Husband ke marne ya tortures se kaise bache? आज के हमारे आर्टिकल का टॉपिक बहुत ही शानदार है| इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि अगर पति आपके साथ मारपीट करता है या फिर पति आपके साथ घरेलू हिंसा domestic violence करता है, तो ऐसी अवस्था में आपको क्या करना चाहिए| hasband ke torture ko kaise kam kare ? pati marne hai to kya kare ? pti kyu pareshan karte hai ? pti hasband kyu marte hai ?
कई बार ऐसा होता है कि, शादीशुदा marriage जिंदगी life में कुछ ऐसी चीजें होने लगती है, जिसके कारण पति husband और पत्नी wife के बीच झगड़ा fight होने लगता है और कभी-कभी यह झगड़ा इतना बढ़ जाता है कि, पति अपनी पत्नी के ऊपर हाथ उठा देता है और फिर वह आए दिन अपनी पत्नी के साथ जरा जरा सी बात पर मारपीट करता है|अगर पति मारपीट Beating करता है, तो ऐसी अवस्था में आपको क्या करना चाहिए,इसके बारे में जानते हैं विस्तार से|
1. अपने पति से बहस ना करें
अगर आपका पति आपके साथ बहुत ज्यादा ही मारपीट करता है, तो आपको सबसे पहले तो उनके साथ बहस करना बंद कर देना चाहिए,क्योंकि हमने ऐसा कई बार देखा है कि, जब पत्नियां अपने पति के साथ झगड़ा करती हैं,तो वह अपने पति से बहुत बहस भी करती है और अपने पति की हर बात का गुस्सा के साथ जवाब देने का प्रयास करती है|
जिसके कारण उनके पति को बहुत ही ज्यादा गुस्सा आता है और फिर वह अपनी पत्नी के साथ मारपीट करना चालू कर देते हैं|इसीलिए जब आपको यह लगे कि, आपके पति को ज्यादा गुस्सा आ रहा है या फिर वह गुस्से में है,तो आपको उनसे अरगुमेंट करना बंद कर देना चाहिए| ऐसा करने से आपकी ही भलाई होगी,वरना अगर आप उनसे लगातार अरगुमेंट करती रहेंगी, तो उन्हें गुस्सा आ जाएगा और फिर वह आपके साथ मारपीट करने पर उतारू हो जाएंगे|
- गुलाब जल से वशीकरण कैसे करें और मंत्र जाने / 5 उपाय gulabjal vashikaran kaese kare ?
- कॉलेज की लड़की क्लासमेट को कैसे पटाए ? 6 Tips गर्ल को इम्प्रेस कैसे करे ? Girl impress tips hindi
2. अपने पति को सॉरी बोले
अगर आपसे किसी भी प्रकार की कोई गलती हो गई है, तो सबसे पहले आपको अपने पति के सामने अपनी गलती को स्वीकार करना चाहिए|हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि कई पत्नियां ऐसी होती हैं, जो अपनी गलती मानते ही नहीं है और हमेशा एटीट्यूड में रहती हैं|
वहीं कई महिलाएं ऐसी होती हैं, जो गलती होने पर भी अपने आपको एकदम सही मानती हैं और हमेशा अपने पति को ही गलत मानती हैं और कहीं ना कहीं इसे Ego की समस्या कहा जाता है, क्योंकि पत्नी अपने आपको अपने पति से ज्यादा होशियार और समझदार समझती हैं, हालांकि यह एक अच्छी बात है परंतु ऐसा तो नहीं है कि जो इंसान समझदार और होशियार है, उससे कभी गलती होती ही नहीं|
तो इसीलिए अगर आपसे कोई गलती हो गई है,तो आपको उसकी क्षमा अपने पति के सामने अवश्य मांग लेनी चाहिए, क्योंकि क्षमा मांगने से कोई बड़ा या छोटा नहीं हो जाता है और फिर तो आपतो अपने पति के सामने ही उनसे माफी मांग रही हैं, जो कि आपके जीवन साथी है|
अगर आप अपने पति के सामने अपनी गलती को मान लेती है, तो आपके पति को भी बहुत ज्यादा अच्छा लगेगा और वह आपके साथ मारपीट नहीं करेंगे|
3. अपने पति की बातों को माने
एक पति को तब सबसे ज्यादा गुस्सा आता है,जब उसकी धर्मपत्नी उसकी बातों को नहीं मानती है या फिर उसका कहना नहीं मानती है|ऐसे में पति अपने कंट्रोल से बाहर हो जाता है और उसे गुस्सा आ जाता है और फिर वह गुस्से में अपनी पत्नी के साथ मारपीट करना चालू कर देता है|
इसीलिए अगर आपका पति आपसे कुछ बोलता है या फिर आपसे किसी काम को करने के लिए कहता है, तो आपको उनकी बातों को सुनना चाहिए|
और उनके द्वारा कहे गए काम को करना चाहिए,साथ ही आपको अपने पति के मन मुताबिक काम करना चाहिए| ऐसा करने से आप एक आज्ञाकारी बीवी बनेगी और आपका पति आपके ऊपर गुस्सा भी नहीं करेगा, क्योंकि आप उसकी हर बातों को मानती है|
इसीलिए वह आपके ऊपर गुस्सा नहीं करेगा, साथ ही आपकी इज्जत भी करेगा और आपको पहले से भी ज्यादा प्यार करेगा|
कई बार यह देखा गया है कि, जब पति पत्नी के बीच झगड़ा होता है, तो उसमें अधिकतर यही बात होती है कि, पत्नी अपने पति का कहना नहीं मानती है और इसी के कारण उनके बीच मारपीट हो जाती है| इसीलिए आपको अपने पति की बात माननी चाहिए, क्योंकि पति देवता के समान होता है और देवता का अनादर नहीं करना चाहिए|
- अच्छी लड़की की पहचान कैसे करें ? जाने 7 पॉइंट How to identify a good girl in hindi ?
- लड़कियां लड़कों में क्या देखती है ? लड़कियां कौन से लड़के पसंद करती है ? What do girls look for in boys in hindi ?
4. अपने पती से बेवफाई न करे
यह बात सुनने में तो थोड़ा अजीब और कड़वी अवश्य लगेगी, परंतु वर्तमान के समय में भी ऐसी कई महिलाएं हैं, जो शादीशुदा होने के बावजूद भी दूसरे पुरुषों के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर रखती है| ऐसे में जब उनके इस संबंध के बारे में उनके पति को पता चलता है, तो उनसे रहा नहीं जाता है और वह गुस्से से आगबबूला हो जाते हैं|
और फिर वह गुस्से में अपनी पत्नी के साथ मारपीट करते हैं और ऐसा इसलिए होता है कि, एक पति यह कभी नहीं चाहता कि, उसकी धर्मपत्नी का किसी दूसरे पुरुष के साथ संबंध हो और आपको भी यह बात समझनी चाहिए कि, आपकी जिसके साथ शादी हो चुकी है,आपके ऊपर उसका ही अधिकार है और आपका भी उसके ऊपर अधिकार है|
इसलिए आप दोनों के बीच में किसी भी तीसरे व्यक्ति का आगमन नहीं होना चाहिए| आप खुद ही सोचिए कि एक पत्नी के नजरिए से अगर आपका पति किसी अन्य महिला या लड़की के साथ संबंध रखता है, तो आपको कैसा लगेगा|ठीक उसी तरह जब आप किसी अन्य पुरुष के साथ संबंध रखती हैं, तो आपके पति को गुस्सा आता है और वह आपके साथ मारपीट करते हैं|इसीलिए आपको अपने पति के प्रति वफादार रहना चाहिए|
5. शराबी पति
अगर आपका पति रोज बाहर से घर पर आने से पहले शराब पीकर आता है और आपके साथ मारपीट या फिर घरेलू हिंसा करता है, तो सबसे पहले तो जब आपका पति घर पर आए, तो आपको उसके साथ किसी भी प्रकार की बहस करने से बचना चाहिए, वरना अगर आप उसके घर आते ही उससे बहस करेंगी तो उन्हें और भी गुस्सा आएगा और वह आपको और भी ज्यादा मारेंगे|
साथ ही अगर आपका पति आपको नशे में कुछ भी कहता है,तो आपको उनके काम को करना चाहिए,क्योंकि नशे में आदमी का अपने ऊपर कंट्रोल नहीं रहता है और नशे में जब आदमी किसी को कुछ काम करने के लिए कहता है और सामने वाला उस काम को नहीं करता है तो उसे गुस्सा हो जाता है और वह मारपीट करने लगता है|
हालांकि आपको अपने पति की नशे में कही गई बातों को वही तक करना चाहिए जहां तक संभव हो, उनकी कोई इलीगल मांग को आपको नहीं मानना चाहिए|