गणेश भगवान को रिद्धि सिद्धि का दाता कहा जाता है और किसी भी पूजा को शुरू करने से पहले गणेश जी की पूजा अवश्य की जाती है क्योंकि गणेश जी को सर्वप्रथम पूजा पाने का अधिकार मिला हुआ ।
इसीलिए अगर किसी पूजा puja को शुरू करने से पहले गणेश जी की पूजा नहीं की जाती है तो वह पूजा असफल success मानी जाती है। इसीलिए किसी भी पूजा को आरंभ करने से पहले गणेश जी की पूजा अवश्य की जाती है। गणेश जी भगवान महादेव के पुत्र हैं और इनके भाई का नाम कार्तिकेय है। grah kalesh , saflta aur dhan laabh ke liye ganesh ji ke mantra aur prayog vidhi hindi
एक बार गणेश भगवान और कार्तिकेय में यह शर्त लगी कि कौन दुनिया के सबसे पहले चक्कर लगाता है तो कार्तिकेय भगवान अपने मोर पर घक उपाय विचार में आया और उन्होंने अपने माता पिता की परिक्रमा पूरी की ।
इसके बाद जब कार्तिकेय भगवान दुनिया की परिक्रमा करके वापस आए तो उन्होंने गणेश जी से पूछा कि क्या तुमने अपनी परिक्रमा पूरी नहीं की तो गणेश जी ने जवाब देते हुए कहा कि माता-पिता के चरणो में ही चारों धाम और सभी तीरथ होते हैं, इसीलिए मैंने अपने माता-पिता की परिक्रमा पूरी की और मैं विजय हुआ ।
तब से ही गणेश भगवान को सर्वप्रथम पूजा करने का अधिकार मिला हुआ है। गणेश भगवान कि जो सच्चे मन से पूजा करता है गणेश भगवान उसके सभी दुखों और कष्टों को हल हर लेते हैं |
उसे धन संपदा प्रदान करते हैं, तो ऐसे में अगर आप भी गणेश जी को प्रसन्न करके अपने दुख का निवारण करवाना चाहते हैं
तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे मंत्रों mantra के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिनके द्वारा आप अपने कष्टों से राहत पा सकते हैं, आइए जानते हैं गणेश जी के मंत्रों के बारे में।! यह पोस्ट आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है !
यह भी पढ़े :
- (सच्चाई) क्या भूत प्रेत होते है? जाने भूतो की सारी सच्चाई ? Bhoot kya hote hai ? Do ghosts really exist in hindi ?
- अकेलापन कैसे दूर करे ? आसान तरीके जाने ! प्यार में धोखा, नौकरी या पढाई के लिए घर से बाहर ! How to overcome loneliness in hindi?
1. शुभ कार्य में सफलता के लिए : For success in auspicious work
अगर आप किसी ऐसे कार्य को करने जा रहे हैं, जिसमें आप चाहते हैं कि वह काम सफल हो तो आप गणेश जी के नीचे बताए गए मंत्रों का जाप अवश्य करें। अगर आप सच्चे मन से इस मंत्र का जाप करते हैं तो आपको अपने कार्य में सफलता अवश्य मिलेगी।
गजाननं भूतगणादि सेवितं
कपित्थ जम्बूफलसार भक्षितम्
उमासुतं शोक विनाशकारणं
नमामि विघ्नेश्वर पादपङ्कजम् ॥
2. गणेश जी का बीज मंत्र : Ganesha’s Beej Mantra
अगर आप अपने सभी कष्टों से मुक्ति पाना चाहते हैं तो नीचे गए बताए गए मंत्रों का जाप अवश्य करें, क्योंकि इस मंत्र के रोजाना जाप करने से सभी प्रकार के कष्टों का अपने आप ही नाश होने लगता है और व्यक्ति को मानसिक शांति मिलने लगती है।
इसके अलावा अगर आप किसी देवता की साधना कर रहे हैं, तो प्रधान देव के मंत्र का जाप करने से पहले गणेश जी का आवाहन इस मंत्र के द्वारा अवश्य करें। ऐसा करने से गणेश जी आप की सिद्धि में सहायक होते हैं।
।।ऊँ गं गणपतये नमः।।
3. गणेश जी को प्रसन्न करने का मंत्र : The mantra to please Ganesha
अगर आप चाहते हैं कि गणेश जी का आपके उपर विशेष ध्यान रहे और उनकी कृपा आप के ऊपर बनी रहे तो आप नीचे बताए गए मंत्रों का जाप कर सकते हैं। इस मंत्र का जाप करने से गणेश जी की कृपा आप पर हमेशा बनी रहेगी।
ऊँ एकदन्ताय विहे वक्रतुण्डाय धीमहि तन्नो दन्तिः प्रचोदयात्।
4. भगवान गणेश कुबेर मंत्र : Lord Ganesha Kubera Mantra
यह बात तो सभी जानते हैं कि, वर्तमान के समय में पैसे का कितना महत्व है। पैसे के दम पर आज के समय में मनुष्य कुछ भी कर सकता है। जिस व्यक्ति के पास पैसा होता है समझ लो आधी दुनिया उसकी मुट्ठी में होती है तथा जिसके पास पैसा नहीं होता है |
उसे जीवन में कई प्रकार के समस्याओं का सामना करना पड़ता है, तो ऐसे में अगर आप भी आर्थिक समस्या से परेशान हैं या फिर आप कमाते तो बहुत है परंतु आपके घर टिकता नही है |! यह पोस्ट आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है !
तो आप इस समस्या के लिए भगवान गणेश कुबेर मंत्र का जाप कर सकते हैं। यह मंत्र विशेष तौर पर ऐसे लोगों के लिए बहुत ही लाभदायक साबित होता है जो आर्थिक समस्या से परेशान हैं।
इस मंत्र का लगातार आठ मंगलवार तक जाप करने से आप यह महसूस करेंगे कि धीरे-धीरे आपकी धन से संबंधित समस्या दूर हो जा रही हैं।भगवान गणेश कुबेर मंत्र नीचे बताए अनुसार है।
।।ॐ नमो गणपतये कुबेर येकद्रिको फट स्वाहा।।
-: चेतावनी disclaimer :-
सभी तांत्रिक साधनाएं एवं क्रियाएँ सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से दी गई हैं, किसी के ऊपर दुरुपयोग न करें एवं साधना किसी गुरु के सानिध्य (संपर्क) में ही करे अन्यथा इसमें त्रुटि से होने वाले किसी भी नुकसान के जिम्मेदार आप स्वयं होंगे |
हमारी वेबसाइट OSir.in का उदेश्य अंधविश्वास को बढ़ावा देना नही है, किन्तु आप तक वह अमूल्य और अब तक अज्ञात जानकारी पहुचाना है, जो Magic (जादू) या Paranormal (परालौकिक) से सम्बन्ध रखती है , इस जानकारी से होने वाले प्रभाव या दुष्प्रभाव के लिए हमारी वेबसाइट की कोई जिम्मेदारी नही होगी , कृपया-कोई भी कदम लेने से पहले अपने स्वा-विवेक का प्रयोग करे !