दोस्तों किसी को भी, कभी भी, कहीं भी, नजर लग सकती है . इसकी वजह कोई भी हो सकती है, नजर क्यों लगती है यह तो हम आपको अपनी अगली पोस्ट में बताएंगे किन्तु आज हम आपको नजर उतारने के 10 बेहतरीन तरीकों के बारे में बताएंगे. इन तरीको से आप बच्चो की नजर और बड़े लोगो की नजर भी उतार सकते है .
जिससे आपको पता लग जाएगा कि नजर नजर कैसे उतारे इसे अलग-अलग देशों में अलग-अलग नामों से जाना जाता है ऐसा नहीं है की यह केवल हमारे भारत में ही ऐसी प्रथा है , अमेरिका में इसे EVIL eye और अन्य देशों में डार्क एनर्जी Dark Energy आदि नामों से जाना जाता है .ख़ैर विस्तृत जानकारी के लिए आप हमारी अन्य पोस्ट पढ़े !
- टोना टोटका काला-जादू और वशीकरण दूर करने के सफल उपाय How to Successfully remove black magic in hindi
- तंत्र-मंत्र, असली जादू और काले जादू के बारे में जाने Learn about real magic and black magic in hindi
- Guide: तन्त्र एवं तंत्र साधना क्या है ? प्रमुख तंत्रों के नाम, तांत्रिक तंत्र फायदे और नुकसान ? What is tantra in hindi ?
- बुरी नजर कैसे उतारे ? नजर उतारने के उपाय 33 तरीके ! बुरी नज़र से कैसे बचें ! Tips to safe from to cast an evil eye
- बुरी नजर को हटाने के लिए- नींबू मिर्च के अद्भुत टोटके Amazing Lemon Peppers Totke
कुछ लोग नजर लगने पर यकीन करते है और कुछ लोग नही करते किन्तु पाजिटिव एनर्जी और निगेटिव एनर्जी को कोई नकार नही सकता है , नजर लगने के क्या क्या लक्षण होते हैं यहां हम आपको अगली पोस्ट में बताएंगे जैसा कि हमने बताया कि यहां पर हम आपको नजर उतारने के वह 10 तरीके बताएंगे जिनसे आप बहुत आसानी से किसी की भी बड़े बूढ़े बच्चे की नजर उतार सकते हैं .
- 1. नजर उतारने के 10 प्रमुख तरीके
- 1.1. 1) सरसों के तेल से नजर बच्चो-बड़ो की नजर कैसे उतारे :
- 1.2. 2) काले घोड़े की नाल से अपने घर को बुरी नजर से कैसे बचाए :
- 1.3. 3) काले कुत्ते को दूध पिला कर नजर कैसे उतारे :
- 1.4. 4) हनुमान चालीसा या सुंदरकांड के पाठ से भगाए बुरी नजर :
- 1.5. 5) घर को लगी नजर नारियल से उतारे :
- 1.6. 6) व्यापार में लगी नजर का निम्बू-मिर्च से उतारे निम्बू-मिर्च नजर लगने से भी बचाता है :
- 1.7. 7) जब हमारे घर के मुखिया/बड़ो/बूढों को नजर लगे तो ले फिटकरी का सहारा :
- 1.8. 8) छोटे बच्चो की नजर उतारने के दो सरल उपाय :
- 1.9. 9) दूकान की नजर उतारने के लिए ठोके लोहे की कील :
- 1.10. 10) नजर से बचाने में असरकारक है नजर बट्टू :
नजर उतारने के 10 प्रमुख तरीके
1) सरसों के तेल से नजर बच्चो-बड़ो की नजर कैसे उतारे :
बच्चो को नजर लगने पर वो खाना पीना छोड़ देते है , बेवजह से उदास रहने लगते है और उनका पढ़ाई में भी मन नही लगता है . बड़े लोगो को नजर लगने पर उन्हें काम करने में बिलकुल अच्छा नही लगता है और उनके जीवन को एक अनजानी से उदासी घेर लेती है . यह पोस्ट आप osir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है !
कपास की रूई (बाजार या मेडिकल की दुकान से मिल जाएगी) की बत्ती बना ले, फिर उसे सरसों के तेल (कड़वा तेल) में डुबो ले फिर उसके बाद बत्ती को जिसे नजर लगी हो उसके सर के चारो तरह 3 बार घुमा ले (उतार ले) फिर उसे बिना टोके और बोले उसे तुरंत जला दे !
बत्ती के पूरा जलने तक बोले नही उसके पूरा जल जाने के बाद उस व्यक्ति की नजर यानी की बुरी एनर्जी उतर जाएगी और वह व्यक्ति कुछ ही समय में पहले से बेहतर महसूस करने लगेगा .
2) काले घोड़े की नाल से अपने घर को बुरी नजर से कैसे बचाए :
यह क्रिया शनिवार के दिन की जाती है , इसमें किसी भी शनिवार के दिन काले घोड़े की नाल (जो घोड़े के पैर में लोहे की पहनाई जाती है) को सरसों के तेल में भिगो कर,
नीचे दिए गए शनी देव के मंत्र का 101 बार उच्चारण करके उसका पूजन करे फिर उसे काले धागे से बांध कर घर के मुख्य द्वार पर टांग दे , इस तरीके को अपनाने से आप का घर बुरी एनर्जी और बुरी नजर से बचा रहेगा .
नजर उतारने के लिए शनि देव का मंत्र :
” ऊं ऐं ह्रीं क्लीं शं शनैश्चराय नम: “
3) काले कुत्ते को दूध पिला कर नजर कैसे उतारे :
यह प्रयोग अधिकतर बच्चो की नजर उतारने के लिए प्रयोग किया जाता है किन्तु इससे आप किसी की भी नजर उतार सकते है .
यह नजर उतरने का बहुत ही आसान तरीका है , इसमें रविवार (Sunday) को जिसे नजर लगी हो उसके सर के चारो तरफ आधी कटोरी दूध (गाय का हो तो बेहतर है) 3 बार फिरा कर (घुमा कर)
मिट्टी के कुल्हड या कटोरी (कोई भी मिट्टी के पात्र में) भर कर काले कुत्ते को पिला दे , अगर किसी वजह से काला कुत्ता न हो तो किसी भी कुत्ते को पिला दे , जल्द ही आराम मिलेगा .
4) हनुमान चालीसा या सुंदरकांड के पाठ से भगाए बुरी नजर :
दोस्तों हनुमान जी के डर से तो बड़े-बड़े भूत प्रेत भाग जाते है तो यह नजर क्या है, जब भी आप को ऐसी बुरी एनर्जी महसूस हो और आप को लगे की आप को, आपके घर को या व्यापार में नजर लग गयी है तो बस तुरंत प्रतिदिन सुबह स्नान करने के बाद उस जगह पर हनुमान चालीसा या सुन्दर काण्ड का उच्चारण सुरु कर दे , कुछ ही दिन में लाभ प्राप्त होना सुरु हो जायेगा .
यह भी पढ़े :
- जादू कैसे सीखे ? प्रोफेशनल जादूगर कैसे बने ? Jadu kaise sikhe in hindi?
- छोटे बच्चो के लिए सबसे आसान गणित के जादू सीखे ! Learn the easiest math magic trick for young children!
- Top Fun Websites की List Time Pass के लिये ! Best Amazing websites for fun and Time pass
- अमर कैसे बने ? अमर बनने के सफल वैज्ञानिक तरीके जिससे हर इन्सान अमर बन सकता है . How to be Immortal in hindi ?
5) घर को लगी नजर नारियल से उतारे :
घर में नजर लग जाने पर घर पर कलह का माहौल रहता है , घर में एक अजीब सी उदासी रहती है और कुछ भी करने का मन नही करता है ,
a) घर में प्रवेश करते ही मन भारी भारी प्रतीत होता है , या फिर आपको स्वयं आपको महसूस हो कि घर को तमाम परेशानियों ने घेर रखा है तो आप नारियल को काले कपड़े में बांधकर घर के बाहर लटका दें। इस उपाय को करने के बाद घर पर लगी बुरी नजर दूर हो जाएगी।
b) मकान की देहरी पर काले धागे में पीली कौड़ी बांधकर लटका देने से नजर दोष नहीं लगता है। कुछ लोग घर को नजर से बचाने के लिए अपने घर के चारों तरफ की नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव खत्म करने के लिए घर में नियमित रूप से गौ मूत्र का छिड़काव करते है . यह एक आसान उपाय है .
c) गौ मूत्र को पवित्र पदार्थ माना गया है और इसमें वातावरण में मौजूद सभी नकारात्मक शक्तियों को समाप्त करने की शक्ति होती है। अगर आपको शक हो कि किसी ने आप पर कोई टोना-टोटका किया है तो भी गो मूत्र सर्वश्रेष्ठ उपचार है। अपने शरीर पर गौ-मूत्र का छिड़काव करें।
6) व्यापार में लगी नजर का निम्बू-मिर्च से उतारे निम्बू-मिर्च नजर लगने से भी बचाता है :
जब हमारे व्यापार या दूकान में नजर लग जाती है तो व्यापार में बेवजह ही बाधा पड़ने लगती है , कई बार हमे कई अनजाने नुक्सान भी होते है , नजर लगने के बाद काम धंधे में नीरसता आ जाती है .
यदि आपको लगे कि अचानक से आपके काम-धंधे को नजर लग गई है और तमाम कोशिशों के बावजूद चीजें कंट्रोल में नहीं आ रही है तो आप अपने दुकान में नींबू-मिर्च को टांग करके देखें। यह सिर्फ नजरदोष को बल्कि वास्तुदोष को भी दूर कर देगा। कार्य स्थल पर इसे लगाते ही सारी नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाएंगी।
लेकिन ध्यान रहे कि इस टोटके को केवल मंगलवार और शनिवार को किया जाना चाहिए और कभी भी प्लास्टिक का नींबू मिर्च न टांगे। मिर्च और नींबू की माला सूखते ही जरूर बदल दें।
इस पर हमारी विस्तारित पोस्ट पढ़े >> घर और दुकान के बहार निम्बू मिर्च लटकाने का रहस्य और वैज्ञानिक कारण Secret of nimbu mirch totka
7) जब हमारे घर के मुखिया/बड़ो/बूढों को नजर लगे तो ले फिटकरी का सहारा :
अक्सर जब घर के मुखिया को नजर लग जाती है तो वह नही निर्णय नही ले पाते है , जल्द ही बिन किसी वजह के क्रोधित हो जाते है और उदास भी रहते है , काम करने का भी मन नही करता है .
a) जब घर के किसी बड़ी स्त्री या पुरुष को नजर लग जाए तो उसे लिटाकर फिटकरी का टुकड़ा सिर से पांव तक सात बार उतारें। इस प्रकिया को हर बार सिर से पांव तक ले जाकर तलुवे को छुआकर फिर सिर से घुमाना शुरु करें।यह पोस्ट आप osir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है !
इसके बाद फिटकरी के टुकड़े को कंडे अथवा कागज आदि पर रखकर आग लगा दें। जैसे-जैसे फिटकरी आग में जलती जायेगी वैसे-वैसे बुरी नजर उतरती जायेगी।
b)
“नजर लगे व्यक्ति के सिर के ऊपर से राई और मिर्च सात बार उतारकर जला देने से भी नजर दोष दूर हो जाता है।”
यह बहुत पुराने समय से प्रयोग में लाया जाने वाला रिचुअल है और बहुत ही असरकारक भी है , बच्चपन में मेरी नजर मेरी माँ के द्वारा इसी तरीके से उतारती थी इसके बाद सच में अच्छा महसूस होने लगता है ऐसा मैने भी आभास किया है .
c) अगर घर के सदस्यों को लगातार असफलता मिल रही है तो घर के मुख्य दरवाजे पर अंदर की ओर 108 दाने वाली पंचमुखी रुद्राक्ष की एक माला लटका देंवे,सफलता और प्रगती के सभी रास्ते खुलते चले जायेंगे ।
8) छोटे बच्चो की नजर उतारने के दो सरल उपाय :
छोटे बच्चे नाजुक और अत्यंत ही संवेदन शील होते है , अक्सर नजर लगते ही वह दूध छोंड देते है अथवा जल्दी जल्दी बीमार पड़ने लगते है, इस स्थिति में उन्हें सबसे पहले डॉक्टर को दिखाना चाहिए तत्पश्चात यदि आवस्यकता नजर आये तो इन प्रयोगों का सहारा लेना चाहिये .
a) उनके नाजुक स्वभाव के चलते उनकी नजर भी कोमल और मीठी चीजों से ही उतारी जाती है। पानी, दूध, फूल या शकर से बच्चों की नजर ऊतारना सही होता है। भगवान के मंदिर में रखे पानी के कलश से 7 बार उल्टे क्रम से नजर उतारें और किसी भी पौधे में वह पानी चढ़ा दें। इसी तरह भगवान पर चढ़े फूल से भी बच्चे की न जर उतारी जाती है।
b) शकर से नजर उतारने के लिए आप दोनों मुट्ठी में शकर भर लें और बच्चे के सिर से दोनों हाथ अपनी अपनी दिशा में घुमाएं.. . 11 बार ऐसा कर के शकर भरी मुट्ठियां को वॉश बेसिन में तेज धार की नल में गला दें… नजर भी बह जाएगी .
c) यदि आपको किसी स्त्री या पुरुष पर संदेह हो कि उसने आपके बच्चे को नजर लगाई है, तो आप अपने बच्चे के सिर पर उस व्यक्ति से हाथ फिरवा दें। नजर दोष का कुप्रभाव दूर हो जाएगा।
यह भी पढ़े :
- टोना टोटका काला-जादू और वशीकरण दूर करने के सफल उपाय How to Successfully remove black magic in hindi
- योग के आठ अंग, महर्षि पतंजलि का अष्टांग योग क्या है ? What is Ashtanga yoga kya hai in hindi
- (सच्चाई) क्या भूत प्रेत होते है? जाने भूतो की सारी सच्चाई ? Bhoot kya hote hai ? Do ghosts really exist in hindi ?
- योग निद्रा के क्या फायदे है ? हार्ट अटैक, अस्थमा, ब्लड प्रेसर, जोड़ो का दर्द जैसी 10 बीमारियों का आसान इलाज !What are the benefits of Yoga Nidra in hindi?
9) दूकान की नजर उतारने के लिए ठोके लोहे की कील :
यद्यपि आप को ऐसा प्रतीत हो रहा है की आप की बिक्री लगातार घटती जा रही है और एशा होने की कोई वजह नही है तो आप को इस प्रयोग को अवस्य अपनाना चाहिये .
यदि आपकी शॉप को नजर लग जाती है तो आप लोहे की चार कीलें लेकर अपने व्यवसाय स्थल के चारों कोनों में ठोंक दें ऐसा करने से आपके व्यापार में लगी बुरी नजर का असर समाप्त हो जाता है।
वैसे दूकान की नियमित सफाई करते रहना चाहिये और दूकान में मकड़ी के जाले नही लगने देना चाहिए .
10) नजर से बचाने में असरकारक है नजर बट्टू :
नजर बट्टू मिट्टी के बने घड़े की तरह के काले रंग से पुते होते है , यह मार्केट में मिट्टी के बर्तन बेचने वाली दूकान पर आसानी से मिल जाता है .
a) यदि आपके घर पर किसी की बुरी नजर है तो नजर बट्टू को लाल धागे में बांधकर अपने घर के मुख्य द्वार पर टांग दें इससे किसी भी प्रकार की नजर नहीं लगेगी। मकान बनाते समय दक्षिण दिशा वाले कोने में यदि नींव में इसे डाल दें तो उस घर पर कोई तंत्र क्रिया असर नहीं करेगी। यह पोस्ट आप osir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है ! कार या अपने वाहन के आगे बांधने से हर तरह के एक्सीडेंट से बचाव किया जा सकता हैं।
b) दुकान या किसी व्यक्ति को नजर लग जाने पर उस व्यक्ति के ऊपर से सात बार उतार कर किसी बहती नदी में नजर बट्टू को फेंक दें। बजर बटटू को नजर उतारने के लिए इसलिए उपयोग किया जाता है क्योंकि बुरी नजर का प्रभाव इस पर पडऩे पर इसमें दरार पड़ जाती हैं और ये सारे नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव खत्म हो जाते हैं। जब भी बजर बट्टू जो आपने घर में या कहीं भी बांधा है तो उसके स्थान पर नया बजरबट्टू बांध दें।
नोट :-
हमारी वेबसाइट OSir.in का उदेश्य अंधविश्वास को बढ़ावा देना नही है, किन्तु आप तक वह जानकारी पहुचाना है जो मैजिक या पेरानोर्मल (परालोकिक) या आध्यात्म से सम्बन्ध रखती है , इस जानकारी से होने वाले प्रभाव या दुष्प्रभाव के लिए हमारी वेबसाइट OSir.in की कोई जिम्मेदारी नही होगी , कृपया-कोई भी कदम लेने से पहले अपने स्वा-विवेक का प्रयोग करे !