Sapne me mithai khana dekhna ? जब हम किसी भी मिठाई का नाम लेते हैं तो हमारे मुंह में पानी आ जाता है खास तौर पर जो हमें मिठाई पसंद होती है अगर उसका नाम ले तो निश्चित है कि हमारे लार टपकने लगती है। जो लोग मिठाई खाने के बहुत शौकीन होते हैं उनका दिल और दिमाग मिठाई देखकर मचलने लगता है बहुत से लोग तो दिन प्रतिदिन मिठाई खाते ही रहते हैं वहीं कुछ लोग साल में एक दो बार ही मिठाई खाते हैं
खैर सामान्य रूप से खरीद कर यदि आप मिठाई खा रहे हैं तो कोई बड़ी बात नहीं है परंतु सपने में यदि मिठाई खाते हुए देखते हैं तो निश्चित रूप से आपको उसके अर्थ जानने के लिए आपके दिमाग में प्रश्न जरूर उठा होगा कि आखिर मिठाई सपने में खाने या देखने या खिलाने से क्या मतलब है इस प्रकार का सपना शुभ है अशुभ।
यदि आप अपने सपने में मिठाई खाते हुए खिलाते हैं या खरीदते हुए देखते हैं तो इस प्रकार के सपने कहीं ना कहीं आपके लिए शुभ और अशुभ का संकेत देते हैं सपने में मिठाई खाना क्या संदेश देता है यह आपके लिए कितना शुभ और अशुभ है इस विषय पर भी हम चर्चा करेंगे
- 1. सपने में मिठाई खाते देखने का मतलब : Sapne me mithai khana
- 2. सपने में अकेले मिठाई खाते देखना
- 3. सपने में दूसरे को मिठाई खाते हुए देखना
- 4. सपने में मिठाई बना कर खाना
- 5. सपने में मिठाई खा कर बीमार होते देखना
- 6. सपने में डिब्बे के अंदर मिठाई रखते देखना
- 7. दूसरे के साथ मिठाई खाने का सपना देखना
- 8. सपने में दूसरे के द्वारा प्राप्त मिठाई खाते हुए देखना
- 9. कठिनाई से प्राप्त मिठाई खाते हुए सपने में देखना
- 10. सपने में खट्टी मिठाई खाते देखना
- 11. सपने में उपहार के रूप में मिठाई खाते हुए देखना
- 12. सपने में स्वादिष्ट मिठाई खाते हुए देखना
- 13. सपने में रसगुल्ला जैसी मिठाई खाते हुए देखना
- 14. सपने में जलेबी या पेड़ा खाते देखना
- 15. सपने में कई प्रकार की मिठाई देखना
- 16. सपने में केवल मिठाई देखना
- 17. सपने में कैंडी की दुकान पर मिठाई खाते देखना
- 18. सपने में मिठाई चख कर घृणा करते हुए देखना
- 19. सपने में मिठाई चुरा कर खाते हुए देखना
- 20. सपने में पसंदीदा मिठाई खाते हुए देखना
- 21. मिठाई खाकर बुरा महसूस करते हुए देखना
- 22. सपने में मिठाई बांटते हुए देखना
- 23. सपने में मिठाई खरीदते हुए देखना
- 24. सपने में पेठा मिठाई खाते हुए देखना
- 25. सपने में लड्डू खाते देखना
- 26. गर्भावस्था में मिठाई खाते हुए देखना
- 27. सपने में मिठाई बनाते हुए देखना
- 28. सपने में मिठाई को फेंकते हुए देखना
- 29. सपने में पिकनिक पर मिठाई खाते देखना
- 30. सपने में मिठाई भोजन के रूप में खाना
- 31. सपने में मिठाई खाकर असंतुष्ट होते देखना
- 32. सपने में मिठाई बनाने वाले को देखना
- 33. सपने में मिठाई से भरा कटोरा देखना
- 34. सपने में मिठाई खाने के लिए रोते हुए देखना
- 35. सपने में कचरे के डिब्बे में मिठाई निकाल कर खाते देखना
- 36. मिठाई की दुकान पर बैठकर मिठाई खाते देखना
- 37. सपने में मिठाई खा कर पेट ना भरते हुए देखना
- 38. सपने में मिठाई बिखरी हुई देखना
सपने में मिठाई खाते देखने का मतलब : Sapne me mithai khana
मिठाई हमेशा खुशी जाहिर करने के लिए खाई जाती है और अक्सर भोजन करने के बाद व्यक्ति मिठाई खाता है तो उसे भोजन से आराम मिलता है यदि आपने सपने में मिठाई खाते हुए देखा है तो यह सपना आपको खुशी प्रकट करने वाला होता है
हालांकि जो लोग मिठाई अधिक खाने के शौकीन हैं वे लोग सपना देखते हैं तो यह माना जाता है कि वह मिठाई के शौकीन होने के कारण मिठाई से अधिक प्रेम करते हैं जिसकी वजह से भी स्वप्न में भी मिठाई खाते हुए देखते हैं।
सपने में मिठाई खाते हुए देखते हैं तो यह सपना संकेत देता है कि आपको किसी भी चीज में आनंद आ रहा है या फिर आप कोई काम पूरा करने के सपने देख रहे हैं
सपने में अकेले मिठाई खाते देखना
अगर आप अपने सपने में अकेले मिठाई खाते हुए देखते हैं तो यह सपना इस बात का संकेत देता है कि आप एक स्वार्थी व्यक्ति हैं। सपने में अकेले में मिठाई खाते हुए देखते हैं तो इसका दूसरा मतलब यह हो सकता आप किसी का बुरा सोचते हैं
इसके अलावा इस प्रकार का सपना यह भी बताता है आप मिठाई के प्रति बहुत लालसा रखते हैं और आपके मन की इच्छा दबी रहने के कारण आपको मिठाई खाने के सपने आते हैं
सपने में दूसरे को मिठाई खाते हुए देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार दूसरे को मिठाई खिलाना मतलब अपनी निंदा को बर्दाश्त ना करना है अर्थात आप भी जब कोई निंदा करता है या आपकी बुराई करता है तो आप उसे अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं बात करते हैं
आप दूसरे के प्रति गुस्सा करते हैं आसहनशीलता करते हैं और अपनी कमियों को ध्यान नहीं देते हैं
सपने में मिठाई बना कर खाना
अगर आप सपने में मिठाई स्वयं बनाकर खाते हुए देखते हैं तो यह सपना आपके लिए अच्छा है इस सपने का संकेत मिलता है कि आप आने वाले समय में काफी लोकप्रिय व्यक्ति होंगे
इसके अलावा आपको यह सपना यह भी बताता है कि आप को लोग पसंद करते हैं और जब आप उनसे मुलाकात करते हैं तो स्वयं में एक खुशी महसूस करते हैं तथा दूसरों का ख्याल रखने के कारण आप एक अच्छे व्यक्ति बन जाते हैं
सपने में मिठाई खा कर बीमार होते देखना
जब कभी कोई व्यक्ति सपने में मिठाई खाकर बीमार होते हुए देखता है तो यह सपना आपको संकेत देता है कि आप अपने जीवन में खान-पान पर ध्यान नहीं देते हैं जिससे शारीरिक दिक्कत हो रही है इसके अलावा यह सपना यह भी बताता है कि यदि आप खाने पीने पर ध्यान नहीं देते हैं तो भविष्य में शारीरिक परेशानियों से कष्ट पा सकते हैं
सपने में डिब्बे के अंदर मिठाई रखते देखना
अगर आप अपने सपने में किसी डिब्बे के अंदर मिठाई रखते हुए देखते हैं तो यह सपना आपके लिए शुभ है यह सपना संकेत बताता है कि आपके आने वाले समय में सुख प्राप्त होने वाला है इस सरकार का सपना यह भी बताता है कि आप कोई ऐसा कार्यक्रम करेंगे जिसमें आप अच्छे लोगों को बुलाकर उनसे मुलाकात करेंगे अथवा किसी के यहां जाकर कार्यक्रम में भाग लेकर लोगों से मुलाकात करेंगे
दूसरे के साथ मिठाई खाने का सपना देखना
यदि आप किसी दूसरे के साथ बैठकर मिठाई खाते हुए सपना देखते हैं तो यह सपना आपके लिए काफी शुभ होता है इस इस सपने का अर्थ है कि आप रिश्तो को और अधिक गहरा व मजबूत बनाएंगे।
सपने में दूसरे के द्वारा प्राप्त मिठाई खाते हुए देखना
सपने में यदि आपको कोई मिठाई दे और उसे आप खाते हुए देखते हैं तो यह सपना आपके लिए शुभ नहीं है अर्थात इस प्रकार का सपना संकेत देता है कि आपके साथ कोई दुर्व्यवहार कर सकता है दूसरी तरफ कोई व्यक्ति आप का इस्तेमाल कर सकता है और लाभ उठा सकता है तथा आपके लिए प्रयास करने से प्रगट का संकेत मिलता है
कठिनाई से प्राप्त मिठाई खाते हुए सपने में देखना
जब कभी आप सपने में मिठाई खाने के लिए कठिन परिश्रम किया हो तो यह सच में आपके लिए शुभ संकेत देता है यह सपना बताता है कि आपके जीवन में आ रही बाधाएं दूर होने वाली है और खुशी प्राप्त होगी
सपने में खट्टी मिठाई खाते देखना
यदि आप अपने सपने में खट्टी मिठाई खाते हुए देखते हैं या फिर खराब मिठाई खाते हुए देखते हैं तो यह सपना संकेत देता है कि आप आने वाले समय में शारीरिक बीमारी से ग्रसित हो सकते हैं इसके अलावा आपके जीवन में बहुत सी निराशा आ सकती हैं और किसी व्यक्ति से बेवजह परेशान हो सकते हैं जिससे आपको निराशा हाथ लगेगी
सपने में उपहार के रूप में मिठाई खाते हुए देखना
अगर आपको सपने में कोई मिठाई उपहार में दे रहा है और आप खा रहे हैं तो यह सपना आपके लिए एक बेहद शुभ है इस प्रकार के सपने का अर्थ निकलता है कि आप किसी दूसरे इंसान की मदद करेंगे
सपने में स्वादिष्ट मिठाई खाते हुए देखना
यदि आप सपने में एक बहुत ही स्वादिष्ट मिठाई खाते हुए देखते हैं तो यह सपना इस बात का संकेत देता है कि आप किसी मनपसंद व्यक्ति से मुलाकात कर सकते हैं अर्थात ऐसे भी किसी मुलाकात होगी जिसे आप पसंद करते हो और मुलाकात ना हुई हो
सपने में रसगुल्ला जैसी मिठाई खाते हुए देखना
अगर आप सपने में रसगुल्ला जैसी मिठाई खाते हुए देखते हैं तो यह सपना आपके लिए शुभ है सपना संकेत देता है कि आने वाले समय में आपके घर में धन की बढ़ोतरी होगी या फिर आपके व्यापार नौकरी आदमी उन्नति मिलेगी इसके अलावा यदि रसगुल्ला गुलाब जामुन खाते हुए देखते हैं तो आपको निकट भविष्य में मान सम्मान मिलने वाला है और आप बहुत कुछ अच्छा करेंगे
सपने में जलेबी या पेड़ा खाते देखना
अगर आप अपने सपने में जलेबी या पेड़ा खाते हुए देखते हैं तो यह सपना आपके लिए एक शुभ संकेत देता है अर्थात आपके घर में खुशियां आने वाली हैं धन समृद्धि बढ़ेगी सपने में पेड़ा खाते हुए देखने का तात्पर्य है कि आपके अंदर मिठाई खाने की इच्छा अब तक दबी हुई थी और अब आप मिठाई खाने वाले हैं आपकी अधूरी इच्छाएं पूरा होने वाली है और कोई खुशखबरी मिलने वाली है
सपने में कई प्रकार की मिठाई देखना
अगर आप सपने में कई प्रकार की मिठाई देखते हैं तो यह सपना आपके लिए शुभ है इस सपने का तात्पर्य है कि आपको सुख और आनंद प्राप्त होने वाला है इसके अलावा आप अपने जीवन में सुख समृद्धि से जीवन यापन कर रहे हैं और हमेशा खुशहाल रहेंगे।
सपने में केवल मिठाई देखना
यदि आप सपने में केवल मिठाई देखते हैं और खाते नहीं हैं तो यह सपना इस बात का संकेत देता है कि आप के जीवन में सुख समृद्धि आने वाली है और आप पहले से बेहतर महसूस करेंगे।
सपने में कैंडी की दुकान पर मिठाई खाते देखना
यदि आप अपने सपने में किसी कैंडी की दुकान पर मिठाई देखकर खाते हुए देखते हैं तो यह सपना बताता है कि आपके पास पास होने वाली किसी भी प्रकार की एक्टिविटी के विषय में जानने का प्रयास कर रहे हैं।
सपने में मिठाई चख कर घृणा करते हुए देखना
सपने में मिठाई को खाएं और उसे गिरना पूर्वक फेंक दें इस प्रकार से सपना देखते हैं तो यह सपना संकेत देता है कि आपका जीवन शांत और संघर्षहीन है अर्थात अपने जीवन में कुछ भी करने के लिए आप तैयार नहीं हैं।
अगर आपको मिठाई पसंद नहीं आ रही है तो निश्चित रूप से आपको कोई बेवकूफ बनाने की कोशिश करेगा या कर रहा है तथा एक नए रिश्ते की ओर भी संकेत देता है।
सपने में मिठाई चुरा कर खाते हुए देखना
अगर आप सपने में मिठाई चुराकर खाते हुए देखते हैं तो यह निश्चित है कि आपके आने वाले समय में कोई सकारात्मक बदलाव होगा।
सपने में पसंदीदा मिठाई खाते हुए देखना
अगर आप सपने में अपनी पसंद की मिठाई खाते हुए देखते हैं तो यह सपना इस बात को इंगित करता है कि आपको किसी की भावनाएं बहुत जल्दी प्रभावित कर देती हैं ।
मिठाई खाकर बुरा महसूस करते हुए देखना
सपने में मिठाई खाने के बाद बुरा महसूस करते हैं तो यह सपना बताता है कि आप अपने जीवन में बहुत कुछ गलत कर रहे हैं अर्थात आपके जीवन में शराब या ड्रग जैसी बुरी आदतें हैं।
सपने में मिठाई बांटते हुए देखना
अगर सपने में मिठाई बांटते हुए देखते हैं तो यह सपना आपके लिए बेहद शुभ है सपना इस बात का संकेत है कि आने वाले कुछ ही दिनों में आप कोई अच्छी खबर सुनेंगे जिससे आपको खुशी प्राप्त होगी।
सपने में मिठाई खरीदते हुए देखना
अगर सपने में मिठाई खरीदते हुए देखते हैं तो यह सपना बताता है कि आप अपने जीवन में बहुत ही नकारात्मक सोच रखते हैं जिसकी वजह से आपको कई सारी परेशानियां मिल सकते हैं।
सपने में मिठाई खरीदने का मतलब यह है कि आपको किसी ने धोखा दिया और आपका गलत इस्तेमाल करके फायदा उठाया है या उठाने वाला है जिसकी वजह से आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
सपने में पेठा मिठाई खाते हुए देखना
यदि आप अपने सपने बेटा जैसी मिठाई खाते हुए देखते हैं तो यह सपना आपके लिए अशुभ है स्वप्न शास्त्र कहता है कि किस प्रकार का सपना आपके मुंह की बीमारी को संकेत देता है जिससे आप बड़ी समस्या का सामना करेंगे।
सपने में लड्डू खाते देखना
अगर सपने में लड्डू खाते हुए देखते हैं तो यह सपना आपके लिए शुभ बताया जाता है ऐसा माना जाता है कि आपके घर परिवार में खुशियां आने वाली है क्योंकि लड्डू खुशियों का प्रतीक होता है।
गर्भावस्था में मिठाई खाते हुए देखना
अगर कोई स्त्री गर्भावस्था में है और वह सपने में मिठाई खाते हुए देखती है तो यह सपना उसके लिए अशुभ माना जाता है स्वप्न शास्त्र के अनुसार महिला को अत्यधिक चिंता और तनाव मिलने वाला है।
सपने में मिठाई बनाते हुए देखना
कई बार लोग सपने में मिठाई बनाते हुए देखते हैं तो जो लोग यह सपना देख रहे हैं उनके लिए यह सपना शुभ है क्योंकि सपना बताता है कि आने वाले समय में आपका भाग्य खुल जाएगा और कोई खुशखबरी मिलेगी।
इसके अलावा यह सपना यह भी बताता है कि आप दूसरों के प्रति उदार हैं और मदद करने के लिए हर संभव कदम उठाने वाले हैं।
सपने में मिठाई को फेंकते हुए देखना
सपने में मिठाई देखते हुए देखने का मतलब यह है कि आप के अंदर कुछ ऐसी बुराइयां थी जिन से छुटकारा पाना चाहते हैं ऐसे में आपको अपने अंदर ऐसी बुराइयों को ढूंढना चाहिए जिन्हें छोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।
सपने में पिकनिक पर मिठाई खाते देखना
अगर आप अपने सपने में कहीं पिकनिक पर गए हुए हैं और वहां पर मिठाई खाते हुए देखते हैं तो यह सपना आपके लिए शुभ है अर्थात आपके जीवन में खुशी आने वाली है।
सपने में मिठाई भोजन के रूप में खाना
अगर आप अपने सपने में भोजन के रूप में मिठाई खाते ही देखते हैं तो यह सपना इस बात का संकेत देता है की है सपना आपके लिए शुभ है और आपके घर में किसी का आगमन हो सकता है यदि बीमार व्यक्ति है तो वह ठीक हो सकता है विवाह जैसी समस्याएं दूर हो सकती हैं।
सपने में मिठाई खाकर असंतुष्ट होते देखना
अगर आप सपने में मिठाई खा कर असंतुष्ट होते महसूस करते हैं तो यह सपना इस बात का संकेत देता है आप स्वयं के प्रति दंभ और झूठ में फंसे हुए हैं।
सपने में मिठाई बनाने वाले को देखना
अगर आप सपने में मिठाई बनाने वाले को देखते हैं तो यह सपना इस बात का संकेत है कि एक अच्छे व्यक्तित्व वाले व्यक्ति हैं
सपने मे एक मिठाई बनाने वाले को देखना।
सपने में मिठाई से भरा कटोरा देखना
अगर आप सपने में मिठाई से भरा कटोरा या बर्तन देखते हैं तो यह सपना के लिए शुभ माना जाता है अर्थात दांपत्य जीवन में एक दूसरे के प्रति प्यार प्राप्त होगा।
सपने में मिठाई खाने के लिए रोते हुए देखना
यदि मिठाई खाने के लिए आप सपने में रोते हुए देखते हैं तो यह सपना इस बात का संकेत देता है कि आप दूसरों के लिए कुछ करना चाहते हैं। इसके अलावा यह सपना यह भी बताता है कि आप दूसरों से उम्मीद करते हैं परंतु वह आपकी मदद नहीं करता है जिसकी वजह से आप परेशान रहते हैं।
सपने में कचरे के डिब्बे में मिठाई निकाल कर खाते देखना
अगर आप सपने में किसी कचरे के डिब्बे से मिठाई निकालकर खाते हुए देखते हैं तो यह सपना इस बात को संकेत देता है कि आपको कोई उपयोगी वस्तु प्राप्त होने वाली है इसके अलावा अगर आप किसी गलती की वजह से लिज्जत हुए हैं या अपने अस्तित्व को खो चुके हैं तो आपको सावधान रहना चाहिए।
मिठाई की दुकान पर बैठकर मिठाई खाते देखना
अगर आप सपने में मिठाई की दुकान पर बैठे हुए हैं और मिठाई खा रहे हैं तो यह सपना आपके लिए शुभ है यह सपना बताता है कि आप के निकट भविष्य में कोई खुशी प्राप्त होने वाली है।
सपने में मिठाई खा कर पेट ना भरते हुए देखना
सपने में यदि मिठाई खाते हैं और आपका पेट नहीं भरता है अर्थात आप भूखे हैं तो यह सपना इस बात का संकेत है कि आपके जीवन में कई सारी परेशानियां आ सकती हैं जिनसे आपको सावधान रहने की जरूरत है अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही ना करें अन्यथा आप बीमारियों से ग्रसित हो सकते हैं।
सपने में मिठाई बिखरी हुई देखना
अगर सपने में मिठाई बिखरी हुई देखते हैं तो सपना बताता है कि आपके जीवन में कोई बदलाव होने वाला नहीं बल्कि समस्याएं आ सकती है इस सपने का अर्थ है कि आपके जीवन में कुछ ऐसी घटनाएं होने वाली है जिससे परेशानियां बढ़ेंगे।
इस लेख को पढने के बाद अब Sapne me mithai khana का मतलब या स्वप्न अर्थ जान गये होंगे इसमे हमने आप को हर तरह की मिठाई से जुड़े सपनो के बारे में बताया है .