Machchar bandhne ka mantra : इंडिया की बहुत बड़ी प्रॉब्लम Problem हो चुकी है मच्छर | आप कहीं लेटते हैं बैठते हैं कहीं भी आते जाते हैं हर जगह मच्छर Mosquito काटते रहते हैं ऐसे में आपको इन मच्छरों से बचने के लिए बहुत सारे उपाय बताए जाते हैं परंतु यदि आप इन सारे उपाय करने के बाद भी परेशान हैं |
आप जानते हैं क्या इन मच्छरों mosquitoes को किसी मंत्र के माध्यम से बांध दिया जाए तो आप सही जगह पर आए हैं आज हम आपको बताएंगे कि इन मच्छरों को किस मंत्र के माध्यम से बांधा जा सकता है ? अगर आपकी मच्छरों से बहुत अधिक परेशान हो चुके हैं और इस परेशानी Trouble का कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा है |
आपको सबसे पहले तो अपने घर में वास्तु देखना है कि आपका घर किस दिशा Direction की ओर बना हुआ है आपके घर के जो दरवाजा होता है वह आपके घर में बहुत सारी समस्याओं the problems को उत्पन्न करता है ऐसे में यदि आप कुछ भी करते हैं किसी मंत्र का उच्चारण करते हैं तो आप इस समस्या का समाधान नहीं कर सकते हैं |
इसके लिए आपको सबसे पहले अपने घर का वास्तु house architecture ठीक करना होगा कि आपके घर का जो दरवाजे है वह सही दिशा में होना चाहिए यदि वह गलत दिशा में है तो आप किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या का समाधान नहीं कर सकते है ।
बहुत से लोगों का यह मानना है कि मच्छरों को भगाना बहुत ही मुश्किल है उन्हें किसी भी मंत्र के माध्यम से नहीं भगाया जा सकता है परंतु आज हम उन सभी लोगों के मन में जो यह सवाल है या उनके अंदर जो यह शक है उसे दूर करने वाले हैं क्योंकि आज हम आपको बताएंगे एक ऐसा मंत्र जिसके माध्यम से कोई भी मच्छर आपके नजदीक भी नहीं आ पाएगा ।
- 1. मच्छर मारने का मंत्र क्या है ? Mosquito repellent
- 2. मच्छरों से बचने के उपाय क्या है ? Ways to avoid mosquitoes
- 3. मच्छर का जीवनकाल कितना होता है ? Mosquito life
- 4. मच्छर काट ले तो क्या करें ? What to do if a mosquito bites
- 5. क्या मच्छर यौन संबंध बनाते है ? Mosquitoes have sex
- 6. मच्छर भगाने का मंत्र क्या है ? Mosquito repellent
मच्छर मारने का मंत्र क्या है ? Mosquito repellent
अगर आप मच्छरों की समस्या से परेशान हैं और सभी उपाय करने के बाद भी आपकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है और आप चाहते हैं कि आप इन मच्छरों को जल्द से जल्द मार दें और यह दोबारा आपके घर में नजर ना आए तो उसके लिए आपको हम रास्ते बताएंगे |
इन के माध्यम से आप इन मच्छरों को बहुत ही आसानी से एक साथ खत्म कर सकते हैं आज हमारे भारत देश में शायद ही कोई ऐसा गांव या घर होगा जहां मच्छर नहीं होते हैं सभी लोग इन मच्छरों की समस्या से परेशान हैं परंतु यदि इस समस्या से छुटकारा पाना है तो उसके लिए आपको कुछ प्रयास तो करने ही होंगे |
उनमें से कुछ प्रयास आज हम आपको बता रहे हैं इन प्रयासों के माध्यम से आप अपने घरों से मच्छरों को कुछ समय के लिए भगा देंगे उसके बाद दो-तीन बार यह प्रयास आप करेंगे तो वह मच्छर हमेशा के लिए मर जाएंगे और वह कभी नहीं आएंगे । वे कुछ इस प्रकार से हैं –
1. मच्छरों को भगाने का सबसे पहला तरीका तो यह है कि आपको अपने घर में मोटी मॉर्टिन जलानी है ।
2. आपके पास जो सबसे नजदीकी कीटनाशक दवा की दुकान है वह दुकान पर जाना है और मच्छरों को मारने की एक दवा लानी है और उसका छिलका पूरे घर में करना है ।
- कैसे भी सिर दर्द को दूर करने का मंत्र / साबर मंत्र और अचूक टोटका जाने ! Headache removal mantra and totka in hindi
- मंत्र के द्वारा पथरी का इलाज कैसे करें ? पथरी गलाने के 4 आयुर्वेदिक उपाय जाने ! How to cure stone by mantra?
मच्छरों से बचने के उपाय क्या है ? Ways to avoid mosquitoes
अगर आप मच्छरों से बहुत अधिक परेशान हो चुके हैं और यह सोच रहे हैं कि इनसे बचने के लिए हम क्या करें तो उसके लिए हमें बहुत सारे उपाय बताए गए हैं परंतु उनमें से कुछ उपाय हम आज आपको बताने वाले हैं |
यदि आप इन मच्छरों से कुछ समय के लिए छुटकारा पाना चाहते हैं या जिस वक्त आपको ही कार्य कर रहे हैं उस वक्त तुम से छुटकारा पाना चाहते हैं तो उसके लिए कुछ उपाय हैं जो कि इस प्रकार हैं –
1.यदि शाम का समय है और आप किसी जगह पर बैठे हुए हैं और मच्छर बहुत परेशान कर रहे हैं तो सबसे बेहतर यह है कि आप अपने पास कोई फैन लगाएं क्योंकि पंखे की हवा या किसी भी हवा में मच्छर ज्यादा देर नहीं रुक पाते हैं ।
2.अगर रात हो चुकी है और आप सोने जा रहे हैं तो उस समय में दरिया है कि आप एक मच्छरदानी लगाएं और मच्छरदानी लगाने के बाद चुपचाप अपने बिस्तर में सो जाएं आपको बहुत अच्छी नींद आएगी और मच्छरों से भी छुटकारा मिल जाएगा ।
मच्छर का जीवनकाल कितना होता है ? Mosquito life
बहुत से लोगों के मन में यह सवाल होता है कि यह जो छोटे-छोटे मच्छर होते हैं इन का जीवनकाल कितना होता होगा यह हमारा इतना ज्यादा खून पीते हैं फिर भी यह एक हाथ मारते ही मर जाते हैं ऐसे में अगर कोई मच्छर ऐसा है जो किसी के हाथ ना लगा हो तो वह लगभग कितने दिन जीता होगा |
आपके इस सवाल का जवाब तो बहुत ही सिंपल सा है कि एक मच्छर का जीवनकाल जो होता है वह 7 दिन का होता है कोई भी मच्छर 7 दिन से ज्यादा जिंदा नहीं रहता है लेकिन अगर वही बात की जाए मच्छरों की तादाद की तो लोग देखकर हैरान है कि 7 दिन जीने वाले मच्छर अपनी इतनी अधिक तादाद कैसे बना लेते हैं कितने मरते भी हैं उसके बावजूद इतने ज्यादा मच्छर ढेरों कहां से आ जाते हैं ।
- गोपाल संतान मंत्र क्या है ? संतान गोपाल मंत्र जप विधि और लाभ Santan gopal mantra aur vidhi
- हवन के लिए 151 मंत्र जाने ! यज्ञ के सर्व देवताओं के मन्त्र और हवन विधि क्या है ? havan vidhi mantra
मच्छर काट ले तो क्या करें ? What to do if a mosquito bites
यदि आपको कोई मच्छर काट ले तो इस अवस्था में आप क्या करें क्योंकि बहुत से मच्छर खतरनाक होते हैं जो डेंगू एवं मलेरिया जैसी बीमारी है दे जाते हैं तो ऐसी अवस्था में आपको कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए |
अगर कभी आपको मच्छर काट ले तो उस अवस्था में आपको प्याज का एक टुकड़ा लेना है और उसको कटी हुई जगह पर अच्छे से रगड़ लेना है उसको रगड़ने के उपरांत आपकी और जगह जो लाल हो चुकी होगी वह इंपैक्ट नहीं होती और उसका इंफेक्शन सही हो जाएगा ।
क्या मच्छर यौन संबंध बनाते है ? Mosquitoes have sex
मच्छरों के विषय में बहुत सारी जानकारियां दी जाती है और सारी बातें फैलाई गई परंतु यदि सही तरीके से देखा जाए तो मच्छर के विषय में संपूर्ण जानकारी कहीं भी उपलब्ध नहीं है परंतु कुछ जानकारियां ऐसी हैं जिन्हें हम इस साइट के माध्यम से आप तक पहुंचाने वाले हैं |
आज का सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या मच्छर यौन संबंध बनाते हैं इस सवाल का जवाब है कि हां मच्छर यौन संबंध बनाते हैं परंतु यदि बात मच्छरों के जो नंबर बनाने की आती है तो हम यह कह सकते हैं कि बच्चा जान संबंध में आते हैं |
रंतु उनमें खास बात यह होती है कि जो मादा मच्छर होती है और अपने जीवन काल में सिर्फ एक बार ही यौन संबंध बनाते हैं और उन शुक्राणुओं को एकत्र करके जीवन भर अंडे देती रहती है ।
मच्छर भगाने का मंत्र क्या है ? Mosquito repellent
हमारे जीवन काल में बहुत सारी समस्याएं होती हैं उनमें से एक छोटी समस्या यह भी है कि मच्छरों से बहुत अधिक परेशान होते हैं यदि आप इस समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको बहुत सारे तरीके बताए गए हैं |
परंतु उनमें से कुछ ही तरीके हैं जिनके माध्यम से आप अपने समस्त समस्याओं का समाधान पा सकते हैं उनमें से कुछ तरीके यह है कि आपको रात में सोने से पहले ध्यान से मच्छरदानी लगाना आवश्यक होता है परंतु यदि आप किसी वजह से मछरदानी लगा ना भूल जाते हैं तो आप मार्टिन लगाकर भी सो सकते हैं ।
आज के समय में यदि हम मच्छरों से बचाव नहीं करते हैं तो हम वह सारी बीमारियों के शिकार हो जाते हैं जैसे डेंगू मलेरिया आज परंतु इन सभी समस्याओं से बचने के लिए वैज्ञानिकों ने एक तरीका खोज निकाला है |
उन्होंने कुछ नर मच्छरों के अंदर ऐसे शुक्राणु डाल दिये है जिनके माध्यम से वह कभी किसी मादा मच्छर को प्रेग्नेंट नहीं कर पाएंगे वह यौन संबंध तो अवश्य स्थापित करेंगे परंतु उन संबंधों के माध्यम से किसी प्रकार की कोई अंडे नहीं होंगे और सबसे खास बात यह है मादा मच्छर को इस बात की जानकारी नहीं हो पाती है कि यह क्या हो रहा है ।
-: चेतावनी disclaimer :-
सभी तांत्रिक साधनाएं एवं क्रियाएँ सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से दी गई हैं, किसी के ऊपर दुरुपयोग न करें एवं साधना किसी गुरु के सानिध्य (संपर्क) में ही करे अन्यथा इसमें त्रुटि से होने वाले किसी भी नुकसान के जिम्मेदार आप स्वयं होंगे |
हमारी वेबसाइट OSir.in का उदेश्य अंधविश्वास को बढ़ावा देना नही है, किन्तु आप तक वह अमूल्य और अब तक अज्ञात जानकारी पहुचाना है, जो Magic (जादू) या Paranormal (परालौकिक) से सम्बन्ध रखती है , इस जानकारी से होने वाले प्रभाव या दुष्प्रभाव के लिए हमारी वेबसाइट की कोई जिम्मेदारी नही होगी , कृपया-कोई भी कदम लेने से पहले अपने स्वा-विवेक का प्रयोग करे !