नए दोस्त कैसे बनाएं ? How to make new friends in hindi ?

❤ इसे और लोगो (मित्रो/परिवार) के साथ शेयर करे जिससे वह भी जान सके और इसका लाभ पाए ❤

Dost friend kaise banate hai ? आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि, आप नए दोस्त कैसे बना सकते हैं| वर्तमान के समय में अच्छे दोस्त पाना उतना ही मुश्किल हो गया है, जितना की शादी करने के लिए अच्छी और संस्कारी लड़की ढूंढना| Nye Dost kaise bnaye ? nye friends kaise bnaye ? dost kaise bnate hai ?

दोस्ती करना बहुत ही अच्छी बात होती है, परंतु हर किसी को अच्छा दोस्त मिले यह सबकी किस्मत में नहीं होता है, क्योंकि वर्तमान के समय में अधिकतर लोग स्वार्थी हो गए हैं और इसीलिए किसी पर भी आसानी से विश्वास नहीं किया जा सकता है|

नए दोस्त कैसे बनाएं? , नए दोस्त कैसे बनाएं, नया दोस्त कैसे बनाए, दोस्त कैसे बनाये , दोस्त कैसे बनाये, नये दोस्त कैसे बनाये, दोस्ती कैसे बनाये, nye friend Kaise bnaye , naye friend kaise banaye, new friend Kaise bnaye , , , new friend kaise banaye, whatsapp par new friend kaise banaye, facebook par new friend kaise banaye, friend kaise banaye app, friends kaise banaye in hindi, friend kaise banaye jate hain, new friend kaise banaen, friend kaise banaye tips in hindi, how to make new fraind , how to make new friends online, how to make new friends at school, how to make new friends on instagram, how to make new friends during covid, how to make new friends on snapchat, how to make new friends in college, how to make new friends essay, how to make new friends in your 30s, how to make new friends, how to make new friends book, how to make new friends in brisbane, how to make new friends in bangalore, how to make new friends without being awkward, how to make new friends after being widowed, how to make new friends in boston, how to make new friends in bristol, how to make new friends in brighton, how to make new friends conversation, how to make new friends covid, how to make new friends chicago, how to make new friends circle, how to make new friends city, how to make new friends classes, nye dost kaise bnaye , , naye dost kaise banaye, ,

क्योंकि कौन सा व्यक्ति कब किसे किस जगह पर धोखा दे दे, इसके बारे में नहीं कहा जा सकता है| अगर आपको नए लोगों से मिलना अच्छा लगता है,साथ ही आपको नए लोगों से दोस्ती करनी अच्छी लगती है, तो हमारे इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि, नए लोगों से दोस्ती कैसे करें या फिर नए दोस्त कैसे बनाएं|

1. नये दोस्त बनाने के लिये ऑनलाइन फ्रेंडशिप करें : Online friendship to make new friends

आजकल का जमाना इंटरनेट और टेक्नोलॉजी का जमाना है और इंटरनेट का इस्तेमाल हम कई वजहों के लिए कर सकते हैं| आप इंटरनेट का इस्तेमाल करके नए दोस्त भी बना सकते हैं|आपने फेसबुक और व्हाट्सएप का नाम तो सुना ही होगा|

फेसबुक तो इतना शानदार और जबरदस्त सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जहां से आप अनलिमिटेड ऑनलाइन दोस्त बना सकते हैं,लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना है कि, जब तक आपको किसी भी ऑनलाइन फ्रेंड पर पूरी तरह से विश्वास ना हो जाए, तब तक आप अपनी कोई भी पर्सनल डिटेल उनके साथ शेयर ना करें|

lover friend ship

क्योंकि वर्तमान के समय में इंटरनेट पर बहुत ज्यादा फ्रॉड हो रहा है, साथ ही इंटरनेट पर बड़े पैमाने पर ब्लैक मेलिंग भी हो रही है| इसीलिए आपको इंटरनेट पर सोच समझकर दोस्त बनाने चाहिए और उनके ऊपर भरोसा करना चाहिए|

खासतौर पर तो लड़कियों को इस मामले में बहुत ही सावधान रहने की आवश्यकता है,क्योंकि इंटरनेट पर लड़कियों के साथ अधिकतर गंभीर मामले देखने में आते हैं|

ऑनलाइन दोस्त बनाने के लिए आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे कि फेसबुक और ट्विटर का इस्तेमाल कर सकते हैं और यहां से आप बहुत सारे ऑनलाइन दोस्त बना सकते हैं|आप इन प्लेटफार्म पर लड़की और लड़के दोनों को अपना दोस्त बना सकते हैं|

2. नये दोस्त बनाने के लिये इवेंट में जाये : Go to events to make new friends

जब भी आपकी फैमिली में कोई इवेंट पड़े, तब आपको वहां पर जरूर जाना चाहिए, क्योंकि इवेंट में जाने से आपको नए नए लोगों से मिलने का मौका मिलता है, क्योंकि जब हमारी फैमिली में कोई फंक्शन होता है, तो हम अपने रिश्तेदारों और जानने पहचानने वाले लोगों को इनविटेशन देते हैं|

husband wife relationship in hindi

ऐसे में जब आप इवेंट में जाते हैं, तब आपको अलग-अलग फील्ड से जुड़े हुए नए-नए लोग मिलते हैं| इनसे आप बातचीत करके दोस्ती कर सकते हैं|आप शादी, बर्थडे, पार्टी, फंक्शन और सेलिब्रेशन जैसे इवेंट पर जा सकते हैं और वहां पर जाकर आप लोगों से बातचीत करके नए नए दोस्त बना सकते हैं| यह दोस्त आपके लिए आगे चलकर काफी काम भी आते हैं|

3. नये फ्रैंड बनाने के लिये ओपन माइंडेड बने : Be open minded to make new friends

आपको बता दें कि, जो लोग ज्यादा फ्रेंडली होते हैं, उन्हें कभी भी नए दोस्त बनाने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है, परंतु समस्या तब होती है, जब कोई लड़का खुले मिजाज का नहीं होता है|

lover boy and girl

जो लड़का खुले मिजाज का नहीं होता है, वह काफी संकोची स्वभाव का होता है और ऐसे में अधिकतर यह देखा गया है कि, जो लड़का संकोची स्वभाव का होता है,उसके ज्यादा दोस्त नहीं होते हैं और ऐसे लोगों का फ्रेंड सर्कल भी काफी छोटा होता है|

इसीलिए अगर आप भी संकोची स्वभाव के हैं,तो आपको अपना नेचर थोड़ा सा चेंज करना होगा और आपको थोड़ा सा ओपन माइंडेड बनना होगा| फिर देखिए किस तरह नए लोग आपके दोस्त बनते हैं| कोई भी व्यक्ति ऐसे ही आदमी से बातचीत करना पसंद करता है जो बोलता हो|

4. नये दोस्त बनाने के लिये लोगो की खराब वक्त में सहायता करें : Help in Bad Situation

वह दोस्त ही क्या जो बुरे वक्त में काम ना आए और इसी बात को समझते हुए आपको लोगों की हेल्प करनी चाहिए| बुरा समय एक ऐसा समय होता है, जिसमें आपके सच्चे मित्रों की पहचान होती है|

help

इसी में अगर आपका कोई दोस्त है,तो आपको उसकी सहायता अपने हिसाब से अवश्य करनी चाहिए| ऐसा करने से आपका वह मित्र आपका सच्चा दोस्त बन जाएगा और जब कभी आपके ऊपर कोई बुरा समय आएगा, तो वह भी आपके साथ आपके कंधे से कंधा मिला कर खड़ा रहेगा|

5. नये दोस्त बनाने के लिये ज्यादा लोगो से बात करें : Talk to more people to make new friends

अगर आपको ज्यादा और नए दोस्त बनाने हैं, तो आपको ज्यादा से ज्यादा लोगों से बातचीत करनी होगी, क्योंकि जब तक आप ज्यादा लोगों से बातचीत नहीं करेंगे, तब तक लोग आपको कैसे पहचानेंगे|

hand friendship dayy

जब आपको किसी से भी बात करने का मौका मिले, तो आपको उसे गवाना नहीं चाहिए,क्योंकि क्या पता कब कौन सा व्यक्ति आपका दोस्त बन जाए| इसीलिए आपको हमेशा लोगों से बात करने के लिए तैयार रहना चाहिए| कभी-कभी हमें हमारी जिंदगी में कुछ ऐसे दोस्त मिल जाते हैं, जो हमारे लिए काफी स्पेशल बन जाते हैं और फिर वह हमारा साथ जिंदगी भर देते हैं|

6. नये दोस्त बनाने के लिये नई-नई जगह घूमने जाये : Go to trip

अगर आप के कुछ अच्छे दोस्त हैं, तो जब कभी भी आप बाहर घूमने के लिए जाएं, तो आपको उन्हें भी अपने साथ लेकर जाना चाहिए| ऐसा करने से आपकी उनके साथ दोस्ती और अच्छी हो जाएगी |

map-travel- ghumana firna world map trip क्या पता आपके दोस्तों के साथ भी उनका कोई दोस्त आ रहा हो, तो आपकी उनसे भी दोस्ती हो जाएगी|इस प्रकार धीरे-धीरे आपका फ्रेंड सर्कल काफी बड़ा हो जाएगा और आपके दोस्तों की संख्या में भी इजाफा हो जाएगा|

7. नये दोस्त बनाने के लिये फ्रेंडशिप डे मनाएं : Friendship Day

यह बात तो आपको पता ही होगा कि, हर साल पूरी दुनिया में फ्रेंडशिप डे बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है और अगर आपको नए दोस्त बनाने हैं, तो आपको इस दिन से बढ़िया और कोई भी दिन नहीं मिलेगा|

hand friendship day

क्योंकि यह दिन ही दोस्ती और फ्रेंडशिप करने का होता है, साथ ही इस दिन लोग नए दोस्त बनाते हैं| इसीलिए आपको इस दिन ऐसे लोगों को फ्रेंडशिप बैंड बांधना है,जिन्हें आप अपना दोस्त बनाना चाहते हैं| इस प्रकार भी आपने दोस्त बना सकते हैं| फ्रेंडशिप डे के दिन कई लोग एक दूसरे को फ्रेंडशिप बैंड बांधकर नई फ्रेंडशिप कायम करते हैं और इसके बाद उनकी दोस्ती हो जाती है|

❤ इसे और लोगो (मित्रो/परिवार) के साथ शेयर करे जिससे वह भी जान सके और इसका लाभ पाए ❤

Leave a Comment