नजर उतारने के तरीका | Nazar Utarne Ke tarika : अगर किसी भी व्यक्ति को नजर लग जाए तो वह व्यक्ति अक्सर बीमार रहता है और घर के सदस्यों के बीच आपसी कलह बढ़ जाता है ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नजर उतारने के कुछ ऐसे अचूक तरीके बताए गए हैं जो बहुत ही बेहतरीन है हमारे ज्योतिष शास्त्र में नजर लगना या नजर दोष को बहुत ही बुरा माना जाता है.
जब भी किसी व्यक्ति को नजर लगती है तो उसके अंदर नकारात्मक ऊर्जा का संचालन होता है जिसके कारण उस व्यक्ति का स्वभाव बहुत ही बुरा होने लगता है ऐसा कहा गया है कि जब भी किसी व्यक्ति की सोच , स्वभाव और संपर्क पर नकारात्मक असर होने लगे तो उसे नजर लगना कहा गया है नजर लगने से व्यक्ति अपना मानसिक संतुलन खो देता है जिसके कारण होते अधिक परेशानियां होती हैं.
जब भी किसी व्यक्ति को नजर लगती है तो उसके जीवन से सकारात्मक उर्जा निकल जाती है और नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है जिसके कारण व्यक्ति के जीवन में प्रगति नहीं हो पाती है अगर वह किसी भी प्रकार की नौकरी , व्यवसाय आदि करता है तो उसमें उसे कभी भी तरक्की नहीं मिलती है हर वक्त व्यक्ति का मन अशांत रहता है और उस व्यक्ति के आसपास की सभी चीजें उसे खराब लगने लगती हैं.
ऐसे में अगर किसी व्यक्ति के घर में नजर लगी हो तो घर के सदस्यों के बीच कल है और क्लेश उत्पन्न होने लगता है घर में धन की कमी होने लगती है बीमारियां आने लगती हैं आपने देखा होगा कि छोटे बच्चों को अधिकतर बहुत ही जल्दी नजर लग जाती है तो आइए जानते हैं कि नजर लगना क्या है ? नजर उतारने का सही समय नजर लगने के लक्षण क्या है ? nazar utarne ka tarika क्या है ?
इन सभी विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं अगर आप अपने घर की या अपने बच्चे की या फिर किसी भी प्रकार की नजर को उतारना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े ताकि आप लोगों को किसी भी प्रकार की नजर उतारने का तरीका इस लेख में मिल सके.
- 1. नजर क्या है ? | Nazar kya hai ?
- 2. नजर उतारने का सही समय | Nazar utarne ka Sahi Samay
- 3. नजर लगने के लक्षण | Nazar lagne ke Lakshan
- 3.1. 1. सिर दर्द
- 3.2. 2. थकावट महसूस
- 3.3. 3. हर क्षेत्र में असफलता
- 3.4. 4. नींद की समस्या
- 4. नजर उतारने के तरीका | Nazar utarne ka tarika
- 4.1. 1. नमक से नजर उतारने का तरीका
- 4.2. 2. बुरी नजर से बचने का उपाय
- 4.3. 3. झाड़ू से नजर उतारने का तरीका
- 4.4. 4. चप्पल से नजर उतारने का तरीका
- 4.5. 5. फिटकरी से नजर उतारने का तरीका
- 4.6. 6. कपूर से नजर उतारने का तरीका
- 4.7. 7. नजर उतारने का हनुमान मंत्र
- 5. स्वयं की नजर कैसे उतारे ? | Swayam ki Nazar Kaise utare ?
- 5.1. 1. पानी से स्वयं की नजर उतारने की विधि
- 6. FAQ : nazar utarne ka tarika
- 6.1. नजर उतारने के लिए कौन सा मंत्र बोलना चाहिए ?
- 6.2. अपनी खुद की नजर कैसे उतारे ?
- 6.3. नजर उतारने के लिए कौन सी दुआ पढ़नी चाहिए ?
- 7. निष्कर्ष
नजर क्या है ? | Nazar kya hai ?
नजर एक प्रकार का दृष्टिकोण है जिसे देखने का लहजा भी कहा जाता है ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कहा गया है कि नजर किसी भी व्यक्ति को ईर्ष्या के भाव से देखने या नफरत की दृष्टिकोण से देखने को कहते हैं जिसे देखने पर किसी व्यक्ति को हानि या दुर्भाग्य का सामना करना पड़ रहा है उसे नजर कहा जाता है अगर किसी व्यक्ति को नजर लग जाती है तो वह अक्सर बीमार रहने लगता है और उनके घर में आपसी कलह उत्पन्न होने लगता है.
नजर लगने को नकारात्मक ऊर्जा से भी जोड़ा जाता है इसीलिए हमने आप लोगों को यहां पर नजर लगने के लक्षण क्या है और नजर उतारने के तरीके क्या है इनके बारे में जानकारी दी है.
नजर उतारने का सही समय | Nazar utarne ka Sahi Samay
नज़र उतारने का शुभ दिन | रविवार और बृहस्पतिवार |
नज़र उतारने का सही समय | शाम 7 बजे से 9 बजे के मध्य |
अगर घर में किसी भी व्यक्ति को या छोटे बच्चे को या आपके घर को नजर लगी है तो उस नजर को उतारने का सही समय अवश्य होना चाहिए ऐसा कहा गया है कि किसी भी कार्य को करने का एक सही समय अवश्य निश्चित होना चाहिए इसीलिए आज हम आपको बताएंगे की नजर उतारने का सही समय क्या होता है. बड़े बुजुर्गों के मुताबिक कहा गया है कि नजर किसी भी समय उतारी जा सकती है.
लेकिन हमारे ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बताया गया है कि बेहतर प्रभाव के लिये नजर उतारने के लिए ब्रहस्पतिवार और रविवार के दिन सुबह या फिर शाम को उतारी जा सकती है सुबह और शाम का समय अच्छा माना गया है दोपहर के समय भी नजर को उतार सकते हैं लेकिन उस समय नजर को उतारने का कोई अच्छा समय नहीं होता है.
नजर लगने के लक्षण | Nazar lagne ke Lakshan
तो चलिए अब हम आपको नजर लगने के लक्षण क्या होते हैं इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं कुछ ऐसे लक्षण है जो जानकर आपको बहुत ही हैरानी होगी.
1. सिर दर्द
जब भी किसी व्यक्ति को बुरी नजर लगती है तो उसके सिर में भयानक दर्द उत्पन्न होने लगता है और उसी की वजह से व्यक्ति हमेशा बिना वजह घबराहट महसूस करता है.
2. थकावट महसूस
नजर लगना कोई आम बात नहीं है क्योंकि नजर लगने से व्यक्ति के शरीर में अलग-अलग प्रकार की प्रतिक्रियाएं होती है जैसे कि वह अचानक से थकान महसूस करने लगेगा और वह व्यक्ति पहले से भी ज्यादा अधिक बीमार रहने लगेगा और उसके साथ बहुत सी ऐसी घटनाएं होने लगेंगी जो उसके जीवन में नकारात्मक प्रभाव लायेंगी.
3. हर क्षेत्र में असफलता
हर एक व्यक्ति चाहता है कि वह हरे क्षेत्र में सफलता को प्राप्त करें ऐसे में अगर किसी भी कारणवश उस व्यक्ति को नजर लग जाती है जिसकी वजह से उस व्यक्ति को हर क्षेत्र में निराशा झेलनी पड़ती है और उसे अजीब प्रकार से घबराहट महसूस होने लगती है उसे ही हम नजर लगना कहते हैं.
4. नींद की समस्या
जब भी किसी व्यक्ति को बुरी नजर लगती है तो उस व्यक्ति के साथ कई प्रकार की प्रतिक्रियाएं होती है जैसे कि उस व्यक्ति को नींद की समस्या व बेचैनी शुरू हो जाती है और उसके साथ उस व्यक्ति का काम में मन भी नहीं लगता है जिसके कारण वह अपने जीवन में बहुत ही अव्यवस्थित हो जाता है.
नजर उतारने के तरीका | Nazar utarne ka tarika
नजर को उतारने के लिए कई प्रकार के तरीके बताए गए हैं हमारे ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कहा गया है कि लहसुन राई नमक प्याज के छिलके या फिर सूखी लाल मिर्च से किसी भी प्रकार की नजर को दूर किया जा सकता है ऐसे में अब आप सोच रहे होंगे कि अगर किसी बच्चे को नजर लग जाए तो उसे कैसे उतारी जा सकती है.
हमारे ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा कहा गया है कि नजर भले ही किसी भी प्रकार की हो लेकिन उसे दूर करने के लिए कुछ ऐसे तरीके बताए गए हैं जो सभी प्रकार की नजर को उतारने में काम आते हैं आज हम जो आपको तरीके बताएंगे उसके माध्यम से अगर आप किसी भी प्रकार की नजर को उतारते हैं.
तो सब नजर दूर हो जाएंगी इसमें आज हम आपको बच्चे की नजर उतारने का तरीका घर की नजर उतारने का तरीका खुद की नजर उतारने का तरीका और कई विषयों के बारे में जानकारी देंगे आगे चलकर आप इस लेख में सभी प्रकार की नजर उतारने का तरीका जानेंगे।
1. नमक से नजर उतारने का तरीका
नमक एक ऐसा पदार्थ है जो खाने और अन्य प्रकार के क्रियाकलाप करने में काम आता है ऐसे में बात की जाएगी नमक से नजर उतारने का ऐसा कौन सा तरीका है जिसके द्वारा हम अपनी या फिर किसी भी प्रकार की नजर को उतार सकते हैं हमारे ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा बताया गया है कि नमक को चंद्र और सूर्य का प्रतिनिधित्व कहा गया है.
ऐसा कहा गया है कि नमक को आप अगर किसी भी स्टील या फिर लोहे में डालते हैं तो इन दोनों को मिलकर चंद्रमा और शनि का मिलन होता है चंद्रमा और शनि का मिलन बहुत ही घातक है इनके मिलन से घर में रोग या फिर सोक का कारण होता है अब बात की जाए कि ऐसा कौन सा तरीका है.
जिसके द्वारा हम किसी भी प्रकार की नजर को उतार सकते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले एक कांच के बर्तन में नमक को लेना है उसके बाद बच्चे की नजर उतारने के लिए अपने उल्टे हाथ में थोड़ा सा नमक लेना है उसके पश्चात बच्चे के सर से पैर तक तीन बार घुमाकर अपने हाथ को घुमाते हुए थू थू बोलना है.
उसके पश्चात अपने हाथ में लिया हुआ नमक अपने घर की नाली या फिर बहती हुई नदी में फेंक देना है उसके बाद में उस बच्चे का चेहरा पानी से धो देना है इस उपाय को करने से बुरी नजर दूर हो जाती है। इसके अलावा अगर आप किसी भी प्रकार की नजर को उतारना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एक बाल्टी में पानी लेना है उसमें दो चम्मच नमक डालकर उस जल से स्नान करना है इस प्रकार से की गई प्रक्रिया से बुरी नजर तुरंत ही दूर हो जाती है।
2. बुरी नजर से बचने का उपाय
अगर किसी भी व्यक्ति को बुरी नजर लग जाती है तो उसके बचने के कई उपाय बताए गए हैं उन्हीं में से आज हम आपको एक उपाय ऐसा बताएंगे जो ज्योतिष शास्त्र द्वारा प्रमाणित है कि इस उपाय को करने से बुरी नजर से बचा जा सकता है कहा गया है कि अगर घर में किसी भी सदस्य को बुरी नजर लगी हुई है.
तो उसके लिए उस व्यक्ति के सिर से पैर तक सात बार नींबू उतार ले उसको उतारने के बाद उस नींबू के चार टुकड़े करके किसी चौराहे पर जाकर सुनसान जगह पर फेंक दें उसके पश्चात आपको घर चले आना है ध्यान रहे आप उस नींबू को फेंकने के बाद पीछे मुड़ के ना देखे ऐसा करने से किसी भी प्रकार की बुरी नजर दूर हो जाएगी।
3. झाड़ू से नजर उतारने का तरीका
झाड़ू को मां लक्ष्मी का रूप कहां गया है इसीलिए झाड़ू घर में अवश्य होना चाहिए झाड़ू घर में होने से मां लक्ष्मी का प्रवेश हमेशा आपके घर में बना रहता है ऐसे में अब बात की जाए कि आखिर झाड़ू से नजर उतारने का तरीका कौन सा है तो आज हम आपको नजर उतारने का एक बेहतरीन तरीका बताने वाले हैं ऐसा कहा गया है कि जब भी आप नजर उतारने की प्रक्रिया को कर रहे होते हैं उस समय आपको ध्यान रखने की आवश्यकता है कि आपके सिवा इस बात का पता किसी को भी ना चले कि आप किसी भी प्रकार की नजर को उतार रहे हैं.
ऐसा करना ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुभ बताया गया है ऐसे में जिस भी व्यक्ति को नजर लगी है अगर वह सो रहा है या फिर अन्य किसी प्रतिक्रिया के समय मौका होता है कि आप उस व्यक्ति की नजर उतार सकें तो उसके लिए आपको झाड़ू साफ करके उसके पास लेकर जाना है उसके बाद उसके सर से पैर तक 7 बार झाड़ू को घुमा कर और घर के सभी सदस्यों का नाम लेते हुए अपने पैरों के बीच से झाड़ू को फेंक देना है उसके पश्चात झाड़ू की तरफ देख कर उस पर दो-तीन बार थू थू करना है.
उसके बाद उस झाड़ू को उठा कर रख देना है। ऐसा करने से किसी भी प्रकार की नजर को उतारा जा सकता है ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा कहा गया है कि जिस समय आप नजर उतार रहे होते हैं उस समय आपको नजर के सिवा किसी भी बात को अपने मन में नहीं लाना चाहिए।
4. चप्पल से नजर उतारने का तरीका
आज के समय में सभी लोग चप्पल तो पहनते हैं क्या आप कभी यह सोच सकते हैं कि उन चप्पलों की मदद से आप अपनी नजर को उतार सकते हैं या फिर आपके घर के ऊपर या आपके ऊपर आने वाले प्रकोप से छुटकारा पा सकते हैं जी हां आज हम आपको बताएंगे की चप्पल से नजर उतारने का तरीका क्या है ?
जिस भी व्यक्ति को नजर लगी हो उस व्यक्ति को बेड पर लिटा कर चप्पल से उसकी नजर उतारे उसके लिए सबसे पहले आपको अपने हाथों में चप्पल लेना है और बच्चे को बेड पर लेटा कर उसके पैर से पैर तक 7 से 11 बार घुमाकर चप्पल को कमरे से बाहर फेंक देना है ऐसा करने से आप बहुत ही आराम पूर्वक चप्पल से नजर को उतार सकते हैं।
5. फिटकरी से नजर उतारने का तरीका
फिटकरी का प्रयोग अलग-अलग रोगों को ठीक करने के लिए किया जाता है ऐसे में अगर किसी भी व्यक्ति को बुरी नजर लगी हुए हैं तो उसे उतारने के लिए फिटकरी का प्रयोग किया जाता है उसके लिए सबसे पहले आपको एक टुकड़ा फिटकरी का लेना है और जिस व्यक्ति को नजर लगी है उसके ऊपर से 7 बार घुमाकर उस फिटकरी को जला देना है इस प्रक्रिया को करने से बुरी नजर का दोष दूर हो जाता है।
6. कपूर से नजर उतारने का तरीका
कपूर अधिकतर लोग प्रयोग करते हैं कपूर का प्रयोग पूजा पाठ में भी किया जाता है कई प्रकार की बीमारियों को दूर करने के लिए भी प्रयोग किया जाता है ऐसे में बुरी नजर को उतारने के लिए कपूर का प्रयोग किया जाता है घर में जिस भी सदस्य को नजर लगी है उस व्यक्ति को सीधा खड़ा करके कपूर का टुकड़ा लेकर उसके सर से पैर तक घुमाएं उसके साथ घड़ी की सुई घूमने की दिशा को देखते रहे तीन बार उतार कर उस कपूर को वही फर्श पर जला दें ऐसा करने से बुरी नजर दूर हो जाती है।
7. नजर उतारने का हनुमान मंत्र
ऐसा कहा जाता है कि हनुमान भगवान इतने शक्तिशाली भगवान है इनके किसी भी मंत्र का जाप करने से सभी बुरी शक्तियां दूर हो जाती हैं ऐसे में नजर उतारने के लिए हनुमान मंत्र का जाप करना बहुत ही शुभ माना गया है इस मंत्र का जाप करने के लिए मंगलवार के दिन अपने घर के जिस भी सदस्य को नजर लगी है उसका नाम लेते हुए हनुमान भगवान के मंत्र का 11 से 21 बार जाप करने पर बुरी नजर दूर हो जाएगी.
ॐ दक्षिणमुखाय पच्चमुख हनुमते करालबदनाय
नारसिंहाय ॐ हां हीं हूं हौं हः सकलभीतप्रेतदमनाय स्वाहाः
स्वयं की नजर कैसे उतारे ? | Swayam ki Nazar Kaise utare ?
क्या आप यह जानना चाहते हैं कि स्वयं की नजर कैसे उतारे जाती है आज हमने आपको स्वयं की नजर उतारने का एक बेहतरीन उपाय बताया है जो आपके लिए बहुत ही कारगर साबित होने वाला है अब आप भी स्वयं की नजर उतार सकते हैं और बुरी ताकतों को अपने आप से दूर कर सकते हैं.
1. पानी से स्वयं की नजर उतारने की विधि
स्वयं की नजर उतारने के लिए कई प्रकार के उपाय बताए गए हैं उनमें से आज हम आपको एक ऐसा उपाय बताएंगे जो बहुत ही पावरफुल है स्वयं की बुरी नजर उतारने के लिए सबसे पहले आपको एक लोटे में पानी लेना है उसके पश्चात उस लोटे में चार लाल मिर्च डालनी है उस लाल मिर्च के बीज आपको अलग निकाल कर रख लेना है
उसके पश्चात स्वयं के ऊपर से पानी को सात बार उतारना है उस पानी को अपने घर के बाहर ले जाकर सड़क के ऊपर फेंक देना है ऐसा करने से जिस भी व्यक्ति की नजर आपको लगी होगी वह दूर हो जाएगी इसके अलावा भी कई ऐसे उपाय बताए गए हैं जिनका प्रयोग करके आप स्वयं की नजर उतार सकते हैं जैसे कि नमक का इस्तेमाल करके भी नजर को उतारा जा सकता है.
FAQ : nazar utarne ka tarika
नजर उतारने के लिए कौन सा मंत्र बोलना चाहिए ?
अपनी खुद की नजर कैसे उतारे ?
नजर उतारने के लिए कौन सी दुआ पढ़नी चाहिए ?
अल्लाह रब्बुल आलमीन के मुकम्मल कलिमात के साथ पनाह मांगता हु शैतान और ज़हरीली चीज़ से जो कि मारदे और हर नुक़सान पहुंचाने वाली बुरी नज़र से।
निष्कर्ष
दोस्तों जैसा कि आज हमने आप लोगों को इस लेख के माध्यम से nazar utarne ka tarika इसके बारे में बताया इसके अलावा नजर लगने के लक्षण क्या होते हैं नजर क्या होती है नजर उतारने के अचूक उपाय इन सभी विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी दी है अगर आपने हमारे इस लेख को अच्छे से पढ़ा है तो आपको इन सभी विषयों के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई होगी उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आपके लिए उपयोगी भी साबित हुई होगी.