी पड़ता है.
बल्कि इतना ही नहीं जल्दबाजी के प्रेम की वजह से वह कई बार कई व्यक्तियों से धोखा भी खा चुके होते हैं इसकी वजह से कुंभ राशि वाले लोग जल्द ही टूट जाते हैं और इसी की वजह से उनके जीवन में दुख और निराशा भरी रहती है “ हालांकि कुंभ राशि वाले लोग स्वभाव से बेहद सरल और साफ दिल वाले होते हैं इसी की वजह से लोग इनका फायदा उठाने की कोशिश करते हैं कई लोग तो उठाते भी हैं।
अगर आपकी भी राशि कुंभ है तो आप किसी भी व्यक्ति के ऊपर विश्वास ना करें पहले उस व्यक्ति से संबंध पूर्व विचार करें ताकि आप अपने भविष्य में आने वाली बड़ी परेशानियों का सामना अच्छे से कर पाए अगर आप इन परेशानियों से दूर जाना चाहते हैं तो इसके लिए आप पानी में चंदन डालकर शनि देव की उपासना करने से आपको काफी लाभ प्राप्त होता है।
कुंभ राशि के अच्छे दिन कब आएंगे | Kumbh rashi ke acche din kab aaenge
अक्सर आप लोग हमसे यह सवाल पूछते रहते हैं कि कुंभ राशि के अच्छे दिन कब आएंगे यह सवाल जब आपने हमसे पूछा तो इसके विषय में हमने काफी जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की एक अलग अलग तरीके से शास्त्रों में ज्योतिष से में अंत में हमें इसका यह परिणाम मिला।
1. कि कुंभ राशि वालों के लिए जब भी अच्छे दिन आने वाले होते हैं तो उन्हें उन देवी देवताओं के दर्शन होते हैं जैसे कि पुराने मंदिरों के दर्शन होना , किसी हवेली के दर्शन होना , शिव मंदिर के दर्शन होना , शिवलिंग के दर्शन होना , देवी देवताओं के दर्शन होना फिर चाहे हम वहां गए हो चाहे ना गए हैं। अगर आपको या दर्शन बार-बार हो रहे हैं तो यह बहुत ही पॉजिटिव है अगर आपको इनके दर्शन एक बार हो रहे हैं तो समझ जाइए कि आपके आने वाले समय में आपके साथ कुछ अच्छा होने वाला है।
2. अगर कुंभ राशि वालों के लिए अच्छे दिन आने वाले होते हैं तो उनके सपने में किसी बच्चे का खिलखिलाना , या फिर किसी बच्चे का आंगन में खेलना यह भी एक बहुत बड़ा संकेत होता है कुंभ राशि वालों के लिए अच्छे दिन आने के लिए। उसके बाद अगर आपको यह संकेत नहीं मिल रहे हैं लेकिन आप फिर भी चाहते हैं कि आपके जीवन में अच्छे दिन आए तो उसका एक बहुत ही सरल तरीका है.
3. कुंभ राशि वालों के लिए अच्छे दिन लाने के लिए उन्हें गुरु मंत्र का जाप “गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः । गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः ॥” करना चाहिए अगर गुरु मंत्र नहीं है तो उन्हें ओम “नमः शिवाय” मंत्र का जाप करना चाहिए। क्योंकि ओम नमः शिवाय के मंत्र में बहुत ही शक्ति है इसीलिए वह आपके अच्छे दिन अवश्य लेकर आएंगे। अगर आपका दिमाग पॉजिटिव रहेगा और बिना किसी आलस्य के आप सारे काम अच्छे से कर लेंगे तो आपके अच्छे दिन बहुत ही जल्द आ जाएंगे।
कुंभ राशि की परेशानियों के उपाय | Kumbh rashi ki pareshani ke upay
कुंभ राशि की परेशानियों के उपाय निम्न प्रकार के है जो हमने आपको निचे दे दिए है अगर आप इनको पढ़ते है तो आपकी परेशानी का इलाज मिल जायेगा .
1. यह उपाय आर्थिक परेशानियों को करेगा दूर
अगर कोई जातक अपनी आर्थिक परेशानियों से परेशान है और वह जातक कुंभ राशि वाला है तो उस जातक को किसी मंदिर परिसर में केले का पेड़ लगाना चाहिए और उसकी अच्छे से देखभाल करनी चाहिए लेकिन उसे एक बात का ख्याल रखना है कि उस वृक्ष का फल उसे नहीं खाना है अगर वह जातक इस उपाय को करता है तो उसकी आर्थिक परेशानियां दूर हो जाती हैं साथ ही उसे धन मार्ग में आ रही बाधाएं भी दूर हो जाती हैं।
2. मान-सम्मान प्राप्ति के लिए करें यह उपाय
वैसे तो हर एक व्यक्ति अपने जीवन में मान सम्मान चाहता है और कई व्यक्तियों को तो मैंने अपने मान सम्मान के लिए लड़ते भी देखा है अगर कुंभ राशि वाले जातक अपने मान-सम्मान की वृद्धि करना चाहते हैं तो उसके लिए उन्हें प्रतिदिन भोजन से पहले गौग्रास निकालना चाहिए जब भी आप सुबह भोजन बनाते हैं भोजन बनाते समय आपको सबसे पहली रोटी गाय को निकालने से व्यक्ति के जीवन में मान-सम्मान की प्राप्ति होती है।
3. घरेलू क्लेश को दूर करने के लिए करें यह उपाय
अगर आपके घर में गृह क्लेश है और पारिवारिक क्लेश है या फिर आपके परिवार में प्रॉपर्टी या किसी अन्य चीज के कारण वाद विवाद होता रहता है तो उसे दूर करने के लिए ज्योतिष शास्त्र में कैसा उपाय बताया गया है जिसकी मदद से आप इन चीजों को दूर कर सकते हैं इसे करने के लिए आपको गुरुवार के दिन पीले चंदन का तिलक लगाना है और अगर आप किसी मंदिर के सामने से गुजर रहे हैं तो सिर झुका कर मंदिर में प्रणाम करना है पर आप ऐसा करते हैं तो आपके परिवार में क्लेश दूर हो जाता है।
4. इस उपाय से प्रेम जीवन की परेशानियां होंगी दूर
अगर आपके प्रेम जीवन की परेशानी हो गई है या फिर किसी बात को लेकर मनमुटाव चल रहा है तो उस चीज को दूर करने के लिए आप तो एक बहुत ही सरल उपाय कर सकते हैं.
इसके लिए आपको बुधवार के दिन बागवानी करनी चाहिए बुधवार के दिन आपको कोई एक नया पौधा लगाना चाहिए और उस पौधे की सेवा एक बच्चे की तरह करनी चाहिए अगर आप इस उपाय को करते हैं तो आपकी परेशानी दूर हो जाती है।
4. शिक्षा क्षेत्र में कामयाबी के लिए करें यह उपाय
अगर आपकी परेशानी शिक्षा के क्षेत्र में है अगर आप शिक्षा के क्षेत्र में कामयाबी हासिल नहीं कर पा रहे हैं तो आपको इसके लिए शनि ग्रह से जुड़े हुए उपाय करने होंगे शनिवार के दिन लोहे के पात्र में सरसों का तेल भर के अपनी प्रतिमा को दिखाना है और उस तेल को दान कर देना है अगर आप यह उपाय करते हैं तो आपको इससे लाभ अवश्य प्राप्त होता है।
5. कुंभ राशि वाले धारण करें ये चीजें
अगर कुंभ राशि वाले व्यक्ति इस चीज को धारण करें तो उनको भी लाभ प्राप्त होता है कुंभ राशि का स्वामी शनि ग्रह माना जाता है कुंभ राशि वाले जातक को शनि की शांति के लिए निर्मल रत्न और सात मुखी रुद्राक्ष और धतूरे की जड़ को धारण करना चाहिए अगर कुंभ राशि वाला व्यक्ति या उपाय करता है तो उसे शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
FAQ : कुंभ राशि के अच्छे दिन कब आएंगे
कुंभ राशि के देवता कौन है?
कुंभ राशि के दुश्मन कौन है?
कुंभ राशि का जीवनसाथी कौन है?
निष्कर्ष
जैसा कि आज हमने आप लोगों को इस लेख के माध्यम से बताया की कुंभ राशि की कमजोरी कुंभ राशि के अच्छे दिन कब आएंगे इसके साथ साथ हम ने यह भी बताया कि कुंभ राशि वालों की परेशानी के उपाय क्या है अगर आपने हमारे इस लेख को अच्छे से बड़ा है.
तो आपको कुंभ राशि की कमजोरी और कुंभ राशि के अच्छे दिन कब आएंगे इसके बारे में पता चल गया होगा तो हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आपके लिए कहीं ना कहीं उपयोगी साबित जरूर हुई होगी।