Mobile par ghar ka naksha kaise banaye? Mobile ghar ka naksha banane ka tarika? मोबाइल पर घर का नक्शा कैसे बनाएं? मोबाइल पर घर का नक्शा कैसे बनाएं? जैसा कि जानते हैं कि आज के तारीख में हर कोई व्यक्ति अपने जीवन में सपने देखता है कि उसका खुद का घर हो जहां पर वह अपने परिवार के साथ सुखमय और आनंदमय जीवन व्यतीत करें | ghar ka naksha banane vale mobile app kaun se hai ?
ऐसे में अगर आप भी अपना घर बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो जैसा कि आप लोग जानते ही होंगे कि घर बनाने से पहले उसका नक्शा हमें बनाना पड़ता है और उस नक्शे के अनुसार हम अपने घर का डिजाइन और उसकी पूरी बनाने की हम प्रक्रिया चालू करते हैं |
अगर आप भी अपने घर का नक्शा बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको किसी प्रकार के कंप्यूटर लैपटॉप की जरूरत नहीं है आप अपने मोबाइल के द्वारा ही घर बैठे आसानी से घर का नक्शा बना सकते हैं |
अब आपके मन मे सवाल आएगा कि मोबाइल के द्वारा हम अपने घर बैठेकर ही नक्शा कैसे बनाएंगे ? अगर आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो चिंता की कोई बात नहीं है मैं आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताऊंगा कि मोबाइल पर घर का नक्शा कैसे बनाएं? how make house map on mobile आइए मैं उसके बारे में आपको विस्तार से बताता हूँ |
- 1. घर का नक्शा बनाने वाले मोबाइल एप्स कौन से हैं? What are the mobile apps for making house maps?
- 2. घर का नक्शा कैसा होना चाहिए? What should be the map of the house?
- 3. घर में आप कितना बैडरूम बनाना चाहते हैं ? How many bedrooms do you want to make in the house?
- 4. घर का नक्शा बनाते समय किन बातो का ध्यान रखना चाहिए ? What are the things to be kept in mind while making a house map?
- 5. नक्शे में लिविंग रूम का आकार क्या होना चाहिए ? What should be the size and shape of the living room in the map?
- 6. नक्शे में किचन रूम कैसा और आकार कितना होना चाहिए ? What should be the size and shape of the kitchen room on the map?
- 7. बाथरूम का आकार कैसा होना चाहिए ? What should be the size and shape of the bathroom on the map?
घर का नक्शा बनाने वाले मोबाइल एप्स कौन से हैं? What are the mobile apps for making house maps?
घर का नक्शा बनाने वाले मोबाइल एप्स निम्नलिखित प्रकार के हैं जिसका विवरण में नीचे बिंदु अनुसार दूंगा जो इस प्रकार है-
इनमें से किसी भी एप्स को आसानी से प्ले स्टोर से डाउनलोड कर अपने मोबाइल में आसानी से घर का नक्शा और उसका डिजाइन भी बना सकते हैं इनमें से कुछ ऐसे एप्स हैं जो आपको फ्री में सर्विस देते हैं और कुछ को अगर आप यूज़ करना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ पैसे भी आपको देने पड़ेंगे।
इन एप्स के द्वारा आप अपने मोबाइल में आसानी से घर के अंदर डिजाइन जैसे – वॉल किचन, बैडरूम, ड्राइंग रूम, स्टडी रूम ,टॉयलेट, डाइनिंग रूम जैसी चीजों का आप अच्छी तरह से यहां पर डिजाइन बना सकते हैं और उनका प्रीव्यू भी देख सकते हैं। इसके अलावा अब घर के बाहरी चीजों को भी अच्छी तरह से अपने नक्शे में शामिल कर सकते हैं जैसे बालकनी।
- प्लानर 5D – Planner 5D: Design Your Home
- होम डिजाइन 3D – Home Design 3D
- होम प्लानर for ikea
- ऑटोकैड –AutoCAD – DWG Viewer & Editor
- DWG फास्ट व्यू – DWG FastView-CAD Viewer&Editor
- मोबाईल और कंप्यूटर पर हिंदी में टाइपिंग कैसे करे? App Software and website for hindi typing in smart phone and Laptop
- UAN नंबर क्या है ? UAN Full Form अपने मोबाइल से UAN number कैसे एक्टिवेट करें? What is UAN Number and how to activate / generate ?
घर का नक्शा कैसा होना चाहिए? What should be the map of the house?
घर का नक्शा बनाते समय आपको सही प्रकार के जरूरी चीजों का ध्यान देना होगा आप जो नक्शा बना रहे हैं उसके मुताबिक आपके घर बनाने में कितना पैसा खर्च होगा और आप अपने घर के नक्शे में कौन सी चीज कहां पर रखना चाहते हैं जैसे-
घर में आप कितना बैडरूम बनाना चाहते हैं ? How many bedrooms do you want to make in the house?
किचन स्टोर आप कहां रखेंगे किचन घर कहां रहेगा ? पूजा घर, टॉयलेट, बाथरूम ,ड्राइंग रूम, डाइनिंग रूम, बच्चों के पढ़ने के लिए स्टडी रूम। इसके अलावा दूसरे प्रकार के जरूरी चीजें भी आपको नक्शे में अपने घर के बजट के अनुरूप ही ड्राइंग करना होगा ताकि सभी प्रकार के जरूरी चीज आपके बजट में आ जाए।
आप अपने घर के नक्शे में जो भी चीज बना रहे हैं उसका कितना बजट आएगा इस बात को अगर आप समझ नहीं पा रहे हैं तो आप किसी सिविल इंजीनियर की सलाह ले सकते हैं।
घर का नक्शा बनाते समय किन बातो का ध्यान रखना चाहिए ? What are the things to be kept in mind while making a house map?
घर का नक्शा आप जब भी अपने मोबाइल पर बनाएंगे तो आपको सबसे पहले इस बात का ध्यान देना होगा कि आप कितने लोगों के लिए अपना घर बनाने के बारे में सोच रहे हैं ताकि आप उसके अनुसार घर का नक्शा बनाएं ताकि आप अपना घर जब भी बनाएंगे देखने में आकर्षक और सुंदर होगा क्योंकि घर हमेशा बार-बार नहीं बनते हैं|”
इसलिए घर का नक्शा बनाते समय आपको अपने परिवार का आकार भी ध्यान में देना होगा आगे चलकर आपको किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े। यदि आप अपने घर का नक्शा बनाएंगे तो उसमें आप हमेशा घर में दो ड्रॉइंग रूम बनाने के बारे में आप नक्शे में शामिल करें और ड्राइंग रूम का आकार 11*11 होना चाहिए।
आप जब भी अपने बेडरूम को नक्शे में शामिल करेंगे तो कोशिश करें कि बेडरूम को ज्यादा बड़ा ना करें बल्कि उसे ऐसा आकार दे जब भी उसे आप सजावट करेंगे तो वह देखने में काफी सुंदर और आकर्षक दिखाई दे। उसके अलावा आप चाहे तो नक्शे में अपने घर में कौन से कलर लगाएंगे उसको भी आप उसमें बना सकते हैं।
हमेशा अपने घर में हल्के कलर का प्रयोग करें इससे आपके घर में जब बत्ती जलेगी तो घर देखने में काफी सुंदर और आकर्षक लगेगा। इसके अलावा घर का नक्शा बनाते समय आप वास्तु शास्त्र का भी ध्यान रखें।
नक्शे में लिविंग रूम का आकार क्या होना चाहिए ? What should be the size and shape of the living room in the map?
लिविंग रूम आपके घर के शान शौकत को प्रदर्शित करता है कोई व्यक्ति ही आपके घर के प्रवेश द्वार से घर के अंदर प्रवेश करता है तो उसकी नजर सबसे पहले इस रूम पर पड़ती है| इसलिए इसका सबसे अच्छा और आकर्षक होना सबसे महत्वपूर्ण है।
जब कोई भी मेहमान आता है तो हम उसे आकर यहां पर बैठ आते हैं और यहां पर हम सभी प्रकार के मनोरंजन से जुड़ी हुई चीजें जैसे टीवी होम थिएटर जैसी आदि प्रकार की चीजों को हम यहां पर रखते हैं इसलिए इसका आकार थोड़ा बड़ा होना आवश्यक है। इसलिए लिविंग रूम का आकार आप हमेशा 12*14 स्क्वायर फ़ीट होना चाहिए।
- घर का नक्शा कैसे बनाएं ? मकान का मैप बनाने के लिए बेस्ट साफ्टवेअर और सावधानियाँ How to make a house map in hindi ?
- बिजनेस करना कैसे सीखें ? पूरी जानकारी How learn business in hindi
नक्शे में किचन रूम कैसा और आकार कितना होना चाहिए ? What should be the size and shape of the kitchen room on the map?
जब भी अपने नक्शे में किचन रूम बनाएंगे तो उसका आकार कैसा होना चाहिए आप अच्छी तरह से बनाएं किचन हमारे घर का एक ऐसा भाग है जहां पर हमारे लिए खाना बनाने की जो विधि होती है उसे संपन्न की जाती है |
और इसका आकार भी बड़ा होना आवश्यक है क्योंकि यहां पर अ नेको प्रकार की जरूरी चीजों को हमें रखना पड़ता है। हम लोग रेफ्रिजरेटर गैस चूल्हा पानी पीने का वाटर प्यूरीफायर जैसी चीजें आदि रखते हैं |इसीलिए किचन रूम का आकार 10*10 होना चाहिए।
बाथरूम का आकार कैसा होना चाहिए ? What should be the size and shape of the bathroom on the map?
अपने घर का नक्शा बना रहे हैं उसमें बाथरूम बनाने के लिए आपको विशेष प्रकार के चीजों का ध्यान देना होगा जैसे आप बाथरूम में नहाने वाले बाथ या गीजर भी लगा सकते हैं ताकि संडे के दिन में आप गर्म पानी से नहा सकें। पत्र में कभी भी आप ऐसे टाइल्स का इस्तेमाल ना करें जिसमें आपके पैर फिसलने की संभावना बढ़ जाए। बाथरूम का आकार 8*5 स्क्वायर फिट होना चाहिए।
उम्मीद करता हूं कि आपको आर्टिकल पसंद आया होगा अगर पसंद आए तो उसे लाइक और शेयर करें और अगर आपका कोई भी सवाल है तो मेरे कमेंट बॉक्स में पूछे मैं उसका उत्तर देने के लिए हमेशा आपकी सेवा में उपस्थित रहूंगा तब तक के लिए धन्यवाद और मिलते हैं अगले आर्टिकल में।