नजर उतारने का मंत्र Nazar dosh nivaran mantra नजर उतारने का मंत्र : प्रणाम गुरुजनों नमस्कार स्वागत है आपका हमारी आज की इस न्यू पोस्ट पर गुरुजनों आज हम आप लोगों को नजर उतारने का मंत्र बताएंगे और नजर उतारने के उपाय और उनके टोटके भी बताएंगे.
वैसे तो नजर लगने के बारे में हम सभी लोग अच्छी तरह से जानते ही हैं और हर घर के अंदर किसी को कभी ना कभी तो नजर लगी ही होगी वैसे तो आपको बता दें कि नजर हर किसी की नहीं लगती है कुछ ही ऐसे लोग होते हैं जिनकी नजर लग जाती है।
यह मात्र अंधविश्वास नहीं है और यह पूरी तरह से हकीकत भी नहीं है यदि एक बार किसी भी व्यक्ति की नजर लग जाती है तो फिर उसका परेशान होना निश्चित हो जाता हैं क्योंकि नजर लगने पर कई तरह की समस्याएं उत्पन्न होने लगती हैं.
यदि एक बच्चे को नजर लग जाती है तो फिर वह बच्चा आमतौर पर रोने लगता है या फिर उसको उल्टी की समस्या उत्पन्न होने लगती है इसके अलावा यदि किसी बड़े को नजर लग जाती है तो उसे भी भूख कम लगती है और दूसरी समस्याएं होने लगती हैं। तो इसीलिए आज हम आप लोगों को इन नजर उतारने का अलग-अलग मंत्र और उसकी विधि बताएंगे जिसका प्रयोग करके आप किसी भी बच्चे या फिर बुरे बुजुर्ग की नजर उतार सकते हैं.
तो आज हम आप लोगों को नजर उतारने का मंत्र बताएंगे और उसकी विधि भी बताएंगे नजर उतारने के कुछ ऐसे टोटके बताएंगे. जिनका प्रयोग करके आप किसी भी व्यक्ति की नजर उतार सकते हैं आप नजर उतारने का मंत्र उसके टोटके और विधि जानना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें ताकि आपको इन विषयों की विस्तार पूर्वक जानकारी मिल सके।
क्योंकि नजर लगने पर कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं । यदि एक बच्चे को नजर लग जाती है तो फिर बच्चा आमतौर पर रोने लग जाता है या फिर उसको उल्टी की समस्या हो सकती है। इसके अलावा यदि किसी बड़े को नजर लग जाती है तो उसे भी भूख कम लगना और दूसरी समस्याएं हो सकती हैं यदि आप किसी नजर लगने वाले इंसान से बात करेंगे तो आपको पता चलेगा कि नजर लगना कितना खतरनाक होता है।
मैं ऐसे अनेक व्यक्तियों को जानता हूं जिनको नजर लगी थी। और इसकी वजह से वे आज भी परेशान हैं। दोस्तों नजर हमारे शरीर पर बहुत अधिक बुरा असर डालती है वहीं कुछ लोग तो ऐसे होते हैं कि उनको नजर लगने के बाद बुखार चढ़ जाता है। तो कुछ का पेट दर्द होने लग जाता है मेरी पत्नी को नजर लग गई थी तो ऐसी स्थिति के अंदर उसका पेट दर्द करने लगा उसके लिए हम कई डॉक्टरों के पास गए लेकिन कोई भी फायदा नहीं हुआ उसके बाद नजर उतारने के लिए कुछ किया गया ।
- 1. नजर लगना क्या है ? | Nazar lagna kya hai ?
- 2. नजर लगने के लक्षण | Nazar lagne ke lakshan
- 3. नजर उतारने का मंत्र | Nazar dosh ka mantra
- 4. नजर उतारने का मंत्र | Nazar dosh nivaran mantra
- 5. नजर उतारने का हनुमान मंत्र का प्रयोग कैसे करें ? | Nazar utarne ka hanuman mantra ka prayog kaise kare ?
- 6. नजर उतारने के अचूक उपाय | Nazar utarne ke achuk upay
- 6.1. 1. फिटकरी और सरसों के दानों से उतारें नजर
- 6.2. 2. इस उपाय से उतरेगी बुरी नजर
- 6.3. 3. हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करें
- 6.4. 4. छोटे बच्चों की नजर ऐसे उतारें
- 6.5. 5. नींबू से भी उतार सकते हैं नजर
- 6.6. 6. हनुमानजी के पांव के सिंदूर से उतारें नजर
- 6.7. 7. मंगलवार और रविवार को ऐसे उतारें नजर
- 6.8. 8. राहु मंत्र का करें जाप
- 6.9. 9. चाकू से नजर उतारना
- 6.10. 10. पुराने कपड़े से नजर उतारने का उपाय
- 6.11. 11. नजर उतारने का तरीका नमक और कोयला
- 6.12. 12. झाडू से नजर उतारना
- 6.13. 13. तेल की बत्ती का प्रयोग
- 7. FAQ : नजर उतारने का मंत्र
- 7.1. नजर कैसे झाड़ा जाता है?
- 7.2. बुरी नजर से कैसे बचा जा सकता है?
- 7.3. आप नजर का इलाज कैसे करते हैं?
- 8. निष्कर्ष
नजर लगना क्या है ? | Nazar lagna kya hai ?
नजर लगना एक ऐसी नकारात्मक ऊर्जा है जिसको किसी भी व्यक्ति की सोच स्वभाव और संपर्क का अगर हम पर नकारात्मक असर पड़ता है तो हम उसे नजर लगना कहते हैं जब किसी व्यक्ति को नजर लगती है तो उस व्यक्ति को नजर लगने की वजह से उसके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा ठहर जाती है.
उसकी प्रगति में रुकावट आ जाती है और नजर लगने से कई लोग बीमार भी पड़ जाते है अगर ऐसी स्थितियां किसी भी व्यक्ति के सामने आती हैं तो उस व्यक्ति को नजर लगी हुई है।
नजर लगने के लक्षण | Nazar lagne ke lakshan
- अगर किसी व्यक्ति को नजर लगी है तो उस व्यक्ति का किसी भी काम में मन नहीं लगेगा
- जिस भी व्यक्ति को नजर लगी होती है उसका सर भारी होने लगता है।
- सर बंधा हुआ महसूस होने लगता है।
- उस व्यक्ति के शरीर में कंपन पैदा होने लगती है।
- जिस भी व्यक्ति को नजर लगी होगी उसकी आंखों में जलन होने लगेगी।
- नजर लगे हुए व्यक्ति को भूख कम लगेगी।
- घबराहट होना भयभीत होने की समस्या उत्पन्न होने लगेगी।
- उस व्यक्ति के ऊपर दवाई का कोई भी असर नहीं होगा।
- किसी भी प्रकार का कोई भी कार्य हो उसमें उसकी कोई रुचि नहीं रहेगी।
- उस व्यक्ति का पढ़ाई में मन बिल्कुल भी नहीं लगेगा।
- उसकी आंखों के सामने अंधेरा सा छाने लगेगा।
- नजर लगे हुए व्यक्ति को दस्त आना उल्टी आना ऐसी समस्याएं उत्पन्न होने लगती है।
- जिस व्यक्ति को बुरी नजर लगी हुई है तो उस व्यक्ति को बुखार आ जाता है।
- नजर लगे हुए व्यक्ति के सारे बदन में दर्द होने लगता है।
- उस व्यक्ति को थकान महसूस होने लगती है और नींद भी आने लगती है।
- उस व्यक्ति की आंखों से आंसू आने लगते हैं।
- जिस भी व्यक्ति को नजर लगी हुई होती है उसके मोटापे में कमी होने लगती है।
- सबसे खास बात की उस व्यक्ति की सुंदरता गायब हो जाती है जिस भी व्यक्ति को नजर लगी होती है।
- बुखार आना नजर लगने के लक्षण
नजर उतारने का मंत्र | Nazar dosh ka mantra
नमस्ते रूद्ररूपाय करिरूपाय ते नम।
इस मंत्र का जाप करना बेहद आसान है। ज्योतिषियों के मुताबिक गुरुवार को संध्याकाल में इस मंत्र का जाप करना चाहिए।
नजर उतारने का मंत्र | Nazar dosh nivaran mantra
दोस्तों अगर आप भी किसी व्यक्ति की नजर उतारना चाहते हैं या आपके घर में किसी सदस्य को नजर लगी है और आप उसे उतारना चाहते हैं तो नीचे दिए गए इस मंत्र का प्रयोग करके पहले आप इसे सिद्ध कर ले सिद्ध करने के बाद किसी जानकार व्यक्ति से संपर्क करें जब आपका यह मंत्र सिद्ध हो जाए.
तो मोर पंख एकत्रित कर लेना है एकत्रित करने के बाद उस मोर पंख की मदद से आप नीचे की तरफ झाड़ दें जैसे ही आप नीचे की तरफ झाड़ देते हैं उसके बाद नजर उतर जाती है. अगर आप नजर दोष को दूर करने के लिए लेकिन आप खुद इस मंत्र का वैगरह सिद्ध नहीं कर सकते वैसे तो नजर को झाड़ने के लिए आपके आसपास ही लोग मिल जाते हैं ऐसे लोग किसी भी प्रकार का पैसा नहीं लेते हैं उन व्यक्तियों से भी नजर दोष को उतरवा सकते हैं।
|| ॐ नमो नजर जहाँ पद पीर न जानो ||
| बोले छल सों अमृत बानी |
| कहो नजर कहाँ ते आई |
| यहाँ की ठौर तोहि कौन बताई |
| कौन जात तेरी , कहाँ ठाम |
| किसकी बेटी क्या तेरो नाम |
| कहाँ से उड़ी , कहाँ की जाया |
| अब ही बस कर ले तेरी माया |
| मेरी जात सुनो चितलाय |
| जैसी होय सुनाऊँ आय |
| तेलन ,तमोलन, चुहड़ी , चमारी |
| कायथनी, खतरानी , कुम्हारी |
| महतरानी, राजा की रानी |
| जाको दोष ताहि सिर पड़े |
| जाहर पीर नजर ते रक्षा करे |
| मेरी भक्ति, गुरु की शक्ति |
|| फुरे मंत्र ईश्वरो वाचा ||
नजर उतारने का हनुमान मंत्र का प्रयोग कैसे करें ? | Nazar utarne ka hanuman mantra ka prayog kaise kare ?
अगर किसी भी व्यक्ति को नजर लगी है और वह अपनी नजर उतारना चाहता है तो हनुमान मंत्र के जरिए वह व्यक्ति अपनी नजर को उतार सकता है नकारात्मक प्रभाव से जूझ रहे है तो आप हमारे द्वारा बताए गए इस मंत्र को प्रयोग करके इसका लाभ उठा सकते हैं अगर आपके मन में भक्ति और विश्वास है.
तो दोस्तों स्वागत है आपका हमारी न्यू वेबसाइट पर बहुत से ऐसे कुछ लोग हैं जिनकी नजर हमेशा बहुत बुरी होती है कोई भी चीज देखते हैं तो उन्हें आकर्षित करने का मन होने लगता है या फिर उसे पाने का मन होने लगता है अगर आप भी ऐसे लोगों के साथ रहते हैं तो आपको कभी भी नजर लग सकती है.
ऐसे लोगों से दूर रहना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि उन लोगों की नजर बहुत ही खराब होती है अगर आप भी किसी की बुरी नजर से बचना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक बहुत ही ध्यानपूर्वक पढ़ें यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है.
एक हिंसा करने वाले व्यक्ति से तो आप किसी प्रकार बच सकते हैं लेकिन किसी कुदृष्टि से आप कभी भी नहीं बच सकते हैं जहां पर नकारात्मक उर्जा आपके ऊपर प्रभाव डालती है उसे कुदृष्टि कहते हैं अगर किसी के परिवार में नुकसान ही नुकसान हो रहा है तो उस व्यक्ति को नजर से बचना आवश्यक है.
अगर किसी व्यक्ति का शत्रु है तो उसे शत्रु की नजर लगना स्वाभाविक होता है अगर आप अपने सत्य की लगी हुई नजर को उतारना चाहते हैं तो आप हनुमान मंत्र का प्रयोग करें इसीलिए आज हम आप लोगों को हनुमान मंत्र की शक्ति और उसके मंत्र के बारे में बताएंगे बुरी नजर से लेकर तंत्र मंत्र भी दूर हो जाता है.
अगर आप प्रतिदिन इस मंत्र का जाप करेंगे तो इसका प्रभाव इतना प्रबल होता है कि कोई भी व्यक्ति किसी बुरी नजर या फिर तंत्र-मंत्र करने से भी सब कुछ दूर हो जाएगा यदि किसी व्यक्ति को बुरी नजर लगी हो तो इसके लिए आज हम जो रास्ता बताएंगे उस रास्ते को आप जरूर अपनाएं.
तो चलिए जानते हैं कि नजर उतारने का मंत्र कौन सा है और नजर उतारने का हनुमान मंत्र इस मंत्र का प्रयोग करके आप बुरी नजर से लेकर भूत प्रेत जैसी समस्याओं को दूर कर सकते हैं और मंगलवार के दिन सुबह स्नान करके हमारे द्वारा बताए गए इस मंत्र का जाप करके बुरी नजर को उतार सकते हैं.
इस मंत्र का जाप आपको 11 या 21 बार करना है अगर आप इस मंत्र का प्रयोग तीन बार करते हैं तो हनुमान का सिक्का काले ढोल से एक बच्चे के गिरने में पहना सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आप की बुरी नजर दूर हो जाए तो मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में जाकर संतान हमेशा स्वस्थ रहें और किसी की बुरी नजर उस पर ना लगे और नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बिल्कुल भी ना हो।
ॐ दक्षिणमुखाय पच्चमुख हनुमते करालबदनाय।
नारसिंहाय ॐ हां हीं हूं हौं हः सकलभीतप्रेतदमनाय स्वाहाः
नजर उतारने के अचूक उपाय | Nazar utarne ke achuk upay
अगर आपके घर में कोई व्यक्ति बार-बार बीमार हो रहा है उस व्यक्ति का मन चिड़चिड़ा रहता है काम में मन नहीं लगता है काम बनते कम है लेकिन बिगड़ते ज्यादा है या फिर नजर लगने से बच्चा दूध नहीं पीता है अगर आपको भी ऐसे कुछ लक्षण दिखाई देते हैं तो उस व्यक्ति को या फिर उस बच्चे को नजर लगी है.
तो उसी नजर को उतारने के लिए कई प्रकार के उपाय बताएंगे जिनका प्रयोग करके आप उन व्यक्तियों की नजर उतार सकते हैं ऐसा माना जाता है कि जिस भी व्यक्ति को बुरी नजर लगी होती है अगर वह व्यक्ति इन उपाय को करता है तो उसकी बुरी नजर का प्रभाव खत्म हो जाता है तो चलिए बताते हैं आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में।
1. फिटकरी और सरसों के दानों से उतारें नजर
अगर आपको या फिर आपके घर के किसी भी सदस्य बच्चे को नजर लगती है और आपके बच्चे का विकास रुक गया है ऐसे में अगर आप उसका विकास आगे बढ़ाना चाहते हैं और नजर उतारना चाहते हैं तो फिटकरी और सरसों को अपने बच्चे पर 7 बार घुमा कर चूल्हे पर झोंक दें नजर अपने आप उतर जाएगी।
2. इस उपाय से उतरेगी बुरी नजर
अगर किसी व्यक्ति को या फिर आप देखना किसी भी सदस्य को नजर लगी है तो इस उपाय को जरूर कर लहसुन राई नमक प्याज के छिलके एवं सुखी लाल मिर्च इन सभी चीजों को लेकर बच्चे के ऊपर से उतार कर अंगारों पर डाल दें डालने के बाद अगर जलने पर बदबू ना आए तो समझ लीजिए की नजर लगी है अगर बदबू आए तो समझ लीजिए नजर नहीं लगी है अगर नजर लगी है तो यह उपाय करने से नजर उतर जाएगी।
3. हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करें
अगर आपको अपने घर में किसी के ऊपर शंका है कि उस व्यक्ति को नजर लगी है तो आपको हनुमान चालीसा या फिर सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए ऐसा कहा जाता है कि अगर आप हनुमान चालीसा या फिर सुंदरकांड का पाठ करते हैं तो कुछ ही दिनों में इससे आप अपने अंदर सकारात्मक ऊर्जा महसूस करने लगेंगे।
4. छोटे बच्चों की नजर ऐसे उतारें
अगर किसी छोटे बच्चे को नजर लगी है और वह बहुत ही ज्यादा चिड़चिड़ा हो जा रहा है तो एक तांबे के लोटे में पानी और ताजे फूल लेकर बच्चे पर से 11 बार उतार कर उस पानी को किसी गमले में डाल दें नजर का असर अपने आप कम होने वाले हैं।
5. नींबू से भी उतार सकते हैं नजर
अगर किसी छोटे बच्चे या फिर बड़े इंसान को नजर लगी हुई है और वह वक्त उस नजर से पीड़ित हाय तो उसे उतारने के लिए सर से लेकर पांव तक सात बार नींबू उतार कर उसके चार टुकड़े करके किसी भी ऐसी सुनसान जगह पर रख दे जहां पर तिराहा होना चाहिए उस नींबू के टुकड़े को रखने के बाद उसे पीछे मुड़कर ना देखें।
6. हनुमानजी के पांव के सिंदूर से उतारें नजर
किसी भी व्यक्ति की नजर उतारने के लिए अगर एक तापमान में हनुमान जी के पांव का सिंदूर 10 ग्राम काले तिल 10 ग्राम काले उड़द एक लोहे की चीज तीन साबुत लाल मिर्च लेकर पोटली बनाकर नजर लगे हुए व्यक्ति के सर पर से नीचे तक घुमाकर इस पोटली को 24 घंटे के बाद बहती जलधारा में प्रवाह कर दें अगर आप ऐसा करते हैं तो आपकी बुरी नजर का असर खत्म हो जाता है।
7. मंगलवार और रविवार को ऐसे उतारें नजर
नजर उतारने के लिए मंगलवार या फिर रविवार के दिन राय के कुछ गाने लेकर नमक के सात डली लेकर और उसके साथ में सात साबुत लाल सूखी मिर्च खंडल वाली मिट्टी को बाएं हाथ में रख ले.
जिस भी व्यक्ति को नजर लगी है उसको लिटा कर सर से पांव तक सात बार उतारकर से इंसान को जलाते हुए चूल्हे में झोंक दें जिस भी समय आप यह टोटका कर रहे होते हैं उस समय आपको बोलना नहीं है।
8. राहु मंत्र का करें जाप
नजर उतारने के लिए अगर आप राहु ग्रह के मंत्र का जाप करते हैं तो या आपके लिए कारगर साबित होता हैं ।
‘ओम रां राहवे नमः’
9. चाकू से नजर उतारना
यदि किसी व्यक्ति को नजर लगी है और वह उसे उतारना चाहता है तो वह चाकू की मदद से उस नजर को उतार सकता है उसके लिए उस व्यक्ति को एक चाकू देने की आवश्यकता है और जमीन पर एक रेखा खींच दे उसके बाद जिस भी व्यक्ति को नजर लगी है उसके सर से लेकर पैर तक चाकू को उतार ले.
उसके बाद जमीन पर बनी आकृति को क्रॉस कर दे अगर आप उस रेखा को क्रॉस करने का चिन्ह लगातार आठ बार करते हैं तो लगी हुई नजर दूर हो जाती है वैसे तो कई लोग इस तरीके को नजर उतारने के लिए अपना चुके हैं।
10. पुराने कपड़े से नजर उतारने का उपाय
अगर किसी बच्चे को नजर लगी है और वह नजर उतारना चाहता है तो उसके लिए उस व्यक्ति को कुछ पुराने कपड़ों की आवश्यकता होगी वैसे तो हर घर में पुराने कपड़े आसानी से मिल जाते हैं आपने कई बार ऐसा देखा होगा कि पुराने कपड़े पर सितारे जैसे बने होते हैं.
तो उन्हें पुराने सितारों के साथ सितारों को ले लेना है और जिस भी व्यक्ति को बुरी नजर लगी है उसके ऊपर से 7 बार उतारना है उतारने के बाद घर के चोलिया में जला सकते हैं या फिर बाहर भी कहीं जला सकते हैं अगर आप ऐसा करते हैं तो नजर अपने आप दूर हो जाती है यह बहुत ही आसान तरीका है और किसी भी व्यक्ति महिला व बच्चे पर किया जा सकता है।
11. नजर उतारने का तरीका नमक और कोयला
दोस्तों अगर किसी भी व्यक्ति को नजर लगी है और वह उसे उतारना चाहता है तो इस तरीके को जरूरत नहीं नमक की डली और काला कोयला और लाल मिर्च और यह चीजें टूटी फूटी नहीं होनी चाहिए उसके बाद राई के कुछ दाने और फिटकरी की डली इन सभी चीजों को इकट्ठा करके आपस में मिश्रित कर ले.
विस्तृत करने के बाद आप चाहे तो इन चीजों को एक कपड़े के अंदर बांध सकते हैं उसके बाद जिस भी इंसान को नजर लगी है उसके ऊपर से सात बार उतार कर घर के अंदर जलती हुई आग में डाल दें चूल्हे के अंदर भी डाल सकते हैं घर के अंदर कहीं पर भी लगी हुई आग में आप उस पोटली को डाल सकते हैं लेकिन अगर आप उस पोटली को चूल्हे के अंदर डालते हैं तो यह ज्यादा अच्छा होता है।
12. झाडू से नजर उतारना
अगर किसी लड़की को नजर लगी है और वह अपनी नजर उतारना चाहता है तो वह झाड़ू का प्रयोग करके नजर उतार सकता है वैसे तो झाड़ू से नजर उतारने के 2 तरीके होते हैं बात की जाए तो एक तरीका तांत्रिक प्रयोगों से किया जाता है.
इसके अंदर में किसी मंत्र का प्रयोग करते हैं और दूसरा झाड़ू की मदद से नजर तो बेकार उर्जा को नीचे की तरफ लेकर आते हैं अगर किसी छोटे बच्चे को नजर लगी है तो दूसरा प्रयोग करें दूसरा प्रयोग सबसे पहले जिस बच्चे को नजर लगी है उस बच्चे को गैस के पास लेकर जाना है.
झाड़ू को जलाएं उसके बाद बच्चे की पीठ पर घरों को इस प्रकार स्पर्श करते हुए नीचे लेकर जाएं कि बच्चा जले हैं अगर यह प्रयोग आप 7 बार कर देते हैं उसके बाद और झाड़ू को घर से बाहर फेंक देते हैं तो नजर अपने आप उतार जाती है नजर उतारने का यह एक बेहतरीन तरीका है जिसका कोई भी प्रयोग कर सकता है।
13. तेल की बत्ती का प्रयोग
क्या आप जानते हैं कि अगर किसी व्यक्ति को नजर लगी होती है तो उसको उतारा भी जा सकता है अगर आप नजर उतारना चाहते हैं तो इस का प्रयोग करके भी आप नजर लगने की दिशा में कह सकते हैं वैसे तो यह प्रयोग बच्चों और बड़ों दोनों पर ही किया जा सकता है.
इसका प्रयोग आपको सबसे पहले एक रूई की बाती बना कर लेना है और उसको अपने शरीर से अच्छी तरह से स्पर्श करवा लेना है खासकर शरीर के ऐसे स्थान पर कुछ समय रखना है जिस स्थान पर अधिक पसीना आता है उसके बाद उस रुई को तेल में डुबोकर फिर उसको एक माचिस की सहायता से जला देना है.
रूई की बाती को जलाने के बाद एक ऐसा पात्र का इस्तेमाल करना होगा कि उसकी राख आपको मिल जाए जब वह बाती जल जाती है तो आप उस रात को उठा कर घर के अंदर नहीं डालना है. आप उसे घर के बाहर निकाल कर डाल सकते हैं अगर आप इस उपाय को करते हैं तो आपके बच्चे की या फिर बड़ों की नजर उतर जाती है वैसे हमने भी इस उपाय को इस तरीके को अपनाया है और यह बहुत ही कारगर साबित हुआ है।
FAQ : नजर उतारने का मंत्र
नजर कैसे झाड़ा जाता है?
बुरी नजर से कैसे बचा जा सकता है?
आप नजर का इलाज कैसे करते हैं?
निष्कर्ष
दोस्तों जैसा कि आज हमने आप लोगों को नजर उतारने का मंत्र बताया और उसके साथ साथ नजर उतारने के अन्य टॉपिक पर जानकारी देने का प्रयास किया है अगर आप हमारे द्वारा बताए गए मंत्र और उपाय का प्रयोग करके नजर उतारते हैं तो उस व्यक्ति की नजर बहुत ही जल्द उतर जाती है.
जिस व्यक्ति को नजर लगी होती है अगर आपने हमारे इस आर्टिकल को अच्छी तरह से पढ़ा है तो हमारे द्वारा बताए गए मंत्र और उपाय का प्रयोग जरूर करें ताकि आपको भी इसका लाभ हो सके हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दिया गया क्या मैं आपको अच्छा लगा होगा और आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा।