Baithak rum ka vastu shastra kya hai? बैठक रूम का वास्तु शास्त्र किसे कहते है? बैठक रूम (living room) को स्वागत का ड्राइंग रूम Drawing room या लिविंग रूम living room कहते हैं। जबकि जहां मेहमान को ठहराया जाता है । उसे अतिथि कक्ष या गेस्ट रूम (Guest room) कहा जाता है। हमारे बैठक रूम से ही हमारी पहचान बनती है। ड्राइंग रूम का अर्थ? लिविंग रूम का मतलब क्या है? Living room ka vastu? living room furniture as per vastu?
बैठक रूम living room हमारी हैसियत व्यक्तित्व और विचारों idea को प्रदर्शित करता है। बैठक रूम (living room) परिवारों (family) के लिए एकजुट होने का स्थान है। जहां वे दिन भर की थकान के बाद कुछ समय एक साथ बिताना पसंद करते हैं । यहीं बैठ कर भी वार्ता और गपशप करते हैं। जब कोई मेहमान आता है तो उसको इसी रूम में बैठाया जाता है। बैठक रूम क्या है?
बैठक रूम (living room) वास्तु के अनुसार होने से कई तरह की परेशानियों से बचा जा सकता है । बैठक रूम कैसा होना चाहिए वहां हमारे और मेहमानों (guest) के बैठने का स्थान कहां होना चाहिए।
लिविंग रूम का वास्तु कैसे होना चाहिए ? Vastu of living room
लिविंग रूम मकान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है । यह वह हिस्सा है होता है जिसमें गृह स्वामी का वैभव सुरुचि संपन्नता और मानसिकता प्रदर्शित होती है ।
लिविंग रूम की अच्छी तरीके से की गई सजावट के साथ न केवल वास्तु और फेंगशुई के अनुसार की गई साज सज्जा न केवल कमरे की खूबसूरती को बढ़ाती है। बल्कि सुख समृद्धि व खुशहाली भी लाती है। लिविंग रूम के वास्तु से संबंधित कुछ तथ्य –
लिविंग रूम उत्तर पूर्व पश्चिम या उत्तर पश्चिम में बनाना चाहिए।
2. वास्तु के अनुसार इसे शुभ माना जाता है अन्य कमरों की तुलना में लिविंग रूम बड़ा होना चाहिए।
3. लिविंग रूम में फर्नीचर इस तरह से रखें कि आने जाने में किसी तरह की परेशानी ना हो।
4. बीम के नीचे सोफे या कुर्सी ना रखें ।
5. लिविंग रूम का उत्तर पूर्व अन्य धरातल से नीचा होना चाहिए ।
- पूजा घर या मंदिर वास्तु शास्त्र के अनुसार किस दिशा में होना चाहिए ? Best direction home temple by Vastu Shastra
- सही दिशा- वास्तु शास्त्र से घर में शौचालय Toilet कहां पर बनवाये ? Right Direction of toilet in the house from Vastu Shastra
6. इस रूम में पूर्व में अधिकतम खिड़की होनी चाहिए ।
7. दक्षिण और पश्चिम भाग कुछ ऊंचा होना चाहिए, तथा बहुत ज्यादा सुसज्जित होना चाहिए ।
8. टीवी म्यूजिक आदि मनोरंजन वाले उपकरण इसी दिशा में रखें।
9. अपने पूर्वजों की फोटो व उनकी निशानियां को व्यवस्थित ढंग से लगाएं जिससे अतिथियों पर गलत असर न पड़े।
10. बैठने का अरेंजमेंट इस तरह से होना चाहिए कि घर का मुखिया पूर्व या उत्तर मुखी हो ।
11. सीलिंग के बीचोंबीच एक झूमर ना हो कर दो झूमर इस तरह से लगाएं कि बीच की जगह खाली हो ।
12.- मेहमानों के बैठने का अरेंजमेंट दक्षिण व पश्चिम मुखी हो ।
13. लिविंग रूम में फूलों की सजावट का खास महत्व है यहां पर रंग बिरंगे फूलों से भरा वास खूबसूरत तरीके से सजा होना चाहिए।
14. आर्टिफिशियल फूलों की जगह रियल फूलों का इस्तेमाल सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाता है।
15. मेन एंट्रेंस पर मांगलिक तोरण जरूर लगा होना चाहिए ।
16. कमरे के उत्तर पूर्व उत्तर पूर्व में कोई वाटर बॉडी रखना वास्तु के अनुसार शुभ होता है।
17- सेहत धन वैभव के अनुसार भी अच्छा रहता है।
यह भी पढ़े :
- मंत्र क्या है ? मंत्र साधना के लिए सही समय, आसन और माला कौन सी है ? मंत्र जाप और साधना कैसे करे ? What is the mantra sadhna and how to do it in hindi ?
- मोटापा कैसे कम करें ? वजह/उपाय और शरीर की चर्बी कम करने के Top 18 घरेलू नुस्खे और उपाय How to reduce obesity tips Hindi?
18- लिविंग रूम के लिए वर्गाकार आयताकार स्वरूप ज्यादा अच्छा माना जाता है इससे पॉजिटिव एनर्जी मिलती है ।
19- यदि कमरे की डिजाइनिंग ना हो तो कमरे में कोई पौधा लगाना शुभ माना जाता है।
20- जमीन पर सजाए हुए खूबसूरत कारपेट देखने में अच्छे लगते हैं और मेहमानों को भी आकर्षित करते हैं।
21- लिविंग रूम में शोपीस पर्दे आदि सलीके से लगाएं।
22- दीवारों में लाइट कलर्स यूज़ करें।
23- दीवारों का कलर छत के कलर से अलग हो।
24- कमरे में युद्ध ,क्रोधित हाव-भाव , मौत वाली फोटो, पेंटिंग या तस्वीर ना लगाएं।
25- इस कमरे को साफ रखें साथ ही नेचुरल लाइट और आने की पूरी व्यवस्था हो |
26-इसकी छत ना तो बहुत ऊंची हो और ना बहुत नीचे क्योंकि ऊंचाई से असुरक्षा का एहसास होता है जबकि छत के नीचे होने से दबाव
महसूस होता है ।
27- एयर के लिए लिविंग रूम में कम से कम दो खिड़कियां जरूर हो।
28- लिविंग रूम को डायनिंग रूम किचन के साथ नहीं होना चाहिए।
29- सोफा सेट दक्षिण-पश्चिम हिस्से की दीवार के पास रखें ।
30-फिश एक्वेरियम या फाउंटेन को उत्तरी कोने में रखें ।
31-लिविंग रूम में अट्रैक्टिव बनाने के लिए लाइट कलर की दीवारों पर डार्क कलर की फोटो लगाएं।
32- अगर कमरे में फायरप्लेस बनाना चाहते हैं तो उसे दक्षिण पूर्व या उत्तर पश्चिमी हिस्से पर बनाएं।
बैठक रूम में चित्र कौन से लगाये ? Living room pictures
- बैठक रूम में कभी भी नकारात्मक चित्र ना लगाएं जैसे ताजमहल महाभारत या किसी कांटेदार पौधे का चित्र जंगली जानवर, रोते हुए बच्चे ,नंगे बच्चे, युद्ध के दृश्य भगवान व पेड़ के चित्र भी ना लगाएं ।
- बैठक रूम में हंस की बड़ी सी तस्वीर लगाई जिससे की अपार धन संपत्ति की प्राप्ति की सम्भावनाएं बढ़े।
- इसके अलावा कहीं किसी कोने में धन के ढेर का एक छोटा सा चित्र भी लगा सकते हैं।
- गृह कलह व वैचारिक मतभेद से बचने के लिए हंसते मुस्कुराते संयुक्त परिवार का चित्र लगाएं यदि आप दूसरों के चित्र ना लगाना चाहे तो खुद के ही परिवार के सदस्यों का प्रसन्नचित मुद्रा में दक्षिण पश्चिम दिशा के कोने में एक तस्वीर लगाएं।
- समुद्र किनारे दौड़ते हुए सात घोड़ों की तस्वीर लगाने के लिए पूर्व दिशा को शुभ माना गया है। यह तस्वीर किसी वास्तुशास्त्री से पूछ कर ही लगाएं।
- घोड़ों की तस्वीर ना लगाना चाहे तो आप तैरती हुई मछलियों के चित्र भी लगा सकते हैं| बैठक रूम में घर के मुखिया की सीट के पीछे पहाड़ या उड़ते हुए पक्षी का चित्र लगा हो। ऐसी तस्वीरों से आत्मविश्वास और मनोबल बढ़ता है।
- पूर्वी दीवार को उगते हुए सूरज फलों और फूलों के कुछ चित्रों द्वारा सजाया जा सकता है।
- यदि देवता के चित्र रखना ही चाहते हैं तो पूर्वोत्तर दिशा सर्वोत्तम है।