S नाम वालों की राशि | S name walo ki rashi kya hoti h : हेलो मित्रों नमस्कार आज मैं आप लोगों को इस आर्टिकल में S name walo ki rashi टॉपिक से जुड़ी जानकारी प्रदान करने की पूरी कोशिश करेंगे जिसमें हम बताएंगे अगर आपके नाम का पहला अक्षर S वर्ड से शुरू हो रहा है तो ज्योतिष शास्त्र के हिसाब से आपकी राशि क्या होगी और आपकी राशि के हिसाब से कौन सा ग्रह आपकी राशि का स्वामी होगा.
क्योंकि हमारे जीवन में हमारी राशि और राशि के स्वामी का विशेष महत्व है ऐसा माना जाता है कि अगर हम अपनी राशि के हिसाब से अपने राशि के ग्रह की विधिवत रूप से पूजा अर्चना करते हैं और उनसे संबंधित दान गरीब लोगों में करते हैं तो हमारी कुंडली में सदैव हमारे ग्रह की स्थिति मजबूत बनी रहती है जिससे हमारे जीवन में सभी कार्य शुभ होते हैं.
इसीलिए हर जातक जातिका को अपने नाम के पहले अक्षर के हिसाब से अपनी राशि और राशि के हिसाब से स्वामी कौन है इसके विषय में विशेष जानकारी होनी चाहिए. ताकि हम अपने जीवन में कभी भी सफलता प्राप्त करने के लिए अपनी राशि के ग्रह को प्रसन्न करके उनकी कृपा प्राप्त कर सकें.
इसीलिए आज मैं ज्योतिष शास्त्र में बताएं हर राशियों के महत्व को ध्यान में रखते हुए s अक्षर से शुरू होने वाले लोगों की कौन सी राशि होती है इसके विषय में बताएंगे . अगर आप लोगों के नाम का पहला अक्षर s से शुरू होता है और आप लोगों को नहीं पता है कि आपकी कौन सी राशि है तो यह लेख आप लोगों के लिए उपयोगी साबित हो सकता है .
इसीलिए कृपया करके आप लोग इस लेख को शुरू से अंत तक अवश्य पढ़े तो आप लोगों को मालूम हो जाएगा कि आपके s अक्षर के हिसाब से आपकी कौन सी राशि होगी.
- 1. S नाम वालों की राशि | S name walo ki rashi
- 2. कुंभ राशि में कौन-कौन से अक्षर आते हैं ?
- 3. कुंभ राशि की पहचान का चिन्ह
- 4. कुंभ राशि का शुभ रंग
- 5. कुंभ राशि का लकी नंबर
- 6. कुंभ राशि वालों की मित्र राशियां
- 7. S नाम वालों का स्वभाव कैसा होता हैं ?
- 8. S नाम नाम वाले व्यक्ति की विशेषताएं
- 9. FAQ : S name walo ki rashi
- 9.1. s नाम वालों को रहस्यमई क्यों कहा गया है
- 9.2. s नाम की लड़कियां कैसी होती हैं ?
- 9.3. s नाम के लोग प्यार में कैसे होते हैं ?
- 10. निष्कर्ष
S नाम वालों की राशि | S name walo ki rashi
ज्योतिष शास्त्र का कहना है जिस जातक जाति का के नाम का पहला अक्षर अंग्रेजी में s से प्रारंभ होता है उन लोगों की राशि कुंभ राशि होती है, जिनके प्रमुख देवता शनि ग्रह को माना गया है जिनको लेकर ज्योतिष शास्त्र में ऐसी मान्यता है.
यह मात्र एक ऐसा ग्रह है जो न्याय का देवता कहलाता है क्योंकि शनि देवता अपनी राशि के जातक जातिका के साथ-साथ राशि भ्रमण के दौरान हर राशि के जातक जातिका को उसके कर्म आधारित शुभ और अशुभ फल उसके जीवन में देते हैं.
कुंभ राशि में कौन-कौन से अक्षर आते हैं ?
ज्योतिष शास्त्र के हिसाब से कुंभ राशि में गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा आदि अक्षरों को शामिल किया गया है यानी कि अगर आपके नाम के पहले अक्षर में यह वर्ल्ड आ रहे हैं तो आप की राशि कुंभ होगी.
कुंभ राशि की पहचान का चिन्ह
कुंभ राशि, राशि चक्र 11 वे स्थान पर विराजमान है. इस राशि का वास्तविक चिन्ह एक पुरुष जल से भरा घड़ा लिए नजर आता है, जो कुंभ राशि की पहचान का प्रतीक माना गया है.
कुंभ राशि का शुभ रंग
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंभ राशि वालों के लिए काला कलर अत्यंत शुभ होता है क्योंकि इनके राशि के प्रमुख देवता शनि ग्रह है, जिन्हें काला रंग अत्यंत प्रिय है इसीलिए इस राशि के जातक जातिका किसी भी कार्य में सफलता प्राप्त करने के लिए काला या फिर नीला रंग शुभ माना गया है.
कुंभ राशि का लकी नंबर
ज्योतिष शास्त्र में कुंभ राशि के लिए 8, 13, 17, 22 ,26 आदि नंबर किसी भी कार्य में सफलता प्राप्त करने के लिए बेहद शुभ मानें गए हैं.
कुंभ राशि वालों की मित्र राशियां
ज्योतिष शास्त्र में कुंभ राशि वालों के लिए वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला व मकर राशि के जातक जातिका के साथ मित्रता करना शुभ माना गया हैं, इसी के विपरीत मेष, कर्क, सिंह व वृश्चिक राशि इनकी शत्रु राशियां है.
S नाम वालों का स्वभाव कैसा होता हैं ?
यश नाम के लोगों का स्वभाव काफी ज्यादा हसमुख होता है. लेकिन इसी के विपरीत लोगों को छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आ जाता है इसलिए इन लोगों को जिद्दी स्वभाव वाले भी कहा गया है लेकिन यह लोग काफी ज्यादा समझदार और दूसरों को सम्मान देने वाले होते हैं.
क्योंकि यह लोग हर किसी की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं चाहे कोई अपना हो या फिर पराया अगर इन लोगों से हो सकता है तो उस व्यक्ति की मदद अवश्य करते हैं और इनका यही स्वभाव लोगों को इनकी तरफ अट्रैक्ट करता है इसीलिए इस नाम के लोगों के चाहने वालों की संख्या अधिक मात्रा में पाई गई है.
S नाम नाम वाले व्यक्ति की विशेषताएं
ज्योतिष शास्त्र में s नाम वालों की कई विशेषताएं बताई गई हैं जिनमें से हम आप लोगों को कुछ खास विशेषताएं बता रहे हैं जैसे :
- S नाम के लोग काफी ज्यादा मेहनती होते हैं यह अपनी मेहनत के बल पर ही अपने सपनों को पूरा करते हैं यह इनकी पहली विशेषता है.
- दूसरी विशेषता यह है कि यह लोग काफी ज्यादा दयालु और हंसमुख होते हैं.
- S नाम वालों में पाई जाने वाली तीसरी विशेषता है कि यह लोग रहस्यमई होते हैं, इन लोगों को समझना काफी ज्यादा मुश्किल है.
- S नाम वालों के अंदर पाई जाने वाली चौथी विशेषता यह है कि इन लोगों के अंदर किसी को भी अपनी तरफ आकर्षित करने की ढेर सारे गुण पाए जाते हैं इसलिए इनके चाहने वालों की संख्या अधिक होती है.
- S नाम के लोग काफी स्वाभिमानी और निडर प्रवृत्ति के होते हैं.
FAQ : S name walo ki rashi
s नाम वालों को रहस्यमई क्यों कहा गया है
s नाम की लड़कियां कैसी होती हैं ?
s नाम के लोग प्यार में कैसे होते हैं ?
निष्कर्ष
मित्रों जैसा कि आज हमने आप लोगों को इस आर्टिकल में s नाम वालों की राशि टॉपिक से संबंधित जानकारी प्रदान की है जिसमें हमने आप लोगों को ज्योतिष शास्त्र के अनुसार से जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर s से शुरू होता है उनकी क्या राशि होती है.
इसके विषय में बताया है अगर आप लोगों ने इस लेख को शुरू से अंत तक पढ़ा होगा तो आप लोगों को मालूम हो गया होगा s नाम वालों की कौन सी राशि होती है और उस राशि के प्रमुख देवता कौन होते हैं ?