VFX क्या है? वीएफएक्स कैसे काम करता है? | best VFX software & vfx full form hindi

❤ इसे और लोगो (मित्रो/परिवार) के साथ शेयर करे जिससे वह भी जान सके और इसका लाभ पाए ❤

VFX full form kya hai ? VFX kam kaise karta ? VFX काम कैसे करता है ? नमस्कार आज के इस आर्टिकल में हम आपको वीएफएक्स के फुल फॉर्म के बारे में जानकारी देने वाले हैं, अगर आप इंटरनेट पर यह सर्च करते रहते हैं कि वीएफएक्स का फुल फॉर्म क्या होता है या फिर भी वीएफएक्स का मतलब क्या होता है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि आज आपको इसके बारे में सभी जानकारी प्राप्त होने वाली है| movie me VFS ka kya matlb hai ?

आजकल फिल्मों का निर्माण बड़े पैमाने पर हो रहा है और यह बात तो आप जानते ही हैं कि एक फिल्म बनाने में कितना अधिक खर्च आता है आपने टीवी पर अक्सर यह सुना होगा कि फलाना फिल्म के निर्माण में 100 करोड़ से अधिक रुपए खर्च हुए हैं|

और आप यह अवश्य सोचते होंगे कि आखिर इतने पैसे फिल्मों में क्यों लगते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक अच्छी फिल्म बनाने के लिए उसमें विभिन्न प्रकार के कटिंग, डबिंग और एडिटिंग की जाती है|

VFX Full Form in Hindi, VFX full form in drug, VFX Full form in english, SFX full form, VFX full course, VFX Full form video, vfx hindi film, vfx full form in drug, vfx software, vfx अर्थ, vfx course in hindi, vfx full form videovfx full form, , vfx full form in hindi, vfx full form video, vfx full form in english, vfx full form drugs, vfx full form in movies, vfx full form in computer, vfx full form name, vfx full form in tamil, vfx full form and meaning in hindi, vfx full form and meaning, full form of vfx and sfx, full form of vfx and cgi, full form of gfx and vfx, ba vfx full form, full form of vfx in business, what is the full form of vfx, vfx course full form, cgi vfx full form, vfx company full form, full form of vfx in computer, what is vfx course, how to do vfx course, vfx department full form, vfx effects full form, vfx er full form, vfx file full form, vfx full form hindi, vfx full form in drug, vfx ka full form in hindi, full form of vfx in animation, ,

तथा नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल भी किया जाता है, उसी में से एक टेक्नोलॉजी है वीएफएक्स टेक्नोलॉजी, आपने इसका नाम तो सुना होगा पर आप शायद यह जानते नहीं होंगे कि आखिर यह टेक्नोलॉजी क्या होती है और इसका इस्तेमाल क्यों किया जाता है|

सबसे पहले तो आपको बता दें कि वीएफएक्स टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल इससे पहले हॉलीवुड की फिल्मों में किया जाता था और कुछ सालों से इसका इस्तेमाल हमारे भारत देश की बॉलीवुड फिल्मों में भी धड़ाके से किया जा रहा है|

बीएफएक्स का इस्तेमाल करने के पीछे फिल्मों को आई कैचिंग और अट्रैक्टिव बनाना होता है,जिस फिल्म में वीएफएक्स टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ होता है उस फिल्म को थिएटर में देखते हुए ऐसा लगता है जैसे वह सारी घटनाएं दर्शकों के सामने ही हो रही हैं|

कहने का मतलब है कि इसके इस्तेमाल से पिक्चर की क्वालिटी और क्लीयरेंस बढ़ जाती है और पिक्चर अधिक आकर्षण लगती है|

वीएफएक्स का फुल फॉर्म क्या होता है ? Full Form of VFX

सबसे पहले तो आइए आपको बता देते हैं कि वीएफएक्स का फुल फॉर्म क्या होता है, वीएफएक्स का फुल फॉर्म होता है विजुअल इफेक्ट, अगर हिंदी भाषा में कहें तो वीएफएक्स को हिंदी भाषा में दृश्य प्रभाव के नाम से पहचाना जाता है|

वर्तमान समय में जो भी पिक्चरें हॉलीवुड या फिर बॉलीवुड में बन रही है उसमें जब कोई सीन बहुत ही ज्यादा खर्चीला या फिर खतरनाक हो जाता है तब उस फिल्म को और उस सीन को फिल्माने के लिए उसमें कुछ स्पेशल इफेक्ट का इस्तेमाल किया जाता है जिसके कारण वह सीन बहुत ही कम खर्चे में और बिना कोई जोखिम के पूरा हो जाता है|

वह सीन वीएफएक्स क्वॉलिटी के द्वारा ही बनाया जाता है और बहुत से मूवी बनाने वाले लोग इसका इस्तेमाल करने लगे हैं|

मूवीज में वीएफएक्‍स का क्या मतलब होता है ? Meaning of VFX in Movies

हमारे भारत देश में हर सप्ताह नई -नई फिल्में लांच होती रहती है और यह फिल्में सिनेमा हॉल में दिखाई जाती हैं जिसके कारण दर्शकों का मनोरंजन होता है और सिनेमा हॉल तथा पिक्चर बनाने वाले लोगों की कमाई होती है|

हमारे भारत में ऐसी कई फिल्मों का निर्माण हो चुका है जिन्होंने 10 अरब से भी अधिक रुपए कमाए हैं जिसमें सबसे प्रमुख नाम आता है बाहुबली फिल्म का, एक पिक्चर को बनाने में विभिन्न प्रकार के शूट करने पड़ते हैं और उसमें कई कटिंग डबिंग तथा एडिटिंग भी करनी पड़ती है|

पिक्चर में जो भी सीन होती हैं उसमें से कुछ असली होते हैं तो कुछ सीन को फिल्माने के लिए विभिन्न प्रकार की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है और जैसा कि हमने आपको बताया कि इसका खतरनाक सीन को शूट करने में किया जाता है|

जिस सीन को शूट करना फिल्मों में असंभव होता है उस सीन को फिल्माने के लिए इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है और इसे पिक्चर में जोड़ा जाता है और दर्शकों को लगता है कि वह सीन असली में फिल्माया गया है जबकि उस सीन को फिल्माने के लिए वीएफएक्स टेक्नोलॉजी का ही इस्तेमाल किया जाता है|

पिक्चर बनाने में वीएफएक्स के लिए सॉफ्टवेयर कौन सा यूज़ करते है ? VFX software in picture Making

  1. Celtx
  2. Final Draft
  3. Apple’s Pages
  4. Final Cut Pro
  5. Adobe Premiere
  6. Avid
  7. Pro Tools
  8. Adobe Soundbooth
  9. Audacity
  10. Adobe After Effects
  11. Adobe Photoshop
  12. Nuke
  13. Blender
  14. 3D Studio Max
  15. Maya
  16. cinema 4D

वीएफएक्स के फायदे क्या है ? Benefits of VFX

वर्तमान के समय में हर सप्ताह नई फिल्में लांच हो रही है और नई फिल्मों को बनाने में इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल बहुत ही धड़ल्ले से किया जा रहा है|

इस टेक्नॉलजी का इस्तेमाल इसलिए किया जाता है क्योंकि कुछ जगह पर फिल्म की शूटिंग करना खतरनाक होता है और वैसी ही जगह की शूटिंग करने के लिए इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है|

इसके अलावा कंप्यूटर ग्राफिक का इस्तेमाल करके पिक्चर में नए-नए इफेक्ट डाले जाते हैं साथ ही इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि इस टेक्नोलॉजी के द्वारा पहले जिस सीन को शूट करना असंभव होता था उनकी शूटिंग भी अब आसानी से फिल्ममेकर कर पा रहे हैं और दर्शकों को बेहतर पिक्चर दे पा रहे हैं|

VFX कैसे काम करता है ? How VFX Works

जब किसी पिक्चर को बनाया जाता है तब उस समय उस पिक्चर में से विजुअल इफेक्ट को अलग रखा जाता है और बाद में इसमें किसी भी छोटी चीज को बड़ा बना दिया जाता है या फिर किसी भी बड़ी चीज को छोटा बना दिया जाता है या फिर कल्पना करके किसी भी सीन का निर्माण किया जाता है|

इस प्रकार से दर्शकों को यह लगता है कि जो सीन वह देख रहे हैं उसे असली में फिल्माया गया है|

❤ इसे और लोगो (मित्रो/परिवार) के साथ शेयर करे जिससे वह भी जान सके और इसका लाभ पाए ❤

Leave a Comment