Pyar me penuche jane vale sawal kaun se hai ? दोस्तों जीवन में तमाम तरह के रिश्ते होते हैं जो हमेशा विश्वास believe और प्यार पर निर्धारित होते हैं चाहे मां बाप भाई बहन parents brother sister या अन्य कोई भी मामी मामा फूफा बुआ सभी रिश्ते एक दूसरे से विश्वास की बुनियाद पर चलते रहते हैं |
परंतु इस दुनिया में सबसे अलग रिश्ता गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड girlfriend and boyfriend का होता है क्योंकि यह रिश्ता बहुत ही विश्वास के साथ जीवन life with के साथ चलता है थोड़ी सी गलतफहमी wrong perception पल भर में सभी रिश्ते तोड़ देती है जहां एक लड़का और लड़की एक दूसरे से प्यार करने लगते हैं तो प्यार भरा यह रिश्ता अलग हो जाता है |
दोनों लोग एक दूसरे के साथ कई कसमे वादों के साथ जीवन यापन करने के लिए तत्पर हो जाते हैं |प्यार के रिश्ते love relationship में यह कोई भी व्यक्ति एक दूसरे के साथ एक्सप्रेसिव with expressive नहीं रहता है तो कहीं ना कहीं रिश्ते में कमजोरी भी बन सकती हैं क्योंकि प्यार के रिश्ते में लड़के बहुत कम एक्सप्रेस express ही होते हैं |
जब की लड़कियां अधिक होती हैं कभी-कभी यह सा दिन ही आता है कि लड़कियां यह नहीं समझ पाती कि उनका पार्टनर उन्हें कितना प्यार करता है और उनके साथ कैसा व्यवहार कर सकता है या पार्टनर के मन में क्या चल रहा है इन बातों से अनभिज्ञ रहती हैं परंतु इन बातों को ध्यान में रखते हुए रिश्ते सजाए होती हैं।
आज हम अपने इस लेख के माध्यम से कुछ ऐसे प्रश्नों के जवाब देंगे जिनको आप अपने बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड से पूछ कर उसके विषय में जानकारी कर सकते हैं कि उसके मन में आप को लेकर क्या चल रहा है |
कहीं ऐसा तो नहीं कि आपको धोखा दे रहा है या फिर आपको बहुत ही अधिक प्यार more love करता है तो आइए जानते हैं अपने प्यार की गहराइयों depths को जाने के लिए कौन कौन से सवाल पूछे जाएं |
यदि आप चाहते हैं कि आपका बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड आपके लिए क्या सोच रखता है उसे कौन-कौन सी चीज पसंद है कौन नहीं पसंद है इस तरह के कई सारे सवाल आपके मन में यदि आ रहे हैं तो जो प्रश्न यहां बताए जा रहे हैं उनको ध्यान से पड़ेगा और रिश्ते में एक नया अंदाज पाएंगे ऐसे सवालों से आपका रिश्ता भी गहरा हो सकता है।
कोई भी लड़की नहीं चाहती कि उसका बॉयफ्रेंड उससे दूर रहे या फिर अन्य किसी लड़की के साथ उसका अफेयर चले क्योंकि प्यार में कभी तकरार कभी गुस्सा कभी नफरत है तभी छेड़छाड़ यह सब होता रहता है |
एक ऐसा यही रिश्ता है जिसमें एक दूसरे से खुलकर हम बात कर सकते हैं और अपने सभी बातें उसे बता दे सकते हैं तो आइए उससे पहले हम अपने प्यार को आजमाने के लिए कुछ इस तरह के सवाल पूछे –
लड़की प्यार में लड़के से कौन से प्रश्न पूछे ?
एक लड़की अपने प्यार से यह प्रश्न हो सकती है। अधिकतर लड़कियां जब किसी लड़के से प्यार करती है तो कुछ ऐसे प्रश्न करती –
- तुम्हें मुझ में क्या सबसे ज्यादा पसंद है ?
- तुम मुझे इतना ज्यादा क्यों चाहते हो आखिर मुझ में ऐसी कौन सी चीज है जो तुम मुझे पसंद करते हो ?
- मेरे अलावा जीवन में तुम किसे सबसे ज्यादा चाहते हो ?
- यदि कोई और लड़की तुम्हें मिल जाए तो क्या तुम मुझे छोड़ कर डोज ?
- मुझे फोन करने से पहले क्या तुमने कभी सोचा कि तुम्हें कौन सी बात करनी है ?
- तुम किस हीरो हीरोइन को सबसे ज्यादा पसंद करते हो किसे अपना आदर्श मानते हैं ?
- तुम अपने जीवन में क्या बनना चाहते हो अगर बनने का मौका दिया जाए तो कौन सा करैक्टर
चुनोगे ? - जीवन में मेरे अलावा कल सबसे ज्यादा प्यार किससे करते हो ?
- स्कूल में क्या कभी तुमने किसी टीचर से लड़ाई व्यापक बातचीत की ?
- कौन सी फिल्म है तुम को सबसे अच्छी लगी और सबसे खराब कौन सी फिल्म लगी ?
- तुमने किसी अध्यापक या अन्य लोगों की नकल किया ?
- तुम्हें ऐसी कौन सी चीजें पसंद है जिसके बिना तुम रह नहीं सकते ?
- अगर तुम्हें जादू आता होता तो तुम जादू के द्वारा क्या-क्या करते ?
- क्या तुमने कभी किसी महिला की नकल उतारी या फिर उस महिला की की तरह कार्य किया ?
- तुमने कभी लड़की के कपड़े पहने हैं ?
- तुम्हें मेकअप करना पसंद है या नहीं अगर पसंद है तो क्यों नहीं पसंद है तो क्यों ?
- क्या तुमने कभी किसी लड़की को किस किया है या फिर उसे अपनी बाहों में भर कर प्यार किया ?
- क्या तुम्हें हमारे प्रति कभी बुरे ख्याल आते हैं हमारे विषय में तुम क्या-क्या सोचते हो ?
- यार मैं तुम्हारे जीवन में आ जाऊं तो तुम मेरे लिए क्या क्या सपने देखे हैं ?
- क्या तुम राह चलते किसी लड़की को कभी छेड़ने का प्रयास किया ?
- क्या कभी किसी रिश्तेदारों के यहां गए हो और कोई अनजान लड़की मिली है तो उसे तुमने बात किया इसके अलावा और क्या उसको कभी प्रपोज करने की भी कोशिश किया ?
- फिर कोई लड़की आपको बेहद मोहब्बत करती हो और आप उसे बिल्कुल ना जानते हो क्या ऐसी घटना के जीवन में घटी ?
- आप कौन सी किताबें सबसे ज्यादा पसंद करते हैं ?
- क्या तुमने कभी अनजान लड़की का नंबर पाकर उसे अपने प्यार में फंसाने की कोशिश या प्रपोज करने की कोशिश किया ?
- क्या आपके जीवन में कभी कोई ऐसी घटना घटी जब बाथरूम में हों और बाथरूम की कुंडी लॉक करना भूल गए जिसके बाद कोई ना कोई आपको दरवाजा खोल कर देख लिया ?
- तुम्हें बचपन में लोग किस नाम से पुकारते थे जो आपका सबसे निकनेम रहा है ?
- बचपन में तुम्हारा सबसे मजेदार निकनेम क्या था ?
- तुम सेल्फी लेना कितना पसंद करते हो और दिन में कितनी बार सेल्फी लेते हैं ?
- ऐसे कौन से शब्द है जो तुम हर लड़की के लिए कहीं ना कहीं बोल देते ?
- अच्छा यह बताओ तुम्हारी सबसे बुरी आदत क्या है ?
- कैसे जाने की लड़की सच्चा प्यार करती है ? सच्चे प्यार की पहेचान क्या है ? 10 बाते जाने ! How know if girls is in true love
- रोमांस प्यार करने का सही तरीका क्या है ? रोमांस कैसे करें ? What is the right way to love romance?
- क्या तुम्हें किसी जानवर से प्रेम है तो ऐसा कौन सा जानवर है जिसे तुम सबसे ज्यादा अपना प्रिय मानते हो ?
- क्या कभी किसी पड़ोसी के घर में घंटी बजाने जैसी हरकत किया है आपने ?
- यदि आप एक अध्यापक होते और किसी छात्रा से प्रेम कर बैठते हैं क्या यह आपने कभी सोचा है ?
- अच्छा स्कूल में अध्यापकों की डांट से बचने के लिए अपने पिता के साथ अपने आप बनाएं ?
- कभी किसी लड़की के साथ किसी पिकनिक स्पॉट या फिर माल में गए हैं और कोई ऐसी घटना घटी हो जिससे आप शर्मिंदा महसूस किया हो ?
- लड़कियों के बारे में आपकी विशेष राय क्या होती है ?
- अभी तक आपने रात में सबसे हसीन सपना कौन सा देखा है जिसे तुम जीवन भर याद रख सकते हैं ?
- जीवन में ऐसी कौन सी अब तक हरकत किया जिससे तुम सबसे ज्यादा शर्मिंदा हो ?
- अच्छा मेरे द्वारा पूछे गए बहुत सारे प्रश्नों से तुम कहीं नाराज तो नहीं हो जाते हो ?
- लव अट फर्स्ट साइट में विश्वास करते हो कि नहीं ?
- जीवन में तुम्हारा सबसे अच्छा गीत कौन सा रहा है जिसे तुम सभी को डेडिकेट करते हैं ?
- छुट्टियों में सबसे ज्यादा तुम कहां घूमना पसंद करते हो ?
- मम्मी पापा से आपने कभी झूठ बोला है ऐसा झूठ जो आपके लिए गलत साबित हुआ ?
- यदि मैं तुम्हारे अलावा किसी और लड़के से बात करूं तो तुम्हें कैसा लगेगा ?
- यदि कोई लड़की से आप डेट पर जाते हैं तो उससे क्या उम्मीद लेकर जाते हैं अर्थात उसके साथ क्या करना चाहते हो जिसकी वजह से तुम उसे कहीं डेट पर घुमाने ले गए या पिकनिक करने गए ?
- यदि मैं आपका फोन नहीं उठाती तो आपके मन में क्या कभी गुस्सा आता है या फिर आपके मन में कौन से सवाल आते हैं ?
- तुम जीवन में कौन सा जॉब करना सबसे ज्यादा पसंद करते हो ?
- ऐसी कौन सी चीज है जिसे तुम सबसे अधिक खरीदने के लिए लालायित रहते हो ?
- यह तुम मुझसे प्यार करते हो और मैं एक गरीब घर से हूं तो क्या तुम मेरा प्यार ठुकरा दोगे ?
- आपका सबसे पसंदीदा खाना क्या है और सबसे पसंदीदा सेलिब्रिटी और खेल क्या-क्या है ?
- मेरा प्यार तुम्हारे लिए कितना भाग्यशाली है ?
- तुम्हारा बेस्ट फ्रेंड कौन सा है ?
- तुम्हारे दोस्त तुम्हारे साथ क्या क्या कर सकते हैं ?
- आपके जीवन में प्यार से जुड़ी सबसे अच्छी याद गार क्या है ?
- यदि मैं तुमसे दीवाना करूं तो आप मेरे प्यार को क्या अंजाम दोगे ?
- क्या आप जुआ शराब जैसी गलत संगत में रहते हैं ?
- तुम अपने भाई बहन से कभी दूरियां बनाएं ?
- जब तुम मुझसे प्यार करते हो और तुम्हारे माता -पिता किसी और लड़की से शादी करवाना चाहते हो तो आप क्या करोगे क्योंकि आप अपने माता-पिता का कहना नहीं टाल पाते ?
- अगर तुम्हें जीवन में बहुत सारा धन एक साथ मिल जाए तो तुम उस पैसे का क्या करोगे ?
- यदि मुझसे भी ज्यादा कोई खूबसूरत लड़की आपको चाहने लगे तो आप क्या करोगे ?
- माता-पिता ने तुम सबसे ज्यादा प्यार किससे करते हो ?
प्यार में लड़का लड़की से पूछे जाने वाले सवाल कौन-कौन से हैं ?
- तुम मुझ में क्या देख कर मुझ से प्यार करने लगी ?
- तुम्हें मुझ में ऐसा कौन सा ऐसा सबसे ज्यादा पसंद आया जो तुमसे प्यार करने लगी ?
- क्या तुम्हें मेरी पहली बार की गई किस याद है ?
- जितना मैं तुमसे प्यार करता हूं क्या तुम मुझसे भी इतना प्यार करती हो क्या तुम्हारे मन में मेरे लिए कोई हीन भावना रहती है ?
- मुझसे प्यार करने से पहले या बाद में क्या तुम्हारे मन में यह ख्याल आया कि मैं तुमसे से शादी कर लूंगा ?
- यार मैं तुमसे शादी कर लूं और शादी करने के बाद बच्चों के प्रति तुम क्या समझते हो ?
- यह मैं तुम्हें तुम्हारी मर्जी के बगैर घुमाने ले जाओ तो क्या तुम मेरे साथ चल सकती हो ?
- तुम मुझसे प्यार करती हो क्या यह बात तुम्हारे माता-पिता को भी पता है यदि पता है तो वह नाराज है या नहीं ?
- शादी करने के बाद तुम हनीमून के लिए कहां चलोगी ?
- तुम्हारे जीवन में मैं जब से आया तो तुम्हें मेरी ऐसी कौन सी चीज याद है जिसे तुम बहुत ज्यादा मिस करती हो ?
- मैं तुम्हारी नजरों में क्या एक परफेक्ट देती हूं मुझ से क्या उम्मीद करती हो ?
- तुम्हें कौन सी किताब सबसे बेहद पसंद है ?
- तुम अपने जीवन में सबसे ज्यादा आदर्श किसे मानते हैं ?
- माता-पिता में तुम सबसे ज्यादा किस से प्यार करती हो ?
- तुम्हारी नजरों में मैं कैसा दिखती नजर आता हूं ?
- प्यार में तुम मुझसे कितनी वफादारी की उम्मीद रखती है ?
- शादी से पहले सेक्स करना तुम्हें पसंद है कि नहीं ?
- जब तुम अकेले में होती है तो तुम मुझे याद करती हो ?
- तुम्हें जीवन में कौन सा ऐसा गीत है जो तुम्हें बखूबी याद है और उसे अपने जीवन का उद्देश्य बनाया है ?
- प्यार के रिश्ते को कायम करने के लिए तुम किस हद तक जा सकती हो ?
- जब हम तुम मिले थे क्या तुम्हें 1 तारीख और दिन याद है ?
- तुम मुझसे कौन ऐसी चीज है जो छुपा के रखती है ?
- तुम्हें प्यार में धोखा पसंद है या नहीं अर्थात यह कोई तुम्हें प्यार में धोखा दे दे तो तुम क्या करोगी ?
- तुम मुझसे सभी बातें बेहिचक शेयर कर देती हो तुम्हें ऐसा नहीं लगता है कि मुझे ऐसा करना चाहिए कि नहीं ?
- जब किसी भी बात को लेकर हमारे और आपके बीच में अनबन हो जाए तो तुम उसे कैसे सुलझाओगी ?
- तुम्हें प्यार पर कितना विश्वास रहता है यदि मैं तुम्हें कभी भी कहीं पर प्यार में धोखा दूं तो तुम क्या करोगी ?
- मुझे लेकर तुम्हारे मन में कौन-कौन से ऐसे ख्याल आते हैं जो आपको विचलित कर देते हो ?
- क्या तुमने कभी ऐसा सपनों में देखा है कि हम तुम एक ही बिस्तर पर लेटे हुए हो ?
- प्यार की फीलिंग कैसी होती है ? प्यार में क्या अहेसास होता है ? 6 गजब के अनुभव How is the feeling of love?
- लड़की को अपने पीछे पागल कैसे करें ? लड़की को फ़िदा करने के 4 टिप्स How to make a girl fall in love for you?
- वास्तव में तुम मुझे प्यार करती हो या केवल पसंद करती हो ?
- अगर हम कभी किसी कारणवश अलग हो गए हो तो ऐसे में तुम क्या कर सकती हो ?
- मैं अगर दो चार साल तुम्हारे साथ रहूं और मेरी मृत्यु हो जाए ऐसे में तुम क्या कर सकते हो ?
- इमोशनल फिल्म देखकर तुम्हें रोना आता है क्या ?
- तुम बहुत सेक्सी हो और सुंदर भी हो इस बारे में आपका क्या विचार है ?
- जब तुम मुझे फोन करती हो तो कौन सी बातें करने का जी चाहता है ?
- हमारे और तुम्हारे प्यार को माता-पिता ना जानते हो और अचानक उनको कोई इस बात की खबर दे दे तो ऐसे में आप कैसे अपने को संभालोगे ?
- मुझे देखकर तुम्हारे मन में सबसे पहले प्रतिदिन कौन सा ख्याल आता है ?
- तुम्हें कविता लिखना या कहानी लिखना पसंद है क्या ?
- जब तुम मुझे कभी किसी रेस्टोरेंट होटल या अन्य जगह पर जाने को कहो और मैं मना कर दो तो आपके मन में क्या ख्याल आएगा ?
- तुम मुझ पर शक तो नहीं करती हो ?
- मुझे देख कर तुम कितना खुश रहती हो ?
- तुम्हें कौन सा जानवर पसंद है ?
- एक मैं तुम्हें कार या बाइक पर बिठा कर घुमाने ले जाऊं और कोई आपका रिश्तेदार या घर वाला देख ले वैसे भी रात के मैंने कौन से विचार आते हैं |
- यह तुम्हारे पास फोन ना हो और तो मुझसे फोन पर बात ना कर सके और मैं तुम्हें एक फोन गिफ्ट में दे दूं यह बात तुम्हारे घर वालों को ना पता चले और कभी यह बात पता चल जाए तो ऐसे में आप क्या करोगी |
- यदि हम और आप दोनों लोग साथ साथ कहीं जा रहे हैं रास्ते में आइसक्रीम या मिल्क शेक दिख रहा हो तो आप क्या खाना पसंद करोगे |
- तुम्हें होटल में खाना पसंद है या नही |
- क्या तुम मेरे साथ मूवी देखने चल सकती है |
- तुम भगवान पर भरोसा करती हो कि नहीं |
- तुम सबसे ज्यादा अपने घर में किस से डरती हो |
- तुमने अब तक कौन ऐसी चीज है जो छुपा कर रखी है मुझे नहीं बताया और मुझे बताना भी नहीं चाहती |
- तुम्हें कौन ऐसी चीज मिल जाएगी जैसे तुम जीवन भर खुश रहती हो |
- तुम मुझसे प्यार करके कहीं ऐसा तो नहीं है कि मेरी दौलत से प्यार करती हो |
- यदि मैं गरीब हूं तो और तुम मुझसे प्यार करने लगी हो जब तुम्हें मेरी गरीबी का पता चले तो क्या तुम मुझे छोड़ दोगी |
इसी तरह के तमाम सवाल प्यार में एक लड़का और एक लड़की एक दूसरे से करते हैं ऐसे तमाम सवाल हैं जो जीवन में दिन प्रतिदिन एक दूसरे के लिए चलते रहते हैं सवालों की कड़ी में प्रतिदिन अलग-अलग सवाल होते हैं |
उन सवालों के जवाब भी व्यक्ति उसी अंदाज में देता रहता है देखना यह होता है कि वास्तव में इन सवालों के जवाब के बाद सच्चा प्यार है कि झूठा प्यार है।