लोना चमारी कौन थी ? लोना चमारी की सिद्धि कैसे करें ? Lona chamari mantra and sadhana vidhi

❤ इसे और लोगो (मित्रो/परिवार) के साथ शेयर करे जिससे वह भी जान सके और इसका लाभ पाए ❤

Lona chamari kaun thi lona chamari ka shabar mantra kya hai?  हमारा भारत देश एक बहुत ही प्राचीन देश है और हमारे भारत देश में विभिन्न धर्म और मजहब के लोग निवास करते हैं| हम सभी मानव का निर्माण भगवान ने ही किया है और भगवान ने हमारे अलावा भी अन्य कई वस्तुओं का निर्माण इस धरती पर किया है| हमारे भारत देश में सबसे अधिक आबादी हिंदू धर्म की है और हिंदू धर्म की ऐसी कई शाखाएं हैं जो वर्तमान में अस्तित्व में है|

हिंदू धर्म ने दुनिया को ऐसी कई सौगातें दी हैं, जिनके लिए दुनिया को हिंदू धर्म का आभार मानना चाहिए| उसी में से एक चीज है तंत्र मंत्र की| हिंदू धर्म ने ही दुनिया को तंत्र-मंत्र का उपहार दिया है| अगर हम यह कहें कि तंत्र मंत्र हिंदू धर्म की ही देन है तो इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी|

हिंदू धर्म में ऐसे कई तांत्रिक क्रियाओं का उल्लेख किया गया है, जिसका इस्तेमाल करके असंभव से असंभव काम को भी किया जा सकता है| जैसे कि किसी की मृत्यु करवाई जा सकती है, किसी को तकलीफ पहुंचाई जा सकती है, किसी दो लोगों के बीच झगड़ा करना जा सकता है|

हिंदू धर्म में ऐसी कई विद्याओं का उल्लेख किया गया है, जिसका इस्तेमाल तांत्रिक लोग कर के बड़े-बड़े कामों को अंजाम देते हैं| अगर आप भी तंत्र-मंत्र के क्षेत्र में हैं या फिर आप इसके बारे में इंटरनेट पर कुछ ना कुछ सर्च करते रहते हैं तो आपने लोना चमारी का नाम अवश्य सुना होगा परंतु| लोना चमारी सिद्ध कैसे करें ? lona chamari shabar mantra sadhana kya hai? लोना चमारी कौन थी ?

लोना चमारी कौन है?, लोना चमारी को कैसे सिद्ध करें?, शाबर मंत्र कैसे सिद्ध किया जाता है?, शाबर मंत्र क्या है बताएं?, मंगला चमारी साधना, लोना चमारी, लोना चमारी का बीज मंत्र, लोना चमारी रक्षा मंत्र, लोना चमारी का मंदिर, लोना चमारी जादूगरनी, लोना चमारी वशीकरण मंत्र, लोना चमारी के मंत्र, लोना चमारी साधना मंत्र, लोना चमारी शाबर मंत्र, lona chamari, , lona chamari ka mantra, lona chamari shabar mantra, lona chamari kaun thi, lona chamari photo, lona chamari mantra, lona chamari ke mantra, lona chamari ka vashikaran mantra, lona chamari ki kahani, lona chamari ka, lona chamari ka itihaas, lona chamari ka sabar mantra, lona chamari ka mantra bataen, kamakhya lona chamari, lona chamari book, lona chamari mantra book, lona chamari ke bare mein, lona chamari chalisa, lona chamari devi, lona chamari ki duhai, lona chamari ke sabar mantra, lona chamari ke bare mein batao, lona chamari ke totke, lona chamari ke vashikaran mantra, ,

आप शायद ही इसके बारे में जानते होंगे कि आखिर लोना चमारी कौन होती है और मंत्रों में इसकी दुहाई क्यों दी जाती है| अगर आप नहीं जानते तो बिल्कुल भी चिंता ना करें क्योंकि आज हम आपको इसके बारे में बताने वाले हैं, चलिए जानते हैं लोना चमारी कौन थी?

लोना चमारी की साधना बहुत जल्दी फल देती है और जो आदमी इस साधना को सिद्ध कर लेता है वह फिर भूत प्रेत से छुटकारा, डाकिनी शाकिनी से मुक्ति, इस प्रकार के कामों को बड़ी ही आसानी से कर लेता है|साबर मंत्रों में भी लोना चमारी की दुहाई अक्सर दी जाती है और ऐसी मान्यता है कि साबर मंत्र को सिद्ध करते समय लोना चमारी की दुहाई देने से मंत्र बहुत जल्दी सिद्ध हो जाते हैं|

लोना चमारी कौन थी ? Who Is Lona Chamari in Hindi

विद्वान लोगों के अनुसार लोना चमारी विभिन्न प्रकार की होती है एक लोना चमारी पंजाब के अमृतसर शहर के चमार गांव की रहने वाली थी और वह बहुत बड़ी जादूगरनी थी और आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किसी भी साबर मंत्र को जागृत करने के लिए इस लोना चमारी की दुहाई का बड़ा महत्व बताया गया है|

वहीं दूसरी लोना चमारी उत्तर प्रदेश राज्य के सुल्तानपुर जिले की एक ठाकुर की पत्नी थी| यह भी बहुत बड़ी तांत्रिक थी इसके अलावा एक अन्य लोना चमारी राजस्थान के ददरेवा गांव की रहने वाली थी| यह गोगा जाहरवीर की माता बाछल की दासी थी और गोगा जाहरवीर इन्हें अपनी माता मानते थे| यह जाति से चमार जाति की थी, इसलिए इन्हें लोना चमारी कहा जाता था|

कहा जाता है कि अगर राजस्थान वाली लोना चमारी को सिद्ध कर लिया जाता है तो जाहरवीर बाबा भी जागृत हो जाते हैं| इस लोना चमारी की पूजा राजस्थान में होती है और इन्हें गुरु गोरखनाथ की शिष्या भी माना जाता है|

इन सबके अलावा एक और लोना चमारी कामरु कामाख्या में पूरी जाती है और इन्हें इस्माइल जोगी की शिष्य माना जाता है और लोग इन्हें लोना योगन भी कहते हैं| आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लोना चमारी के तौर पर सबसे ज्यादा पूजा और सिद्धियां कामरूप कामाख्या वाली लोना चमारी की होती है|

लोना चमारी शाबर मंत्र क्या है ? What is sabar Mantra of Lona Chamari in Hindi

जो साधक लोना चमारी को सिद्ध कर लेता है, वह फिरे भूत-प्रेत, जादू-टोना,डाकनी शाकिनी, बाधा, तांत्रिक मायाजाल, काला जादू इन सभी कामों को बड़ी ही आसानी से कर लेता है|

ॐ नमो आदेश गुरु को
लूना चमारीन  जगत की बिजुरी
मोती हेल चमके
जो “अमुक” पिंड में जान करे विजान करे
तो उस रण्डी पे फिरे
दुहाई तख़्त सुलेमान पैगंबर की
फिरे मेरी भक्ति
गुरु की शक्ति
फुरो मंत्र इश्वरोवाचा |

लोना चमारी साधना मंत्र विधि क्या है ? What is Lona chamari Mantra Sadhna Vidhi in Hindi

लोना चमारी को सिद्ध करने के लिए शाम के समय आपको पूरब दिशा की ओर अपना मुंह करके एक आसन पर बैठ जाना है और उसके बाद आपको अपने सामने सरसों के तेल का एक दीपक जलाना है और साधना के पहले दिन आपको दो लड्डू,एक मीठा पान, दो लॉन्ग, दो इलायची छोटी और सात प्रकार की मिठाई अपने सामने रखें|

और अगले दिन किसी सुनसान जगह पर जाकर इन्हें फेंक दें| इसके बाद सबसे पहले आप गुरु का पूजन करें और फिर गणेश भगवान की पूजा करें| इसके बाद आपको रक्षा मंत्र के द्वारा अपने चारों तरफ सुरक्षा घेरा बना लेना है| इसके बाद आपको ऊपर दिए गए साबर मंत्र का अपने सामर्थ्य के अनुसार जाप करना है|

आपको रोजाना एक समान मात्रा में ही मंत्रों का जाप करना है| किसी दिन ज्यादा या फिर किसी दिन कम ऐसा जाप आपको नहीं करना है, वरना आपकी साधना सफल नहीं होगी|

इस साधना को आपको लगातार 21 दिन तक करना है और 21 वे दिन फिर से साधना में आपको दो लड्डू,एक मीठा पान, दो लॉन्ग, दो इलायची छोटी और 7 प्रकार की मिठाई अपने सामने रखना है और अगले दिन किसी सुनसान जगह पर जाकर उसे फेंक देना है|

इस तरह साधक से लोना चमारी की साधना सिद्ध हो जाती है और फिर साधक अपने किसी भी काम को करवाने के लिए इस सिद्धि का इस्तेमाल कर सकता है|

लोना चमारी सिद्धि का इस्तेमाल कैसे करें ? How to Use lona Chamari Mantra and Siddhi in Hindi

जब आपको लोना चमारी सिद्धि मंत्र का इस्तेमाल करना हो तो मन ही मन सात बार लोना चमारी के मंत्र को पढ़कर उसका जाप करें और लोना चमारी से मन ही मन में अपने काम को पूरा करने की अरदास लगाएं और जब आपका काम पूरा हो जाए, तो लोना चमारी की पूजा करके आपको सात प्रकार की मिठाई किसी भी सुनसान जगह पर जाकर रख देनी है|

-: चेतावनी disclaimer :-

सभी तांत्रिक साधनाएं एवं क्रियाएँ सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से दी गई हैं, किसी के ऊपर दुरुपयोग न करें एवं साधना किसी गुरु के सानिध्य (संपर्क) में ही करे अन्यथा इसमें त्रुटि से होने वाले किसी भी नुकसान के जिम्मेदार आप स्वयं होंगे |

हमारी वेबसाइट OSir.in का उदेश्य अंधविश्वास को बढ़ावा देना नही है, किन्तु आप तक वह अमूल्य और अब तक अज्ञात जानकारी पहुचाना है, जो Magic (जादू)  या Paranormal (परालौकिक) से सम्बन्ध रखती है , इस जानकारी से होने वाले प्रभाव या दुष्प्रभाव के लिए हमारी वेबसाइट की कोई जिम्मेदारी नही होगी , कृपया-कोई भी कदम लेने से पहले अपने स्वा-विवेक का प्रयोग करे !  

❤ इसे और लोगो (मित्रो/परिवार) के साथ शेयर करे जिससे वह भी जान सके और इसका लाभ पाए ❤

Leave a Comment