patni baat kyu nhi manti vajh jane ! आज की तारीख में पति wife पत्नी husband का रिश्ता काफी मधुर और मजबूत इस्तेमाल होता है और ऐसे में अगर इस रिश्ते relation में मनमुटाव और आपसी टकराव जैसी स्थिति आ जाएगी तो रिश्ते relation का टूट जाना लगभग तय माना जाता है और ऐसे में अगर आपकी पत्नी wife आपके बातें नहीं मानती हो तो जाहिर सी बात है रिश्ते में बहुत ही आप सी खटास और दरार आ सकती है | bivi baat nhi manti kya kare ? patni se apni baat kaise manvaye ? Pati Ki Baat Agar Patni Nahi Maane Toh Kya Karen ?
अब आपके मन मे सवाल आएगा कि आखिर पत्नी wife में आपकी बातें क्यों नहीं मानती है इसे पीछे की वजह क्या है अगर आप कुछ भी नहीं जानते हैं चिंता की कोई बात नहीं है मैं आज आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा कि अगर पत्नी बात ना माने तो क्या करें ?? what do if wife does not listen आइए मैं उसके बारे में आपको विस्तार में जानकारी देता हूं-
- 1. 1. अगर आप कहते है पत्नी आप की बात माने तो अपनी गलती स्वीकार करे : Admit your mistake
- 2. 2. पत्नी को अपनी बात मानने के लिये समझाएं : Explain to wife
- 3. 3. पत्नी की बातों सुने और माने : Obey the words of the wife
- 4. 4. पत्नी बात क्यों नही मान रही इसका कारण जानने की कोशिश करें : Try to find out the reason
- 5. 5. पत्नी को टाइम ना देना भी हो सकती है वजह : Don’t give time to wife
- 6. 6. पत्नी रूठी हो तो उसे जरूर मनाये जिससे वह भी आप की बात मान सके : If the wife is angry then definitely convince her
1. अगर आप कहते है पत्नी आप की बात माने तो अपनी गलती स्वीकार करे : Admit your mistake
पति पत्नी के रिश्ते में अगर कोई गलती कर रहा है तो उसे अपनी गलती का एहसास होना चाहिए और तुरंत उसे हम अपनी गलती मान कर माफी भी मांगी चाहिए क्योंकि जब कोई व्यक्ति गलती करने के बाद भी माफी नहीं मांगता है तो दूसरी तरफ से व्यक्ति को काफी गुस्सा आता है और ऐसे में बात बनने के बजाय बिगड़ जाती है |
अगर आपके द्वारा भी कोई गलती हो रही है तो आप अपने पत्नी के द्वारा उस गलती को स्वीकार करें और बात को यहीं पर खत्म कर दे नहीं तो आप के रिश्तो में इस प्रकार के जवारे आ जाएंगी के पत्नी आपकी कोई भी बात नहीं मानेगी अब आपको समझ में आ गया कि पत्नी आपकी बातें क्यों नहीं मानती है।
यह भी पढ़े :
- शादी करने के फायदे और नुकसान क्या है ? advantages and disadvantages of marriage in hindi
- कैसी लड़की से शादी करनी चाहिए ? जाने 5 प्वाइंट – शादी के लिये सही लड़की की पहचान ? perfect girl for marriage in hindi
2. पत्नी को अपनी बात मानने के लिये समझाएं : Explain to wife
अगर आपकी कोई भी बात नहीं मान रही है तो आप उसे गुस्सा के द्वारा नहीं बल्कि आसानी से प्यार के द्वारा समझा सकते हैं क्योंकि प्यार में ताकत होती है कोई भी इंसान आपकी बातें आसानी से समझ जाएगा चाहे आपके बीच में कितनी भी लड़ाई झगड़े जैसी स्थिति काहे ना हो।
प्ले अगर आप के रिश्ते आपके पत्नी के साथ खराब चल रहे हैं तो उस प्रकार के समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप अपनी पत्नी को बड़े ही प्यार से समझाया और उसे सभी तरह की चीजों के बारे में बताएं उम्मीद करता हूं कि आपकी पत्नी आपकी बातों को समझेगी और वह आपकी बात को मानने के लिए राजी हो जाएगी इसलिए हमेशा किसी भी बात को पत्नी से मनवाने के लिए आप हमेशा ही प्यार से उसे समझा है तभी जाकर आपकी बात बनेगी।
3. पत्नी की बातों सुने और माने : Obey the words of the wife
कोई भी पति जब तक अपनी पत्नी को बातों को नहीं मानता है वह भी अपने अनुसार चलता है तो पत्नी को भी लगता है कि जब पति उसकी बातें नहीं मानता है तो वह भी उसकी बातों को नहीं मानेंगे ऐसे में पत्नी काफी जिद्दी हो जाती है वह आपके हर बातों को ना मानने की जैसे कसम खा लेती है इसलिए आपको पत्नी के बातों को भी माना होगा अभी पत्नी भी आपकी बातों को मानेगी अब तो आपको समझ में आ गया होगा कि पत्नी आपकी बातों को क्यों नहीं मानती है। Pati Ki Baat Agar Patni Nahi Maane Toh Kya Karen ?
4. पत्नी बात क्यों नही मान रही इसका कारण जानने की कोशिश करें : Try to find out the reason
पत्नी अगर आपकी हर बातों को नहीं मानती है और हमेशा आपके किसी भी बात को बीच में काट देती है तो आपको इस बात की जानकारी और जांच पड़ताल करने की जरूरत है कि पत्नी आखिर में ऐसा आपके साथ जवाब क्यों कर रही है|
आप उससे सभी बातों को बैठकर आसानी से प्यार के द्वारा उसको जा सकते हैं और उससे उस बात का कारण जाने कि किस लिए वह आपकी बातों को नहीं मान रही है अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका रिश्ते हो मैं दिन प्रतिदिन मनमुटाव और आपसी तकरार बढ़ जाएगा और एक दिन ऐसा आएगा कि आपका रिश्ता खत्म हो जाएगा चलिए आप कारण जाने की जरूर कोशिश करें ताकि वक्त रहते हैं आप अपने रिश्ते को बचा सके।
5. पत्नी को टाइम ना देना भी हो सकती है वजह : Don’t give time to wife
Pati Ki Baat Agar Patni Nahi Maane Toh Kya Karen ? इसका यह भी एक जवाब है की हर पत्नी का एक ख्वाहिश होता है कि जब उसका पति ऑफिस से घर आए तो वह उसके साथ समय विद्युत करें और उसके साथ अपने दिन भर के सभी बातों को शेयर करें और पत्नी भी उसे अपने दिन की सभी कार्यों के बारे में बताएं कि उसे किस प्रकार के समस्याओं का सामना करना पड़ता कि पति उसके सभी कार्यों के बारे में जानकारी अगर उसे किसी प्रकार की सहायता चाहिए |
तो उसकी सहायता कर सकें ऐसे में अगर पति अपने पत्नी को टाइम नहीं दे रहा है तो जाहिर सी बात है पत्नी के मन में उसके लिए प्यार की भावना कम हो जाएगी और उसे लगेगा कि उसका जीवन बोरिंग हो गया है इसलिए वह आपके बातों पर ध्यान भी नहीं देगी और आपकी बातों को मानेगी भी नहीं इसलिए आप अपने पत्नी को अपने काम के अनुसार समय जरूर दें ताकि पत्नी भी खुश रहे और आप के रिश्ते भी मजबूत बने।
यह भी पढ़े :
- अरेंज मैरिज के क्या नुकसान है ? ये 4 बाते अवश्य जाने ! What are the disadvantages of arranged marriage in hindi
- लड़कियां लड़कों में क्या देखती है ? लड़कियां कौन से लड़के पसंद करती है ? What do girls look for in boys in hindi ?
6. पत्नी रूठी हो तो उसे जरूर मनाये जिससे वह भी आप की बात मान सके : If the wife is angry then definitely convince her
पत्नी का रिश्ता मजबूत और मधुर माना जाता है और ऐसे में अगर आपकी पत्नी किसी कारणवश से आपसे रूठ गई है और आप उसे मनाने के बजाय उस पर गुस्सा दिखा रहे हैं और लड़ाई झगड़ा कर रहे हैं तो पत्नी के मन में आपके लिए बहुत ही हीन भावना आ जाएगी और वह आपसे हमेशा कटी कटी से रहने लगेगी | यह प्रश्न Pati Ki Baat Agar Patni Nahi Maane Toh Kya Karen ? का जवाब अब तो आप को मिल गया है तो इन सब बातो का ख्याल रखे और खुस रहे !
इसलिए उसे आपके किसी भी बात को मानने में मन के अंदर गुस्सा आएगा जिसके कारण आपकी अगर कोई भी बात अच्छी भी होगी तो वह उसे ना ही बोलेगी क्योंकि वह आपसे रूठी हुई है और जैसा कि जानते हैं कि रूठी हुई बीवी को मनाना हर पति का फर्ज होता है और ऐसे में अगर आप इस प्रकार के चीजों को अनदेखा कर रहे हैं तो पत्नी कभी भी आपकी बातों को नहीं मानेगी इसलिए आप इस बात का विशेष ध्यान दें।
उम्मीद करता हूं कि आपको आर्टिकल पसंद आएगा अगर पसंद आए तो इसे लाइक और शेयर करें और अगर आपका कोई भी सवाल है तो मेरे कमेंट बॉक्स में पूछा उसका उत्तर देने के लिए हमेशा आपकी सेवा में उपस्थित रहूंगा तब तक के लिए धन्यवाद और मिलते हैं अगले आर्टिकल में |