Gf / ladki reply na de to kya kare tips ! अगर आपकी कोई गर्लफ्रेंड है, जिससे आपकी चैटिंग होती है या फिर कोई भी ऐसी लड़की है जिससे आपकी व्हाट्सएप पर बात होती है या फिर किसी भी अन्य तरीके से बात होती है, परंतु वह आपको रिप्लाई नहीं करती है, तो आपको हमारा यह आर्टिकल पूरा अवश्य पढ़ना चाहिए, क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपकी इस समस्या का समाधान करने के लिए कुछ अच्छे टिप्स आपके साथ शेयर करने वाले हैं| ladki block kar de to kya kare ? ladki reply kyu nhi deti hai ? gf replay na de to kya kare ?
अगर आप एक लड़के हैं, तो हो सकता है कि, आपकी कोई गर्लफ्रेंड girl friend हो या फिर आपकी कोई अच्छी लड़की girl के साथ फ्रेंडशिप friendship हो और जब कभी आप अपनी गर्लफ्रेंड girlfriend या फिर किसी भी लड़की को मैसेज massage भेजते हैं, तो वह लड़की या फिर आपकी गर्लफ्रेंड आपके मैसेज का रिप्लाई नहीं करती है और ऐसी अवस्था में आपको चिंता होने लगती है|
आप यह सोचने लगते हैं कि, क्या बात है कि यह लड़की आज मेरे मैसेज का रिप्लाई reply नहीं कर रही है और अगर वह लड़की आपकी गर्लफ्रेंड है, तो आपकी चिंता और भी ज्यादा बढ़ जाती है और आपको यह समझ में ही नहीं आता है कि, वह ऐसा क्यों कर रही है और वह मेरे मैसेज का रिप्लाई क्यों नहीं दे रही है|
वैसे देखा जाए, तो इसके कई कारण हो सकते हैं और इसीलिए आपकी इस समस्या का समाधान करने के लिए आज हम आपके साथ कुछ खास बातें शेयर करने वाले हैं, तो चलिए जानते हैं कि जब गर्लफ्रेंड मैसेज का रिप्लाई ना करे तो क्या करना चाहिए|
1. लड़की आपसे नाराज हो सकती है : The girl may be angry with you
ऐसा हो सकता है कि, आपने बात ही बात में अपनी गर्लफ्रेंड को कुछ ऐसी बातें बोल दी हो, जिसे सुनकर उसे अच्छा ना लगा हो और वह आपसे बहुत ज्यादा नाराज हो गई हो और इसी के कारण वह आपके मैसेज करने पर भी आपके मैसेज का रिप्लाई ना दे रही हो|
ऐसे में आपको सबसे पहले करना यह चाहिए कि, आपको उस लड़की को सॉरी बोलना चाहिए|इसके लिए आप चाहे तो उसके मैसेज बॉक्स में आई एम सॉरी प्लीज वाला मैसेज लिख कर भेज सकते हैं और अगर आपकी गर्लफ्रेंड फिर भी नहीं मानती है, तो आप दोबारा से आई एम रियली सॉरी वाला मैसेज भेज सकते हैं|
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, लड़कियों को मनाना कोई आसान बात नहीं है, परंतु फिर भी आप कोशिश करते हैं, तो निश्चित तौर पर एक ना एक बार उनके मन में भी यह बात अवश्य आएगी कि चलो कम से कम यह लड़का अपनी गलती तो मान रहा है और इस प्रकार वह आपको माफ कर देंगी|
2. आपका उसके मैसेज का रिप्लाई ना देना : you Do not reply to his message
यह तो वही बात हो गई कि जैसे को तैसा और लड़कियां इस प्रकार का उपाय करने में ज्यादा ही तेज होती है|
ऐसा हो सकता है कि, जब आपकी गर्लफ्रेंड आपको मैसेज करती होगी, तो आप खुद ही उसके मैसेज का रिप्लाई नहीं देते होंगे, जिसके कारण आपकी गर्लफ्रेंड आपको सबक सिखाने के लिए आपके मैसेज का रिप्लाई देना बंद कर दी होगी|
लड़कियां सोचती बहुत ज्यादा है और वह बहुत जल्दी उदास और नाराज भी हो जाती है, इसीलिए अगर आपको इस समस्या से बचना है, तो आपको उनके मैसेज को कभी भी इग्नोर नहीं करना चाहिए और वह आपको जब भी फेसबुक या व्हाट्सएप पर कोई भी मैसेज भेजती है, तो आपको समय मिलने पर उसका रिप्लाई अवश्य करना चाहिए,ताकि आप अन्य किसी भी प्रकार की समस्या से बच सकें|
3. उसको विश नहीं करना : You Don’t wish him
आप यह बात तो अच्छे से जानते होंगे कि, लड़कियां girls जिस लड़के को अच्छा मानती है या फिर वह जिस लड़के boys से प्यार करती है, उसे रोजाना सुबह गुड मॉर्निंग और रात को गुड नाइट का मैसेज massage भेजती है, इसीलिए अगर आपकी कोई गर्लफ्रेंड है तो आपने भी इस बात को महसूस किया होगा की लड़कियां रोजाना अपने बॉयफ्रेंड को गुड नाईट और गुड मॉर्निंग का SMS अवश्य भेजती है|
परंतु आजकल के जितने भी लड़के और बॉयफ्रेंड है, वह अपनी गर्लफ्रेंड के मैसेज को इग्नोर करते हैं और उनके मैसेज का कोई भी रिप्लाई नहीं करते हैं|ऐसे में होता यह है कि, जब लड़की आपको दिल से गुड नाइट या फिर गुड मॉर्निंग का मैसेज भेजती है और आप उसके मैसेज message का रिप्लाई reply नहीं करते हैं, तो उसे बहुत ही ज्यादा बुरा लगता है|
लड़कियों को यह लगता है कि, अब आपका उनमें इंटरेस्ट interest नहीं है और इसीलिए आप उनके मैसेज का रिप्लाई नहीं दे रहे हैं और अगर आप काफी लंबे समय तक ऐसा करते हैं, तो लड़कियां girls खुद भी आपको गुड नाइट या फिर गुड मॉर्निंग का एसएमएस भेजना बंद कर देती है और वह आपके मैसेज भेजने पर भी आपको कोई रिप्लाई नहीं करती है|
इसीलिए वह जब भी आपको कोई SMS करें तो आपको उनका रिप्लाई देने का प्रयास करना चाहिए|
4. लड़की को फोन कॉल करें : call the Girl
अगर आपने उन्हें कई मैसेज कर लिए हैं, परंतु फिर भी वह आपके मैसेज का कोई भी रिप्लाई नहीं दे रही है, तो आपको उन्हें एक बार कॉल करने की कोशिश करनी चाहिए और अगर वह कॉल उठाती है, तो उनसे ऐसा करने के पीछे की वजह जानने का प्रयास करना चाहिए|
यह तरीका इसलिए भी अच्छा है, क्योंकि मैसेज भेजने पर आपको यह पता ही नहीं रहेगा कि, उस समय लड़की का मूड कैसा है और वह आपसे क्यों नाराज है, परंतु कॉल करने पर आप यह आसानी से जान जाएंगे कि, वह आपसे नाराज है कि नहीं|
अगर वह आपका फोन उठा लेती है, तो आपको उनकी आवाज से ही बड़ी आसानी से यह पता चल जाएगा कि, वह आपसे नाराज है या नहीं और अगर वह आपसे नाराज है, तो आपको उनसे फोन कॉल पर माफी मांगनी चाहिए और दोबारा से ऐसा नहीं होगा, ऐसा कहना चाहिए| ऐसा करने पर निश्चित ही लड़की आपको माफ कर देगी|
5. लड़की से मिलकर बात करें : Meet and talk to the girl
अगर लड़की आपका फोन भी नहीं उठा रही है ना ही वह आपके मैसेज का रिप्लाई दे रही है, तो आपको उनसे मुलाकात करके आमने सामने बात करने की कोशिश करनी चाहिए और अगर आपकी किसी गलती के कारण आपकी गर्लफ्रेंड या फिर लड़की नाराज हो गई है, तो आपको उनसे माफी मांगनी चाहिए और उन्हें सॉरी भी बोलना चाहिए|
आपको बता दें कि, यह तरीका भी बहुत अच्छा है किसी भी प्रॉब्लम को सॉल्व करने का, क्योंकि जब लड़की आपके मैसेज या फिर आपके फोन कॉल का जवाब ना दे तो आपको इसी तरीके को आजमाना चाहिए|
हालांकि हम आपको बता दें कि, लड़कियां अगर नाराज होती है और कोई उन्हें मनाने का प्रयास करता है, तो पहले तो वह थोड़े नखरे दिखाती हैं परंतु धीरे-धीरे वह मान जाती है|