Mahakali jazeera mantra kya hai ? वेदों पुराणों आदि सभी में माना गया है कि शनिवार का दिन शनिदेव का होता है इसलिए शनिवार को शनि देव की पूजा अवश्य की जाती है परंतु वही उन्ही पुराणों में यह भी मिलता है को शनि देव को संचालन करने वाली देवी मां काली को माना गया है |
मां काली की पूजा Prayer करने का सही समय और सही दिन शनिवार ही है , शनिवार के दिन मां काली की पूजा करते हैं तो आप उनके आशीर्वाद को प्राप्त करने के योग्य हो जाते हैं वेद और पुराणों की बात करें तो उन्ही पुराणों में महाकाली को पसंद Like करने के लिए बहुत सारे मंत्रों को बताया गया है |
उनमें से एक ऐसा है जिसे बहुत ज्यादा महत्वता importance दी गई है परंतु इस मंत्र को हर किसी के साथ साझा नहीं किया जाता है वह मंत्र कोई भी गुरु अपने शिष्य को तभी सिखाता है जब वह बहुत अधिक योग्य एवं समर्थ होता है |
देखा जाए तो लगभग 5 से 6% लोग ही इस मंत्र को सीख पाते हैं इस मंत्र के विषय में जानने वाले साधुओं का कहना है कि इस मंत्र का उपयोग सिर्फ रात्रि में ही किया जाना चाहिए क्योंकि इस मंत्र के उपयोग से बहुत सारे चमत्कारी फायदे सामने आते हैं |
कोई भी भगवान जितनी आसानी से प्रसन्न होते हैं उतनी ही आसानी के साथ भी क्रोध में भी आ जाते हैं इसलिए रात का समय मंत्र सिद्ध करने का समय उचित माना जाता है क्योंकि रात के समय आपका मस्तिष्क एकाग्र होता है और उस अवस्था में आपसे गलतियां होने की संभावना बहुत कम होती है ।
कि मां काली सूजी की वह प्रेरणा है इनकी बदौलत संपूर्ण ब्रह्मांड आज पूरी तरह से चल रहा है उन्ही के पलकों के इशारों की बदौलत इस संसार के हर एक घटनाक्रम संचालित होता है ।
ॐ क्रीं कालिके स्वाहा ॐ
- 1. महाकाली बंगाली मंत्र क्या है ? Mahakali bengali mantra
- 2. काली माता का बीज मंत्र क्या होता है ? Beej Mantra of Kali Mata
- 3. यक्षिणी विद्या किसे कहते है ? Yakshini Vidya
- 4. महाकाली मन्त्र सिद्ध करने का तरीका क्या है ? How to prove mahakali mantra
- 5. महाकाली मंत्र के फायदे क्या है ? Benefits of Mahakali Mantra
महाकाली बंगाली मंत्र क्या है ? Mahakali bengali mantra
बंगाल को काला जादू का गढ़ माना जाता है वहीं अगर बात की जाए बंगाल में देवी देवताओं की तो देवियों में मां काली का बहुत बड़ा स्थान है वहां पर प्रमुख रूप से मां काली की पूजा की जाती है मां काली को प्रसन्न करने के लिए मंत्रों का निर्माण किया गया है |
इनके माध्यम से वहां के ऋषि मुनि एवं तांत्रिक मां काली को प्रसन्न करके उनसे बहुत सारे वरदान प्राप्त करने का कार्य करते हैं परंतु वहां किसी प्रकार के कोई गलत कार्य नहीं किए जाते हैं इसीलिए वहां का काला जादू पूरी दुनिया में फेमस है |
बंगाल एकमात्र ऐसा प्रदेश है जहां का काला जादू पूरी पूरी की पूरी दुनिया में जाना जाता है मगर सोचने योग्य बात यह है कि आखिर बंगाल में ऐसा क्या है जो वहां का काला जादू पूरी दुनिया में इतना अधिक फेमस है |
पूरी दुनिया बंगाल के इस काला जादू की सराहना करती है एवं वहां का लोहा मानती है सभी का कहना है बंगाल का काला जादू बाकी दुनिया के मुकाबले बहुत अधिक शक्तिशाली है ।
श्मशान भैरवी काल भैरवी पुर भैरवी ।
महा भैरव पत्नी च परमानंद भैरवी ।।
नव चक्रेश्वरी चक्रेश्वरी त्रिपुर मालिनी ।
राज राजेश्वरी धीरा महा त्रिपुर सुंदरी ।।
- देवी देवता खोलने के मंत्र क्या है? देवता को बुलाने का मंत्र Devi devta ko bulane ka mantra
- भूत भगाने का शिव मंत्र और भूत-प्रेत भगाने वाला मंत्र साबर मंत्र Bhoot ko bhagane ka mantra
काली माता का बीज मंत्र क्या होता है ? Beej Mantra of Kali Mata
मां काली के नाम से पूरे देश में पूजा की जाती है अगर बात की जाए कि मां काली के मंदिरों के बारे में दो मंत्रों के बीच एक जो महत्वपूर्ण मंत्र होता है वह होता है मां काली का बीज मंत्र मां काली के मंत्र के विषय में जानकारी बहुत अधूरी है |
हर किसी को इसका आभास नहीं है कि मां काली का बीज मंत्र क्या है परंतु आज हम आपको मां काली के बीज मंत्र के विषय में कुछ जानकारी देने वाले हैं मंत्र शास्त्र में बीज मंत्र का एक महत्वपूर्ण स्थान है |
सभी मंत्रों में बीज मंत्र को सर्वोपरि माना गया है क्योंकि बीज मंत्र पौधों एवं वृक्षों से उत्पन्न हुआ है जिस प्रकार बीज से पौधों को शक्ति मिलती है ठीक उसी प्रकार बीज मंत्र से सभी भक्तों को देवी ऊर्जा का आभास होता है और उन्हें तभी ऊर्जा की प्राप्ति होती है ।
यक्षिणी विद्या किसे कहते है ? Yakshini Vidya
जब कभी तंत्र मंत्र आज की बात की जाती है तो वहां पर यकीन के साथ में भूतनी योगिनी आदि शब्दों का उपयोग किया जाता है अधिकतर पुराणों में इन सभी शब्दों का पूर्ण रूप से प्रयोग किया गया है और उनके बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई है | परंतु वह जानकारी अब तक अधूरी है |
जैसे कि श्री राम और रावण हुआ करते थे , मतलब राम भगवान यानी के देवी शक्ति और रावण असुर यानी की राक्षसी शक्ति। जिस प्रकार एक आम आदमी भगवान को प्रसन्न करने के लिए और अधिक तप वगैरह करता है |
ठीक उसी प्रकार जो अशोक साम्राज्य के लोग हुआ करते थे वे यक्षिणी एवं यक्ष प्रश्न हासिल के लिए तप करते थे यक्ष प्रश्न से तात्पर्य है जो युधिष्ठिर से विख्यात हुए थे यक्ष शब्द का अर्थ होता है |
जादू की शक्ति यक्षिणी को आठ अलग-अलग नामों से जाना जाता है सुरसुंदरी , मनोहारीडी , कनकावती , कामेश्वरी , रतिप्रिया , पद्मिनी , नटी और अनुरागिनी ।
महाकाली मन्त्र सिद्ध करने का तरीका क्या है ? How to prove mahakali mantra
अब बात यह होती है कि यदि हम किसी प्रकार महाकाली मंत्र जान लेते हैं तो उसे सिद्ध किस प्रकार करना है क्योंकि किसी भी मंत्र को सिद्ध करने के लिए उसकी विधि का जानना बहुत आवश्यक होता है यदि आप कितने मंत्र की विधि को नहीं जानते हैं तो उसे आपसे दूर नहीं कर सकते हैं |
किसी भी मंत्र को सिद्ध करने के लिए उसकी विधि को नियमित तौर पर जानना आवश्यक है इस विधि में हमें कौन-कौन से नियम कानूनों का पालन करना है एवं समय किस तरह अनुशासन में रहना है कौन-कौन सी बातों का खास ख्याल रखना है |
कौन सी बातों को इग्नोर करना है इन सभी बातों को जानना ही तरीका होता है विधि होती है अगर विधि के बारे में बात करें तो हम कह सकते हैं कि किसी भी मंत्र को सिद्ध करने की प्रक्रिया को विधि कहा जाता है और इस महाकाली मंत्र को सिद्ध करने की विधि कुछ इस प्रकार है –
महाकाली मंत्र को सिद्ध करने के लिए हमें सबसे पहले तो साफ सुथरा कपड़े पहनने हैं एवं रोजाना सुबह स्नान करना है क्योंकि जब तक आप साफ सफाई का ख्याल नहीं रखते हैं तब तक आप किसी भी प्रकार की कोई भी तंत्र मंत्र की विद्या नहीं कर सकते हैं |
यदि आप करते हैं तो उसका लाभ आप पूर्ण रुप से नहीं उठा पाते हैं इसलिए आपसे हम यह कहना चाहेंगे कि आप किसी भी विधि को करने से पहले आप और विधि के बारे में पूर्ण जानकारी एकत्रित करें उसके उपरांत किस समय पर यह विधि करनी है यह अवश्य जाने |
अधिकतर तंत्र मंत्र की दो विधियां होती हैं वे रात्रि के समय में की जाती इसलिए इस विषय पर जानकारी करना आपके लिए अत्यंत आवश्यक है ।
- अगिया बेताल की सिद्धि कैसे करें ? अगिया बेताल साधना मंत्र agiya betal shabar mantra
- श्मशान साधना क्या है? श्मशान साधना कैसे करे ? Samsan sadhna Mantra
महाकाली मंत्र के फायदे क्या है ? Benefits of Mahakali Mantra
महाकाली मंत्र को यदि हम पर कर लेते हैं तो इस मंत्र को सिद्ध करने के उपरांत हमें बहुत सारे फायदे प्राप्त होते हैं उन फायदा में कुछ फायदा ऐसे भी होते हैं जिनकी उम्मीद या कल्पना भी हम नहीं कर सकते हैं महाकाली मंत्र को सिद्ध करने के उपरांत हम महाकाली को प्रसन्न कर देते हैं |
अब सवाल ये उठता है कि महाकाली जब प्रसन्न होते हैं तो वह हमें कौन सा वरदान देती हैं तो जवाब के तौर पर हम कह सकते हैं कि यह हमारे ऊपर निर्भर होता है कि हम किस तरह की आराधना करते हैं और हमें किस तरह का वरदान चाहिए |
हम किस समस्या के लिए इस मंत्र को सिद्ध कर रहे हैं , यदि आपको समस्या का समाधान चाहते हैं तो वह समस्या का समाधान बहुत ही जल्द और बहुत ही आसानी के साथ हो जाता है परंतु यदि आप को यह ज्ञात नहीं है कि महाकाली मंत्र के क्या फायदे हैं
तो इसके लिए सीधा सा रास्ता यही है कि आप इस मंत्र को धारण करें एवं इस को पूर्ण रूप से शुद्ध करने के पश्चात आपको इसके होने वाले लाभ के विषय में पूरी जानकारी हो जाएगी आपको किसी प्रकार की कोई समस्या है तो उस समस्या को मन में रखकर इस मंत्र का उच्चारण करें और आपकी समस्या पल भर में समाप्त हो जाएगी ।
-: चेतावनी disclaimer :-
सभी तांत्रिक साधनाएं एवं क्रियाएँ सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से दी गई हैं, किसी के ऊपर दुरुपयोग न करें एवं साधना किसी गुरु के सानिध्य (संपर्क) में ही करे अन्यथा इसमें त्रुटि से होने वाले किसी भी नुकसान के जिम्मेदार आप स्वयं होंगे |
हमारी वेबसाइट OSir.in का उदेश्य अंधविश्वास को बढ़ावा देना नही है, किन्तु आप तक वह अमूल्य और अब तक अज्ञात जानकारी पहुचाना है, जो Magic (जादू) या Paranormal (परालौकिक) से सम्बन्ध रखती है , इस जानकारी से होने वाले प्रभाव या दुष्प्रभाव के लिए हमारी वेबसाइट की कोई जिम्मेदारी नही होगी , कृपया-कोई भी कदम लेने से पहले अपने स्वा-विवेक का प्रयोग करे !