Lal kitab ke totke ? वशीकरण की दुनिया में लाल किताब बहुत ही मशहूर किताब है जिसमें हजारों प्रकार के वशीकरण के टोने टोटके मंत्र तंत्र दिए गए हैं जिनको अपनाकर लोग किसी को भी वश में कर सकते हैं.
अगर आपके भी किसी प्रकार के कार्य असफल होते जा रहे हैं और उन्हें सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो लाल किताब के टोटके अपनाकर हर बिगड़े काम बना सकते हैं।
लाल किताब एक ऐसी किताब है जिसमें केवल वशीकरण तंत्र मंत्र और वास्तु शास्त्र समुद्र विज्ञान जैसे क्षेत्रों के विषय में बताया गया है इसने ऐसे-ऐसे उपाय हैं जिससे व्यक्ति अपने हर प्रकार के संकट दूर करके सुख शांति से रह सकता है।
व्यक्ति को आर्थिक शारीरिक या मानसिक अथवा अन्य किसी भी प्रकार की समस्या यदि है तो वह लाल किताब के टोटके अपनाकर जीवन में सभी प्रकार के समस्याओं का समाधान कर सकता है।
आइए हम कुछ Lal kitab ke totke बता रहे हैं जिनसे आपकी बिगड़े काम बनते जाएंगे।
- 1. धन संबंधी लाल किताब के टोटके | Lal kitab ke totke for money
- 1.1. 1. नाक और कान छिदवाने का टोटका
- 1.2. 2. आंखों का टोटका
- 1.3. 3. चांदी की डिब्बी का टोटका
- 1.4. 4. पत्थर की घट्टी का टोटका
- 1.5. 5. शहद का टोटका
- 1.6. 6. गुड़ का टोटका
- 1.7. 7. रोटी का टुकड़ा का टोटका
- 1.8. 9. अन्न दान के टोटके
- 2. स्वास्थ्य संबंधी लाल किताब के टोटके | Lal kitab ke totke for health
- 2.1. 1. पशु पक्षियों को रोटी खिलाएं
- 2.2. 2. तांबे के लोटे में जल रखें
- 2.3. 3. नारियल का टोटका
- 2.4. 4. छाया दान का टोटका
- 3. राहु केतु आदि ग्रह का टोटका | Lal kitab ke totke for rahu ketu
- 3.1. 1. hanuman चालीसा का पाठ करे
- 3.2. 2. कम्बल दान करें
धन संबंधी लाल किताब के टोटके | Lal kitab ke totke for money
दोस्तों यदि आप धन संबंधी किसी समस्या से परेशान हैं तो इसके लिए लाल किताब के अंतर्गत सभी प्रकार के टोटके दिए गए हैं जो इस प्रकार से हैं.
1. नाक और कान छिदवाने का टोटका
यदि आप धन संबंधी समस्या से परेशान हैं तो नाक और कान किसी गुरुवार के दिन छिदवाएँ।
नाक और कान छिदवाने के लिए नाक को चांदी के तार से और कानों को सोने के तार किसके द्वारा होता है तथा 43 दिन तक नाक और कान में इसी तार को पहने रहना होता है। इस प्रकार से नाक और कान के टोटके करने से किसी भी लड़की को नाक और कान के छिदवाने पर कष्ट नहीं होगा.
2. आंखों का टोटका
आंखों की खूबसूरती के लिए Lal kitab ka totke बताया गया है कि घर में काला और सफेद खड़ा सूरमा हमेशा रखें और आंखों में लगाएं.
घर में नकारात्मक ऊर्जा के लिए 5 ग्राम सुरमा घर में गाड़ देने से भी घर परिवार में खुशहाली रहती है.
- अपना लक कैसे बनाएं ? किस्मत ठीक करने के उपाय 16 jabardast tarike
- टोना टोटका काला-जादू और वशीकरण दूर करने के सफल उपाय How to Successfully remove black magic in hindi
3. चांदी की डिब्बी का टोटका
यदि आप अपने घर में चांदी की डिबिया किसी भी प्रकार की खुशी के लिए रखते हैं तो चांदी की डिबिया हमेशा घर की तिजोरी अलमारी में पानी से भर कर रखने से आपको कभी किसी प्रकार का नुकसान नहीं होगा Lal kitab ke totke.
- यदि पानी दिव्या में सूख जाए तो अगले दिन उन्हें नया पानी भर दे इससे आपको जिस कार्य की सिद्धि के लिए चांदी की डिब्बी रखते हुए कार्य में सफल रहेगा.
- घर में सभी प्रकार की सुविधाओं से परिपूर्ण रहने के लिए घर में चांदी का छोटा सा हाथी रखना शुभ होता है.
- चांदी धातु चंद्रमा से संबंधित होती है इसीलिए इस धातु से बनी सभी प्रकार की वस्तुएं सुख-समृद्धि धन-संपत्ति को हमेशा वृद्धि करती हैं.
- धन वैभव की समृद्धि हेतु चांदी का टुकड़ा घर में रखने से उसका भी कोई कमी नहीं होती है.
4. पत्थर की घट्टी का टोटका
Lal kitab ke totke के अनुसार बताया जाता है कि घर में पत्थर की छोटी सी घट्टी रखने से घर परिवार में किसी भी प्रकार की कोई हानि नहीं होती है.
5. शहद का टोटका
लाल किताब में शहद के लिए भी कई प्रकार के टोटके बताए गए हैं इसीलिए घर में शहद होना अनिवार्य है और हमेशा जिस बर्तन में रखा जाता है उसे कहीं उचित स्थान पर रखें.
शहद जैसी चीज का प्रयोग वशीकरण में किया जाता है और स्वास्थ्य की दृष्टि से भी शायद बहुत अच्छा होता है इसके शारीरिक लाभ बहुत ही चमत्कारी होते हैं.
6. गुड़ का टोटका
गुड़ भी स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत अच्छा माना जाता है इसीलिए Lal kitab ke totke के अनुसार घर में देसी गुड़ रखने से आपको विभिन्न प्रकार से लाभ होंगे और यदि उसे समय-समय पर खाया जाता है तो यह सबसे शुभ होता है.
7. रोटी का टुकड़ा का टोटका
कहा जाता है कि घर में बनने वाली पहली और आखिरी रोटी यदि किसी कुत्ते को खिलाई जाती है तो घर में विभिन्न प्रकार की नकारात्मक शक्तियों का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है और घर में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी नहीं रहती हैं.
इसके अलावा रोटी के टुकड़ों को यदि प्रतिदिन कुत्ते को खिलाया जाता है अथवा गाय को खिलाया जाता है तो धन संबंधी समस्याएं भी समाप्त हो जाती हैं.
9. अन्न दान के टोटके
धन-धान्य से संपन्न रहने के लिए यदि व्यक्त धन के साथ-साथ अन्य दान करता है तो जीवन में हमेशा सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ता है.
अन्न दान के अंतर्गत व्यक्ति को चाहिए कि चींटी, पक्षी, गाय, कुत्ता, कौवा, कछुआ, मछली, वृद्ध, अनाथ, कन्या, अशक्त मानव आदि को अन्य दिया जाता है तो व्यक्ति के जीवन में किसी प्रकार की समस्याएं नहीं आती हैं.
स्वास्थ्य संबंधी लाल किताब के टोटके | Lal kitab ke totke for health
दोस्तों अक्सर घर में कोई ना कोई बीमार रहता है परंतु दवाओं से ठीक हो जाता है लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि व्यक्ति ठीक ही नहीं होता और वर्षों तक बीमार रहता है. ऐसे में Lal kitab ke totke के अंतर्गत स्वास्थ्य से संबंधित बहुत से टोटके दिए गए हैं जो इस प्रकार से हैं.
1. पशु पक्षियों को रोटी खिलाएं
अगर आपके घर में कोई व्यक्ति ही बीमार रहता है और ठीक नहीं हो रहा है तो इसके लिए आपको घर में बनने वाली पहली और आखिरी रोटी किसी पशु जैसे कुत्ता बिल्ली गाय कौवा आदि को खिला दें।
पशु पक्षियों को रोटी खिलाने से स्वास्थ्य के साथ-साथ धन संबंधी भी समस्याएं समाप्त हो जाती हैं और व्यक्ति खुशहाल रहता है.
- घर से ये 5 टूटी चीजें बिलकुल नहीं रखे नही तो आएगी बर्बादी ! Remove 5 broken things from the house, otherwise, you will be ruined!
- घर पर प्रेत का साया या प्रेत बाधा कैसे जाने ? How to know that there is a ghost in the house?
2. तांबे के लोटे में जल रखें
यदि घर में किसी भी व्यक्ति को ब्लड प्रेशर से संबंधित समस्या है तो उसको ठीक करने के लिए एक तांबे के लोटे में शाम को सोते समय जल रखें।
सुबह होने पर इस पानी को किसी बबूल या पीपल के पेड़ पर डाल दें अथवा घर के बाहर फेंक आए ऐसा 43 दिन करने से ब्लड प्रेशर जैसी समस्या समाप्त होती है।
3. नारियल का टोटका
यदि किसी भी व्यक्ति का स्वास्थ्य अक्सर गड़बड़ रहता है तो वह एक पानी वाला नारियल लेकर अपने ऊपर 21 बार बार करके किसी मंदिर के पास जाकर जला दें ऐसा 5 शनिवार लगातार करने से स्वास्थ्य में सुधार हो जाएगा।
4. छाया दान का टोटका
स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के निदान के लिए किसी कटोरी में तेल भरकर उसने अपना मुंह करके छाया को देखें और वह तेल किसी को दान कर दिया था शनि मंदिर में जा कर रख दे.
राहु केतु आदि ग्रह का टोटका | Lal kitab ke totke for rahu ketu
अगर जीवन में राहू की दशा खराब चल रही है तो Lal kitab ke totke के अनुसार निम्न टोटके करे.
1. hanuman चालीसा का पाठ करे
राहु केतु तथा अन्य ग्रहों की ग्रह दशा यदि खराब चल रही है तो इसके समाधान के लिए प्रतिदिन हनुमान चालीसा का संध्या के समय पाठ करें इससे भूत प्रेत ग्रहों की दशा सभी शांत हो जाती है।
2. कम्बल दान करें
Lal kitab ke totke किसी भी प्रकार का संकट को टालना है तो उसके लिए अपने ऊपर से सफेद और काले रंग का कंबल 21 बार अपने ऊपर वार कर किसी गरीब को दान करते ऐसा करने से हर प्रकार का संकट बन जाता है.