Magic Trick: ताश के पत्तों में भविष्यवाणी, 26 पत्तो का अनोखा जादू सीखे और दिखाए !

❤ इसे और लोगो (मित्रो/परिवार) के साथ शेयर करे जिससे वह भी जान सके और इसका लाभ पाए ❤

दोस्तों ताश के पत्तों का जादू देखना जितना मजेदार होता है , उसे दिखाना उतना ही आसान होता है आज हम आपको ताश के पत्तों का ही एक जादू सिखाएंगे जिसमें आप पहले ही भविष्यवाणी कर देंगे की दर्शक द्वारा दी गयी संख्या पर कौन  सा पत्ता निकलेगा जबकि ताश की गड्डी को दर्शक जितना चाहे उतना मिक्स कर सकता है यानी कि फेट सकता है, उसके पश्चात भी आप जिस पत्ते की भविष्यवाणी करेंगे वही पत्ता निकलेगा तो है ना आश्चर्य  में डालने वाला जादू |

learn-playing-card-magic-trick-in-hindi-tash-ka-jadu-sekhe-tash-ke-khel-me-hrdm-kaise-jeete-tash-kakhel-jeetne-ka-tareeka-tash-ke-top-10-magic-in-hind

यह भी पढ़े :

 

जादू का प्रदर्सन

जादूगर एक ताश की गड्डी को दर्शक को देता है कि वह उसे जांच लें कि उसने कोई शक तो नहीं किया गया है इसके पश्चात वह उसे जितना चाहे उतना मिक्स कर दे दर्शक से गड्डी को मिक्स करवाने के बाद जादूगर गड्डी को ले लेता है उसके बाद वह ऊपर से 26 पत्ते गिनता है |

और उन्हें अलग रख देता है  , फिर बचे पत्तो से दर्शक से 3 कोई भी पत्ते निकालने को कहता है , फिर वह दर्शक के निकाले उन पत्तो की वल्यू के हिसाब से हाथ में ली डेक से उन पत्तो के ऊपर उतने पत्ते रखता है जब तो उन की वैल्यू 10 न हो जाये |फिर वह दर्शक  के निकाले पत्तो पर 10-10 की वल्यू को पूरा करता है  जिसके लिए वो दर्शक को सारे फोटो वाले पत्तो को (K,Q,J) को 10 और A को 1 की वल्यू बताता है फिर बच्चे पत्तो को पहले से अलग 26 पत्तो के ऊपर रख कर मिला लेता है |

अब दर्शक के निकाले 3 पत्तो को पहले बताई गयी वल्यू के मुताबिक जोड़ता है आब जो संख्या आती है उतने पत्तो को गड्डी से अलग करने के बाद वही पत्ता आता है जो जादूगर ने पहले ही बता दिया था .

इस जादू को देखने के लिए और सही से समझने के लिए हमारी वीडियो देखे : 

 

YouTube पर हमारी और वीडियो देखे

इस जादुई ट्रिक को करना सीखे :

दोस्तों उम्मीद है की आप ने वीडिओ को देख कर यह जादू सीख लिया होगा यदि आप को लगता है की मे इसे लिख कर आप लोगो को सिखाऊ तो आप लोग हमे नीचे कमेन्ट करके कहे यदि कोई कहता है तो मे जरुर इस ट्रिक को लिख कर सिखाने का प्रयास करूँगा !

❤ इसे और लोगो (मित्रो/परिवार) के साथ शेयर करे जिससे वह भी जान सके और इसका लाभ पाए ❤

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *